सोमवार, 22 दिसंबर 2014

समदड़ी।बगैर पानी कई वर्षो से पड़ी है पानी की टंकी।पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं ग्रामीण

समदड़ी।बगैर पानी कई वर्षो से पड़ी है पानी की टंकी।पेयजल की भीषण समस्या का सामना कर रहे हैं ग्रामीण 

रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी
बाड़मेर/ समदड़ी कस्बे के पास काकराला गाव में जलदाय विभाग द्वारा बनाई गई पानी की टंकी जो ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध् करवाने के लिए बनाई थी मगर पानी इस गांव में नही पहुंचा अब यह टँकी सुनी और सुखी नजर आती हैं । ग्राम वासियों के मुताबित जब से टँकी बनी हैं तब से एक बार भी पानी नहीं आया हैं । 25 सालो से आस लगाये बेठे हैं ग्राम वाले की होद में पानी आएगा मगर कोई जहमत नहीं उठाता होद में पानी डलवाने की सरपंस हर सुनाव पर यही बात करता हैं की जल्द ही आपको मीठा पानी पीने को मिलेगा मीठा तो छोड़ो इस टँकी में खारा नीर भी आए तो पशु पक्षियों के साथ नहाने धोने के तो काम आए मगर अभी तक एक बूँद भी पानी के नाम पर नहीं आ पाया हैं। ग्रामीण टेंकरो से पानी लाने पर मजबूर जो की टेंकर वाले मनमर्जी के दाम लेकर पानी को बेचते हैं ।


Displaying cap0005.bmpDisplaying cap0006.bmpDisplaying cap0007.bmp

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें