सीएम वसुंधरा राजे बोलीं, "खुद ही पद से हट जाऊंगी"
जोधपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को जोधपुर में विकास के पत्थर रख न केवल कांग्रेस को घेरने की कोशिश की, बल्कि पंचायत चुनाव के लिए भी हुंकार भरी। यहां आयोजित कार्यक्रमों में वह बोलीं, लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय में तो आपने मेरी इज्जत रख ली।
बस चौथी बार अब पंचायत चुनाव में भी हमारी इज्जत रख लेना। तिंवरी में पांचला-घेवड़ा-चिराई जलप्रदाय योजना का शिलान्यास स्कूल के खेल मैदान में किया। अब शिलान्यास पत्थर को योजना शुरू होने वाले स्थल गगाड़ी ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री राजे ने कहा, राज्य को गड्ढे से बाहर निकालना है। ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाई तो मैं खुद ही पद से हट जाऊंगी। विश्वास व प्यार के साथ काम करूंगी।
उन्होंने कहा कि आपको भी ध्यान रखना है कि किसी की कानाफूसी में आकर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है। क्योंकि सरकार को अवकाश और चुनावी आचार संहिता के चलते 365 दिनों में से महज 151 दिन काम करने को मिले हैं। अब विकास कार्य होंगे, लेकिन आप धैर्य रखना।
मजाक बना रिमोट सिस्टमजलप्रदाय योजना के शिलान्यास का सिस्टम रिमोट आधारित था। शिलान्यास से पहले ही अनावरण पटि्टका से पर्दा उठा हुआ मिला। इस पर स्थानीय विधायक भ्ौराराम सियोल ने रिमोट से अनावरण पिका पर दोबारा पर्दा लगाकर मुख्यमंत्री को रिमोट सौंपा। मुख्यमंत्री ने दो-तीन बार रिमोट के बटन दबाए, लेकिन पर्दा खुला ही नहीं। आखिरकार शिलान्यास पत्थर के पास खड़ी स्कूली छात्राओं ने पर्दा हटाया।
7000 करोड़ का एमओयूमुख्यमंत्री ने तिंवरी में 396 करोड़ 63 लाख लागत की पांचला-घेवड़ा-चिराई जलप्रदाय योजना, कांकाणी में 400 केवी के जीएसएस और नान्दिया कलां में एज्योर पावर के सात सौ करोड़ की लागत वाले सौ मेगावाट के सोलर एनर्जी पावर प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार एवं एज्योर पावर के बीच सात हजार करोड़ की लागत के एक हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट के लिए एमओयू भी किया।
यह भी कहा...मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायत समिति कृषि मण्डी अध्यक्षों का प्रतिमाह मानदेय बढ़ाकर 6 हजार किया गया है तथा इससे कम श्रेणी वालों को प्रतिमाह 4 हजार मानदेय दिया जाएगा।
भामाशाह योजना में 2015 के अंत तक स्वास्थ्य योजना भी ली जाएगी।
25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र खोले जाएंगे। जहां ऑनलाइन जमाबंदी, पुलिस, पासपोर्ट संबंधी कार्य होंगे।
जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में हम सोलर एनर्जी के पांच हजार मेगावाट का कार्य तेजी से करेंगे।
2013 के तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा और आरक्षित पद भी सुरक्षित रखे जाएंगे।
बस चौथी बार अब पंचायत चुनाव में भी हमारी इज्जत रख लेना। तिंवरी में पांचला-घेवड़ा-चिराई जलप्रदाय योजना का शिलान्यास स्कूल के खेल मैदान में किया। अब शिलान्यास पत्थर को योजना शुरू होने वाले स्थल गगाड़ी ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री राजे ने कहा, राज्य को गड्ढे से बाहर निकालना है। ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाई तो मैं खुद ही पद से हट जाऊंगी। विश्वास व प्यार के साथ काम करूंगी।
उन्होंने कहा कि आपको भी ध्यान रखना है कि किसी की कानाफूसी में आकर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है। क्योंकि सरकार को अवकाश और चुनावी आचार संहिता के चलते 365 दिनों में से महज 151 दिन काम करने को मिले हैं। अब विकास कार्य होंगे, लेकिन आप धैर्य रखना।
मजाक बना रिमोट सिस्टमजलप्रदाय योजना के शिलान्यास का सिस्टम रिमोट आधारित था। शिलान्यास से पहले ही अनावरण पटि्टका से पर्दा उठा हुआ मिला। इस पर स्थानीय विधायक भ्ौराराम सियोल ने रिमोट से अनावरण पिका पर दोबारा पर्दा लगाकर मुख्यमंत्री को रिमोट सौंपा। मुख्यमंत्री ने दो-तीन बार रिमोट के बटन दबाए, लेकिन पर्दा खुला ही नहीं। आखिरकार शिलान्यास पत्थर के पास खड़ी स्कूली छात्राओं ने पर्दा हटाया।
7000 करोड़ का एमओयूमुख्यमंत्री ने तिंवरी में 396 करोड़ 63 लाख लागत की पांचला-घेवड़ा-चिराई जलप्रदाय योजना, कांकाणी में 400 केवी के जीएसएस और नान्दिया कलां में एज्योर पावर के सात सौ करोड़ की लागत वाले सौ मेगावाट के सोलर एनर्जी पावर प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार एवं एज्योर पावर के बीच सात हजार करोड़ की लागत के एक हजार मेगावाट सोलर एनर्जी पावर प्रोजेक्ट के लिए एमओयू भी किया।
यह भी कहा...मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंचायत समिति कृषि मण्डी अध्यक्षों का प्रतिमाह मानदेय बढ़ाकर 6 हजार किया गया है तथा इससे कम श्रेणी वालों को प्रतिमाह 4 हजार मानदेय दिया जाएगा।
भामाशाह योजना में 2015 के अंत तक स्वास्थ्य योजना भी ली जाएगी।
25 दिसम्बर को सुशासन दिवस पर पंचायत मुख्यालय पर अटल सेवा केंद्र खोले जाएंगे। जहां ऑनलाइन जमाबंदी, पुलिस, पासपोर्ट संबंधी कार्य होंगे।
जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में हम सोलर एनर्जी के पांच हजार मेगावाट का कार्य तेजी से करेंगे।
2013 के तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा और आरक्षित पद भी सुरक्षित रखे जाएंगे।
डॉक्टरों की कमी दूर करने के प्रयास जारी हैं। सात नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे जिनमें 11 सौ नई सीटें और मिलेंगी।
युवाओं को सरकारी ही नहीं प्राइवेट सेक्टर में भी 15 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें