मंगलवार, 24 जून 2014

"जयपुर में मन नहीं लगता तो सरकार घूमने निकल जाती है" -



जयपुर। जब सरकार का जयपुर में मन नहीं लगता है तो भ्रमण पर निकल जाती है। पहले भरतपुर और अब बीकानेर संभाग का दौरा करना गुड गवर्नेन्स नहीं है। गुड गवर्नेन्स तो जयपुर से बैठकर ही दी जा सकती है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर जमकर बरसे।
Former CM Ashok Gehlot slams Raje government
संजय गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के बाद गहलोत ने पत्रकारों से कहा कि जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में मरीजों को पशुओं की चिकित्सा में काम आने वाले इंजेक्शन लगाने, भीलवाड़ा के एक पुलिस थाने में विधायक-सांसद द्वारा मुल्जिम को छुड़ा ले जाने जैसे मामलों को राज्य सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहाकि ऎसे जन प्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी चाहिए थी।

इराक में फंसे भारतीयों के मुद्ये पर गहलोत ने कहा कि अच्छी बात है कि विदेश मंत्री ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात की है। उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर पूरा सहयोग देने की बात कही है।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें