मंगलवार, 22 जुलाई 2014

बाड़मेर टवेरा पलटी, कार की खुली फाटक से मां-बेटे टांके में गिरे, तीन की मौत


बाड़मेर टवेरा पलटी, कार की खुली फाटक से मां-बेटे टांके में गिरे, तीन की मौत



बाड़मेर जिले के बायतु गिड़ा तहसील क्षेत्र के भीलों की बस्ती के पास रविवार रात एक टवेरा गाड़ी तेज गति में होने के कारण पलटी खा गई। हादसे में टवेरा में सवार मां-बेटे की टांके में गिरने और एक की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। गाड़ी में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए। संतरा गांव में आपसी विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिवार के लोग टवेरा में सवार होकर गिड़ा पुलिस थाने जा रहे थे।
गिड़ा थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि संतरा गांव के रिड़ियातालर निवासी नरसिंगा राम पुत्र लादूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जीयाराम डाऊराम से आपसी विवाद के बाद मामला दर्ज करवाने के लिए परिवार के साथ गिड़ा थाना जा रहे थे। ड्राइवर रामेश्वर ने गाड़ी को तेज गति से चलाया। जिससे टवेरा गाड़ी भीलों की बस्ती के पास पलटी खा गई। गाड़ी का दरवाजा खुलने से सड़क के पास बने पानी के टांके में गिरने से टवेरा में सवार कमला पत्नी नरसिंगा राम उसके पुत्र कमलेश की मौत हो गई। वहीं कालूराम पुत्र अमराराम मेघवाल की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हाे गई। हादसे में ड्राइवर रामेश्वर, नरसिंगा राम, अणसी पेपो घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए गिड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल रैकेट के 9 सदस्य गिरफ्तार, 4 युवतियों में 1 विदेशी भी

गुड़गांव. दिल्ली-एनसीआर में विदेशी युवतियों के सेक्स रैकेट में सक्रिय होने का एक और मामला सामने आया है। गुड़गांव पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल कॉलगर्ल रैकेट का भंडाफोड़ किया है। गुड़गांव के ओमेक्स मॉल में वेश्यावृत्ति के लिए लाई गईं चार युवतियों के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक विदेशी युवती भी शामिल हैं। ओमेक्स मॉल में इन युवतियों को ग्राहकों को सौंपा जाना था। पकड़े गए गिरोह के सदस्य काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हैं। इनके पास से कुछ वीवीआईपी ग्राहकों की लिस्ट भी बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ओमेक्स माॅल के पास इन सदस्यों को पकड़ा गया है।
हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल रैकेट के 9 सदस्य गिरफ्तार, 4 युवतियों में 1 विदेशी भी
डीसीपी विवेक शर्मा के अनुसार, अपराध शाखा-1 के प्रभारी जांच निरीक्षक सेक्टर-46 यशवंत सिंह को रविवार की रात सूचना मिली कि तुषार उर्फ सैयद दिल्ली से अपने साथ दो गाडिय़ों में चार लड़कियों व पांच लड़कों को बिठाकर ला रहा है। सोहना रोड स्थित ओमेक्स मॉल के पास वैश्यावृत्ति के लिए ग्राहकों को बुलाया गया है। ग्राहकों से पैसे लेकर लड़की उनके हवाले किया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस दो पार्टी बनाकर कुछ सदस्यों को प्लान के अनुसार बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने दूसरी टीम को इशारा किया। जिसके बाद वहां रेड की गई।

ससुराल में दामाद ने गोली मार की आत्महत्या

करौली। गृह क्लेश के चलते रविवार रात चैनापुरा तन चूरिया की गांव में रविवार रात ससुराल में दामाद ने स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहंुची और लहुलूहान हालात में दामाद को यहां सामान्य चिकित्सालस लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मौके से टोपीदार बंदूक बरामद की है। सदर थाना प्रभारी रामावतार यादव ने बताया कि मृतक कैलाश (25) पुत्र हरि वर्गी मूलत : सवाईमाधोपुर जिले के बामनवास थाना क्षेत्र का भांवरा गांव निवासी है। suicide of kill bullet by son in law in sasural
वह पत्नी रेखा के साथ ससुराल चैनापुरा तन चूरिया की गांव में ससुर शंकर वर्गी के यहां रह रहा था। तीन-चार दिन से वह पत्नी रेखा से झगड़ रहा था। मानसिक अवसाद के चलते रविवार रात करीब 8 बजे उसने टोपीदार बंदूक से स्वयं को पेट में गोली मार ली। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची व घायल कैलाश को सामान्य चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपाधीक्षक राजेन्द्र त्यागी ने अस्पताल पहंुचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।

पेट में मिले छर्रे
मेडिकल बोर्ड में शामिल डा. चैनसिंह मीणा, डा. आर. एल. कोली व डा. सुशील मीणा ने पोस्टमार्टम किया। डा. चैनसिंह मीणा ने बताया कि गोली नाभी पर मारी गई थी। पेट व रीढ़ की हड्डी में छर्रे मिले हैं। आंतों में भी कई छेद हो गए थे। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे।

ससुराल में रह रहा था
मृतक कैलाश पिछले एक साल से ससुराल चैनापुरा तन चूरियाकी में रह रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी भांवरा गांव लौटना चाहती थी, जबकि वह चैनापुरा में ही रहना चाहता था। -  

श्री हनुमान बालाजी मंदिर मेहंदीपुर तहसील टोडाभीम जिला करौली राजस्थान


श्री हनुमान बालाजी मंदिर मेहंदीपुर तहसील टोडाभीम जिला करौली राजस्थान

मेंहदीपुर के बाला जी का नाम भक्तों में शक्ति और सामथ्र्य के प्रतीक के रूप में विख्यात है। हनुमान जी के बाल रूप की यहां अर्चना -उपासना की जाती है। बाला जी के दरबार में भूत -प्रेतादि बाधा से ग्रस्त व्यक्तियों का उपचार बिना किसी औषधि, मंत्र-यंत्रादि के चमत्कारिक ढंग से होता है। यहां आकर प्रसाद के रूप में अर्जी करते ही रोगी व्यक्ति का उपचार आरम्भ हो जाता है। यह चमत्कार यहां सहज ही देखा जा सकता है।

यह आवश्यक नहीं कि भूत-प्रेतादि बाधाग्रस्त व्यक्ति ही यहां आते हों, बाला जी के नियमित आराधक भी यहां आते हैं। अनेक घरों में यहां प्रतिष्ठित देवता की नियमित आराधना-उपासना भक्ति भाव से की जाती है।

राजस्थान के वर्तमान करौली जिला में स्थित बाला जी के इस मंदिर का गर्भगृह और पिछली दीवारें कभी सवाई माधोपुर जिले में तथा मुख्य द्वार और मंदिर का आधा भाग जयुपर जिले के अंतर्गत पड़ता था। मंदिर आगरा/जयपुर राष्टीय राजमार्ग पर भरतपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूरी पर और जयपुर से 100 किलोमीटर पहले बायें हांथ पर लगभग तीन किलोमीटर अंदर प्रतिष्ठित है। बांदीकुई रेलवे स्टेशन से यह स्थान लगभग 40 किमी. है। तथा सड़क द्वारा यह जयपुर या भरतपुर या अलवर की तरफ से आराम से जाया जा सकता है।

भूत-प्रेतादि उपरी बाधाओं के निवारणार्थ यहां आने वालों का तांता लगा रहता है। तंत्र-मंत्रादि, उपरी शक्तियों से ग्रसित व्यक्ति भी यहां पर बिना किसी दवा-दारू और तंत्र मंत्रादि से स्वस्थ होकर लौटते हैं।

बालाजी का मंदिर मेंहदीपुर नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के बीच स्थित है, इसलिए इन्हें घाटे पहाड़ों वाले बाबा जी भी कहा जाता है। इस मंदिर में बजरंग बली की बालरूप मूर्ति किसी कलाकार ने नहीं बनाई, बल्कि वह स्वयंभू है। इस मूर्ति के सीने के बाई ओर एक अत्यन्त सूक्ष्म छिद्र है, जिससे पवित्र जल की धारा निरन्तर बह रही है। यह जल बाला जी के चरणों तले स्थित एक कुण्ड में एकत्रित होता रहता है, जिसे भक्तजन चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं। यह मूर्ति लगभग 1000 वर्ष प्राचीन बताई जाती है, किन्तु मंदिर का निर्माण पिछली सदी में ही कराया गया।

बाला जी महाराज के अलावा यहां श्री प्रेतराज सरकार और श्री कोतवाल कप्तान भैरव की मूर्तियां भी हैं। प्रेतराज सरकार यहां दण्डाधिकारी पद पर आसीन हैं, वहीं भैरव जी कोतवाल के पद पर।

दुःखी -कष्टग्रस्त व्यक्ति को मंदिर पहुंचकर तीनों देवगण को प्रसाद चढ़ाना पड़ता है। बाला जी को लड्डू, प्रेतराज सरकार को चावल और कोतवाल कप्तान भैरव को उड़द का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस प्रसाद में से दो लड्डू, रोगी को खिलाए जाते हैं, शेष प्रसाद पशुओं को डाल दिया जाता है। भूत-प्रेतादि स्वतः ही बाला जी महाराज के चरणों में आत्मसमर्पण कर देते हैं।

बाला जी मंदिर में प्रेतराज सरकार दण्डाधिकारी पद पर आसीन हैं। प्रेतराज सरकार के विग्रह पर भी चोला चढ़ाया जाता है। प्रेतराज सरकार को दुष्ट आत्माओं को दण्ड देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। उनकी आरती, चालीसा, कीर्तन, भजन भक्ति-भाव से किए जाते हैं।

बालाजी के सहायक देवता के रूप में ही प्रेतराज सरकार की आराधना की जाती है। पृथक रूप से उनकी आराधना-उपासना कहीं नहीं की जाती, न ही उनका कहीं कोई मंदिर है। वेद, पुराण, धर्म ग्रन्थ आदि में कहीं भी प्रेतराज सरकार का उल्लेख नहीं मिलता। प्रेतराज श्रद्धा और भावना के देवता हैं। बाला जी के मंदिर और उनके भक्तों में प्रेतराज सरकार की बहुत अधिक मान्यता है।

कोतवाल कप्तान श्री भैरव देव जी भगवान शिव के अवतार हैं। भक्तों की थोड़ी सी पूजा-अर्चना से ही वह शीघ्र प्रसन्न हो उठते हैं। भैरव महाराज चतुर्भुजी हैं। उनके हाथों में त्रिशुल, डमरू, खप्पर तथा प्रजापति ब्रा का पांचवां कटा शीश रहता है। भैरव औघड़ बाबा हैं। शंकर भगवान के समान वह नग्न-बदन रहते हैं, किन्तु कमर में बाघाम्बर नहीं, लाल वस्त्र धारण करते हैं। आप शिव जी के समान ही भस्म लपेटते हैं, किन्तु आपकी मूर्तियों पर सिन्दूर का चोला चढाया जाता है। चमेली के सुगंध युक्त तिल के तेल में सिन्दूर घोलकर आपका चोला तैयार किया जाता है। भैरव देव जी बाला जी महाराज की सेना के कोतवाल माने जाते हैं, इसलिए इन्हें कोतवाल कप्तान भी कहा जाता है।

कुछ लोगों का मानना है कि भूत-प्रेतादि बाधाओं से ग्रस्त व्यक्ति को ही मेंहदीपुर बाला जी जाना चाहिए परन्तु यह बिल्कुल गलत है। देश-विदेश से करोड़ों भक्त नित्यप्रति बालाजी के दरबार में मात्र उनके दर्शन एवं आर्शीवाद प्राप्त करने के लिऐ उपस्थित होते हैं, जबकि उन्हें कोई रोग अथवा कष्ट नहीं होता। कलियुग में बालाजी महाराज ही एक ऐसे देवता हैं जो अपने भक्त को सहज ही अष्ट सिद्धि नव निधि तदुपरान्त मोक्ष प्रदान कर सकते हैं।

सोमवार, 21 जुलाई 2014

भारतीय वायुसेना बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014 वायुसेना स्टेषन जोधपुर में आज प्रारंभ

भारतीय वायुसेना बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014  वायुसेना स्टेषन जोधपुर में आज प्रारंभ



दक्षिण पष्चिम वायु कमान बाॅस्केटबाॅल चैम्पियनषिप 2014 आज वायुसेना स्पोर्ट्स कंट्र्ोल बोर्ड के तत्वाधान में आरंभ हुई। चैम्पियनषिप में वायुसेना की सभी सात कमान यथा - दक्षिण पष्चिम वायु कमान, पष्चिमी वायु कमान, पूर्वी वायु कमान, दक्षिण वायु कमान, मध्य वायु कमान, अनुरक्षण कमान, प्रषिक्षण कमान एवं वायुसेना मुख्यालय को मिलाकर कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।



स्थानीय वायुसेना प्रबंध समिति, जोधपुर के मुख्य संरक्षक वायु अफसर कमाण्डिंग एयर कमोडोर बी साजु हैं। वायुसेना स्टेषन जोधपुर के वायु अफसर कमाण्डिंग एयर कमोडोर बी साजु ने मुख्य अतिथि के रूप में इस चैम्पियनषिप का आज उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर सभी टीमें व स्टेषन के वायुयोद्धा एवं उनके परिजन उपस्थित थे। सभी कमानों और वायुसेना मुख्यालय की टीमों ने मार्च-पास्ट किया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने सभी टीमों के प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस चैम्पियनषिप का मुख्य उद्देष्य आगामी अन्तर सेवा बास्केटबाॅल चैम्पियनषिप के लिए वायुसेना बाॅस्केटबाॅल टीम का चयन करना है।



चैम्पियनषिप को लीग एवं नाॅकआउट के आधार पर खेला गया। कुल 8 टीमों को समूह ‘ए’ एवं समूह ‘बी’ में बाॅंटा गया। उद्घाटन मैच दक्षिण पष्चिम वायु कमान एवं प्रषिक्षण कमान के बीच खेला गया। दूसरा अन्य मैच पष्चिमी वायु कमान एवं अनुरक्षण कमान के बीच हुआ।

बाड़मेर नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही। माणक अस्पताल के पास अतिक्रमण के अवैध दस्तावेज खारिज,



बाड़मेर नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही। माणक अस्पताल के पास अतिक्रमण के अवैध दस्तावेज खारिज, 

रजिस्ट्री निरस्त  के लिए पंजीयक को लिखा।


बाड़मेर  बाड़मेर शहर के बीचो बीच माणक हाॅस्पीटल कल्याणपुरा में कुछ लोगो द्वारा नगर परिषद की भूमि पर कुटरचित दस्तावेजों से किए गए अतिक्रमण के सम्बन्ध में गठित जांच कमेटी को रिपोर्ट के आधार पर नगर परिषद की बोर्ड बैठक में समान दस्तावेज निरस्त करते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। वही उक्त कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर अतिक्रमियो द्वारा उप पंजीयन कार्यालय से रजिस्ट्री निरस्त करने के लिये परिषद की और से पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।

सभापति उषा जैन ने बताया कि उनके द्वारा माणक हाॅस्पीटल के पास स्थिति विवादित भुखण्ड के सम्बन्ध में जारी तथाकथित भवन अनुज्ञा के दस्तावेजो को विधिवत जांच के लिए कमेटी का गठन उप सभापति चैनसिह भाटी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था, जांच कमेटी द्वारा परिषद को सौपी गई रिपोर्ट में बताया गया कि परिषद की किसी भी शाखा द्वारा उक्त भुखण्ड के लिए किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र व भवन अनुज्ञा पत्र जारी नही किया। परिषद के किसी भी दस्तावेज में यह दर्ज नही है कि जबकि जारी किए गए तथाकथित अनापत्ति प्रमाण पत्र पर वार्ड, निष्चित स्थान व नाप भी नही लिखा है। यह दस्तावेज कुटरचित फर्जी पाया गया है।

इसी प्रकार गृह कर रजिस्टर में भी उक्त भुखण्ड के सम्बन्ध में कोई नाम दर्ज होना नही पाया गया। उक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र और गृह कर विधिसम्मत नही होने से कमेटी ने उक्त दस्तावेजो को सक्षम स्तर पर खारिज करने की सिफारिष की थी जिस पर नगर परिषद की बोर्ड बैठक -6-14 को ये उक्त दस्तावेज खारीज करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से लिया गया।

उन्होने बताया कि इजाजत पत्रावली 352/13-14 की भूरचन्द मालू को जारी होना बताया जबकि इजाजत शाखा प्रभारी द्वारा उक्त पत्रावली 352/13-14 हनुमानराम पुत्र भोमाराम निवासी राजीव नगर के नाम होना पाया गया इस भुखण्ड के सम्बन्ध में कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद द्वारा कचरा संग्रहण के लिए आरक्षित होना बताया गया जबकि इस भुखण्ड के आगे वाला भाग कार्यालय द्वारा नीलाम किया गया था। बोर्ड बैठक 14.12.2009 के प्रस्ताव सं. 9 द्वारा भी उक्त विवादित भुखण्ड को कचरा संग्रहण हेतु खाली रखने व आगे के भुखण्ड को नीलाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

उक्त अनापत्ति प्रमाण पत्र पर कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता पुरखाराम के हस्ताक्षर होना पाया गया था। उक्त अभियंता से कमेटी द्वारा की गई पुछताछ में बताया कि उसे गुमराह करके हस्ताक्षर कराए गये। उक्त पत्रावली मोहर लगाकर प्रस्तुत नही की गई। इसी तरह इसी भुखण्ड पर नथमल पुत्र आईदान मल की पत्रावली संख्या 230/70-71 तथा अन्य पत्रावलियो में भी उक्त भुखण्ड नगर परिषद की खाली भूमि होना दर्षाता है।

सभापति ने बताया कि सिविल न्यायाधिष (क ख) बाड़मेर में विचाराधीन प्रकरण संख्या दीवानी विविध 29/14 में पारित आदेष 26.05.2014 में उक्त विवादित का कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर भुखण्ड के पत्र में अस्थायी निषेध आज्ञा जारी की गई है।

उन्होने बताया कि उक्त बेचान नामा को निरस्त करने तथा कब्जा प्राप्त करने के लिए सक्षम न्यायालय में कार्यवाही की जा रही है यही उक्त फर्जी दस्तावेजो के आधार पर उप पंजीयन कार्यालय बाड़मेर द्वारा जारी रजिस्ट्री निरस्त करने के लिए लिखा जाएगा।

उन्होने बताया कि गृह कर अभिलेख प्रमाण पत्र क्रमांक सं. 5671/16.04.2013 को भी निरस्त किया गया है।

उक्त भूमि पर नगर परिषद अपना कब्जा लेने के लिये सक्षम स्तर पर कार्यवाही कर रही है।

बाड़मेर मुनीम ही निकला लूट का योजनाकार ,पुलिस ने किया खुलासा

बाड़मेर मुनीम ही निकला लूट का योजनाकार ,पुलिस ने किया खुलासा 

बाड़मेर शहर के बीचो बीच बैंक ऑफ़ बड़ोदा में रुपये जमा करने  नाबालिग युवक के साथ  वारदात की खबर ने बाड़मेर पुलिस कोतवाली के होश पख्ता कर दिए क्यूंकि लूट वाले स्थान से कोतवाली थाना मात्र पचास मीटर की दुरी पर था। पुलिस ने एक घंटे में ही वारदात का खुलासा कर ,लिया 

पुलिस कोतवाली अधिकारी कैलाश चंद मीणा के अनुसार मुथा मार्किट स्थित तापड़िया माशा उद्योग के मालिक पुखराज तापड़िया का मुनीम सगता राम देवासी प्रातः तीन लाख रुपये दुकान से लेके बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जमा करने निकला ,जैसे ही बैंक के पास पहुंचा एक नकाबपोश मोटर बाइक पर आया   रुपये से भरा बेग उड़ा ले गया ,मुनीम सगतराम पास ही स्थित कोतवाली थाना पहुंचा तथा अपने साथ हुई वारदात को बताया  पुलिस हरकत में आई ,पुलिस ने आस पास के रास्तो की नाकाबंदी करा ली ,पुलिस ने मुनीम की हरकतों पर गौर किया तो शक की सुई उसी पर घुमी ,पुलिस ने जोर देकर उससे पूछताछ की तो उसने पूर्व नियोजित लूट की वारदात का खुलासा कर दिया ,  सगतराम ने अपने  ना  बालिग साथी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा ,उसने अपने साथी को सोमवार प्रातः बैंक में धन राशि जमा करने जाने की बात बताई तथा योजना बनाई की किस तरह उसका दोस्त बाइक पर आएगा तथा नोटों से भरा बेग उड़ा लेगा ,पुलिस ने सगतराम की निशानदेही पर  नाबालिग लूटेरे दोस्त को तीन लाख रुपये के साथ दस्तयाब किया ,पूछताछ के बाद उन्हें बाल न्यायलय में पेश किया जहा उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह में भेज दिया। 

लॉर्ड्स टेस्ट: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 95 रन से दी मात -



लंदन। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने इंग्लैंड को 95 रन से मात दे दी । इंग्लैंड की टीम 223 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इशांत शर्मा ने छह खिलाडियों को पैवेलियन पहुंचाया ।
Lord`s test match : India on brink of historical win
का खेल शुरू हो गया है। भारतीय टीम 28 साल बाद लॉड्र्स के ऎतिहासिक मैदान पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने से अब महज दो कदम दूर है। वर्ष 1986 के बाद यहां जीत को तरस रही भारतीय टीम ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड के सामने 319 रन का लक्ष्य रखा है।
पांचवे दिन इंग्लैंड को रूट और मोइन ने मजबूत शुरूआत दी । दोनो ही बल्लेबाजों ने बड़ी संभल कर बल्लेबाजी की और रूट ने अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की ।

रूट के हॉफ सेंचुरी बनाने के बाद उनका साथ निभा रहे मोईन अली 39 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। मोईन इशांत शर्मा का शिकार बने । इसके बाद बल्लेबाजी करने आए प्रायर 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए । स्टॉक्स बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को एक और झटका दिया अच्छी पारी खेल रहे रूट 66 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसी विकेट के साथ

समाचार लिखे जाने तक इंग्लैण्ड ने 9 विकेट खोकर 218 रन बना लिए

इससे पहले मेजबान टीम ने रविवार को स्टंप्स तक अपने चार विकेट 105 रन पर गंवा दिए थे। स्टंप्स के समय जोए रूट 14 और मोईन अली 15 रन बना क्रीज पर थे।

जड़ेजा-भुवनेश्वर का कमाल
भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए ईशांत शर्मा ने 10 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। इससे पहले भारत की दूसरी पारी 342 रन पर सिमटी। हालांकि मुरली विजय (95) अपना शतक पूरा करने से महज पांच रन से चूक गए, लेकिन निचले क्रम में रविन्द्र जडेजा (68) व भुवनेश्वर कुमार (52) की उपयोगी पारियों से टीम इंडिया 342 रन का स्कोर खड़ा कर 319 रन की बढ़त बनाने में सफल रही।

शमी ने तोड़ी साझेदारी
इंग्लैंड को सैम रोबसन (7) के रूप में पहला झटका सातवें ओवर में रविन्द्र जडेजा ने दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान एलेस्टेयर कुक (22) और फॉर्म में चल रहे गैरी बैलेंस (27) ने पारी को संभाला। खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा। शमी ने बैलेंस को विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। कुक और बैलेंस ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 58 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद रंग में नजर आ रहे ईशांत शर्मा ने पहले इयान बैल को बोल्ड किया। कुछ देर बाद ही कुक भी ईशांत की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे।

बाड़मेर के पत्रकारों को पन्दरह अगस्त को मिलेगा आशियाने का तोहफा

बाड़मेर के पत्रकारों को पन्दरह अगस्त को मिलेगा आशियाने का तोहफा




बाड़मेर नगर परिषद बाड़मेर शहर क्वे पत्रकारों को सौगात देने जा रहा हैं। लम्बे समय के इंतज़ार के बाद नगर परिषद ने पंद्रह अगस्त को बाड़मेर के समस्त पत्रकारों को आशियाने के लिए प्लाट आवंटन कर खुशियो की सौगात दे रहा हे ,सूत्रानुसार परिषद एक दो रोज में सरकारी नियम पूर्ण करने वाले पत्रकारों से आवेदन मांग रहा हैं ,आवेदन की प्रक्रिया के तुरंत बाद गडरारोड पर अरिहंत कॉलोनी के पास कॉलोनी पत्रकारों को भूखंड आवंटित किये जाएंगे ,


--

कुर्सी से बांधकर किया किशोरी का बलात्कार

बिहार। 9वीं में पढ़ने वाली किशोरी अपने मां से मिलने के लिए बेताब थी। किशोरी का मां नर्स है। दिन ढलने के बाद हल्की अंधियारी में किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ मां से मिलने अस्पताल पहुंची थी।gangrape with minor in bihar
लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद दोनों बहनों को पता चला कि उनकी मां काम से दूसरे अस्पताल में गई थी। दोनों बहनों ने मां का इंतजार करने का फैसला लिया और अस्पताल में ही रूक गईं।

रात के वक्त दोनों बहनें अस्पताल के एक कमरे में सो रहीं थी। तभी अस्पताल में चार बदमाश घुस आए। लूट के उद्देश्य से अस्पताल में आए बदमाश अकेली किशोरियों को देख हैवान बन गए।

आरोपियों ने बड़ी बहन के साथ मारपीट की उसके जेवर और रूपये लूट लिए।

इसके बाद आरोपियों ने छोटी बहन को कुर्सी से बांधकर उसके साथ रेप किया। दरिंदों ने पीडिता के मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया ताकि वो चिल्ला न सके।

मानवता का खून करता यह किस्सा बिहार के हाजीपुर जिले का है। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। 

किरोड़ी ने ओपी हुड़ला को दी जान से मारने की धमकी

जयपुर। अलवर के सिरमोली गांव में हुए बवाल पर सदन में कांग्रेस और राजपा विधायकों ने हंगामा किया।kirodi lal meena threatened to kill him to omprakash hudla in rajasthan assembly

विधायकों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए सदन से वाक आउट कर दिया।

बाहर आकर विधायक ओम प्रकाश हुडला ने किरोडी मीणा पर लड़की के अपहरण के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। इस पर हुड़ला और किरोड़ी में तीखी नोंक-झोंक हो गई।

दोनों में जमकर गाली गलौच हुई। नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। हांलाकि विधायकों ने बीच बचाव से मामला शांत करवाया। हुड़ला का आरोप है कि किरोड़ी लाल मीणा ने उनको जान से मारने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने धमकी दी की तू क्या चीज है तूझे तो चींटी की तरह मसल दूं, देखता हूं कब तक वसुंधरा तेरे को बचाती है। हुड़ला ने सीएम राजे और डीजीपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है और जल्द से जल्द मीणा पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इससे पहले विधानसभा में प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद विधायक हनुमान बेनीवाल ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए चार जुलाई को सिरमोली गांव में पुलिस द्वारा महिला एवं बच्चों के साथ मारपीट का अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि वहां के लोग पुलिस कार्रवाई से इतने भयभीत है कि गांव से पलायन करने की सोच रहे हैं।

बेनीवाल अपनी बात कर ही रहे थे कि विधायक किरोड़ीलाल मीणा बोलने लगे तो सत्तापक्ष एवं विपक्ष के कई सदस्यों ने बोलना शुरू कर दिया और सदन में काफी शोरगुल हुआ।

इस बीच मीणा ने दो बार आसन तक आए और अपनी बात कहने का प्रयास किया। सदन में किरोड़ी लाल के साथ विपक्ष के अन्य सदस्य भी वैल में आकर नारेबाजी करने लगे तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस शोरगुल के बीच ही केबिनेट मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने कानून व्यवस्था के इस सवाल पर अपना जवाब दिया। कटारिया ने जवाब में पुलिस कार्यवाही को अपराधियों के खिलाफ उचित कदम बताया तथा विपक्ष पर अपराधियों को बचाने एवं पुलिस के मनोबल को तोड़ने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की थी वे अपराधी है और उनके खिलाफ कई मामले थानों में दर्ज हैं। ऎसे लोगों को बचाने के लिए विपक्ष सदन को गुमराह कर रहा है।

जवाब के दौरान भी शोरगुल जारी रहा। इस पर निर्दलीय विधायक भागचन्द सुराणा एवं कांग्रेस के प्रद्युमनसिंह ने सदन में व्यवस्था का प्रश्न उठाने का प्रयास किया लेकिन अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने उनकी बातों को अनसुना करते हुए सदन की कार्यवाही जारी रखी।

उल्लेखनीय है कि चार जुलाई को अलवर जिले के सिरमोली गांव में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों द्वारा पथराव किया गया जिससे कई पुलिसकर्मियों के चोटें आई तथा एक सिपाही को तो अपनी आंख खोनी पड़ी जिसका अभी उपचार चल रहा है।

मालूम हो कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी किराड़ी और हुड़ला के समर्थकों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें किरोड़ीलाल के एक समर्थक की तो मौत भी हो गई थी। इसको लेकर महवा में किराड़ी समर्थकों ने हुड़ला के महवा स्थित होटल में जमकर तोडफोड़ की थी।

किरोड़ी समर्थक की मौत के बाद गहलोत सरकार ने मामले की सीबीआई जांच तक कराने की सिफारिश की थी जिसे हाल ही में वसुंधरा सरकार ने वापस ले लिया। -  

नौ साल के बच्चे ने की 62 साल की महिला से शादी



मपुमलंगा। दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले नौ साल के एक बच्चे ने 62 साल की एक महिला से दोबारा शादी कर सबसे छोटे दूल्हे होने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। तशवाने में रहने वाले सेनेले मसीलेला नाम के इस बच्चे ने पूरे रीति रिवाज के साथ अपनी पत्नी हेलेन शाबांगु के साथ दूसरी बार शादी की। जहां एक ओर करीब 100 रिश्तेदारों ने इस शादी का आनंद उठाया, वहीं दूसरी ओर पांच बच्चों की मां हेलेन ने केक बांटा और अपने नए और छोटे से पति का अपने पति अलफ्रेड शाबांगु (66) के सामने चुंबन भी लिया।
9 year old South African boy remarries 62 year old wife
सेनेले ने एक साल पहले हेलेन से बिना रीति रिवाज के शादी की थी, जिसके बाद उसके पड़ोसियों ने उसे पागल करार दे दिया था, लेकिन अपनी मां के पांच बच्चों में सबसे छोटे सेनेले ने इस शादी को आधिकारिक शादी न बना लेने तक चैन नहीं लिया। सेनेले ने एक साल पहले इस शादी को करने का कारण अपने पूर्वजों की खुशी बताया था। उसने बताया कि उसके सपने में उसके पूर्वजों ने आकर अपने परिवार को संकट से बचाने के लिए यह शादी करने को कहा था।

इसके बाद सेनेले के माता-पिता ने इसे गंभीरता से लेते हुए उसकी शादी 62 साल की हेलेन से कराने का फैसला लिया। इस बारे में जब सेनेले के माता-पिता ने हेलन से बात की तो वह भी इस शादी के लिये राजी हो गई। मजे की बात यह है कि हेलन के खुद के बच्चों की उम्र 28 से 38 वर्ष के बीच है। हेलेन के पति अलफ्रेड ने बताया कि वह और उसके बच्चे इस शादी से खुश हैं और लोग इस बारे में क्या कहते हैं, उन्हें इस बात की भी चिन्ता नहीं है।

वहीं सेनेले की मां पेशेंस मसिलेला (47) इस शादी के बारे में कहती हैं कि यह कानून के दायरे में नहीं है और मात्र प्रतीकात्मक है तथा इस शादी से सेनेले भी बहुत खुश है। विश्व के सबसे छोटे दूल्हे सेनेले को उम्मीद है कि वह जब कानूनीरूप से शादी के लायक होगा तो अपनी उम्र की लड़की से पूरे रीति रिवाज के साथ शादी कर लेगा।

-  

सरकार का अहम कदम, 3 साल पहले नहीं होगा तबादला

जयपुर। राज्य सरकार पंचायती राज विभागों के कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति बनाने जा रही है। इसके तहत अब विभाग के कर्मचारियों को एक ही जगह तीन साल तक काम करेंगे।

इससे पूर्व किसी का भी तबादला नहीं होगा। स्थानांतरण नीति तैयार हो चुकी है। इसे मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास भेजा गया है।

सीएम की हरी झंडी के बाद जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। पंचायत राज पहला ऎसा विभाग होगा, जिसने अपनी स्थानांतरण नीति बनाई है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पिछले दिनों विभाग के उच्च अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए थे।

इसका दायरा
नीति लागू होने से ग्राम सेवक कम पदेन सचिव, विभाग के एईएन-एक्सईएन, एसई, अति. मुख्य अभियंता, विभागीय लिपिक, जिला परिषदों में कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण होगा। शिक्षक इस नीति के दायरे से बाहर हैं।

ये होंगे नियम
सिर्फ शिकायतों, भ्रष्टाचार मामलों में ही तीन साल से पूर्व तबादले का प्रावधान होगा।
1 अप्रेल से कार्यकाल की अवधि तय की जाएगी।
जिसके एक अप्रेल को तीन साल पूरे होंगे वह उस एक जनवरी से 28 फरवरी तक आवेदन कर सकेगा।
3 साल के कामकाज की
रिपोर्ट व एसीआर भी आवेदन
के साथ लगानी होगी।
ऑनलाइन आवेदन होगा।
पसंद के तीन स्थान बताने
होंगे। वर्तमान में जहां काम
कर रहा है, उस जगह का
नाम भी लिख सकेगा।

इसका मकसद
कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी से काम करने का मौका मिलेगा। शिकायतें आ रही थी कि कर्मचारियों के आए दिन होने वाले तबादले से काम प्रभावित हो रहा है।

'संदिग्ध के लैपटॉप पर रेप के वीडियो'



पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति को छह साल की स्कूली छात्रा के बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है उसके लैपटॉप पर बच्चों के रेप की काफ़ी वीडियो मौजूद थीं.

 
बेंगलुरू बलात्कार संदिग्ध
ये भी दावा किया गया है कि गिरफ़्तार व्यक्ति का एक साथी भी था लेकिन पुलिस फ़िलहाल इस बारे में और कुछ बताने से इंकार कर रही है.

बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर राघवेंद्र ओरदकर ने बीबीसी हिंदी से कहा, "इन वीडियो को पोर्नोग्राफ़िक वेबसाइट्स से डाउनलोड किया गया था. उसने हमसे कहा है कि उसके पास एक और लैपटॉप है. ये बातें उसकी मानसिकता को बयान करती हैं."

आरेदकर ने कहा कि पुलिस संदिग्ध के पास से मिले मोबाइल समेत दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है.
स्कूल का टीचर ही संदिग्ध

पुलिस ने रविवार को स्कूल के एक स्केटिंग प्रशिक्षक को बलात्कार के इलज़ाम में गिरफ्तार किया है. बच्ची के साथ कथित बलात्कार की घटना दो जुलाई की है. जिसमें दो व्यक्तियों ने उसके साथ स्कलू प्रांगण में बलात्कार किया.


पुलिस ने गिरफ़्तार शख्स का नाम मुस्तफ़ा बताया है, जो शादीशुदा है, एक बच्ची का पिता है, बिहार के दरभंगा ज़िले का है लेकिन पिछले 15 से 20 सालों से बेंगलुरू में रह रहा है.

मुस्तफ़ा ने इससे पहले भी एक अन्य स्कूल में काम किया था.

पुलिस कमिश्नर का कहना था कि पिछले स्कूल में भी यौन शोषण की शिकायतें की गई थीं हालांकि किसी ने स्कूल प्रबंधन या पुलिस से इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की थी.
'बैकग्राउंड की पूरी तरह से चेकिंग नहीं'

आरेदकर का कहना था कि लगता है स्कूल ने मुस्तफ़ा के बैकग्राउंड की ठीक तरह से चेकिंग नहीं की थी.

लेकिन ये पूछे जाने पर कि क्या पुलिस इस मामले में स्कलू के खिलाफ़ किसी तरह का कारवाई करेगी, आरदेकर ने कहा कि फ़िलहाल इस मामले के हित को देखते हुए मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहुंगा.

पुलिस का कहना है कि मुस्तफ़ा के पास से कई मंहगे मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं.



कमिश्नर का ये भी कहना था कि वो इस बात की छानबीन करने की भी कोशिश कर रहे हैं कि 18,000 रूपये तनख़्वाह पाने वाले व्यक्ति के पास इन सारी चीज़ों को ख़रीदने के लिए पैसे कहां से आए!

सरहद पर ईद को मीठा करने के लिए सेंवइयाँ बनाने में जुटे मुस्लिम परिवार

ईद का मतलब लज़ीज़ सेवईंयों से भी है. सेवईंयां पकाने के कई तरीक़े तो आप भी जानते होंगे, लेकिन ये सेवईंयां बनती कैसे है..



ईद में मिठास घोले सेवईंयां

ईद में मिठास घोले सेवईंयां




 ईद में मिठास घोले सेवईंयां


 ईद में मिठास घोले सेवईंयां



 ईद में मिठास घोले सेवईंयां



ईद में मिठास घोले सेवईंयां 
 सरहद पर ईद को मीठा करने के लिए सेंवइयाँ बनाने में जुटे मुस्लिम परिवार 

रमजान के मुबारक महीने को लेकर सरहदी क्षेत्रो में जबरदस्त उत्साह हैं। ईद की तैयारियों को  परिवार अभी से जुट गए हैं। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में घर घर में सामूहिक रूप से सेंवइया बनाने का काम चल रहा हैं। घर की महिलाए सामूहिक रूप से आते की सेंवइयाँ बनाने  जुटी हैं ,ईद को मीठी करने के लिए घर घर में इसे बनाया जा रहा हैं ,ईद वाले दिन सेंवइयो से खीर बनाई जाएगी तो सुखी सेंवइया भी देशी घी में बना कर परोसी जाएगी ,ईद से पहले सेंवइयाँ बनाने के परंपरा बहुत पुरानी हैं जो सदियों से चली आ रही हैं। कहने को इन पर भी आधुनिकता का रंग चढ़ा हैं। शहरी क्षेत्रो के पढ़े लिखे लोग बाजार से तैयार सेंवइयाँ अमूमन ले आते हैं मगर ग्रामीण इलाको में  घर पर बनाया जाता हैं। सरहदी गांव मीठे का टला में  महिलाए सेंवइयाँ बनाने में जुटी थी ,केसर ने बताया की हर साल ईद से पहले घर में सेंवइयाँ बनाते हैं ,यह गेंहू और मैदा के आते से बनती हैं ,इसके बनाने से घर में बरकत आती हैं ,पुरे गांव की महिलाए एक दूसरे के परिवार में सेंवइयाँ बनाने में मदद करती हैं। पूर्व में ईद और रक्षा बंधन का पर्व आस पास होने के कारन हिन्दू परिवारो में भी चाव के साथ सेंवइयाँ बनाई जाती थी ,मगर अब हिन्दू परिवारो में धीरे धीरे रुझान काम हो गया हैं। सेंवइयाँ खाने में बहुत स्वादिष्ट होती। हैं