बाड़मेर टवेरा पलटी, कार की खुली फाटक से मां-बेटे टांके में गिरे, तीन की मौत
बाड़मेर जिले के बायतु गिड़ा तहसील क्षेत्र के भीलों की बस्ती के पास रविवार रात एक टवेरा गाड़ी तेज गति में होने के कारण पलटी खा गई। हादसे में टवेरा में सवार मां-बेटे की टांके में गिरने और एक की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई। गाड़ी में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए। संतरा गांव में आपसी विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परिवार के लोग टवेरा में सवार होकर गिड़ा पुलिस थाने जा रहे थे।
गिड़ा थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि संतरा गांव के रिड़ियातालर निवासी नरसिंगा राम पुत्र लादूराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जीयाराम डाऊराम से आपसी विवाद के बाद मामला दर्ज करवाने के लिए परिवार के साथ गिड़ा थाना जा रहे थे। ड्राइवर रामेश्वर ने गाड़ी को तेज गति से चलाया। जिससे टवेरा गाड़ी भीलों की बस्ती के पास पलटी खा गई। गाड़ी का दरवाजा खुलने से सड़क के पास बने पानी के टांके में गिरने से टवेरा में सवार कमला पत्नी नरसिंगा राम उसके पुत्र कमलेश की मौत हो गई। वहीं कालूराम पुत्र अमराराम मेघवाल की गाड़ी के नीचे दबने से मौत हाे गई। हादसे में ड्राइवर रामेश्वर, नरसिंगा राम, अणसी पेपो घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए गिड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद गिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन मृतकों के शवों को कब्जे में लिया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें