शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

रामपाल पर 30 करोड़ खर्च, खुलेगा बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा

रामपाल पर 30 करोड़ खर्च, खुलेगा बेनामी संपत्तियों का चिट्ठा 

चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के कथित संत रामपाल पर दर्ज अदालत की अवमानना के मामले में अगली सुनवाई 23 दिसंबर तय की है।

रामपाल को शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायमूर्ति एम जयापाल और दर्शन सिंह की खंडपीठ के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को रामपाल और उसकी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा तथा उसके खिलाफ राज्य में या अन्यत्र दर्ज मामलों की फे हरिस्त अगली सुनवाई पर पेश करने के निर्देश दिए।
30 crore spent on arresting of rampal says haryana police to high court

30 करोड़ खर्च कर हुई गिरफ्तारी
हरियाणा सरकार की ओर से महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन ने रामपाल के आपरेशन अरेस्ट पर हुए लगभग 30 करोड़ रूपए के खर्च का भी ब्यौरा भी अदालत में पेश किया। अदालत ने गत 20 नवंबर को रामपाल की पेशी के दौरान राज्य सरकार को पूरी कार्रवाई पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश करने के निर्देश दिए थे।

महाजन द्वारा दिए खर्च के ब्यौरे में हरियाणा सरकार के लगभग साढ़े 15 करोड़ रूपए, पंजाब सरकार के साढ़े चार करोड़ रूपए, चंडीगढ़ प्रशासन के साढ़े तीन क रोड़ तथा केंद्र सरकार की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती पर साढ़े तीन करोड़ रूपए का खर्च भी शामिल है।

अदालत ने राज्य सरकार से आपरेशन अरेस्ट के दौरान घायल लोगों और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी अगली सुनवाई के दिन तलब की है। अदालत ने सरकार से गिरफ्तार किए गए रामपाल के समर्थकों में किसी सरकारी कर्मचारी के शामिल होने का भी ब्यौरा मांगा है।

"आश्रम में सारे वैध हथियार" अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि रामपाल और समर्थकों को जानबूझ और जबरन फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके मुवकिल के आश््रम से कोई अवैध हथियार बरामद नहीं हुआ। जो भी हथियार बरामद हुए हैं वे सभी वैध हैं तथा स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी है।

इस मामले में अदालत के सलाहकार अनुपम गुप्ता ने दलील दी कि अदालत की अवमानना के मामले में बार बार वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल जानबूझ कर पेश नहीं हुआ।

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि इस बात की जांच कराई जाए कि आश््रम में इतने हथियार तथा इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे जमा हो गए थे। क्या रामपाल इन लोगाें को अदालत में पेश नहीं होने के लिए ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था।

रामपाल को हाई कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गत 19 नवंबर को सतलोक आश््रम से गिरफ्तार कर गत 20 नवंबर को अदालत में पेश किया गया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने तथा उसे पुन: 28 नवंबर को अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान पेश करने के आदेश जारी किए गए थे।

इससे पहले कोर्ट ने 20 नवंबर को ही अदालत की अवमामना के मामले में बार बार वारंट जारी होने के बावजूद रामपाल के उनके समक्ष पेश नहीं होने पर रोहतक की अदालत में उसके खिलाफ चल रहे हत्या के मामले में उसे मिली जमानत को भी रद्द कर दिया।

यह मामला करौंथा में 2006 में रामपाल समर्थकों और आर्यसमाजियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में एक व्यक्ति की मौत से संबंधित था, जिसमें रामपाल को 21 अप्रैल 2008 को जमानत मिल गई थी।

एक बार रिचार्ज कराएं और पाएं अनलिमिटेड इंटरनेट!

एक बार रिचार्ज कराएं और पाएं अनलिमिटेड इंटरनेट!
नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल के 3जी रेट या उससे कम पर 4जी सर्विस ऑफर की घोषणा करने के 24 घंटे भी बीत नहीं पाए थे कि रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने धमाकेदार डेटा प्लान पेश कर दूरसंचार कंपनियों के बीच एक तरह से होड़ पैदा कर दी है। कंपनियों की इस होड़ का फायदा इंटरनेट उपभोक्ताओं को मिलेगा।

मोबाइल पर इंटरनेट चालने वालों के लिए रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने जो डेटा प्लान पेश किया है उसके मुताबिक, उपभोक्ता 999 रूपए के मासिक किराए पर असीमित डेटा यूज कर सकेंगे और डाउनलोड कनेक्टिविटी पर कोई लिमिट नहीं होगी।

now you can use unlimited internet

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम अगले साल 4जी सर्विसेज लांच करने जा रही है। ऎसे में दूरसंचार कंपनियां मोटी रकम खर्च करने वाले ज्यादा से ज्यादा डेटा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ लाने और रखने की कोशिश में जुटेंगी।

भारत की नंबर एक दूरसंचार कंपनी भारतीय एयरटेल ने बुधवार को घोषणा की थी कि वह 999 रूपए में 10जीबी 4 जी डेटा मुहैया कराएगी। यह उसके 1499 रूपए में उपलब्ध कराए जा रहे 10जीबी 3जी डेटा प्लान से 33 फीसदी सस्ता है।

वहीं रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) ने गुरूवार को असीमित डेटा ऑफर किया है। यह सीडीएमए ऑपरेटर सिस्तेमा श्याम टेलिसर्विसेज के 999 रूपये वाले डेटा प्लान जैसा है। इन प्लांस में पोस्ट-पेड कस्टमर्स को 40 जीबी और प्रीपेड कस्टमर्स को 20 जीबी डेटा मिलेगा।

आरकॉम शुरूआत में चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबा और पुणे में असीमित डेट प्लान देगी, जिसमें 14.7 एमबीपीएस की डेटा स्पीड मिलेगी। बाद में यह सर्विस दिल्ली और मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में ऑफर की जाएगी। - 

बाड़मेर। आयुक्त को नही पच रहा कांग्रेस का बोर्ड ??

बाड़मेर। आयुक्त को नही पच रहा कांग्रेस का बोर्ड ??
बाड़मेर। कितनी चिंता का विषय हैं कि बाड़मेर के नए सभापति को कांग्रेस का होने की वजह से वर्तमान आयुक्त का साथ मिलना संशय का विषय बन रहा हैं। नवनिर्वाचित सभापति लूणकरण बोथरा शुक्रवार को विधायक मेवाराम जैन और बोर्ड के सदस्यों के साथ कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे लेकिन वहां पर उनकी अगुवाई करने या पदभार ग्रहण करवाने के लिए नज़र नहीं आया। दूसरी बात यह कि यहाँ नवनिर्वाचित सभापति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त अपने कक्ष के बाहर आये और हाथ मिला कर चलते बने तीसरी बात कार्मिको ने सभापति के लिए स्वागत के इंतज़ाम के रूप में फूल मालाओं का बन्दोबस्त किया था लेकिन उनको ना जाने कौनसे निर्देश मिले कि वो व्यवस्थाएं धरी रह गई।


सूत्र बताते हैं कि अब ऐसे हाल में विधायक मेवाराम जैन ने हालात को भांपते हुए आयुक्त के साथ मुलाक़ात की और बाद में सभी बोर्ड सदस्यों के सामने सभापति को नसीहत देते हुए यह इशारा भी कर दिया कि उनकी राहों में कांटे प्रतिपक्ष के अलावा नगरपरिषद की सरकारी टीम भी पहुंचा सकते हैं। वैसे यहाँ यह बताना भी जरूरी हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में राजनीतिक बू भी सड़ांध मार रही हैं और बाड़मेर नगरपरिषद के आयुक्त पर तथाकथित सूबे की सत्ता का प्रभाव भी काम करने का सन्देह हैं जिससे आयुक्त को बचना होगा वरना शहर में जिस उम्मीद के साथ उन्हें युवा क्रियाशील अधिकारी का तमगा मिला हैं वो भी छिनते समय नही लगेगा।

समदड़ी। 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

समदड़ी। 21 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या 


रिपोर्टर : सुनील दवे / समदड़ी


बाड़मेर/समदड़ी थाना क्षेत्र के समदडी और रानी दशी पूरा गांव के बीच शुक्रवार सुबह बाड़मेर से चलकर जोधपुर की और जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के आगे एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर दी ।

प्राप्त जानकारी अनुसार मजल गांव निवासी 21 वर्षीय पप्पूराम मेगवाल बी. ए. कर रहा था और कोई काम नहीं मिलने के कारण पिछले कई दिनों से बेरोजगार होने से मानसिक तनाव में था ।जिससे मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रेन के आगे कूद गया और मौके पर ही युवक के शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए ।समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी हैं।

घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षा बढाने के निर्देश

घुसपैठ के मद्देनजर सुरक्षा बढाने के निर्देश

कुपवाडा। जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में गुरूवार को आतकंवादियों की घुसपैठ के बाद सीमावर्ती पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी चुनाव को देखते हुए नियंत्रण रेखा पर चौकसी बढ़ाने के नए निर्देश जारी किए गए हैं।

अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिंडी कठार गांव में फिलहाल आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी ढेर हो गए तथा तीन सैनिक शहीद हो गए और चार नागरिक मारे गए। सीमा पर हालांकि पहले से ही काफी चौकसी है लेकिन घुसपैठ की इस ताजा घटना के बाद हाई अलर्ट पर रहने का नया संदेश जारी किया गया है।

jammu and kashmir arnia encounter, 3 civilians, 3 jawans and 4 terrorist dead

कुपवाडा के उपायुक्त इतरात हुसैन रफीक ने कहा कि मतदान के दिन अगर पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम क ा उल्लंघन करती है तो राज्य प्रशासन ने पहले से ही उसके लिए प्लान बी तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा पर 10 से 12 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और आपात स्थिति में मतदान केंद्रों को दूसरी जगह स्थापित करने के बारे में चुनाव आयोग को पूर्व सूचना दे दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घाुसपैठ के रास्ताें के बंद हो जाने से पहले ही बड़ी संख्या में आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर से यहां घुसपैठ करने की तैयारी में हैं। सुरक्षाबलों ने हाल ही में कुपवाडा में आतंकवादियों के ठिकानों का पता लगाया था और बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद की। यहां पहले भी घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। सेना का दावा है कि हथियारों का जखीरा चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के लिए था। -

मां ने लिया बदला, 25 आतंकियों को मौत के घाट उतारा

मां ने लिया बदला, 25 आतंकियों को मौत के घाट उतारा
काबुल। अफगानिस्तान की एक मां ने 25 तालिबानी आंतकवादियों को मौत के घाट उतारकर अपने देशवासियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

बता दें कि अफगानिस्तान के वेस्टर्न फराह प्रांत के बालाबोलोक जिले की रहने वाली रेजा गुल के पुलिस अधिकारी बेटे सफीउल्लाह को 17 नवंबर को तालिबनी आंतकवादियों ने हत्या कर दी थी।

गुल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि तालिबानी आतंकवादियों ने हमारे गांव पर हमला बोल दिया था और मेरा बेटा सुबह के समय चेक पोस्ट से बाहर था।

उसने बताया कि मुझे आतंकवादियों की उम्र नहीं पता थी लेकिन उनकी संख्या 50-60 के बीच रही होगी। उस हमले में तालिबानी आतंकवादियों ने बेटे की हत्या कर दी। उसकी लाश देखकर मैंने अपने बेटे के हत्यारों को मारने का फैसला कर लिया। इसके लिए मैंने बंदूक उठा लिया।

Grieving Afghan mother takes bloody revenge by killing 25 Taliban militants during seven hour battl

मैं चेक प्वाइंट पर पहुंच गई और फायरिंग शुरू कर दी। मारे गए पुलिस अधिकारी की पत्नी बताया कि जब हम लोग वहां हथियारों के साथ पहुंचे तब आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।

हम सबने आखिरी गोली तक जंग लड़ने का वादा किया था। गुल ने करीब 25 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इस फायरिंग में गुल का साथ उसके पति, बहू, बेटी और किशोर बेटे ने दिया।

गुल की बेटी फातिमा ने अफगान टेलीविजन चैनल टोलो से बातचीत में कहा कि मैं मां और पिता के साथ मिलकर लड़ने के लिए तैयार हुई थी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्दुल रज्जाक याकूबी ने 17 नवंबर को बालाबोलोक जिले में हुए तालिबानी हमले की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी सफीउल्लाह की हत्या के बाद उनकी मां ने रायफल उठाया था। उन्होंने बताया कि सात घंटे तक चली लड़ाई में 25 तालिबानी आतंकवादी मारे गए और 31 घायल हुए थे।

जोधपुर। पढ़ाई 150 दिन, उम्मीद अच्छे परिणाम की

जोधपुर। पढ़ाई 150 दिन, उम्मीद अच्छे परिणाम की


जोधपुर। शिक्षा का यह पूरा सत्र एक्सपेरिमेंट में ही निकल गया। ऎसे में 365 दिनों में से मात्र इस सत्र मे 146 दिन ही पढ़ाई होगी। इसके चलते पाठ्यक्रम पूरा करवाना शिक्षकों के लिए गलफांस बना हुआ है।

पढ़ाई से अधिक अवकाश के चलते एसएसए के निरीक्षण में यह सामने आया कि प्राथमिक व उप्रावि के विद्यार्थियों को ढंग से हिन्दी पढ़ना नहीं आता।

study only 150 days and expectation of good result

साल में तीन तो चुनाव ही आ गए
प्रदेश में इस बार एकीकरण, समानीकरण, समायोजन, तबादलों के लिए स्कूलों में पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हो रही है। इस बीच तीन चुनाव भी हुए हैं। एक तो पहले से ही सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम को लेकर आए दिन बयानबाजी होती रहती है। ऊपर से शिक्षा विभाग में हो रहे निरन्तर नित नए प्रयोगों से पूरा सत्र प्रभावित हो रहा है।

शिक्षकों को अध्यापन के अलावा अन्य कई सारे कार्यो में लगाया जा रहा है। पहले विधानसभा चुनाव, फिर लोकसभा चुनाव और आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव में भी शिक्षकों की भागीदारी होगी। ऎसे में फिर से पढ़ाई पटरी से उतरेगी। पढ़ाई के दिनों की गिनती की जाए तो स्कूलों में साल के 365 में से 146 दिन ही पढ़ाई हो पाती है।

यह है छुटि्टयों का आलम
शिविरा पंचांग से पता चलता है कि विद्यालयों में पढ़ाई के अलावा श्ौक्षिक एवं सह श्ौक्षिक कार्य भी होते हैं। इसके अलावा रविवार, सार्वजनिक अवकाश, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश होते हैं। शिक्षकों को मिलने वाले 15 आकस्मिक अवकाश भी कोई नहीं छोड़ता।

यदि गत वष्ाü के शिक्षासत्र की बात करें तो शिविरा पंचांगानुसार 242 कार्य दिवस, 52 रविवार और 71 अवकाश थे। इस लिहाज से देखा जाए तो औसतन 242 से 246 दिन विद्यालय खुलते हैं। इन सारे दिनों में भी पढ़ाई नहीं होती है।

फैक्ट फाइल
12 दिन अर्द्धवार्षिक
2 दिन वार्षिक परीक्षा

इन दोनों परीक्षाओं के लिए 3 दिन तैयारी अवकाश

10 दिन मध्यावधि अवकाश
3-3 दिन के 3 टेस्ट के 9 दिन

7 दिन शीतकालीन अवकाश होता है।
2 दिन कलक्टर और 2 दिन संस्था प्रधान पावर की छुट्टी

2 दिन जिला और 2 दिन प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन
कुल 61 दिन पढ़ाई के कम हो गए।

शेष 161 दिन में से शिक्षक 15 आकस्मिक अवकाश भी लेते हैं
पढ़ाने के लिए बचते हैं केवल 146 दिन

पाठ्यक्रम पूरा करवाएंगे
यह सही है कि अवकाश की अधिकता होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है लेकिन शिक्षकों को अन्य कई काम भी करने होते हैं। फिर भी नई भर्तियां होने से इसमें सुधार आएगा। पाठयक्रम पूरा करवाया जाएगा।
ओमसिंह राजपुरोहित, डीईओ, प्रारम्भिक शिक्षा -

जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक हिम्मतवाली हेमलता

जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक हिम्मतवाली हेमलता

जयपुर। हिम्मतवाली हेमलता...। जयपुर की पहली महिला ऑटो चालक हेमलता के लिए के लिए यह कहना गलत नहीं होगा। पहले पति का साथ छूटा और बाद में ससुराल वाले ताने मारने लगे ।

इन सबके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी और बच्चे की परवरिश के लिए ऑटो चलाने जैसा जोखिम भरा काम करने से भी पीछे नहीं हटी। एक संस्था के सहयोग से उसने वाहन चलाना सीखा और फिर राजधानी में ऑटो चलाने लगी।
courageous Hemlata

आज हेमलता की दिनचर्या ऑटो से अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने के साथ शुरू होती है और देर शाम तक वह यात्रियों को अपने मुकाम तक पहुंचाने में लगी रहती है। दिनभर भागदौड़ से अपनी दो जून की रोटी जुगाड़ कर रही हेमलता अपने बच्चे की परवरिश की खातिर अपने सारे दुख भूला चुकी है।

अचानक फूट पड़ा दर्द
संवाददाता से बातचीत करते वक्त उसका दर्द अचानक ही फूट पड़ा। वह कहती है, दुनिया बदल रही है लेकिन महिलाओं को लेकर आज भी वही पुरानी सोच है। खुद तो वह ( पति ) तीन हजार रूपए कमाता और मंैंने खुद नौकरी करने को कहा तो आरोप लगाने लगा।

कभी मैं भूखी रही तो कभी बच्चा। जब कोई चारा नहीं बचा तो अलग हो गए। अब जिंदगी बेहतर लगती है। खुद कमाती हूं। बच्चे को पाल रही हूं और अच्छे स्कूल में पढ़ा रही हूं।

पहले शौक में बाइक चलाती थी और अब जिंदगी के लिए ऑटो। इसके लिए पहले कार चालक की नौकरी की। फिर माता-पिता के सहयोग से 30 हजार रूपए देकर लोन पर ऑटो खरीदा।

तोड़ा ऑटो और करवाया चालान
ऑटो में बैठने वाली सवारियां तो उत्साहवर्घन करती हैं लेकिन साथ के ऑटो चालक पता नहीं क्यों द्वेष्ा रखते हैं। अभी छह माह पुराने ऑटो को ही कई बार क्षति पहुंचा चुके हैं। ऑटो चलाना शुरू किया था तो पता नहीं था कि ऑटो कहां खड़ा करें ।

स्टैंड पर ले गई तो ऑटो चालकों ने पहले भगा दिया और बाद में पुलिस को बुलाकर चालान कटा दिया। हालांकि यातायात पुलिस बहुत सहयोग करती है। -

राजस्थान यूनिवर्सिटी: छात्रसंघ चुनाव हुआ रद्द

राजस्थान यूनिवर्सिटी:  छात्रसंघ चुनाव हुआ  रद्द

जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय की छात्र पंचायत को हाईकोर्ट से करारा झटका लगा। कोर्ट ने गुरूवार को अहम फैसला सुनाते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय और उसके संघटक कॉलेजों के करीब तीन माह पहले हुए छात्रसंघ चुनाव रद्द कर दिए। साथ ही विवि प्रशासन को दो टूक कहा, फिर से चुनाव कराओ तो लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना का हलफनामा पेश करना।

लिंगदोह ने अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव का सुझाव भी दे रखा है, जैसा जेएनयू व हैदराबाद विवि जैसे बड़े विवि में होता है। राजस्थान विवि भी काफी बड़ा है, सरकार अप्रत्यक्ष चुनाव पर विचार कर सकती है। सारांश घीया की याचिका पर न्यायाधीश मनीष्ा भण्डारी ने यह निर्णय सुनाया।
high court rejects rajasthan university student union elections including result

दो सलाहअप्रत्यक्ष पद्धति (कक्षा प्रतिनिधि प्रणाली) से चुनाव पर विचार करें।
सरकार चुनाव पर पाबंदी के लिए कानून लाने को भी स्वतंत्र है।

ये आधार देकर गुहारघीया ने याचिका के साथ राजस्थान पत्रिका सहित अन्य अखबारों की कटिंग पेश कर कहा था, छात्रसंघ चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। प्रचार सामग्री से शहर गंदा हुआ। सड़कों पर खुलेआम हंगामा हुआ। लिहाजा चुनाव रद्द कर दिए जाएं।

इनकी बिना पर आदेशकोर्ट ने कहा, फोटोग्राफ व पेश सबूतों में साफ दिख रहा है कि शहरभर में पोस्टर चिपक रहे हैं। विवि, कॉलेज परिसर में पम्पलेट बिखरे हैं। छात्रों ने रैली निकाली व झगड़ा किया। झड़प में पुलिसकर्मी घायल हुआ। एफआईआर भी
दर्ज हुई।

सुप्रीम कोर्ट में मामलाहाईकोर्ट के चुनाव परिणाम पर रोक के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में छात्रनेता मूलचंद चौधरी व द्रोण ने विशेष्ा अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर की, जिस पर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार के कार्यालय में 23 जनवरी को सुनवाई है।

कई नेता आयु सीमा पारविवि छात्रसंघ चुनाव लड़ने के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वष्ाü है। फिर चुनाव हुए तो इस बार के कई छात्र नेता इस सीमा को पार कर चुके होंगे।

निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण
एबीवीपी भारतीय न्याय व्यवस्था में पूर्ण विश्वास करती है, लेकिन यह निर्णय अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार की उदासीनता और पुलिस-प्रशासन के नकारात्मक रवैये पर हमें गहरा क्षोभ है।
डॉ. मिथलेश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री, एबीवीपी

भाजपा सरकार जिम्मेदार

भाजपा सरकार ने इन चुनावों में हार की आशंका के चलते पुलिस-प्रशासन को कोर्ट में नकारात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था। कोर्ट का फैसला छात्र राजनीति के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा।
मुकेश भाकर, प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई

सीधे चुनाव तो भू-माफिया का दखल
कोर्ट ने जयपुर पुलिस आयुक्त के शपथपत्र का हवाला दे कहा, साफ दिखा कि आचार संहिता व लिंगदोह सिफारिशों का पालन नहीं हुआ। प्रत्यक्ष चुनाव में भूमाफिया व असामाजिक तत्वों की भागीदारी रहती है। इनके पैसे व बाहुबल का दखल रहता है। इस बार भी ऎसी बात सामने आई है। ऎसा प्रत्यक्ष चुनाव के कारण हो रहा है।

वोटिंग न होती तो मिल जाती अनुमति
हाईकोर्ट ने कहा, मतदान नहीं होता तो लिंगदोह कमेटी की सिफारिश का उल्लंघन नहीं करने वालों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जा सकती थी। आचार संहिता, लिंगदोह कमेटी की सिफारिश और सुप्रीम कोर्ट आदेश का पालन नहीं होने के कारण 23 अगस्त को हुए चुनाव निरस्त करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है।

पहले भी अटके थे
वर्ष 1978 में भी राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव रद्द हुए थे। तब छात्र नेताओं के बीच हुई हिंसक वारदातों के कारण विवि प्रशासन ने चुनाव रद्द किए थे।

अब तक यह
22 अगस्त- परिणाम पर रोक, कोर्ट ने मांगे विवि, पुलिस से आचार संहिता की पालना के शपथपत्र।

23 अगस्त- मतदान हुआ। कोर्ट ने शपथपत्रों पर सुनवाई से पहले परिणाम जारी नहीं करने को कहा।

30 सितंबर- छात्रसंघ चुनाव परिणाम को लेकर याचिका पर कोर्ट में सुनवाई पूरी।

और आगे क्या
विश्वविद्यालय, सरकार या छात्रनेता इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की खंडपीठ में अपील कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी इस संबंध में लंबित एसएलपी में यह मुद्दा उठाया जा सकता है।

पत्रिका व्यू: स्वागत योग्य फैसला
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। न्यायाधीश महोदय को साधुवाद। छात्रसंघ चुनाव के दौरान धनबल, बाहुबल का प्रदर्शन, दीवारें खराब और यातायात जाम का मंजर आम शहरी भूले नहीं होंगे। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें लागू होने के भ्रामक हलफनामों के कारण अदालत नाराज थी और ऎसा ही फैसला आना था। अदालत का फैसला आम जनता में उम्मीद जगाने वाला है, वहीं विश्वविद्यालय और पुलिस-प्रशासन के साथ छात्रों को नसीहत देने वाला।

छात्रसंघ चुनाव बेशक लोकतंत्र की पाठशाला है, लेकिन अनुशासन और आम जनता को तकलीफ ना होना ज्यादा अहम है। सरकार, प्रशासन और छात्र यदि चुनाव करवाना भी चाहते हैं तो विश्वविद्यालय परिसर में सादगी से चुनाव सुनिश्चित करें, इच्छाशक्ति हो तो यह मुश्किल काम नहीं है। सरकार को अदालत की यह गाइडलाइन अन्य विश्वविद्यालयों में भी लागू करनी चाहिए। - 

दौसा। रेस्टोरेंट में लूटी छात्रा की अस्मत

दौसा। रेस्टोरेंट में लूटी छात्रा की अस्मत

दौसा। दौसा जिले के गांव छारेड़ा की एक किशोरी ने कुछ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने गुरूवार को पीडिता के बयान दर्ज कराए। नांगलराजावतान थाना प्रभारी मुरारीलाल मीणा के नेतृत्व मे गठित पुलिस टोली ने गुरूवार को दुष्कर्म के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

लालसोट पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन लाल चौधरी ने बताया कि बयान लेने के बाद उसको जयपुर नारी निकेतन भेज दिया है। कक्षा 9 की छात्रा 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे घरवालों को बिना बताए मौसी के घर जाने को निकली थी।

school girl raped by two in dausa

नांगल राजावतान में रेस्टोरेंट चलाने वाले रामबाबू शर्मा ने शाम होने का बहाना कर रेस्टोरेंट पर रोक लिया और रात्रि में उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन वह दौसा पहुंची और सब्जी मंडी के बाहर खड़े लालसोट के इंदावा निवासी बबलू मीणा से मौसी के बात करने के लिए मोबाइल मांगा था, लेकिन मौसी से बात नहीं हो सकी।

आरोपित बबलू उसको बहला-फुसला कर अपने कमरे पर ले गया और उसके दुष्कर्म किया। किशोरी ने दो अन्य लोगों पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 नवम्बर को नांगल राजावतान थाने पर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। इसी दौरान बुधवार को वह दौसा में पुलिस को मिली।

चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म
बांदीकुई के कोलवा थानान्तर्गत गोला की ढाणी गुढ़लिया में चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बालिका के पिता ने मामला दर्ज कराया कि उसकी चार वर्षीय पुत्री बुधवार शाम घर की छत पर खेल रही थी। इसी बीच गांव का ही कालूराम नाम का व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका का मेडिकल कराया है। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/school-girl-raped-by-two-in-dausa/1204035.html#sthash.JaBe5NMX.dpuf

गुरुवार, 27 नवंबर 2014

टोंक 1 लाख घूस लेते अधिशाषी अधिकारी अरेस्ट



जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने टोंक जिले की देवली नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
deoli nagar palika officer arrested for taking rs 1 lakh bribe


ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी रमेश चन्द्र ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई कि उसके लगभग 20 लाख के बिलों के भुगतान करने की एवज में अधिशाषी अधिकारी ने पांच प्रतिशत के हिसाब से एक लाख रूपए रिश्वत की मांग की है।




इस पर कार्रवाई कर गुरूवार को ब्यूरो टीम ने आरोपी मनोहर लाल को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। मामलें में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बाड़मेर करगिल के शहीद भीखराम की ढाणी में रोशनी का इंतजार पंद्रह सालो से

बाड़मेर शहीद की शहादत को 15 वर्षो से उड़ रहा मखौल
बाड़मेर करगिल के शहीद भीखराम की ढाणी में रोशनी का इंतजार पंद्रह सालो से ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। कहां जाता है कि शहीदो की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन की राह पर मिटने वालो का यही आखिरी निशां होगा पर बालोतरा में देश के लिये शहीद होने वाले भारत माता के एक सपूूत की शहादत का सरकार के नुमाइंदे मखोल उड़ा रहे है। शहीदो के लिये भारत सरकार अनेक प्रकार सुविधाये मुहैया करवाने के दावे करती है पर सरकारी तंत्र में व्याप्त लालफीताशाही ओर भ्रष्टाचार शहीदो के परिजनो का मजाक उड़ा रहे है।

मामला बालोतरा उपखंड के पत्तासर गांव का है। पत्तासर के निवासी भीखराम 1999 में करगिल में हुये युद्ध में शहीद हो गये थे। बालोतरा के इस जांबांज के शहीद होने के बाद राज्य सरकार ने भीखराम की ढाणी में विद्युत कनेक्शन करने की भी घोषणा की थी पर आज 15 वर्ष गुजर जाने के बाद भी शहीद की ढाणी रोशनी से महरूम है। शहीद के परिजन विद्युत विभाग की चोखट पर ऐड़िया रगड़ कर थक चुके है पर विद्युत विभाग के अधिकारियो को शहीद ओर उसकी शहादत से कोई लेना देना नही है। बीते पन्द्रह वर्षो में शहीद के घर वाले ने तीन बार विद्युत कनेक्शन के लिये फाईले जमा करवाई है पर तीनो ही बार शहीद के परिजनो की फाईलो को विद्युत विभाग ने निरस्त कर दिया। शहीद की ढाणी के ग्रामीणो ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शहीद भीखाराम की ढाणी पत्तासर ओर जांगुओ की ढाणी में 15 दिन के अंदर कनेक्शन करवाने की मांग की है। 15 दिनो में विद्युत कनेक्शन नही होने पर ग्रामीणो ने जन आंदोलन ओर भूख हड़ताल पर उतरने की चेतावनी दी है।

गर शहीद की शहादत को ऐसा सिला मिलता रहा तो आने वाले समय में शायद ही कोइ जांबाज वतन के लिये मिटने का जज्बा अपने दिल में रख सकेगा क्योकि शहीद को हर पल भारत माता के साथ खुद के परिजनो की भी चिंता रहती है पर वो ये सांेच कर चिंता मुक्त रहता हे कि सरकार उसके परिजनो का ख्याल रखेगी। पर जब सरकार शहीद के परिजनो को परिवार के लाडले की शहादत को ऐसा परिणाम देगी तो कोन वतन की राह पर मिटना चाहेगा।

बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने एक करोड़ चैसठ लाख अस्सी हजार के विकास कार्यो की अनुशंषा जारी की।





बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने एक करोड़ चैसठ लाख अस्सी हजार के विकास कार्यो की अनुशंषा जारी की।
बाड़मेरः-28नव

शिव विधानसभा क्षैत्र से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधायक स्थानीय क्षैत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में विधानसभा क्षैत्र शिव के विकास कार्यो हेतु एक करोड़ चैसठ लाख अस्सी हजार रूपयें के विकास कार्य करवाने की अनुशंषा जारी कि है।

विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह ने स्थानीय विधायक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 में विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न ग्रंाम पंचायत में विकास कार्यो हेतु राशि जारी कि है। विधायक मानवेन्द्रसिंह ने विधानसभा क्षै़त्र में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ अधिकाश राशि पानी के टांकों एंव माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक घरों के पास सार्वजनिक शौचायल निर्माण की आवश्यकता को देखते हुऐ विधायक ने स्थानीय विधायक क्षैत्र विकास कार्यक्रम के तहत राशि का आवंटन किया गया है।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के अनुश्ंाषा कार्यो में से जिला कलक्टर बाड़मेर ने निम्न कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कि है । विधायक के निजी सचिव ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा ग्रंाम नोड़ियाला में टयूबवैल निर्माण हेतु दस लाख रू0, आर्दश विधा मन्दिर गूंगा के भवन निर्माण हेतु दस लाख रू0,भीलड़ी ओपनवेल से राप्रावि मन्दरूपोणियों की ढाणी तक 4किमी पाईप लाईन हेतु तीन लाख,धोनिया से तुलससिंह की ढाणी तक 2किमी पाईप लाईन हेतु एक लाख रू. बाढ बचाव कार्य विस्तार राणेजी की बस्ती की पक्की दिवारी हेतु दो लाख रू0,अगरसिंह बागसिंह के वास तालों का पार में पानी की पाईप लाईन हेतु एक लाख पंच्चास हजार रू0, इसी प्रकार पूरसिंह के वास में सार्वं टांका तक पाईप लाईन हेतु एक लाख रू के विकास कार्यो की स्वीकृति जारी हो गई है। शेष कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति अति शीध्र ही जिला कलक्टर द्वारा जारी कि जावेगी ।

बाड़मेर क्रॉस वोटिंग के बावजूद भाजपा फिर असफल ,उप सभापति भी कांग्रेस का



बाड़मेर क्रॉस वोटिंग के बावजूद भाजपा फिर असफल ,उप सभापति भी कांग्रेस का 
उप सभापति चुनावो में कांग्रेस के प्रीतम दास जीनगर ने भाजपा के बलवन्त सिंह भाटी को दो वोटो से हराया
रिपोर्ट। तरुण मुखी 
बाड़मेर ! भाजपा की तमाम जोड़ तोड़ के बावजूद भी एक बार फिर भाजपा को मुहँ की खानी पड़ी गुरुवार को सम्पन हुए उपसभापति के चुनावो में कांग्रेस के प्रीतम दास जीनगर ने भाजपा के बलवंत सिंह भाटी को 2 वोटो से हराकर उपसभापति निर्वाचित हुए है जीनगर को 40 में 21 वोट मिले जबकि बलवंत सिंह भाटी 40 में 19 मत मिले सुबह 10 बजे तक भाजपा के पत्ते नहीं खुलने से कांग्रेस के प्रीतम दास जीनगर के निर्विरोध निर्वाचन की संभावनाए व्यक्त की जा रही थी लेकिन 10 बजे के बाद भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रियंका चौधरी ,दिलीप पालीवाल और बलवंत सिंह भाटी नगर परिषद स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और बलवंत सिंह भाटी का नामांकन दाखिल करवाया दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से कड़े सुरक्षा इंतजामो के बीच मतदान शुरू हुआ सभापति के चुनाव में सभी 40 पार्षदो ने मत का प्रयोग किया शाम 3 बजे इस चुनाव का परिणाम घोषित किया जिसके अनुसार भाजपा के बलवंत सिंह भाटी को 19 और कांग्रेस के प्रीतमदास जीनगर को 21 वोट मिले भाजपा को कल के सभापति चुनावो के मुकाबले एक वोट ज्यादा मिला कल सभापति के चुनाव में दिलीप पालीवाल को 18 वोट मिले थे ऐसे में एक कोंग्रेसी पार्षद की क्रास वोटिंग की संभावना जताई जा रही है

भाजपा को जोड़तोड़ सफल नहीं

भारतीय जनता पार्टी ने कोंग्रेसी खेमे में सेंध मारी का पूरा प्रयास किया था ऐसे में आखिरी वक्त तक भाजपा की उम्मीद कायम थी जोड़ तोड़ में महारथी बलवंत सिंह भाटी को आगे करने के बाद भाजपा को भरोसा था की बलवंत सिंह भाटी के भरोसे भाजपा ने अपनी डूबती नैया को पार लगा लेंगे कोशिश की सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार भाजपा के दिग्गज नेताओ ने कांग्रेस में सेंधमारी करते हुए 3 कोंग्रेसी पार्षदो को क्रॉस वोटिंग के लिए मनाया था इसी कारण भाजपा नेता सभापति की सीट को लेकर आश्वश्त नजर आये इसी कारण डॉ डॉ प्रियंका चौधरी स्वयँ भाटी नामांकन दाखिल करवाने पहुँची और चुनाव परिणाम आने तक मतदान केंद्र के बाहर उत्सुकता से जीत का इन्तजार करने लगी लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद प्रियँका चौधरी के मुहँ की हवाइयाँ उड़ गयी और तीन पार्षदो के आश्वाशन के बाद भी एक कोंग्रेसी पार्षद ने ही भाजपा का साथ दिया और भाटी की 2 वोटो से हार हुई

बाड़मेर। जसवंत जिंदाबाद के गूंजे नारे

बाड़मेर। जसवंत जिंदाबाद के गूंजे नारे
बाड़मेर. नगरपरिषद सभापति चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत पर कांग्रेस के नहीं जसवंत जिंदाबाद के नारे गूंजे। जसवंत के अपमान का बदला लेकर रहेंगे बैनर लिखे युवा नगर परिषद पहुंच गए। नारेबाजी जोश के बाद भाजपा के खिलाफ आक्रोश जताया। सीधा निशाना वहां खड़े भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह पर था। गौरतलब है कि गत लोकसभा चुनाव में एक समाज विशेष का साथ देकर पार्टी के साथ रहे जालम सिंह के खिलाफ यह आक्रोश था। लोकसभा चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को हराया था। इसके बाद जिलाध्यक्ष के खिलाफ समाज विशेष के लोगों का आक्रोश हैं और कई जगह विरोध भी हुआ हैं।

जसवंत जिंदाबाद के गूंजे नारे

आक्रोशके शिकार हुए जालम सिंह

जबसभापति पद के लिए चुनाव हो रहे थे, तभी भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह वहां पहुंचे तो वहां खड़े युवाओं ने आक्रोश जताया और नारेबाजी शुरू की। जसवंत सेना के सैकड़ों युवा हाथों में बैनर लिए जसवंत जिंदाबाद के नारे बोलने लगे। आक्रोश मामले को बढ़ते देख पुलिस को दखलंदाजी करनी पड़ी और युवाओं को शांत करवाया। जब नारेबाजी हो रही थी तब भाजपा जिलाध्यक्ष नगर परिषद के बाहर बनी दुकानों की बालकॉनी से नजारे को देख रहे थे।