शुक्रवार, 29 अगस्त 2014

अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन

बाड़मेर. मैसेनरीस्टोन एक्सेज के नाम पर अवैध रॉयल्टी वसूल करने के विरोध में ठेकेदार क्रेशर एसोसिएशन ने खनिज अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध वसूली खनिज अभियन्ता द्वारा रॉयल्टी ठेकेदार को पाबंद नहीं किया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि उनका रॉयल्टी ठेका निरस्त करने की सिफारिश की जाए। अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन


क्रेशर ब्रोकन गिट्टी नम्बर, मिक्स मूंगिया, डब्ल्यू एमएम की रायल्टी वसूल करने का रायल्टी ठेकेदार को कोई अधिकार नहीं है, जबकि ठेकेदार गाडिय़ा रूकवाकर बदसलूखी कर रहे हैं। ट्राजिस्ट पास रायल्टी का होने पर भी मानने से इनकार कर उसे फाड़ देते है। इन ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें अन्यथा ठेकेदार क्रेशर, ट्रेक्टर मजदूर, गाडिय़ा, एसोसिएशन आंदोलन करेगा। इस दौरान द्वारकादास डोसी, आसूराम चौधरी, बेनसिंह, मगरसिंह खारा, असरफ अली खिलजी, मोहन भादू, मनोज जैन, संजय जैन, भजनलाल विश्रेाई, राकेश बोथरा, राजेश खत्री, अमित मेहता, मोहनसिंह राजपुरोहित सहित कई ठेकेदार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें