जोधपुर. नाबालिग किशोरी का विवाह उससे तीस वष्ाü बड़े व्यक्ति से करा दिया गया। इसे निरस्त करवाने में हो रही देरी से आहत होकर उसने नींद की गोलियां खा ली थीं। इस मामले में उदयमंदिर थाना पुलिस ने शनिवार को आरोपी दादा तथा पति को गिरफ्तार किया।
उप निरीक्षक पुष्पा कंवर के अनुसार पन्द्रह वर्षीय किशोरी ने गत 9 दिसम्बर को घर में नींद की गोलियां खाई थी। उसे एमजीएच में भर्ती करवाया गया था। बयानों के आधार पर बाल विवाह करवाने वाले दादा लालचंद सैन व पति रामचन्द्र के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।
इसी बीच, शनिवार को आरोपी पारिवारिक न्यायालय में चल रहे केस के संबंध में कोर्ट पहु ंचे। सूचना पर पुलिस भी वहां गई और दोनों को पकड़कर थाने ले आई।
पूछताछ के बाद रात को मूलत: जैसलमेर में चेलक गांव हाल अजमेर में पहाड़गंज नाइयों की बस्ती निवासी दादा लालचंद (63) पुत्र स्व. मंगलाराम सैन तथा जैसलमेर में भारेवाला निवासी पति रामचन्द्र (42) पुत्र स्व. शक्ताराम सैन को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि बाल विवाह निरस्त होने की प्रक्रिया में देरी व धमकियों से परेशान होकर किशोरी ने नींद की गोलियां खा ली थी। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें