बाड़मेर।ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सरकारी कार्यो का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में बताया कि एक्सेज रॉयल्टी ठेकेदार अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। मना करने पर जोर जबरदस्ती की जा रही है। सरकारी कार्य करने वाले ठेकेदारों से सरकार बिल में से तीन प्रतिशत कटौती करती है। ऎसे में वसूली अवैध है।
उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं की गई तो ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल में पदमसिंह मारूड़ी, मगरसिंह खारा, लूणसिंह झाला, मोहन भादू, असरफ अली खिलजी, गोपसिंह मारूडी, बलवन्तसिंह भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, राजेश खत्री, राकेश बोथरा, भजनलाल विश्नोई, हंजारीदान, ओमप्रकाश जैन, मोतीसिंह मारूड़ी, मनोज जैन, ईश्वरसिंह, जे.पी. सिंघल सहित कई जने शरीक हुए।
मारपीट के मामले दर्ज
ग्रामीण थाने में रॉयल्टी विवाद को लेकर दो परस्पर मामले दर्ज हुए। हरियाणा निवासी नरेन्द्र पुत्र निहालसिंह ने मामला दर्ज कराया कि मदनसिंह सहित तीस पैंतीस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। वैणसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी मारूड़ी ने मामला दर्ज कराया कि बीस-बाईस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर शराब के लिए रूपए मांगे, नहीं देने पर रूपए चोरी किए। पुलिस ने दोनो मामले दर्जकर जांच शुरू की।
उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यवाही नहीं की गई तो ठेकेदार व क्रेशर एशोसिएशन कार्य का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमण्डल में पदमसिंह मारूड़ी, मगरसिंह खारा, लूणसिंह झाला, मोहन भादू, असरफ अली खिलजी, गोपसिंह मारूडी, बलवन्तसिंह भाटी, मोहनसिंह राजपुरोहित, राजेश खत्री, राकेश बोथरा, भजनलाल विश्नोई, हंजारीदान, ओमप्रकाश जैन, मोतीसिंह मारूड़ी, मनोज जैन, ईश्वरसिंह, जे.पी. सिंघल सहित कई जने शरीक हुए।
मारपीट के मामले दर्ज
ग्रामीण थाने में रॉयल्टी विवाद को लेकर दो परस्पर मामले दर्ज हुए। हरियाणा निवासी नरेन्द्र पुत्र निहालसिंह ने मामला दर्ज कराया कि मदनसिंह सहित तीस पैंतीस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। वैणसिंह पुत्र रतनसिंह निवासी मारूड़ी ने मामला दर्ज कराया कि बीस-बाईस जनों ने मिलकर रास्ता रोककर शराब के लिए रूपए मांगे, नहीं देने पर रूपए चोरी किए। पुलिस ने दोनो मामले दर्जकर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें