सोमवार, 22 दिसंबर 2014

बाड़मेर सर्दियों के मद्दे नजर रैन बसेरों में पुख्ता प्रबन्ध होंगे



बाड़मेर सर्दियों के मद्दे नजर रैन  बसेरों में पुख्ता प्रबन्ध होंगे
बाडमेर, 22 दिसम्बर। जिले में पड रही कड़ाके की ठण्ड के मद्देनजर बेहासरों के लिए संचालित रैन बसेरों को दुरस्त कर उनमें सभी बन्दोबस्त माकूल किए जाएगें। सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने नगर परिषद अधिकारियों इस संबंध में आवश्यक बन्दोबस्त करने की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में कड़ाके की ठण्ड पड रही है तथा न्यूनतम तापमान 10 डिक्री से भी कम है, ऐसे में जिला मुख्यालय तथा अन्य बडे स्थानों पर संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उनकी पर्याप्त साफ सफाई के अलावा यहां रात्रि विश्राम के सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए तथा भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होने बताया कि जिले में सर्दी से किसी के आहत होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने नगर परिषद मुख्यालयों के अलावा बडे कस्बों में भी रैन बसेरों के संचालन की संभावनाएं तलाश करने को कहा। उन्होने बताया कि रविवार रात्रि के दौरान नगर परिषद बाडमेर में संचालित रैन बसेरों का स्वयं उन्होने निरीक्षण किया था जहां अव्यवस्थाएं थी। इस पर उन्होने नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को इसमें सुधार की हिदायत दी।

शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमणों की शिकायते आती है। ऐसे में नगर परिषद अधिकारी चैकस रहकर कार्य करें। साथ ही उन्होने परिषद के राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित वार्डो में जमादारों के लापरवाही बरतने तथा अतिक्रमण संज्ञान में नहीं लाये जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिकों की संख्या बढाकर इसे 100 तक करने को कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने तथा मृत जानवरों को शिकायत के बावजूद नहीं हटाने पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होने सिणधरी चैराहें पर सडक का पेचवर्क करने एवं निमाणाधीन कार्य को शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान बताया कि 108 एम्बुलेन्स की व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। साथ ही जिला चिकित्सालयों के अलावा अन्य सामुदायिक तथा प्राथमिक चिकित्सा संस्थानों में आपात कालीन व्यवस्था को चाक चैबन्द रखने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने प्रत्येक पटवारी को दो-दो परिवार नियोजन का लक्ष्य आवंटित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने बैठक के जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरभान मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल नेमाराम परिहार, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें