हापुड़/मेरठ. हापुड़ जिले स्थित एक गांव की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। यहां एक शख्स कथित तौर पर अपनी चाची को भगा ले गया, जिसके बाद पंचायत ने चाचा को आदेश दिया कि वह भतीजे की बीवी को अपने पास रख ले। पंचायत ने यह भी कहा कि अगर चाचा ने यह आदेश नहीं माना तो उसे गांव छोड़ना होगा। इसके बाद चाचा ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि अगर ऐसा आदेश दिया गया है, तो पंचायत सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामला यूपी के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव का है। यहां सतीश सैनी नाम के युवक की शादी मेरठ की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। युवती को कथित तौर पर सतीश के भतीजे सोनू से प्यार हो गया था। सोनू शादीशुदा है। सोनू और सतीश की पत्नी 3 अगस्त को फरार हो गए। सतीश की पत्नी अपने साथ पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई। गांव की पंचायत ने इस मामले में 26 अगस्त को यह अजीबोगरीब फैसला दिया। पंचों ने कहा कि सतीश अपनी पत्नी के बदले साेनू की पत्नी को अपने पास रखेगा। पंचायत ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि सोनू का परिवार सतीश को 10 हजार रुपए का मुआवजा भी देगा।
मामला यूपी के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव का है। यहां सतीश सैनी नाम के युवक की शादी मेरठ की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। युवती को कथित तौर पर सतीश के भतीजे सोनू से प्यार हो गया था। सोनू शादीशुदा है। सोनू और सतीश की पत्नी 3 अगस्त को फरार हो गए। सतीश की पत्नी अपने साथ पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई। गांव की पंचायत ने इस मामले में 26 अगस्त को यह अजीबोगरीब फैसला दिया। पंचों ने कहा कि सतीश अपनी पत्नी के बदले साेनू की पत्नी को अपने पास रखेगा। पंचायत ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि सोनू का परिवार सतीश को 10 हजार रुपए का मुआवजा भी देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें