शुक्रवार, 29 अगस्त 2014

ऎसा मंदिर जहां पत्र से पूरी होती है मन्नत

जयपुर। पूरे देश में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी हुई है।

राजस्थान के सवाईमधोपुर जिले से 12 किलोमीटर दूर रणथंभौर किले में हजारों साल पुराना त्रिनेत्र गणेश का मंदिर है।
ranthambore ganesh temple story
मान्यता है कि कृष्ण-रूक्मणी विवाह का पहला निमंत्रण इन्हें ही भेजा गया था। इसके बाद से लोग अपने पुत्र और पुत्रियों की शादी का निमंत्रण सबसे पहले गणेश जी को भेजते हैं।

इस मंदिर में राजस्थान और हरियाणा सबसे ज्यादा भक्त गण आते हैं। ये लोग दुनिया मे कहीं भी रहते हों अपने परिवार में होने वाली शादी का पहला निमंत्रण पत्र इन गणेश जी को ही भिजवाते हैं।

पोस्टमैन लाता है कार्ड्स
मजे की बात यह है कि इन पत्रों को जो कि सैकडों की संख्या मे होते हैं, पोस्ट्मैन (डाकिया) इस दुर्गम किले की ऊंचाई पर जंगली रास्तों से होता हुआ नित्य पहुंचाता है, और वहां पर एक पुजारी इन सभी पत्रों को गणेश जी को बाकायदा पढ़ कर सुनाता है। कई लोग पत्रों द्वारा ही अपनी व्यथा भगवान को लिख भेजते हैं, और कहते हैं कि गणेश जी उनकी व्यथा पत्र द्वारा सुनकर दूर कर देते हैं।

हजारों महिलाओं ने किया जौहर
रणथंभौर का किला चौहान राजपूतों ने 944 ई. में बनवाया था। 1192 ई से 17वीं शताब्दी तक मुगलों ने इस पर कब्जा रखा। ऎसा कहा जाता है कि यहां 11381 में हजारों राजपूत महिलाओं ने मुगलों से बचने के लिए जौहर किया था।

17वीं शताब्दी में जयपुर के कछवाहा महाराजों के आधिपत्य में यह किला आया तब से लेकर स्वतंत्रता के समय तक रणथंभौर जयपुर स्टेट के आधीन था।

इस किले की परिधि करीब 7 किमी है इस किले के अंदर रामलला जी, गणेशजी, और शिव जी का मंदिर है। किले के नाम पर ही राष्ट्रीय उद्यान का नाम रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान रखा गया।

दिल्लीः 16 साल की लड़की से पांच लड़कों ने चाकू की नोक पर किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली. राजधानी में 16 साल की लड़की के साथ पांच लड़कों द्वारा चाकू की नोक पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, पांच आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। घटना ईस्ट दिल्ली के मधु विहार क्षेत्र की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अब भी फरार हैं।
दिल्लीः 16 साल की लड़की से पांच लड़कों ने चाकू की नोक पर किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
क्या है मामला
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "पीड़िता बुधवार को शाम करीब साढ़े छह बजे अपने एक मित्र से मिलने पार्क गई थी। लड़की के पार्क में पहुंचने के बाद मित्र के साथ एक और लड़का भी वहां आया। थोड़ी ही देर बाद तीन अन्य लड़के भी वहां आ गए। लड़की चारों में किसी को भी नहीं जानती थी। लड़की को शक हुआ कि कि वह मुश्किल में फंस गई है। लिहाजा, उसने वहां से जाने का फैसला किया, लेकिन उसके दोस्त ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद पांचों लड़के उसे चाकू की नोक पर मंडावली रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह पर ले गए। पांचों आरोपियों ने वहां लड़की के साथ रेप किया और उसे धमकाया कि वह घटना का जिक्र किसी के सामने न करें।

POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत केस दर्ज
लड़की ने घर आकर अपने मां-बाप को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। लड़की का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ POCSO एक्ट और धारा 376 (2) के तहत गैंगरेप और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

चाची को भगा ले गया भतीजा तो पंचायत ने चाचा को दिया आदेश- रख लो उसकी बीवी

हापुड़/मेरठ. हापुड़ जिले स्थित एक गांव की पंचायत ने अजीबोगरीब फरमान सुनाया है। यहां एक शख्‍स कथित तौर पर अपनी चाची को भगा ले गया, जिसके बाद पंचायत ने चाचा को आदेश दिया कि वह भतीजे की बीवी को अपने पास रख ले। पंचायत ने यह भी कहा कि अगर चाचा ने यह आदेश नहीं माना तो उसे गांव छोड़ना होगा। इसके बाद चाचा ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि अगर ऐसा आदेश दिया गया है, तो पंचायत सदस्‍यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाची को भगा ले गया भतीजा तो पंचायत ने चाचा को दिया आदेश- रख लो उसकी बीवी

मामला यूपी के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव का है। यहां सतीश सैनी नाम के युवक की शादी मेरठ की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। युवती को कथित तौर पर सतीश के भतीजे सोनू से प्‍यार हो गया था। सोनू शादीशुदा है। सोनू और सतीश की पत्‍नी 3 अगस्‍त को फरार हो गए। सतीश की पत्‍नी अपने साथ पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई। गांव की पंचायत ने इस मामले में 26 अगस्त को यह अजीबोगरीब फैसला दिया। पंचों ने कहा कि सतीश अपनी पत्नी के बदले साेनू की पत्नी को अपने पास रखेगा। पंचायत ने इस बात का भी आश्‍वासन दिया कि सोनू का परिवार सतीश को 10 हजार रुपए का मुआवजा भी देगा।

राजस्थान एटीएस की चेतावनी: देश में घुसे 15 आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ी वारदात

नई दिल्ली. राजस्थान के रास्ते देश में 15 आतंकी प्रवेश कर चुके हैं और वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं, यह चेतावनी राजस्थान एटीएस ने जारी की है। राज्य एटीएस के मुताबिक, यह आतंकी जैकेट बम बनाने, वाहनों में विस्फोट करने की डिवाइस बनाने और एके 47-पिस्टल चलाने में दक्ष हैं और देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों/स्थानों पर हमला या विस्फोट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एटीएस की चेतावनी के बाद देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर सहित पाकिस्तान सीमा से लगे 4 जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। राजस्थान एटीएस की चेतावनी: देश में घुसे 15 आतंकवादी, कर सकते हैं बड़ी वारदात

राजस्थान एटीएस के एसपी ने 28 अगस्त को यह पत्र राज्य के सभी पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) को लिखा है। पत्र में आतंकियों के घुसने की आशंका जाहिर की गई है और इसे देखते हुए महत्वपूर्ण जगहों और संस्थानों वगैरह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सुझाव दिया गया है।

राजस्थान के रास्ते क्यों-
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जम्मू से लगी सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी तक आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है, जो नाकाम रही है। बीएसएफ की कड़ी चौकसी के चलते आतंकियों ने राजस्थान का रास्ता चुना है। विशेषज्ञों के मुताबिक, राजस्थान सीमा पर घुसपैठ में अगर आतंकी सफल हुए हैं, तो वे गुजरात से भी भारत में घुसने का रास्ता निकाल सकते हैं। वहीं बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों की घुसपैठ के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है।

वसुंधरा ने की 'जन' को 'धन' देने की शुरूआत, पढ़िए कैसे मिलेगा फायदा

जयपुर. प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत देशभर में गुरुवार को डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए। इसके साथ ही इन लोगों का एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी हो गया। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में की। इसी दौरान एक समारोह में जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 10 लोगों को जीरो बैलेंस के खातों के प्रमाण-पत्र दिए। इससे पहले दिल्ली से मोदी के कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री जन-धन योजना और राज्य सरकार की भामाशाह योजना के मेल से प्रदेश में न केवल महिलाओं के सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन का लक्ष्य हासिल होगा, बल्कि इन दोनों योजनाओं के साथ-साथ लागू होने से राज्य की जनता को दोहरा लाभ मिलेगा।
वसुंधरा ने की 'जन' को 'धन' देने की शुरूआत, पढ़िए कैसे मिलेगा फायदा

उन्होंने जयपुर के महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में राज्यस्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए राज्य की जनता की ओर से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार के समय लागू की गई भामाशाह योजना को 15 अगस्त से राज्य में फिर से शुरू कर दिया है। भामाशाह योजना में महिला को परिवार की मुखिया बनाया गया है। इसके तहत बजट घोषणा के अनुरूप लाभार्थी बीपीएल परिवार की महिलाओं को दो हजार रुपये की राशि अकाउंट के माध्यम से दी जाएगी।

यह है जन-धन योजना

सभी बैंकों की ओर से जीरो बैलेंस पर खाते खोले जाएंगे। एक परिवार में कम से कम दो बचत खाते खोले जाएंगे। इसमें महिला सदस्य को प्राथमिकता दी जाएगी। इस खाते के खुलने के साथ ही खाताधारक का 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा हो जाएगा। साथ ही महिला सदस्य को 5000 रुपए की ऋण सीमा उपलब्ध कराई जाएगी। खाते के साथ एक डैबिट कार्ड भी दिया जाएगा। इससे एटीएम पर पैसे निकालने या खरीदारी करने में उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही 30 हजार रुपए का लाइफ इंश्योरेंस भी किया जाएगा। बैंक खाता खोले जाने के बाद 6 माह तक संतोषजनक व्यवहार होने की स्थिति में 5000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जा सकती है। इसकी शुरुआत 100 रुपए से होगी। ओवरड्राफ्ट का ब्याज नियमित जमा कराने पर इसे बढ़ाया जा सकेगा।

वक्रांगी होगी एजेंसी। देश के 27 बैंकों के बिना पर यह खाते खोलने के लिए वक्रांगी कंपनी के साथ एमओयू किया गया है। इसके तहत खाते खोले जाने, जनता को जागरूक करने आदि का काम वक्रांगी की ओर से किया जा रहा है। प्रदेश के 4000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों पर खाते खोले जा रहे हैं।

भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम के लिए दर्द, 1 झलक के लिए बहे आंसू

जोधपुर. जब कभी आसाराम को जेल से कोर्ट तक या अस्पताल तक लाया जाता है तो उनके पीछे भक्तों की लाइन लग जाती है। कभी जमींन पर लेट कर तो कोई घुटने के बल बैठकर उनकी रिहाई की दुआ करते दिखते हैं। नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में यहां सेंट्रल जेल में बंद आसाराम को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बने मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एमडीएम अस्पताल बुलाया।
भक्तों की नम आंखों में दिखा आसाराम का दर्द, एक झलक पाने को बहाए आंसू
पांच सदस्यों के बोर्ड ने आसाराम से ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया बीमारी के लिए अब तक के इलाज के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपचार की फाइल अध्ययन करने के लिए अपने पास रख ली। बोर्ड का अध्यक्ष एमडीएमएच के अधीक्षक डॉ. दीपक वर्मा को बनाया है। बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि उनसे कोर्ट ने केवल स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी मांगी है।

जैसे आसाराम अस्पताल पहुंचे उनके भक्तों का वहां पर जमावड़ा लग गया। कोई दूर से हाथ जोड़े खड़ा था तो कोई लेटकर उन्हें नमन कर रहा था। क्या महिलाएं, क्या बच्चे सभी के आंखों में आंसू बह रहे थे। ऐसे दृश्य पहले भी कई बार जोधपुर में देखने को मिल चुके हैं। अंतत: पुलिस ने आसाराम भक्तों को हटाने का प्रयास किया।

अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन

बाड़मेर. मैसेनरीस्टोन एक्सेज के नाम पर अवैध रॉयल्टी वसूल करने के विरोध में ठेकेदार क्रेशर एसोसिएशन ने खनिज अभियंता को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध वसूली खनिज अभियन्ता द्वारा रॉयल्टी ठेकेदार को पाबंद नहीं किया गया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। एसोसिएशन ने आग्रह किया कि उनका रॉयल्टी ठेका निरस्त करने की सिफारिश की जाए। अवैध वसूली नहीं रूकी तो आंदोलन


क्रेशर ब्रोकन गिट्टी नम्बर, मिक्स मूंगिया, डब्ल्यू एमएम की रायल्टी वसूल करने का रायल्टी ठेकेदार को कोई अधिकार नहीं है, जबकि ठेकेदार गाडिय़ा रूकवाकर बदसलूखी कर रहे हैं। ट्राजिस्ट पास रायल्टी का होने पर भी मानने से इनकार कर उसे फाड़ देते है। इन ठेकेदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करें अन्यथा ठेकेदार क्रेशर, ट्रेक्टर मजदूर, गाडिय़ा, एसोसिएशन आंदोलन करेगा। इस दौरान द्वारकादास डोसी, आसूराम चौधरी, बेनसिंह, मगरसिंह खारा, असरफ अली खिलजी, मोहन भादू, मनोज जैन, संजय जैन, भजनलाल विश्रेाई, राकेश बोथरा, राजेश खत्री, अमित मेहता, मोहनसिंह राजपुरोहित सहित कई ठेकेदार मौजूद थे।

नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका

अमृतसर/अजनाला। पंजाब के अमृतसर जिले जिले में हॉरर किलिंग का सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया और फिर तलवारों से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को एक नहर के किनारे फेंक दिया गया।नाबालिग प्रेमी जोड़े को जहर दिया, तलवारों से काटा और शवों को नहर किनारे फेंका

क्या है मामला
15 साल की गुरप्रीत कौर अौर 19 के लवप्रीत सिंह का गांव में आस-पास ही घर है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार को दोनों भाग कर गुज्जरपुरा में लवप्रीत की बहन के घर आ गए थे। इस पर परिवार वालों ने हंगामा कर दिया। परिजन लड़की को यह कहकर वापस घर ले गए कि उसकी लवप्रीत से शादी करवा देंगे। लेकिन देर रात लड़के को उसके घर से उठा लिया गया और बुधवार रात को कत्ल कर दिया। प्रेमी जोड़े को पहले जहर दिया गया। लड़की के चाचा लखबीर, भाई जसविंदर व 5 अन्य ने दोनों को तलवारों से काटकर नहर किनारे फेंक दिया। पुलिस ने लखबीर व जसविंदर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी हीरा सिंह, शीतू, बोबा, साबी और विक्का फरार हैं।

लवप्रीत के करने थे टुकड़े
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जोड़े को बुरी तरह पीटने के बाद वह लड़के के टुकड़े करना चाहते थे। दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज कोई न सुने, इसलिए उनके मुंह में जहर उड़ेल दिया। जहर का असर होने पर जब दोनों तड़पने लगे तो तलवारों से वार किए।

गुरुवार, 28 अगस्त 2014

बेंगलुरू । रूपए नहीं लौटाए तो छीन ली युवक की मर्दानगी

बेंगलुरू । एक युवक ने एक व्यक्ति से 25 लाख रूपए कर्ज लिए थे, उसके बार-बार कहने पर भी वह पैसे नहीं लौटा रहा था। इससे नाराज देनदार व्यक्ति अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस कर्जदार का अपहरण कर लिया। benglore man lost his testicals over finacial dispute
उसके बाद वे उसे एक साथी के मकान पर ले गए और नींद की कई सारी गोलियां खिला दी। उसके अचेत होने पर उन लोगों ने कर्जदार का अंडकोष काटकर निकाल लिया।

उसके बाद उन लोगों ने पीडित युवक को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया और फरार हो गए। जब वह होश में आया तो अपने साथ घटी वारदात से सहम गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना पश्चिम बेंगलुरू की है।

रूपयों के लिए हैवानियत
40 वर्षीय गंगादासप्पा उर्फ दासप्पा विस्वेस्वर्या का रहने वाला है और हीरोहल्ली ग्रामपंचायत का सदस्य है। नानजुंदा ने दासप्पा को 25 लाख रूपए दिए थे। इसक ो लेकर दोनों में विवाद चल रहा था, दासप्पा ने रूपए देने से इनकार कर दिया था।

दासप्पा ने बताया कि वह 4 अगस्त की शाम को मगादी जा रहा था। जब वह मगादी बस स्टेशन पर पहुंचा तो उसके कुछ मिनट बाद ही नानजुंदा तीन लोगों के साथ वहां पहुंचा और रूपए मांगने लगा। वह तत्काल 25 लाख रूपए या फिर ब्लैंक चेक देने को बोला। लेकिन दासप्पा ने इनकार कर दिया।

दोनों के बीच इस बात पर नोकझोक शुरू हो गई तब तक वहां पुलिस आ गई और दोनों को थाने ले गई। जब पुलिस को कहानी पता चली तो उन्होंने आपस में मामले को निपटाने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

दासप्पा जैसे ही थाने से निकाला नानजुंदा ने जबरदस्ती उसे अपनी कार में बैठाकर अपने एक साथी के घर ले गया। वहां नानजुंदा और उसके साथी ने जबरदस्ती उसके मुंह में नीद की गोलियां खिला दी।

अगले दिन जब दासप्पा जगा तो दर्द से चिल्लाने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। उसकी मौत न हो जाए, इससे डरकर उन लोगों ने उसे किम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि दासप्पा का ऑपरेशन किया गया है, उसके दोनों अंडकोष निकाल दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि वे नानजुंदा समेत चार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दासप्पा और नानजुंदा के बीच रूपयों को लेकर विवाद था।

रेलमंत्री के बेटे ने नहीं अपनाया तो बनूंगी उसके नाजायज संतान की मां

बेंगलूरू। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराने वाली अभिनेत्री मैत्रेयी गुरूवार को मीडिया से रूबरू हुई।
actress matriya said i am prignent with his railway ministers son child

अभिनेत्री ने कहा कि उसकी कार्तिक से शादी हो चुकी है और वह उसके बच्चे की मां बनने वाली है।

गौरतलब है कि अभिनेत्री मैत्रेयी की शिकायत पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप है, कार्तिक ने उनसे शादी की और बाद में किसी दूसरी महिला के साथ रहने लगे।

मैत्रेयी ने कहा कि वह शादी के सबूत के तौर पर जल्द वीडियो सीडी जारी करेंगी। कार्तिक की बुधवार सुबह ही एक अन्य लड़की से सगाई हुई है। हालांकि, गौड़ा का परिवार दोनों के बीच किसी रिश्ते से इनकार कर रहा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मैत्रेयी ने शहर के रवींद्रनाथ टैगोर नगर थाने में कार्तिक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्तिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376,420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया है।

दोस्ती, प्यार और धोखा
मैत्रेयी ने शिकायत में कहा था कि कार्तिक को वह मई से जानती हैं और उसकी दोस्त एक कॉमन मित्र के जरिए हुई थी। शिकायत के मुताबिक दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और कार्तिक ने कथित तौर पर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया।

मैत्रेयी ने शिकायत में कहा था कि कार्तिक के माता-पिता को भी उनके रिश्ते की जानकारी थी। कार्तिक उसे अपने घर ले गया था और माता-पिता से मिलवाया भी था। लेकिन उसकी मां ने उसे बेटे की पसंद की तौर पर अपनी बहू की तौर पर मान्यता देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह अपने बेटे के लिए किसी लड़की को छह साल पहले ही पसंद कर चुकी हैं।

इसके बावजूद कार्तिक ने उसे भरोसा दिलाया था कि वे अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ उससे शादी करेगा। लेकिन कुछ समय बाद ही कार्तिक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी।

चित्तौडगढ़।स्कूल में रंगरेलियां मना रहा था टीचर

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांव की ही विवाहित पूर्व छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े जाने के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है।
teacher having sex with a former student in chittorgarh rajasthan

इससे पूर्व ग्रामीणों ने आरोपी अध्यापक की जमकर धुनाई कर उसे कमरे में बंद कर दिया था लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहा।

विवाहिता एवं उसके परिजनों के रिपोर्ट देने से इंकार करने पर मौके पर गई पुलिस भी खाली हाथ लौट आई। घटना बुधवार दोपहर की है जिसे लेकर गुरूवार भी गांव में हंगामा होता रहा।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम चौबेजी का कंथारिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक रामकेश मीणा निवासी ग्राम सेवा तहसील गंगापुर जिला सवाईमाधोपुर हाल चित्तौड़गढ़ को बुधवार दोपहर दो बजे वहां के स्कूल में गांव की ही एक बीस वर्षीया विवाहिता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर धुनाई करने के साथ वहां एक कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी लेकिन कुछ समय बाद ही वह वहां से ग्रामीणों को बातों में उलझाकर भाग निकला।

गुरूवार सुबह जैसे ही विद्यालय खुला तो ग्रामीण वहां पहुंच गए व शिक्षण कार्य बंद करवाने के साथ हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर चित्तौड़गढ़ से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा व भदेसर थाना प्रभारी चंद्रशेखर भी गांव में पहंुचे व घटना की जानकारी लेने के साथ विवाहिता व उसके परिजनों को भी बुलवाया जिससे घाटना की पुष्टि हो गई।

जिला शिक्षा अधिकारी व थानाधिकारी ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर विद्यालय में शिक्षण कार्य सुचारू करवाया।

शर्मा ने बताया कि मामले की पुष्टि होने के बाद तत्काल आरोपी अध्यापक को पद से निलंबित कर दिया है एवं फ रार अध्यापक को मुख्यालय उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है इसके साथ ही घाटना को लेकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

क्योंकि घटना कल विद्यालय बंद होने के बाद की है। उन्होंने बताया कि यह अध्यापक वर्ष 2006 में यहां नियुक्त हुआ था और तब यह विवाहिता भी दसवीं में अध्ययनरत थी और अध्यापक से इसके संबंध बन गये थे और विवाहिता अपने विवाह के बाद भी यहीं रह रही थी।

थानाधिकारी ने बताया कि घाटना को लेकर विवाहिता के परिजनों को बुलवाया गया लेकिन उन्हाेंने किसी तरह की रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। - 

बाड़मेर जैसलमेर ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव - सितंबर से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी

बाड़मेर जैसलमेर ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव - सितंबर से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी

रेलवे की नई समय सारिणी एक सितंबर से लागू होगी। इसमें जोधपुर मंडल की 26 ट्रेनों के संचालन समय में 5 मिनट से 7 घंटे 45 मिनट यानी तक का परिवर्तन किया गया है। खासकर बाड़मेर जैसलमेर की ट्रेनों के जोधपुर पहुंचने यहां से रवाना होने के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 54818 अब बाड़मेर से रात 11:35 की जगह 12:30 बजे चला करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4 बजे की जगह 7 बजे जोधपुर आएगी। ट्रेन संख्या 54816 बाड़मेर से दोपहर 2 की जगह 1 बजे रवाना होकर शाम 6:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन 6:50 बजे आती है। ट्रेन संख्या 54813 जोधपुर से सुबह 8 बजे की जगह अब 9 बजे रवाना होकर बाड़मेर दोपहर 1 बजे के स्थान पर 2 बजे पहुंचा करेगी। ट्रेन संख्या 54815 जोधपुर से दोपहर 3:10 के स्थान पर दोपहर 1:15 बजे रवाना होकर शाम 6:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। वर्तमान में यह रात 8:30 बजे बाड़मेर पहुंचती है। जोधपुर-भीलड़ी के बीच ट्रेन संख्या 54831 वर्तमान में रात 9 बजे जोधपुर से चलती है। एक सितंबर से यह ट्रेन शाम 5:30 बजे चलेगी। इसी तरह जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर 54620 जोधपुर से सुबह 8:20 की जगह 7:45 बजे रवाना होगी। जैसलमेर-जोधपुर ट्रेन संख्या 54819 जैसलमेर से सुबह 8:30 के स्थान पर अपराह्न 4 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 3 बजे के स्थान पर रात 10:45 बजे जोधपुर आएगी। जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस 14809 जैसलमेर से रात 11:30 की जगह सुबह 6:15 बजे चला करेगी। इसके जोधपुर पहुंचने का समय सुबह 5:15 से बदलकर दोपहर 12:15 हो जाएगा। इधर भोपाल पैसेंजर अब आधे घंटे की देरी से शाम 7:30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।


सियालदाह-जोधपुर प्रीमियम एसी एक्सप्रेस 22315/22316 सप्ताह में दो दिन गुरुवार रविवार की शाम 5:45 बजे जयपुर के रास्ते रवाना होगी। सियालदाह से यह ट्रेन मंगलवार शुक्रवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी। मनारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 16864/16863 जोधपुर से प्रत्येक सोमवार दोपहर 2 बजे रवाना होगी। मनारगुडी से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार सुबह 11:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन भी जयपुर के रास्ते चलेगी। कामाख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 15624/15623 भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार शाम 7:10 बजे रवाना होगी। कामाख्या से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार शाम 5:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते चलेगी। इधर दिल्ली-सुजानगढ़ एक्सप्रेस 14705/14706 का भगत की कोठी तक विस्तार होने के बाद यह ट्रेन सुबह 10 बजे जोधपुर से संचालित की जाएगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 7 बजे भगत की कोठी पहुंचा करेगी।

अब साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर कभी भी ले सकते हैं

अब साल में सब्सिडी के 12 सिलेंडर कभी भी ले सकते हैं
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत देते हुए ग्राहकों के लिए प्रावधान कर दिया है कि सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर वह साल में कभी भी ले सकता है. कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि अब उप्भोक्ता अपने 12 सिलेंडर का कोटा किसी भी समय ले सकते हैं.

इससे पहले यदि किसी ने माह में सिर्फ एक ही सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलता था यदि ग्राहक का एक महिेने में सिलेंडर खत्म नहीं होता था तो वर्ष के शेष महीनों में वह सिलेंडर ग्राहक को नहीं मिलता था. मोदी सरकार ने यह कंडीशन हटा ली है. अब ग्राहक जब चाहे अपने साल भर के कोटे के 12 सिलेंडर ले सकता है. 12 सब्सिडी का कोटा खत्म होने के बाद सिलेंडर 920 रुपए का दिया जाएगा.

रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार व के्रशर संचालक नाराज

बाड़मेर।ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सरकारी कार्यो का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि एक्सेज रॉयल्टी ठेकेदार अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। मना करने पर जोर जबरदस्ती की जा रही है। सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदारों से सरकार बिल में से तीन प्रतिशत कटौती करती है। ऎसे में वसूली अवैध है।
Royalty angry about the contractor and operator Kersr
उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं की गई तो ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल में पदमसिंह मारूड़ी, मगरसिंह खारा, लूणसिंह झाला, मोहन भादू, असरफ अली खिलजी, गोपसिंह मारूडी, बलवन्तसिंह भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, राजेश खत्री, राकेश बोथरा, भजनलाल विश्नोई, हंजारीदान, ओमप्रकाश जैन, मोतीसिंह मारूड़ी, मनोज जैन, ईश्वरसिंह, जे.पी. सिंघल सहित कई जने शरीक हुए।

मारपीट के मामले दर्ज


ग्रामीण थाने में रॉयल्टी विवाद को लेकर दो परस्पर मामले दर्ज हुए। हरियाणा निवासी नरेन्द्र पुत्र निहालसिंह ने मामला दर्ज कराया कि मदनसिंह सहित तीस पैंतीस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। वैणसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी मारूड़ी ने मामला दर्ज कराया कि बीस-बाईस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर शराब के लिए रूपए मांगे, नहीं देने पर रूपए चोरी किए। पुलिस ने दोनो मामले दर्जकर जांच शुरू की।

बुधवार, 27 अगस्त 2014

जयपुर। जेडीए के अकाउंटेंट को घूस लेते दबोचा झुंझुनूं एएसआई रामचन्द्र ओला गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के जोन 10 में पदस्थ लेखाकार कमलेश शर्मा को 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
JDA accountant held by anti corruption bureau for accepting bribe
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी सोनू वर्मा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पिता के नाम पालडी मीणा में एक भूखण्ड था जो जेडीए द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस भूखण्ड को पुन: प्राप्त करने हेतु पत्रावली चलाने की एवज में कमलेश ने 2500 रूपए की रिश्वत मांगी थी, आखिर मामला 1500 रूपए में तय हुआ।

श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो की विशेष इकाई ने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को कार्रवाई कर कमलेश को परिवादी से 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिश्वत लेते एएसआई रामचन्द्र ओला गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र ओला को दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। परिवादी सुभाष ने ब्यूरो की चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बड़े भाई ने मारपीट का मामला थाने में दर्ज करवाया था जिसकी तफ्तीश रामचन्द्र ओला के पास थी। रामचन्द्र ने परिवादी सुभाष की पत्नी का नाम मामले से हटाने एवं मदद करने की एवज में 5 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के दल ने कार्रवाई कर रामचन्द्र ओला को परिवादी से दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रामचन्द्र ओला ने एक हजार रूपए जमानत के समय तथा एक हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए थे।