सोमवार, 21 जुलाई 2014

बाड़मेर मुनीम ही निकला लूट का योजनाकार ,पुलिस ने किया खुलासा

बाड़मेर मुनीम ही निकला लूट का योजनाकार ,पुलिस ने किया खुलासा 

बाड़मेर शहर के बीचो बीच बैंक ऑफ़ बड़ोदा में रुपये जमा करने  नाबालिग युवक के साथ  वारदात की खबर ने बाड़मेर पुलिस कोतवाली के होश पख्ता कर दिए क्यूंकि लूट वाले स्थान से कोतवाली थाना मात्र पचास मीटर की दुरी पर था। पुलिस ने एक घंटे में ही वारदात का खुलासा कर ,लिया 

पुलिस कोतवाली अधिकारी कैलाश चंद मीणा के अनुसार मुथा मार्किट स्थित तापड़िया माशा उद्योग के मालिक पुखराज तापड़िया का मुनीम सगता राम देवासी प्रातः तीन लाख रुपये दुकान से लेके बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जमा करने निकला ,जैसे ही बैंक के पास पहुंचा एक नकाबपोश मोटर बाइक पर आया   रुपये से भरा बेग उड़ा ले गया ,मुनीम सगतराम पास ही स्थित कोतवाली थाना पहुंचा तथा अपने साथ हुई वारदात को बताया  पुलिस हरकत में आई ,पुलिस ने आस पास के रास्तो की नाकाबंदी करा ली ,पुलिस ने मुनीम की हरकतों पर गौर किया तो शक की सुई उसी पर घुमी ,पुलिस ने जोर देकर उससे पूछताछ की तो उसने पूर्व नियोजित लूट की वारदात का खुलासा कर दिया ,  सगतराम ने अपने  ना  बालिग साथी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा ,उसने अपने साथी को सोमवार प्रातः बैंक में धन राशि जमा करने जाने की बात बताई तथा योजना बनाई की किस तरह उसका दोस्त बाइक पर आएगा तथा नोटों से भरा बेग उड़ा लेगा ,पुलिस ने सगतराम की निशानदेही पर  नाबालिग लूटेरे दोस्त को तीन लाख रुपये के साथ दस्तयाब किया ,पूछताछ के बाद उन्हें बाल न्यायलय में पेश किया जहा उन्हें बाल सम्प्रेषण गृह में भेज दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें