बाड़मेर पर्यवेक्षक के सामने कोंग्रेसियों में जूतम पैजार
अमिन खान ने कर्नल सोनाराम का साथ देने वाले साठ फीसदी कोंग्रेसियों को पार्टी से बहार करने की बात कही
बाड़मेर लोकसभा चुनावो में कांग्रेस प्रत्यासी की करारी हार के कारणों से रूबरू होने आये जोधपुर संभाग के कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने मंगलवार को सफ़ेद आकड़ा में आयोजित आत्म मंथन बैठक में कांग्रेसी भीड़ गए ,खाचरियावास कांग्रेस्सियो के बीच होती जूतम पैजार को चुपचाप देखते रहे ,
पर्यवेक्षक प्रताप सिंह द्वारा कांग्रेस संघठन की बैठक सफ़ेद आकड़ा में आयोजित की ,बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे ,बैठक में लोक सभा चुनावो में पार्टी प्रत्यासी की हर पर चर्चा शुरू हुई ,आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमिन खान ने कहा की कर्नल सोनाराम ने दवा किया हे की साथ फीसदी कांग्रेसी उनके साथ थे ,अमिन ने कहा की थोड़ा कचरा कर्नल के भाजपा ने जाने से हटा था अब पार्टी प्रत्यासी के खिलाफ काम करने वालो के खिलाफ पार्टी को कडा कदम उठा कर इस कचरे को उठकर बाहर कर देना क्चहिये ,अमिन के इस बयान कांग्रेस के जाट नेता आक्रोशित हो गए। जाट नेताओ ने अमिन खान पर छींटा कशी शुरू कर दी,जाट नेताओ ने अमिन से माफ़ी मांगने को कहा तो मुस्लिम नेता अमिन के पक्ष में आ गए जिससे माहौल गरमा गया ,दोनों पक्षों के बीच हाथा पाई की नौबत आ गयी ,प्रताप सिंह ने बीच बचाव कर मामला शांत किया , अमिन खान ने माफ़ी मांगने से साफ़ मना कर दिया। पर्यवेक्षक प्रताप सिंह ने अमिन खान की बात का समर्थन करते हुए कहा पार्टी के साथ धोखा करने वालो को बक्शा नहीं जायेगा ,दो घंटे चली इस बैठक में हार के कोई ठोस कारन सामने नहीं आये ,जातिवाद और जाट समाज के कर्नल के पक्ष में एकजुट होना हार का कारन रहा ,बैठक में स्थानीय नेता एक दुसरो पर पार्टी खिलाफ काम करने का आरोप लगते रहे ,
अमिन खान ने कर्नल सोनाराम का साथ देने वाले साठ फीसदी कोंग्रेसियों को पार्टी से बहार करने की बात कही
बाड़मेर लोकसभा चुनावो में कांग्रेस प्रत्यासी की करारी हार के कारणों से रूबरू होने आये जोधपुर संभाग के कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने मंगलवार को सफ़ेद आकड़ा में आयोजित आत्म मंथन बैठक में कांग्रेसी भीड़ गए ,खाचरियावास कांग्रेस्सियो के बीच होती जूतम पैजार को चुपचाप देखते रहे ,
पर्यवेक्षक प्रताप सिंह द्वारा कांग्रेस संघठन की बैठक सफ़ेद आकड़ा में आयोजित की ,बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे ,बैठक में लोक सभा चुनावो में पार्टी प्रत्यासी की हर पर चर्चा शुरू हुई ,आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमिन खान ने कहा की कर्नल सोनाराम ने दवा किया हे की साथ फीसदी कांग्रेसी उनके साथ थे ,अमिन ने कहा की थोड़ा कचरा कर्नल के भाजपा ने जाने से हटा था अब पार्टी प्रत्यासी के खिलाफ काम करने वालो के खिलाफ पार्टी को कडा कदम उठा कर इस कचरे को उठकर बाहर कर देना क्चहिये ,अमिन के इस बयान कांग्रेस के जाट नेता आक्रोशित हो गए। जाट नेताओ ने अमिन खान पर छींटा कशी शुरू कर दी,जाट नेताओ ने अमिन से माफ़ी मांगने को कहा तो मुस्लिम नेता अमिन के पक्ष में आ गए जिससे माहौल गरमा गया ,दोनों पक्षों के बीच हाथा पाई की नौबत आ गयी ,प्रताप सिंह ने बीच बचाव कर मामला शांत किया , अमिन खान ने माफ़ी मांगने से साफ़ मना कर दिया। पर्यवेक्षक प्रताप सिंह ने अमिन खान की बात का समर्थन करते हुए कहा पार्टी के साथ धोखा करने वालो को बक्शा नहीं जायेगा ,दो घंटे चली इस बैठक में हार के कोई ठोस कारन सामने नहीं आये ,जातिवाद और जाट समाज के कर्नल के पक्ष में एकजुट होना हार का कारन रहा ,बैठक में स्थानीय नेता एक दुसरो पर पार्टी खिलाफ काम करने का आरोप लगते रहे ,