समदड़ी । सीटो के आरक्षण में धांधली का आरोप सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर : सुनिल दवे / समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी कस्बे में आज उपखण्ड अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी सिवाना द्वारा ग्राम पंसायतो के सरपंच पद की सीटो के आवंटन व् आरक्षण प्रावधान लागु करवाने में धांधली की जाँच के अनुरूप ज्ञापन तहसीलदार को सौपा उपखंड अधिकारी एवम रिटनिंग आफिसर सिवाना द्वारा वर्ष 2015 में सिवाना ओ समदड़ी पंसायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के सरपंच पदों की सीटो के आवंटन में राजस्थान पंचायत समिति अधिनियम के प्रावधानो तथा पंचायती राज विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन की कोई पालना न कर पक्षपात पूर्ण तथा सतासीन नेताओ के प्रभाव दबाव और प्रलोभन में गलत तोर से सीटो का आवंटन करके लोक तांत्रिक निर्वासन प्रदती पर कुंठाराघात किया हैं ।
ज्ञापन में कहा की
विगत 2010 के जो चुनाव हुए में सीटे सामान्य वर्ग की जैसे रामपुरा,सिलोर, सांवरड़ा जो सामान्य थी जिनको यथावत रखा हैं ।तथा समदड़ी पंचायत समिति में प्रथम बार नई गठित 10 ग्राम पंचायतो को एक साथ जनसंख्या का पैमाना ना मानकर पूर्व में आरक्षित सीटो को देखकर उनमे जैसे रातड़ी, खेजडियाली,सेवाली, अजित,भल्लरो का बाड़ा,रानी दशीपुरा, समदड़ी स्टेशन में आरक्षण का प्रावधान लागु कर धांधली की गई हैं।
जिम्मेदार प्रसासनिक अधिकारी द्वारा अनुचित प्रभाव एंव दबाव में की गई धांधली में भारत के सविधान में नागरिको चुनाव में खड़ा होने एंव अपने मतदान करने के मौलिक अधिकारो का हनन हुआ हैं। जिसकी जाँच करवाना निष्पक्ष एंव स्वतन्त्र चुनाव पदति हेतु अतिआवश्यक हैं। ऐसी धांधली करने वालो के विरुद्ध कड़ी कारवाही की जानी चाहिए ।
रिपोर्टर : सुनिल दवे / समदड़ी
बाड़मेर/समदड़ी कस्बे में आज उपखण्ड अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी सिवाना द्वारा ग्राम पंसायतो के सरपंच पद की सीटो के आवंटन व् आरक्षण प्रावधान लागु करवाने में धांधली की जाँच के अनुरूप ज्ञापन तहसीलदार को सौपा उपखंड अधिकारी एवम रिटनिंग आफिसर सिवाना द्वारा वर्ष 2015 में सिवाना ओ समदड़ी पंसायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतो के सरपंच पदों की सीटो के आवंटन में राजस्थान पंचायत समिति अधिनियम के प्रावधानो तथा पंचायती राज विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन की कोई पालना न कर पक्षपात पूर्ण तथा सतासीन नेताओ के प्रभाव दबाव और प्रलोभन में गलत तोर से सीटो का आवंटन करके लोक तांत्रिक निर्वासन प्रदती पर कुंठाराघात किया हैं ।
ज्ञापन में कहा की
विगत 2010 के जो चुनाव हुए में सीटे सामान्य वर्ग की जैसे रामपुरा,सिलोर, सांवरड़ा जो सामान्य थी जिनको यथावत रखा हैं ।तथा समदड़ी पंचायत समिति में प्रथम बार नई गठित 10 ग्राम पंचायतो को एक साथ जनसंख्या का पैमाना ना मानकर पूर्व में आरक्षित सीटो को देखकर उनमे जैसे रातड़ी, खेजडियाली,सेवाली, अजित,भल्लरो का बाड़ा,रानी दशीपुरा, समदड़ी स्टेशन में आरक्षण का प्रावधान लागु कर धांधली की गई हैं।
जिम्मेदार प्रसासनिक अधिकारी द्वारा अनुचित प्रभाव एंव दबाव में की गई धांधली में भारत के सविधान में नागरिको चुनाव में खड़ा होने एंव अपने मतदान करने के मौलिक अधिकारो का हनन हुआ हैं। जिसकी जाँच करवाना निष्पक्ष एंव स्वतन्त्र चुनाव पदति हेतु अतिआवश्यक हैं। ऐसी धांधली करने वालो के विरुद्ध कड़ी कारवाही की जानी चाहिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें