दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से लगतार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के मामले पर दोनों देशो के बीच हुई दूसरी फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है । साढ़े तीन घंटे चली इस फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के 14-14 अफसर शामिल थे।इस मीटिंग में भारतीय अधिकारी मिठाई लेकर गए थे । पाक ने भारतीय सैन्य अफसरों की मिठाई लेने से इनकार कर दिया। पाकिस्तानी अफसरों ने मिठाई को अगली मीटिंग में स्वीकार करने की बात कही। दोनों देशों ने आगे भी फ्लैग मीटिंग करने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तान के साथ रिश्तों की नई शुरूआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक ने निराश कर दिया। पाक के रवैये से निराश मोदी ने शुक्रवार को उसे खरी-खरी सुनाई।दिल्ली में पाक उच्चायुक्त की हाल ही में कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश ने बातचीत का मजाक बना कर कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मुलाकात की। बता दें पाक उच्चायुक्त के इस कदम के बाद भारत ने सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दी थी।
शुक्रवार, 29 अगस्त 2014
पाक ने लौटाई भारत की मिठाई, खत्म हुई फ्लैग मीटिंग
दिल्ली। पाकिस्तान की ओर से लगतार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के मामले पर दोनों देशो के बीच हुई दूसरी फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है । साढ़े तीन घंटे चली इस फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के 14-14 अफसर शामिल थे।इस मीटिंग में भारतीय अधिकारी मिठाई लेकर गए थे । पाक ने भारतीय सैन्य अफसरों की मिठाई लेने से इनकार कर दिया। पाकिस्तानी अफसरों ने मिठाई को अगली मीटिंग में स्वीकार करने की बात कही। दोनों देशों ने आगे भी फ्लैग मीटिंग करने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तान के साथ रिश्तों की नई शुरूआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक ने निराश कर दिया। पाक के रवैये से निराश मोदी ने शुक्रवार को उसे खरी-खरी सुनाई।दिल्ली में पाक उच्चायुक्त की हाल ही में कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश ने बातचीत का मजाक बना कर कश्मीरी अलगाववादियों के साथ मुलाकात की। बता दें पाक उच्चायुक्त के इस कदम के बाद भारत ने सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दी थी।
अयोध्या में महंत की हत्या, मंदिर में मिले कंडोम व टूटी चूडिया -
फैजाबाद। अयोध्या में मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट से जुड़े गंगा भवन मंदिर के महंत विजयराम दास की हत्या कर दी गई। महंत विजयराम दास की लाश सुबह करीब 7.30 बजे मंदिर परिसर में उनके कमरे मिली। उनके शव के पास कुल्हाडी पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि महंत को कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने छानबीन के दौरान मंदिर से चूçड़यों के टूटे टुकड़े और कई कॉन्डोम भी सबूत के तौर पर जुटाए हैं। अयोध्या में हाल में सेक्स, संपत्ति और गद्दी के चक्कर में कई संतों की हत्याएं हो चुकी हैं। पहली नजर में इस मामले के तार भी ऎसी ही वजहों से जुड़े दिखाई दे रहे हैं।
अयोध्या में महंतों की हत्याओं का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है। इस मामले में पुलिस काफी छानबीन कर रही है और जल्द ही किसी हल पर पहुंचेगी। लेकिन इससे पहले अयोध्या में दर्जनों महंतों की हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें महंत अयोध्या दास, महंत हरिभजनदास, रामाज्ञादास और महंत मैथिलीशरण दास की हत्याएं प्रमुख हैं। -
अयोध्या में महंतों की हत्याओं का दौर रूकने का नाम नही ले रहा है। इस मामले में पुलिस काफी छानबीन कर रही है और जल्द ही किसी हल पर पहुंचेगी। लेकिन इससे पहले अयोध्या में दर्जनों महंतों की हत्याएं हो चुकी हैं। इनमें महंत अयोध्या दास, महंत हरिभजनदास, रामाज्ञादास और महंत मैथिलीशरण दास की हत्याएं प्रमुख हैं। -
मदुरै।शादी से पहले जरूरी हो "मर्दानगी" टेस्ट : हाईकोर्ट
मदुरै। नपुंसकता की वजह से टूटती शादियों की वजह से चिंतित मद्रास हाईकोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकार को कहा है कि सरकार शादी से पहले "मर्दानगी" टेस्ट जरूरी करने पर विचार कर सकती है। साथ ही अगर कोई शख्स अपनी समस्या छिपाता है तो उसके लिए सजा या उसके पार्टनर को मुआवजा वगैरह देने का इंतजाम किया जा सकता है।
कोर्ट ने कहा, शादी से पहले "नपुंसकता" की जांच के लिए अगर दूल्हा-दुल्हन की "नपुसकता की जांच करवाई जाए तो इन वजहों से टूटने वाली शादियों की दर में कमी आ सकती है। अदालत ने सेक्स समस्याओं के चलते वैवाहिक अलगाव को गंभीर और मानव त्रासदी करार देते हुए केन्द्र और तमिलनाडु सरकार से पांच सवालों के जवाब देने के लिए कहा है।
न्यायमूर्ति एन. किरूबाकरन ने एक व्यक्ति द्वारा दायर की गई याचिका पर अपने अंतरिम आदेश में कहा, नपुंसकता की वजह से शादियां टूटने का मामला गंभीर है। ऎसे में ऎसे इंतजाम किए जाने चाहिए कि इस वजह से शादियां टूटने की नौबत न आए।
हाईकोर्ट ने चिंता जताई कि अगर कोई शख्स अपनी स्थिति छिपाकर किसी से शादी करता है तो वह गलत है। अगर कोई भी लड़का या लड़की अपने पार्टनर से अपने स्वास्थ्य वगैरह के बारे में जानकारी छिपाता है, तो यह सही नहीं है। इस तरह वह उसे अंधेरे में रखता है। ऎसे में ऎसी व्यवस्था पर विचार किया जाए, जिसके तहत शादी से पहले मेडिकल चेकअप को जरूरी कर दिया जाए।
जज ने यह भी जानना चाहा कि क्या अधिकारियों को इस बात की जानकारी है कि नपुंसकता और सेक्स में रूचि न होने की वजह से शादियों का नाकाम होना बढ़ गया है। -
न्यायमूर्ति एन. किरूबाकरन ने एक व्यक्ति द्वारा दायर की गई याचिका पर अपने अंतरिम आदेश में कहा, नपुंसकता की वजह से शादियां टूटने का मामला गंभीर है। ऎसे में ऎसे इंतजाम किए जाने चाहिए कि इस वजह से शादियां टूटने की नौबत न आए।
हाईकोर्ट ने चिंता जताई कि अगर कोई शख्स अपनी स्थिति छिपाकर किसी से शादी करता है तो वह गलत है। अगर कोई भी लड़का या लड़की अपने पार्टनर से अपने स्वास्थ्य वगैरह के बारे में जानकारी छिपाता है, तो यह सही नहीं है। इस तरह वह उसे अंधेरे में रखता है। ऎसे में ऎसी व्यवस्था पर विचार किया जाए, जिसके तहत शादी से पहले मेडिकल चेकअप को जरूरी कर दिया जाए।
जज ने यह भी जानना चाहा कि क्या अधिकारियों को इस बात की जानकारी है कि नपुंसकता और सेक्स में रूचि न होने की वजह से शादियों का नाकाम होना बढ़ गया है। -
अजीब! भूत ने किया महिला को प्रेग्नेंट, दिया जुड़वा बच्चों को जन्म -
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के सामने एक हैरान कर देना वाला मामला आया है। मामले के बारे में आम लोग भी सुनकर चौंक रहे हैं। मामला कुछ चौंका देने वाला ही है। उत्तराखंड में हरिद्वार में एक युवती ने कनखल पुलिस थाने में पहुंच कर दावा किया है कि भूत ने उसे प्रेग्नेंट किया और उसने दो जुड़वां बच्चों को भी जन्म दिया है। साथ ही कहा कि उसकी दोनों बच्चियां अब अचानक गायब हो गई हैं। आप उन्हें ढूंढ़ कर दें। एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक मामला बुधवार का है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही थी, युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि एक छाया ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया था और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया, लेकिन अब बच्चे गायब हो गए, आप उन्हें ढूंढ कर लाएं। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवती के पास एक डायरी भी थी जिसमें उसने अपनी आपबीती लिखी होने की बात कही थी।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी। वह 26 वर्षीय युवती अपने आपको इंजीनियरिंग की छात्रा बता रही थी और साथ ही कहा कि वह बीएड कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक हालत सही नहीं लग रही थी, वे युवती के परिजनों से बात करेगें। -
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही थी, युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि एक छाया ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया था और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया, लेकिन अब बच्चे गायब हो गए, आप उन्हें ढूंढ कर लाएं। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवती के पास एक डायरी भी थी जिसमें उसने अपनी आपबीती लिखी होने की बात कही थी।
पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवती की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी। वह 26 वर्षीय युवती अपने आपको इंजीनियरिंग की छात्रा बता रही थी और साथ ही कहा कि वह बीएड कर चुकी है। पुलिस का कहना है कि युवती की मानसिक हालत सही नहीं लग रही थी, वे युवती के परिजनों से बात करेगें। -
हमारे घर पधारे गजानंद गणेशा - बाड़मेर विधायक ने की पहली आरती
हमारे घर पधारे गजानंद गणेशा - बाड़मेर विधायक ने की पहली आरती
- अगले दस दिन होंगे कई आयोजन
बाड़मेर
विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई । जिले भर की तरह शहर मे तक़रीबन 100 से अधिक जगहों पर गणेश पंडालों की स्थापना हुई। शुक्रवार को शहर मे गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे।शहर के आजाद चौक मे गणपति की स्थापना शुक्रवार प्रातः हो गई है। स्थापना से पहले शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अब अगले 10 दिनों तक शहर आस्था के रंग में रंगा रहेगा और विभिन्न पंडालों मे कई आयोजन किये जाएंगे।बाड़मेर में सबसे पहले आजाद चौक मे दस साल पहले गणपति की स्थापना हुई थी। इसी जगह शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर गणपति स्थापना हुई। स्थापना के बाद पहली आरती बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों की गई। उनके साथ वृताधिकारी एससी एसटी सेल ओम प्रकाश उज्ज्वल , बाड़मेर कोतवाल कैलास चंद मीणा और समाज सेवी माधो सिंह राजपुरोहित आरती में शिरकत की।आरती से पूर्व आयोजन मे आये अतिथियों का आजाद युवा ग्रुप सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों को आजाद युवा ग्रुप के बीते दस साल के आयोजनो के बारे मे बताया गया। आजाद युवा ग्रुप ने बताया की दस सालो के गणपति आयोेजन मे आजाद चौक ने न केवल हजारो लोगो का साथ लिया बल्कि हर कोम के लोग आजाद युवा ग्रुप से जुड़ें हुए है। बाड़मेर का यह इकलौता ऐसा मंडल है जिसमे सम्प्रदायक सौहार्द की मिशाल है। इससे पूर्व शुक्रवार से शुरू हो रहे गणपति उत्सव की शुरुआत के लिए गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए मूर्ति विक्रेताओ की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। हाईकोर्ट के तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगाने के बाद लोगों ने मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदना पसंद किया। वहीं, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनीं प्रतिमाएं कम बिकीं। भक्तों ने बड़ी की जगह छोटी मूर्तियां खरीदने को प्राथमिकता दी। उन्होंने गणपति की गाय, मोर, हंस और सिंहासन पर विराजमान प्रतिमाएं खरीदना पसंद किया।थार नगरी में छोटी व बड़ी प्रतिमाएं मिलाकर घरों व पंडालों में तकरीबन 1 हजार प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इससे अगले 10 दिन तक शहर भगवान गणेश की भक्ति के रंग में रंगा नजर आए।
अनंत चतुर्दशी को होगा विसर्जन
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक श्रद्धालु गणपति की आराधना करते हैं। ब्रह्मा मुहूर्त में पूजन और शाम को आरती करने का विधान है। पांच, सात या 11 दिन का उत्सव मनाया जाता है। इस बार अनंत चतुर्दशी आठ सितंबर को है। इस दिन आजाद चौक मंडल द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन गोधूलि संध्या में किया जा सकेगा। वहीं, पांच दिन के लिए प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले 2 सितंबर को 4 बजकर 35 मिनट के बाद और सात दिन के लिए प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले भक्त 4 अगस्त को सूर्यास्त के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे।
ग्रीन गणेशा के बाद इको फेंडली गणेशा
देश भर की ही तरह रेतीले बाड़मेर में भी दस दिवशीय गणेश महोत्सव का आगाज शुक्रवार की रोज गाजे बजे के साथ हुआ। लेकिन इस आयोजन में आजाद युवा ग्रुप ने एक अनूठे अभियान की भी शुरुवात की। आजाद युवा ग्रुप के सत्यनारायण सोनी ने बताया की देश जहा आगामी दस दिनों तक विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करेगा वही बाड़मेर में यह दस दिन कुदरत को सहेजने का सन्देश पूजा आयोजन के साथ साथ दिए जाएँगे जिसकी शुरुवात स्थानीय आजाद चोक स्थित आजाद युवा ग्रुप के गणपति आयोजन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की। इस मोके पर बाड़मेर विधायक ने कहा की जिन आयोजनों में लोगो की धार्मिक भावनाए जुडी होती है ऐसे उत्सवो में पर्यावरण के सरक्षण की बात करने की शुरुवात करना आपने आप में ख़ास रहता है।ऐसे मे बीते साल ग्रीन गणेशा केमेपेनिग ख़ास रही थी तो इस बार आजाद युवा ग्रुप नए इको फ्रेंडली गणेशा के शुरुवात की है जो की विशेस है पर्यावरण को बचाने की बात को पूजा और धार्मिक आयोजन से जोड़ना सार्थक पहल है।
विघ्नहर्ता गणेश जी के स्वागत के लिए थार नगरी बाड़मेर पूरी तरह से तैयार नजर आई । जिले भर की तरह शहर मे तक़रीबन 100 से अधिक जगहों पर गणेश पंडालों की स्थापना हुई। शुक्रवार को शहर मे गणपति बप्पा ढोल-ताशों के बीच धूमधाम से विराजे।शहर के आजाद चौक मे गणपति की स्थापना शुक्रवार प्रातः हो गई है। स्थापना से पहले शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अब अगले 10 दिनों तक शहर आस्था के रंग में रंगा रहेगा और विभिन्न पंडालों मे कई आयोजन किये जाएंगे।बाड़मेर में सबसे पहले आजाद चौक मे दस साल पहले गणपति की स्थापना हुई थी। इसी जगह शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर गणपति स्थापना हुई। स्थापना के बाद पहली आरती बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों की गई। उनके साथ वृताधिकारी एससी एसटी सेल ओम प्रकाश उज्ज्वल , बाड़मेर कोतवाल कैलास चंद मीणा और समाज सेवी माधो सिंह राजपुरोहित आरती में शिरकत की।आरती से पूर्व आयोजन मे आये अतिथियों का आजाद युवा ग्रुप सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और अतिथियों को आजाद युवा ग्रुप के बीते दस साल के आयोजनो के बारे मे बताया गया। आजाद युवा ग्रुप ने बताया की दस सालो के गणपति आयोेजन मे आजाद चौक ने न केवल हजारो लोगो का साथ लिया बल्कि हर कोम के लोग आजाद युवा ग्रुप से जुड़ें हुए है। बाड़मेर का यह इकलौता ऐसा मंडल है जिसमे सम्प्रदायक सौहार्द की मिशाल है। इससे पूर्व शुक्रवार से शुरू हो रहे गणपति उत्सव की शुरुआत के लिए गुरुवार को गणपति प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए मूर्ति विक्रेताओ की दुकानों पर भीड़ उमड़ी। हाईकोर्ट के तालाबों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक लगाने के बाद लोगों ने मिट्टी की प्रतिमाएं खरीदना पसंद किया। वहीं, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनीं प्रतिमाएं कम बिकीं। भक्तों ने बड़ी की जगह छोटी मूर्तियां खरीदने को प्राथमिकता दी। उन्होंने गणपति की गाय, मोर, हंस और सिंहासन पर विराजमान प्रतिमाएं खरीदना पसंद किया।थार नगरी में छोटी व बड़ी प्रतिमाएं मिलाकर घरों व पंडालों में तकरीबन 1 हजार प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इससे अगले 10 दिन तक शहर भगवान गणेश की भक्ति के रंग में रंगा नजर आए।
अनंत चतुर्दशी को होगा विसर्जन
गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक श्रद्धालु गणपति की आराधना करते हैं। ब्रह्मा मुहूर्त में पूजन और शाम को आरती करने का विधान है। पांच, सात या 11 दिन का उत्सव मनाया जाता है। इस बार अनंत चतुर्दशी आठ सितंबर को है। इस दिन आजाद चौक मंडल द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन गोधूलि संध्या में किया जा सकेगा। वहीं, पांच दिन के लिए प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले 2 सितंबर को 4 बजकर 35 मिनट के बाद और सात दिन के लिए प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले भक्त 4 अगस्त को सूर्यास्त के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे।
ग्रीन गणेशा के बाद इको फेंडली गणेशा
देश भर की ही तरह रेतीले बाड़मेर में भी दस दिवशीय गणेश महोत्सव का आगाज शुक्रवार की रोज गाजे बजे के साथ हुआ। लेकिन इस आयोजन में आजाद युवा ग्रुप ने एक अनूठे अभियान की भी शुरुवात की। आजाद युवा ग्रुप के सत्यनारायण सोनी ने बताया की देश जहा आगामी दस दिनों तक विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना करेगा वही बाड़मेर में यह दस दिन कुदरत को सहेजने का सन्देश पूजा आयोजन के साथ साथ दिए जाएँगे जिसकी शुरुवात स्थानीय आजाद चोक स्थित आजाद युवा ग्रुप के गणपति आयोजन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की। इस मोके पर बाड़मेर विधायक ने कहा की जिन आयोजनों में लोगो की धार्मिक भावनाए जुडी होती है ऐसे उत्सवो में पर्यावरण के सरक्षण की बात करने की शुरुवात करना आपने आप में ख़ास रहता है।ऐसे मे बीते साल ग्रीन गणेशा केमेपेनिग ख़ास रही थी तो इस बार आजाद युवा ग्रुप नए इको फ्रेंडली गणेशा के शुरुवात की है जो की विशेस है पर्यावरण को बचाने की बात को पूजा और धार्मिक आयोजन से जोड़ना सार्थक पहल है।
श्री क्षत्रिय युवक संघ कार्य करने हेतु प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन
श्री क्षत्रिय युवक संघ कार्य करने हेतु प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन
हम सभी संघ से कई वर्षो से जुड़े हे संघ से परिचित हे संघ हमें अपना मानता हे पर आवश्यकता हे हमें संघ को अपना मने संघ की पीड़ा हमारी पीड़ा हो जाये क्योकि संघ की पीड़ा प्राणी मात्र की पीड़ा व ईश्वर की चाह हे अतः यदि ईश्वर की तरफ कदम बढ़ाना हे तो सेवा व कर्म करना पड़ेगा और वो कर्म हे क्षत्रिय युवक संघ की शाखा शिविर साहित्य अध्ययन साहित्य रचना आदि इन सभी के माध्यम से हम संघ से बने जुड़ाव को सतत एवं स्थयी बना सकते हे संघ चाहता हे की पूरा विश्व क्षत्रिय बन जाय तो इससे पूरी पृथ्वी किसी प्रकार की आराजकता नही रहेगी !और व्ही हे क्षत्रिय राज्य व्यवस्था जिसे 'राम राज्य' की संज्ञा दी गई हे !
अतः आज इस अवसर पर आहवन करना चाहूंगा की अपने भीतर ऐसी लगन लगा दो, अगन जला दो जो आपको बेचन कर दे संघ कार्य किये बगैर चेन व राहत की अनुभूति ही ना हो ! समय प्रतिकूल हे परिस्थितियों विपरीत हे घर परिवार व् परिवेश सभी हमारी साधना को अधोगामी बनाती हे अधोगमन पतन का मार्ग हे सरल हे पर ऊध्र्वगामी साधना कष्टदायक हे पर इसी से लक्ष्य की तरफ बढ़ा जा सकता हे प्रतिकूल प्रवाह में भी अपनी रह न भटके व्ही क्षत्रिय हे और हमें भी क्षत्रिय बनना हे ! इस अवसर पर देवीसिंह जी माडपुरा,रामसिंहजी माडपुरा, पदमसिंहजी, प्रकाशसिंहजी, स्वरूपसिंहजी, चन्दनसिंहजी,प्रेमसिंहजी,कंवराजसिंह रानीगाँव,महिपालसिंह चूली, मूलसिंह जी काठाडी, सोहनसिंह ,गोविंदसिंह, किशनसिंह चूली, आदि सहित लगभग 200 स्वयसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
डायनों ने बेटे के सामने बाप के खून से खेली होली
नई दिल्ली। काले जादू की आड़ में एक बार फिर धरती लाल हो गई जब एक बेटे के सामने ही उसके अपने बाप को डायनों ने काटकर मौत के घाट उतार दिया।
कई घंटों तक चले इस घटनाक्रम के दौरान उस शख्स की बीवी और बच्चा हाथ जोड़-जोड़ कर उन क्रूर डायनों रूपी महिलाओं से मिन्नतें करते रहे लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
उलटे इन डायनों ने खूंखार तरीके से हंसी और ठहाकों के बीच उस शख्स को जला डाला। उस शख्स की पत्नी और उनका मासूम बच्चा कुछ न कर सके और असहाय से इस दुर्दांत हत्याकांड को होते देखते रहे।
डायनों के वेश में इन महिलाओं को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
इन डायन रूपी महिलाओं के ठिकानों से काला जादू संबंधी सामग्री, पठनीय पुस्तकें और कई कुल्हाडियां और अन्य हथियार भी पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं।
मामला क्या था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मांडल के पास किसी जगह पर घटी इस घटना में ब्रिजल चौपड़ा नामक एक शख्स और उसकी पत्नी अपने 10 साल के बीमार बच्चे का इलाज करवाने के लिए पार्वती नामक एक डायन के ठिकाने पहुंचे थे।
लेकिन पार्वती ने उनके वहां पहुंचते ही उनको अपना दुश्मन करार देकर अपनी शिष्या डायनों को उनको खत्म कर डालने का आदेश दे दिया।
ब्रिजल की पत्नी सुशमा ने पुलिस को दिए अपने बयान में इन डायनों की जो खौफनाक और बर्बर तस्वीर पेश की है जिसे सुनकर एक बारगी तो रोंगटे ही खडे हो जाते हैं।
बयान में बताया गया है कि डायनों ने उसके पति को घेर लिया और उसके शरीर पर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया।
ब्रिजल ने हालांकि उन लोगों को काफी समझाने की कोशिश की कि उसको कोई काला जादू नहीं आता और न ही उसके पास कोई पॉवर है लेकिन उन्होेेने उसकी एक न सुनी।
जितना ब्रिजल उनको समझाता और चीखता उतना ही वह ज्यादा चिल्लातीं और जोर जोर से कहे कहे लगाने लगतीं। एक बार जब हथियारों से उसको बुरी तरह से जख्मी कर दिया तो उन्होंने उसकी पत्नी और बेटे की एक न सुनी और उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया।
डेली मेल पर दी गई इस खबर में बताया गया है कि भारत जैसे विकासशील देश में भी हर साल हजारों लोग काला जादू के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। - c
कई घंटों तक चले इस घटनाक्रम के दौरान उस शख्स की बीवी और बच्चा हाथ जोड़-जोड़ कर उन क्रूर डायनों रूपी महिलाओं से मिन्नतें करते रहे लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा।
उलटे इन डायनों ने खूंखार तरीके से हंसी और ठहाकों के बीच उस शख्स को जला डाला। उस शख्स की पत्नी और उनका मासूम बच्चा कुछ न कर सके और असहाय से इस दुर्दांत हत्याकांड को होते देखते रहे।
डायनों के वेश में इन महिलाओं को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
इन डायन रूपी महिलाओं के ठिकानों से काला जादू संबंधी सामग्री, पठनीय पुस्तकें और कई कुल्हाडियां और अन्य हथियार भी पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं।
मामला क्या था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मांडल के पास किसी जगह पर घटी इस घटना में ब्रिजल चौपड़ा नामक एक शख्स और उसकी पत्नी अपने 10 साल के बीमार बच्चे का इलाज करवाने के लिए पार्वती नामक एक डायन के ठिकाने पहुंचे थे।
लेकिन पार्वती ने उनके वहां पहुंचते ही उनको अपना दुश्मन करार देकर अपनी शिष्या डायनों को उनको खत्म कर डालने का आदेश दे दिया।
ब्रिजल की पत्नी सुशमा ने पुलिस को दिए अपने बयान में इन डायनों की जो खौफनाक और बर्बर तस्वीर पेश की है जिसे सुनकर एक बारगी तो रोंगटे ही खडे हो जाते हैं।
बयान में बताया गया है कि डायनों ने उसके पति को घेर लिया और उसके शरीर पर कुल्हाड़ी से वार करना शुरू कर दिया।
ब्रिजल ने हालांकि उन लोगों को काफी समझाने की कोशिश की कि उसको कोई काला जादू नहीं आता और न ही उसके पास कोई पॉवर है लेकिन उन्होेेने उसकी एक न सुनी।
जितना ब्रिजल उनको समझाता और चीखता उतना ही वह ज्यादा चिल्लातीं और जोर जोर से कहे कहे लगाने लगतीं। एक बार जब हथियारों से उसको बुरी तरह से जख्मी कर दिया तो उन्होंने उसकी पत्नी और बेटे की एक न सुनी और उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया।
डेली मेल पर दी गई इस खबर में बताया गया है कि भारत जैसे विकासशील देश में भी हर साल हजारों लोग काला जादू के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। - c
ऎसा मंदिर जहां पत्र से पूरी होती है मन्नत
जयपुर। पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई है।
राजस्थान के सवाईमधोपुर जिले से 12 किलोमीटर दूर रणथंभौर किले में हजारों साल पुराना त्रिनेत्र गणेश का मंदिर है।
मान्यता है कि कृष्ण-रूक्मणी विवाह का पहला निमंत्रण इन्हें ही भेजा गया था। इसके बाद से लोग अपने पुत्र और पुत्रियों की शादी का निमंत्रण सबसे पहले गणेश जी को भेजते हैं।
इस मंदिर में राजस्थान और हरियाणा सबसे ज्यादा भक्त गण आते हैं। ये लोग दुनिया मे कहीं भी रहते हों अपने परिवार में होने वाली शादी का पहला निमंत्रण पत्र इन गणेश जी को ही भिजवाते हैं।
पोस्टमैन लाता है कार्ड्स
मजे की बात यह है कि इन पत्रों को जो कि सैकडों की संख्या मे होते हैं, पोस्ट्मैन (डाकिया) इस दुर्गम किले की ऊंचाई पर जंगली रास्तों से होता हुआ नित्य पहुंचाता है, और वहां पर एक पुजारी इन सभी पत्रों को गणेश जी को बाकायदा पढ़ कर सुनाता है। कई लोग पत्रों द्वारा ही अपनी व्यथा भगवान को लिख भेजते हैं, और कहते हैं कि गणेश जी उनकी व्यथा पत्र द्वारा सुनकर दूर कर देते हैं।
हजारों महिलाओं ने किया जौहर
रणथंभौर का किला चौहान राजपूतों ने 944 ई. में बनवाया था। 1192 ई से 17वीं शताब्दी तक मुगलों ने इस पर कब्जा रखा। ऎसा कहा जाता है कि यहां 11381 में हजारों राजपूत महिलाओं ने मुगलों से बचने के लिए जौहर किया था।
17वीं शताब्दी में जयपुर के कछवाहा महाराजों के आधिपत्य में यह किला आया तब से लेकर स्वतंत्रता के समय तक रणथंभौर जयपुर स्टेट के आधीन था।
इस किले की परिधि करीब 7 किमी है इस किले के अंदर रामलला जी, गणेशजी, और शिव जी का मंदिर है। किले के नाम पर ही राष्ट्रीय उद्यान का नाम रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान रखा गया।
राजस्थान के सवाईमधोपुर जिले से 12 किलोमीटर दूर रणथंभौर किले में हजारों साल पुराना त्रिनेत्र गणेश का मंदिर है।
मान्यता है कि कृष्ण-रूक्मणी विवाह का पहला निमंत्रण इन्हें ही भेजा गया था। इसके बाद से लोग अपने पुत्र और पुत्रियों की शादी का निमंत्रण सबसे पहले गणेश जी को भेजते हैं।
इस मंदिर में राजस्थान और हरियाणा सबसे ज्यादा भक्त गण आते हैं। ये लोग दुनिया मे कहीं भी रहते हों अपने परिवार में होने वाली शादी का पहला निमंत्रण पत्र इन गणेश जी को ही भिजवाते हैं।
पोस्टमैन लाता है कार्ड्स
मजे की बात यह है कि इन पत्रों को जो कि सैकडों की संख्या मे होते हैं, पोस्ट्मैन (डाकिया) इस दुर्गम किले की ऊंचाई पर जंगली रास्तों से होता हुआ नित्य पहुंचाता है, और वहां पर एक पुजारी इन सभी पत्रों को गणेश जी को बाकायदा पढ़ कर सुनाता है। कई लोग पत्रों द्वारा ही अपनी व्यथा भगवान को लिख भेजते हैं, और कहते हैं कि गणेश जी उनकी व्यथा पत्र द्वारा सुनकर दूर कर देते हैं।
हजारों महिलाओं ने किया जौहर
रणथंभौर का किला चौहान राजपूतों ने 944 ई. में बनवाया था। 1192 ई से 17वीं शताब्दी तक मुगलों ने इस पर कब्जा रखा। ऎसा कहा जाता है कि यहां 11381 में हजारों राजपूत महिलाओं ने मुगलों से बचने के लिए जौहर किया था।
17वीं शताब्दी में जयपुर के कछवाहा महाराजों के आधिपत्य में यह किला आया तब से लेकर स्वतंत्रता के समय तक रणथंभौर जयपुर स्टेट के आधीन था।
इस किले की परिधि करीब 7 किमी है इस किले के अंदर रामलला जी, गणेशजी, और शिव जी का मंदिर है। किले के नाम पर ही राष्ट्रीय उद्यान का नाम रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान रखा गया।
दिल्लीः 16 साल की लड़की से पांच लड़कों ने चाकू की नोक पर किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली. राजधानी में 16 साल की लड़की के साथ पांच लड़कों द्वारा चाकू की नोक पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पांच आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। घटना ईस्ट दिल्ली के मधु विहार क्षेत्र की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अब भी फरार हैं।
क्या है मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "पीड़िता बुधवार को शाम करीब साढ़े छह बजे अपने एक मित्र से मिलने पार्क गई थी। लड़की के पार्क में पहुंचने के बाद मित्र के साथ एक और लड़का भी वहां आया। थोड़ी ही देर बाद तीन अन्य लड़के भी वहां आ गए। लड़की चारों में किसी को भी नहीं जानती थी। लड़की को शक हुआ कि कि वह मुश्किल में फंस गई है। लिहाजा, उसने वहां से जाने का फैसला किया, लेकिन उसके दोस्त ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद पांचों लड़के उसे चाकू की नोक पर मंडावली रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह पर ले गए। पांचों आरोपियों ने वहां लड़की के साथ रेप किया और उसे धमकाया कि वह घटना का जिक्र किसी के सामने न करें।
POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत केस दर्ज
लड़की ने घर आकर अपने मां-बाप को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। लड़की का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत गैंगरेप और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "पीड़िता बुधवार को शाम करीब साढ़े छह बजे अपने एक मित्र से मिलने पार्क गई थी। लड़की के पार्क में पहुंचने के बाद मित्र के साथ एक और लड़का भी वहां आया। थोड़ी ही देर बाद तीन अन्य लड़के भी वहां आ गए। लड़की चारों में किसी को भी नहीं जानती थी। लड़की को शक हुआ कि कि वह मुश्किल में फंस गई है। लिहाजा, उसने वहां से जाने का फैसला किया, लेकिन उसके दोस्त ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद पांचों लड़के उसे चाकू की नोक पर मंडावली रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह पर ले गए। पांचों आरोपियों ने वहां लड़की के साथ रेप किया और उसे धमकाया कि वह घटना का जिक्र किसी के सामने न करें।
POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत केस दर्ज
लड़की ने घर आकर अपने मां-बाप को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। लड़की का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत गैंगरेप और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
चाची को भगा ले गया भतीजा तो पंचायत ने चाचा को दिया आदेश- रख लो उसकी बीवी
हापुड़/मेरठ. हापुड़ जिले स्थित एक गांव की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। यहां एक शख्स कथित तौर पर अपनी चाची को भगा ले गया, जिसके बाद पंचायत ने चाचा को आदेश दिया कि वह भतीजे की बीवी को अपने पास रख ले। पंचायत ने यह भी कहा कि अगर चाचा ने यह आदेश नहीं माना तो उसे गांव छोड़ना होगा। इसके बाद चाचा ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि अगर ऐसा आदेश दिया गया है, तो पंचायत सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामला यूपी के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव का है। यहां सतीश सैनी नाम के युवक की शादी मेरठ की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। युवती को कथित तौर पर सतीश के भतीजे सोनू से प्यार हो गया था। सोनू शादीशुदा है। सोनू और सतीश की पत्नी 3 अगस्त को फरार हो गए। सतीश की पत्नी अपने साथ पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई। गांव की पंचायत ने इस मामले में 26 अगस्त को यह अजीबोगरीब फैसला दिया। पंचों ने कहा कि सतीश अपनी पत्नी के बदले साेनू की पत्नी को अपने पास रखेगा। पंचायत ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि सोनू का परिवार सतीश को 10 हजार रुपए का मुआवजा भी देगा।
मामला यूपी के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव का है। यहां सतीश सैनी नाम के युवक की शादी मेरठ की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। युवती को कथित तौर पर सतीश के भतीजे सोनू से प्यार हो गया था। सोनू शादीशुदा है। सोनू और सतीश की पत्नी 3 अगस्त को फरार हो गए। सतीश की पत्नी अपने साथ पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई। गांव की पंचायत ने इस मामले में 26 अगस्त को यह अजीबोगरीब फैसला दिया। पंचों ने कहा कि सतीश अपनी पत्नी के बदले साेनू की पत्नी को अपने पास रखेगा। पंचायत ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि सोनू का परिवार सतीश को 10 हजार रुपए का मुआवजा भी देगा।
राजस्थान एटीएस की चेतावनी: देश में घुसे 15 आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ी वारदात
नई दिल्ली. राजस्थान के रास्ते देश में 15 आतंकी प्रवेश कर चुके हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, यह चेतावनी राजस्थान एटीएस ने जारी की है। राज्य एटीएस के मुताबिक, यह आतंकी जैकेट बम बनाने, वाहनों में विस्फोट करने की डिवाइस बनाने और एके 47-पिस्टल चलाने में दक्ष हैं और देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों/स्थानों पर हमला या विस्फोट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एटीएस की चेतावनी के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर सहित पाकिस्तान सीमा से लगे 4 जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
राजस्थान एटीएस के एसपी ने 28 अगस्त को यह पत्र राज्य के सभी पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) को लिखा है। पत्र में आतंकियों के घुसने की आशंका जाहिर की गई है और इसे देखते हुए महत्वपूर्ण जगहों और संस्थानों वगैरह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सुझाव दिया गया है।
राजस्थान के रास्ते क्यों-
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जम्मू से लगी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी तक आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है, जो नाकाम रही है। बीएसएफ की कड़ी चौकसी के चलते आतंकियों ने राजस्थान का रास्ता चुना है। विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान सीमा पर घुसपैठ में अगर आतंकी सफल हुए हैं, तो वे गुजरात से भी भारत में घुसने का रास्ता निकाल सकते हैं। वहीं बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की घुसपैठ के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
राजस्थान एटीएस के एसपी ने 28 अगस्त को यह पत्र राज्य के सभी पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) को लिखा है। पत्र में आतंकियों के घुसने की आशंका जाहिर की गई है और इसे देखते हुए महत्वपूर्ण जगहों और संस्थानों वगैरह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सुझाव दिया गया है।
राजस्थान के रास्ते क्यों-
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जम्मू से लगी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी तक आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है, जो नाकाम रही है। बीएसएफ की कड़ी चौकसी के चलते आतंकियों ने राजस्थान का रास्ता चुना है। विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान सीमा पर घुसपैठ में अगर आतंकी सफल हुए हैं, तो वे गुजरात से भी भारत में घुसने का रास्ता निकाल सकते हैं। वहीं बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की घुसपैठ के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।
वसुंधरा ने की 'जन' को 'धन' देने की शुरूआत, पढ़िए कैसे मिलेगा फायदा
जयपुर. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत देशभर में गुरुवार को डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए। इसके साथ ही इन लोगों का एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी हो गया। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में की। इसी दौरान एक समारोह में जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 10 लोगों को जीरो बैलेंस के खातों के प्रमाण-पत्र दिए। इससे पहले दिल्ली से मोदी के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री जन-धन योजना और राज्य सरकार की भामाशाह योजना के मेल से प्रदेश में न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल होगा, बल्कि इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ लागू होने से राज्य की जनता को दोहरा लाभ मिलेगा।
उन्होंने जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए राज्य की जनता की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार के समय लागू की गई भामाशाह योजना को 15 अगस्त से राज्य में फिर से शुरू कर दिया है। भामाशाह योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाया गया है। इसके तहत बजट घोषणा के अनुरूप लाभार्थी बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपये की राशि अकाउंट के माध्यम से दी जाएगी।
यह है जन-धन योजना
सभी बैंकों की ओर से जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे। एक परिवार में कम से कम दो बचत खाते खोले जाएंगे। इसमें महिला सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस खाते के खुलने के साथ ही खाताधारक का 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा हो जाएगा। साथ ही महिला सदस्य को 5000 रुपए की ऋण सीमा उपलब्ध कराई जाएगी। खाते के साथ एक डैबिट कार्ड भी दिया जाएगा। इससे एटीएम पर पैसे निकालने या खरीदारी करने में उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस भी किया जाएगा। बैंक खाता खोले जाने के बाद 6 माह तक संतोषजनक व्यवहार होने की स्थिति में 5000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जा सकती है। इसकी शुरुआत 100 रुपए से होगी। ओवरड्राफ्ट का ब्याज नियमित जमा कराने पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।
वक्रांगी होगी एजेंसी। देश के 27 बैंकों के बिना पर यह खाते खोलने के लिए वक्रांगी कंपनी के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत खाते खोले जाने, जनता को जागरूक करने आदि का काम वक्रांगी की ओर से किया जा रहा है। प्रदेश के 4000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर खाते खोले जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री जन-धन योजना और राज्य सरकार की भामाशाह योजना के मेल से प्रदेश में न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल होगा, बल्कि इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ लागू होने से राज्य की जनता को दोहरा लाभ मिलेगा।
उन्होंने जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए राज्य की जनता की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार के समय लागू की गई भामाशाह योजना को 15 अगस्त से राज्य में फिर से शुरू कर दिया है। भामाशाह योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाया गया है। इसके तहत बजट घोषणा के अनुरूप लाभार्थी बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपये की राशि अकाउंट के माध्यम से दी जाएगी।
यह है जन-धन योजना
सभी बैंकों की ओर से जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे। एक परिवार में कम से कम दो बचत खाते खोले जाएंगे। इसमें महिला सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस खाते के खुलने के साथ ही खाताधारक का 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा हो जाएगा। साथ ही महिला सदस्य को 5000 रुपए की ऋण सीमा उपलब्ध कराई जाएगी। खाते के साथ एक डैबिट कार्ड भी दिया जाएगा। इससे एटीएम पर पैसे निकालने या खरीदारी करने में उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस भी किया जाएगा। बैंक खाता खोले जाने के बाद 6 माह तक संतोषजनक व्यवहार होने की स्थिति में 5000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जा सकती है। इसकी शुरुआत 100 रुपए से होगी। ओवरड्राफ्ट का ब्याज नियमित जमा कराने पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।
वक्रांगी होगी एजेंसी। देश के 27 बैंकों के बिना पर यह खाते खोलने के लिए वक्रांगी कंपनी के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत खाते खोले जाने, जनता को जागरूक करने आदि का काम वक्रांगी की ओर से किया जा रहा है। प्रदेश के 4000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर खाते खोले जा रहे हैं।
भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम के लिए दर्द, 1 झलक के लिए बहे आंसू
जोधपुर. जब कभी आसाराम को जेल से कोर्ट तक या अस्पताल तक लाया जाता है तो उनके पीछे भक्तों की लाइन लग जाती है। कभी जमींन पर लेट कर तो कोई घुटने के बल बैठकर उनकी रिहाई की दुआ करते दिखते हैं। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में यहां सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एमडीएम अस्पताल बुलाया।
पांच सदस्यों के बोर्ड ने आसाराम से ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया बीमारी के लिए अब तक के इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपचार की फाइल अध्ययन करने के लिए अपने पास रख ली। बोर्ड का अध्यक्ष एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. दीपक वर्मा को बनाया है। बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनसे कोर्ट ने केवल स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी मांगी है।
जैसे आसाराम अस्पताल पहुंचे उनके भक्तों का वहां पर जमावड़ा लग गया। कोई दूर से हाथ जोड़े खड़ा था तो कोई लेटकर उन्हें नमन कर रहा था। क्या महिलाएं, क्या बच्चे सभी के आंखों में आंसू बह रहे थे। ऐसे दृश्य पहले भी कई बार जोधपुर में देखने को मिल चुके हैं। अंतत: पुलिस ने आसाराम भक्तों को हटाने का प्रयास किया।
पांच सदस्यों के बोर्ड ने आसाराम से ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया बीमारी के लिए अब तक के इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपचार की फाइल अध्ययन करने के लिए अपने पास रख ली। बोर्ड का अध्यक्ष एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. दीपक वर्मा को बनाया है। बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनसे कोर्ट ने केवल स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी मांगी है।
जैसे आसाराम अस्पताल पहुंचे उनके भक्तों का वहां पर जमावड़ा लग गया। कोई दूर से हाथ जोड़े खड़ा था तो कोई लेटकर उन्हें नमन कर रहा था। क्या महिलाएं, क्या बच्चे सभी के आंखों में आंसू बह रहे थे। ऐसे दृश्य पहले भी कई बार जोधपुर में देखने को मिल चुके हैं। अंतत: पुलिस ने आसाराम भक्तों को हटाने का प्रयास किया।
अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन
बाड़मेर. मैसेनरीस्टोन एक्सेज के नाम पर अवैध रॉयल्टी वसूल करने के विरोध में ठेकेदार क्रेशर एसोसिएशन ने खनिज अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध वसूली खनिज अभियन्ता द्वारा रॉयल्टी ठेकेदार को पाबंद नहीं किया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि उनका रॉयल्टी ठेका निरस्त करने की सिफारिश की जाए।
क्रेशर ब्रोकन गिट्टी नम्बर, मिक्स मूंगिया, डब्ल्यू एमएम की रायल्टी वसूल करने का रायल्टी ठेकेदार को कोई अधिकार नहीं है, जबकि ठेकेदार गाडिय़ा रूकवाकर बदसलूखी कर रहे हैं। ट्राजिस्ट पास रायल्टी का होने पर भी मानने से इनकार कर उसे फाड़ देते है। इन ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें अन्यथा ठेकेदार क्रेशर, ट्रेक्टर मजदूर, गाडिय़ा, एसोसिएशन आंदोलन करेगा। इस दौरान द्वारकादास डोसी, आसूराम चौधरी, बेनसिंह, मगरसिंह खारा, असरफ अली खिलजी, मोहन भादू, मनोज जैन, संजय जैन, भजनलाल विश्रेाई, राकेश बोथरा, राजेश खत्री, अमित मेहता, मोहनसिंह राजपुरोहित सहित कई ठेकेदार मौजूद थे।
नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका
अमृतसर/अजनाला। पंजाब के अमृतसर जिले जिले में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया और फिर तलवारों से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को एक नहर के किनारे फेंक दिया गया।
क्या है मामला
15 साल की गुरप्रीत कौर अौर 19 के लवप्रीत सिंह का गांव में आस-पास ही घर है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को दोनों भाग कर गुज्जरपुरा में लवप्रीत की बहन के घर आ गए थे। इस पर परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजन लड़की को यह कहकर वापस घर ले गए कि उसकी लवप्रीत से शादी करवा देंगे। लेकिन देर रात लड़के को उसके घर से उठा लिया गया और बुधवार रात को कत्ल कर दिया। प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया गया। लड़की के चाचा लखबीर, भाई जसविंदर व 5 अन्य ने दोनों को तलवारों से काटकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लखबीर व जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी हीरा सिंह, शीतू, बोबा, साबी और विक्का फरार हैं।
लवप्रीत के करने थे टुकड़े
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जोड़े को बुरी तरह पीटने के बाद वह लड़के के टुकड़े करना चाहते थे। दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज कोई न सुने, इसलिए उनके मुंह में जहर उड़ेल दिया। जहर का असर होने पर जब दोनों तड़पने लगे तो तलवारों से वार किए।
क्या है मामला
15 साल की गुरप्रीत कौर अौर 19 के लवप्रीत सिंह का गांव में आस-पास ही घर है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को दोनों भाग कर गुज्जरपुरा में लवप्रीत की बहन के घर आ गए थे। इस पर परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजन लड़की को यह कहकर वापस घर ले गए कि उसकी लवप्रीत से शादी करवा देंगे। लेकिन देर रात लड़के को उसके घर से उठा लिया गया और बुधवार रात को कत्ल कर दिया। प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया गया। लड़की के चाचा लखबीर, भाई जसविंदर व 5 अन्य ने दोनों को तलवारों से काटकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लखबीर व जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी हीरा सिंह, शीतू, बोबा, साबी और विक्का फरार हैं।
लवप्रीत के करने थे टुकड़े
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जोड़े को बुरी तरह पीटने के बाद वह लड़के के टुकड़े करना चाहते थे। दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज कोई न सुने, इसलिए उनके मुंह में जहर उड़ेल दिया। जहर का असर होने पर जब दोनों तड़पने लगे तो तलवारों से वार किए।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)