नई दिल्ली। कल्याणपुरी इलाके में कॉल सेंटर कर्मी ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी नीतू की गला घोंटकर हत्या कर दी। मंगलवार सुबह उसका शव यमुना खादर की झाडियों में बैग में पड़ा मिला। मेट्रो के सीसीटीवी फुटेज से खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसके पति ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भिजवा दिया गया है। हत्या के बाद ओमप्रकाश नीतू के परिजनों को गुमराह करने के लिए उनके साथ रहा ओर उसे ढूंढने का नाटक करता रहा।
गाजियाबाद में जीटी रोड पर स्थित 36, अरूण एनक्लेव निवासी ओमप्रकाश ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉल सेंटर में काम करता है। उसकी नवंबर, 2013 में कल्याणपुरी निवासी नीतू से शादी हुई थी। विगत 8 जून को नीतू कल्याणपुरी अपने माता.पिता से मिलने आई थी। इस दौरान ओमप्रकाश उससे दो बार मिलने आया था। विगत 21 जून को ओमप्रकाश ने फिल्म देखने के बहाने नीतू को नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर बुलाया, उसके बाद वह घर नहीं पहुंची। ओमप्रकाश ने नीतू के परिजनों को बताया कि उसने नीतू को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आई। उसका मोबाइल फोन भी बंद था। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह पता चला कि मेट्रो स्टेशन पर नीतू ओमप्रकाश से मिली थी।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर ओमप्रकाश ने हत्या की बात कुबूल ली। उसने बताया कि उसके अपनी पत्नी से संबंध अच्छे नहीं थे। इसी वजह से उसने नीतू की हत्या कर शव बैग में रखकर मयूर विहार में समाचार अपार्टमेंट के पास यमुना खादर में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश के नोएडा निवासी किसी शादीशुदा महिला से अवैध संबंध थे। नीतू इस पर आपत्ति करती थी जिसके बाद परिजनों ने ओमप्रकाश को डांटा भी था। उसने इसी बात से नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें