मंगलवार, 4 मार्च 2014

जल्द होगी 12 हजार कांस्टेबलों की भर्ती

डूंगरपुर। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुनर्गठन) जसवन्त संपतराम ने कहा कि आगामी कुछ समय में प्रदेश में 12 हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की इस दिशा में कार्रवाई जारी है। इसके बाद प्रदेश के पुलिस थानों में नफरी की कमी नहीं रहेगी।
एडीजी संपतराम ने मंगलवार दोपहर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस मुख्यालय तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शहरी क्षेत्र के पुलिस थानों में 60 तथा ग्रामीण पुलिस थानों में 45 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया जा रहा है।

सभी पुलिस स्टेशनों को आवश्यक नफरी दी जा रही है। उप निरीक्षकों के 675 पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है। पदोन्नति के माध्यम से भी अधिकारियों के पदों को भरा जा रहा है।

राणा प्रताप बटालियन का प्रस्ताव
एडीजी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर राणा प्रताप बटालियन के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है। इसमें छह कम्पनियां होंगी तथा करीब एक हजार कार्मिकों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की साठ दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रमुख लक्ष्य अपराध पर नियंत्रण करना है। - See more at: v

बिहार में लालू से गठबंधन,कांग्रेस को 12 सीटें!

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन पर फैसला हो चुका है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गठबंधन के तहत कांग्रेस को 12 और एनसीपी के लिए 1 सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। सीटों के इस बंटवारे पर कांग्रेस आलाकमान की मुहर लगना बाकी है।
मालूम हो कि सीटों का बंटवारा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस को एक तय समय सीमा के भीतर मामला आर-पार करने के अल्टीमेटम दे रखा था। चुनाव से पहले नए सहयोगियों की तलाश में जुटी कांग्रेस के लिए इससे परेशानी बढ़ गई थी। बिहार में राम विलास पासवान की लोक जनशकि्त पार्टी को गंवाने के बाद राजद भी कांग्रेस के साथ कसकर मोलभाव की स्थिति में आ गई। हालांकि कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया है कि राजद ने उसे कोई अल्टीमेटम दिया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ऎसी कोई समय सीमा लालू प्रसाद ने तय नहीं की है। आप अनावश्यक चिंता न करें। गठबंधन माकूल और प्रभावशाली होगा और बातचीत नाजुक स्थिति में चल रही है।

लोजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए सिंघवी ने शायरी का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में तो यही कहा जा सकता है कि...अजब जमाने के दस्तूर निभाते हैं लोग दिल तो मिलते नहीं, हाथ मिलाते हैं लोग..।

युवाओं का साथ होने के बारे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दावों को खोखला बताने के लिए भी सिंघवी ने एक और शेर पढ़ा। ठहाकों के बीच उन्होंने कहा...बरसात में तालाब तो हो जाते हैं कमजर्फ बाहर कभी आपे से समंदर को नहीं आते देखा। - 

मां या हैवान? दारू के नशे में बेटी को जिंदा जलाया

जयपुर। अपनी संतान को अगर एक खरोंच भी आ जाए तो मां का कलेजा फट पड़ता है। लेकिन एक मां का ऎसा भी चेहरा सामने आया है, जिसे जानकर आपको एक बार विश्वास नहीं होगा।
एक महिला ने अपनी 8 साल की बेटी को इसलिए जिंदा जला दिया कि वह उसे शराब पीने से रोकती थी। बूरी तरह जलने के कारण उस लड़की की मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना आंध्र प्रदेश के नेलोर जिले की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ओबुलापल्ले गांव की रहने वाली बांदी चंद्रसेन ने शनिवार रात सो रही बेटी सिरिशा पर केरोसिन तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी।

वह मदद के लिए चिल्लाने लगी, आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया न जा सका। वहां उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बांदी को उसका पति छोड़कर चला गया था, जिसके बाद से वह शराब पीने की आदती हो गई थी। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
-  

पचपदरा में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक हटाई, वसुंधरा के पिछले प्रोजेक्ट शुरू होंगे



जयपुर. बाड़मेर के पचपदरा और जसोल में जमीनों की रजिस्ट्री से रोक हटा दी है। सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया है। इस बात पर भी सहमति जताई गई है कि पूर्व में वसुंधरा सरकार के दौरान किए गए प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू किया जाएगा, जिन्हें पूर्व की गहलोत सरकार ने बंद कर दिया था। बाड़मेर में रिफाइनरी की घोषणा के साथ ही पूर्व में दोनों ही स्थानों पर जमीनों के भाव तेजी से बढ़ गए थे। काश्तकारों ने भी जमीनें बेचना शुरू कर दिया था। इससे जमीनों की खरीद-फरोख्त में तेजी आ गई थी।
पचपदरा में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक हटाई, वसुंधरा के पिछले प्रोजेक्ट शुरू होंगे
इसके बाद पूर्व गहलोत सरकार ने दोनों ही स्थानों पर 11 जुलाई 2013 को पचपदरा तहसील व उसके उप पंजीयक क्षेत्र और जसोल के उपपंजीयक क्षेत्र में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी। अब सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी ने गहलोत सरकार के अंतिम छह माह के कार्यकाल के दौरान के फैसलों की समीक्षा संबंधी सब कमेटी में रोक हटाने का फैसला किया है।

राजेंद्र राठौड़ ने बैठक के बाद दी जानकारी

बैठक के बाद वित्त विभाग ने भी सोमवार देर शाम ही इस संबंध में प्रतिबंध संबंधी पूर्व आदेश को हटा दिया है। कमेटी के सदस्य और संसदीय मामलों के मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सुबह 10 बजे से देर शाम तक चली बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पीडब्लूडी, यूडीएच, राजस्व, सैनिक कल्याण, उद्योग, खेल, महिला एवं बालविकास विभाग, वित्त, सहकारिता, चिकित्सा सहित कई विभागों के गहलोत सरकार के अंतिम छह माह के फैसलों की समीक्षा की गई। शेष विभागों व मुद्दों के संबंध में बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी।

प्रेम जाल में फंसी 3 बच्चों की मां,जान गंवाई

बडवानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र के मेहगांव डेब में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश घर में ही दफना दी। इस वारदात का खुलासा सोमवार को हुआ। पुलिस ने सोमवार रात्रि चम्पालाल को उसकी दूसरी पत्नी रेशमबाई (35) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
5 साल पहले प्रेम जाल में फंसी थी रेशम बाई

खरगोन जिले के बलकवाडा थाना क्षेत्र की जरोली निवासी रेशमबाई की शादी बडवानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के काकरिया निवासी हरेश सिंह से हुई थी। इस शादी से रेशम बाई और हरेश सिंह को तीन पुत्र हुए। पांच साल पूर्व रेशम बाई मेहगांव डेब के चम्पालाल के प्रेम प्रसंग में पड़ गई और तीन बच्चों के पिता चम्पालाल ने उसे अपनी दूसरी पत्नी का दर्जा देकर अपने घर के समीप कच्चा मकान बना कर रख लिया।

चरित्र पर संदेह, पति ने मार डाला

दो महीने पूर्व चम्पालाल ने रेशम बाई पर चरित्र शंका कर विवाद किया और गुस्से में उसके सिर पर मोगरी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी ने रेशम बाई के शव को घर में ही गड्ढा खोद कर दफना दिया। इस के बाद वह दो बार ट्रक वालों के साथ मुंबई होकर वापिस आ गया। किसी तरह की बात न उठने पर वह सुनिश्चित हो गया कि रेशम बाई की हत्या का मामला दब गया है। ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर उसने रेशम बाई के किसी और के साथ भाग जाने की प्रतिक्रि या दी। इस दौरान उसने मकान की दीवारें भी रेशम बाई को दफनाए जाने के स्थान पर गिरा दीं।

गुमनाम चिट्ठी से खुला राज

कुछ दिनों पूर्व रेशम बाई के पिता गुलाब सिंह को एक गुमनाम पत्र मिला जिसमें उनकी पुत्री को चम्पालाल द्वारा मार दिए जाने का संदेह व्यक्त किया गया था। गुलाब सिंह ने सोमवार को अंजड पुलिस को अपनी पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना देते हुए गुमनाम पत्र का जिक्र किया। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर आरोपी पति चम्पालाल टूट गया और उसने हकीकत बयां कर दी। पुलिस ने एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति में रेशम बाई की लाश निकलवाई। -  

आरएएस मुख्य परीक्षा परिणाम रद्द

जमेर। आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 के मूल्यांकन में अपनाई गई स्केलिंग पद्धति को अवैध ठहराते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है।
सोमवार को न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने बाड़मेर निवासी भंवरलाल की रिट याचिका को मंजूर करते हुए आयोग को रॉ-मार्क्स के आधार पर एक माह में संशोधित परिणाम घोषित करने का आदेश भी दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि स्केलिंग पद्धति को उचित नहीं ठहराया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी स्केलिंग और मॉडरेशन पद्धति को अनुचित माना है।

न्यायाधीश व्यास ने कहा कि मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद बढ़ाए गए पद भी इस भर्ती में शामिल नहीं किए जा सकते। बढ़ाए गए पद नए नियमों के तहत ही भरे जा सकेंगे।

गौरतलब है कि रिट याचिका में स्केलिंग पद्धति को चुनौती दी गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 25 फरवरी को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा था। पुरानी पद्धति से यह आरएएस भर्ती की आखिरी परीक्षा थी। इसके बाद नई पद्धति से भर्ती की जानी है। नई पद्धति के तहत केवल चार पर्चे होंगे और स्केलिंग जैसी प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना होगा।

0 से 47 हो गए अंक

भर्ती परीक्षा में स्केलिंग पद्धति अपनाने को लेकर हाईकोर्ट ने आरपीएससी से बिन्दुवार जवाब मांगे थे। आरपीएससी की ओर से अधिवक्ता जे.पी. जोशी, हनुमान सिंह चौधरी और खेत सिंह ने न्यायालय में आयोग का पक्ष रखा।

उन्होंने स्केलिंग पद्धति को सही ठहराया तो याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने दो ऎसे अभ्यर्थियों की अंक-तालिकाएं कोर्ट में पेश कीं, जिनके स्केलिंग के बाद अंक 0 से 47 और 47 से 0 हो गए। आरपीएससी के अधिवक्ताओं ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया।

निरस्त होंगे साक्षात्कार

आरपीएससी 3 मार्च से होने वाले साक्षात्कार स्थगित कर चुकी थी। अब संपूर्ण साक्षात्कार निरस्त होंगे। आयोग इस संबंध में अलग से आदेश एक-दो दिन में निकालेगा।

आगे क्या?

फैसला हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सुनाया है। ऎसे में आयोग इसकी अपील खंडपीठ में कर सकता है। वहां भी राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है। यदि संभावित संशोधित परिणाम घोçष्ात किया जाता है और उसमें अभ्यर्थी अंदर-बाहर होते हैं तो बाहर हुए अभ्यर्थी फिर कोर्ट की शरण ले सकते हैं।

फैसले के अध्ययन के बाद विशेष्ाज्ञों से राय ली जाएगी। फिर कार्यवाही का निर्णय होगा। डॉ. हबीब खां गौरान, अध्यक्ष, आरपीएससी - 

"हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुपचुप की दूसरी शादी,बेटा भी है"

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी चर्चित एनडी तिवारी की तरह पितृत्व विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। हुड्डा पर आरोप लगा है कि उन्होंने गैरकानूनी रूप से दूसरी शादी की है और उनका एक बेटा भी है। जिसके बाद विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेताओं ने हुड्डा से इस्तीफा देने की मांग की। "हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुपचुप की दूसरी शादी,बेटा भी है"
मीडिया को संबोधित करते हुए आईएनएलडी के जनरल सेक्रेटरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा ने 1992 में देहरादून की महिला से शादी की। जबकि उससे पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी।

चौटाला ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। कांग्रेस हाईकमांड को तुरंत उन्हें मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

इनेलो के नेता ने दावा किया कि पिछले साल उक्त महिला ने देहरादून की कोर्ट में शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि उसने हुड्डा से शादी की है और उसका एक बेटा भी है। चौटाला का दावा है कि महिला ने कोर्ट के सामने इस मामले में एक एफिडेविट भी पेश किया। चौटाला का दावा है कि हुड्डा ने महिला को धोखा दिया है।

चौटाला की मांग है कि इस मामले की जांच कराई जाए और हुड्डा को उनके पद से हटाया जाए। ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

मुख्यमंत्री हुड्डा का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता बी. बी. बत्रा ने कहा कि इनेलो नेता द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। उन्होंने दावा किया कि महिला की शिकायत देहरादून कोर्ट ने ही खारिज कर दी थी।

सोमवार, 3 मार्च 2014

चौंतीस आर ऐ एस बदले ,बाड़मेर में राकेश कुमार ही रहेंगे एस डी ओ


चौंतीस आर ऐ एस बदले ,बाड़मेर में राकेश कुमार ही रहेंगे एस डी ओ 
जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 34 आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। बाड़मेर उप खंड अधिकारी राकेश कुमार का तबादला निरस्त कर दिया गया। वे अब अपने वर्त्तमान पद पर भे रहेंगे इसमें कई अधिकारियों के हाल ही में किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर नए पदों पर लगाया गया है। इसके अलावा मोहन सिंह चारण, चिमनलाल मीणा, राकेश कुमार शर्मा प्रथम, प्रकाश चंद जाट के पिछले दिनों किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है। आदेशों में कहा गया है कि सभी अधिकारी वर्तमान पदों से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करें।

किसे कहां लगाया

भगवत सिंह देवल -- उपखंड अधिकारी नादौती (करौली)
नरेंद्र कुमार थोरी-- उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर (सीकर)
नाथू सिंह राठौड़-- उपखंड अधिकारी दौसा
राजवीर सिंह यादव-- उपखंड अधिकारी फलौदी जोधपुर
रविंद्र कुमार शर्मा --उपखंड अधिकारी अंता (बारां)
हीरालाल वर्मा -- उपखंड अधिकारी पीपड़ सिटी (जोधपुर)
इंदाराम मेघवंशी-- उपखंड अधिकारी देसूरी (पाली)
रामेश्वर लाल मीणा-- उपखंड अधिकारी परबतसर (नागौर)
अशोक कुमार-- चतुर्थ उपखंड अधिकारी खींवसर (नागौर)
कैलाशचंद्र -- उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर
अल्का विश्नोई-- प्रोटोकॉल अधिकारी जयपुर
बृजमोहन नोगिया-- उपखंड अधिकारी धरियावाद (प्रतापगढ़)
मुरलीधर मीणा-- उप परियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़
ज्योति चौहान-- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर
राजपाल सिंह -- अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर (हनुमानगढ़)
बाबूलाल यादव --उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता जयपुर
जयवीर सिंह-- उपखंड अधिकारी हिंडौली (बूंदी)
मोडूदान देथा -- सचिव नगर विकास न्यास कोटा
नरेंद्र गुप्ता-- उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग कोटा
आराधना सक्सेना --राजस्व अपील अधिकारी कोटा
सत्यनारायण लाठी-- रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय उदयपुर
शांतिलाल नागदा-- भूप्रबंध अधिकारी उदयपुर
रेणु जयपाल -- रजिस्ट्रार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर
राकेश कुमार जायसवाल -- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर
सत्तार खान-- उपायुक्त सीएटी आईजीएनपी बीकानेर
जगदीश चंद पुरोहित-- अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर
अनिल कुमार वाष्णेüय-- कुलसचिव बृज विश्वविद्यालय भरतपुर
हरि सिंह मीणा-- प्राधिकृत अधिकारी जेडीए, जयपुर
बीना महावर-- उपखंड अधिकार लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
बुद्धराम डेलू-- अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारीविभाग जोधपुर
भवानी सिंह पालावत-- उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा
प्रभा व्यास -- सहायक कलेक्टर चौमूं ( जयपुर)
भागीरथ राम विश्नोई-- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पाली
महावीर खराड़ी-- आयुक्त नगर निगम उदयपुर

रविवार, 2 मार्च 2014

जैसलमेर जलदाय विभाग भरष्टाचार मामले में कब कार्यवाही करेगी वसुंधरा सरकार

लोकसभा चुनाव 2014 में मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार का रहेगा 




जैसलमेर जलदाय विभाग भरष्टाचार मामले में कब कार्यवाही करेगी वसुंधरा सरकार 


भ्रष्टाचार के लंबित मामलों में गम्भीरता को लेते हुए सख्त हो सकती है सरकार 



जैसलमेर, 2मार्च / दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गैस की कीमत के मुद्दे पर रिलायंस के खिलाफ भले ही प्राथमिकी दर्ज की हो,  लेकिन यह एक सरकार या विभाग की औपचारिक कार्यवाही हो सकती है परन्तु इसके बाद न्याय की दहलीज पर क्या फल है इस पर अभी देश की जनता को विश्वास में लाना होगा तभी इसी प्राथमिकों के कुछ मायने निकल सकते हैं ।

एसीबी ने केजी बेसिन से निकलने वाली गैस के मामले में इस केस को दर्ज किया है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा और सेवानिवृत हाइड्रोकार्बन निदेशक वीके सिब्बल के नामों का दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा रिलायंस गैस मुद्दे पर दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया। मीडिया के माध्यम से यह कार्यवाही जनता को लुभा सकती है कि सरकार कार्यवाही कर रही है, लेकिन उन प्राथामिकों क्या जिन्हें दर्ज हुए सालों हो गए और नतीजा सिफर। अफसर/कर्मचारी सेवानिवृत होकर पेंशन तक पा लेते है और ये कार्यवाहियां धूल चाटती नजर आती है।

ऐसा ही एक मामला जैसलमेर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का है।  इस प्राथमिकी को दर्ज हुए दो साल होने को है लेकिन इस प्राथमिकी में दर्ज अफसर/कर्मचारियों पर रती भर फर्क नहीं पडा है। अलबता तो इसमें नामदर्ज रूपाराम धनदे तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को तो सरकार ने पदौन्नति भी दे दी और बा-ईज्जत राज्य सेवा से सेवानिवृत होकर जैसलमेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ लिया। यह अलग बात है कि वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार से महज 2700 वोटों से हार गए।

गौरतलब है कि एसीबी जैसलमेर ने प्राथमिकी जांच संख्या 10/07 विरुद्ध रूपाराम अधीक्षण अभियंता (तत्कालीन), पीएचईडी जैसलमेर व अन्य के खिलाफ की गहन जांच पड़ताल करने के उपरांत थाना सीपीएस जयपुर में प्रथम इत्तिला रिपोर्ट संख्या 271/  दिनांक 13.7.2012 से ऍफ़आईआर दर्ज करवाकर, अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के आदेश मांगे गए। यह प्राथमिकी धारा 13 (1) डी, 13(2) पीसी एक्ट 1988 सपठित धारा 420, 467, 468, 471, एवं 120 बी भादंसं में प्रथम द्रष्टया प्रमाणित पाए जाने पर की गई।

ये है ज्ञात/अज्ञात संदिग्ध अभियुक्तों का ब्यौरा 

रूपाराम धनदे तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग वृत जैसलमेर वक्त FIR मुख्य अभियंता, विशेष परियोजना जलदाय विभाग जयपुर (वर्त्तमान में सेवानिवृत), रविन्द्रपाल सिंह कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग वृत जैसलमेर एवं अधीशाषी अभियंता नगरखंड जैसलमेर वक्त FIR अधीशाषी अभियंता जलदाय विभाग नगरखंड हनुमानगढ़ , भंवरलाल जाटोल तत्कालीन अधीशाषी अभियंता जिलाखंड जलदाय  विभाग जैसलमेर, देवकृष्ण पंवार सहायक लेखाधिकारी PHED जैसलमेर, ओमप्रकाश तत्कालीन तकनीकी सहायक कार्यालय अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग जैसलमेर, श्रीवल्लभ ओझा तत्कालीन क्रय लिपिक कार्यालय अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग जैसलमेर, मनोज झामेरिया तत्कालीन क्रय लिपिक के साथ ही तीन फार्मों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हो रखी है। 

हालांकि इसके बाद की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि, इस प्रकरण में आगे क्या होगा ? क्या अभियोजन की स्वीकृति ली जा सकती है या फिर कोर्ट में चालान पेश किया जा सकता है। लेकिन इस प्रक्रिया में एक अधिकारी राजकीय लाभ लेकर सेवानिवृत हो चुका है और अन्य भी तैयारी में है।  फैसला आने में देर हो जाती है तो फ़ायदा दोषियों को मिलता है।

मजेदार बात यह है कि,  इस मामले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है और न ही स्थानीय विभाग के अधिकारियों को तो इस प्राथमिकी के बारे में भी जानकारी नहीं है।  सचिवालय स्तर से भी इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उपशासन सचिव से इस प्रकरण में की गई कार्यवाही सूचना के अधिकार के तहत माँगी गई तो उलटे दोषी से ही पूछ लिया कि, "अमुक ने सूचना मानी है दी जाए या नहीं स्वीकृति दें।' दोषी की अस्वीकृती की सूचना मिली। 

मामला दर्ज हुआ उस समय कांग्रेस सरकार थी और अंत में इस प्रकरण का दोषी अधिकारी कांग्रेस की टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ गया है।  इसके यह मायने निकल सकते हैं कि कांग्रेस ने भ्रश अधिकारी को न केवल बचाया वरन उसे विद्यायाक के लिए टिकट देकर विधानसभा में भेजने के लिए भ्रष्ट आदमी को टिकट दिया।  अब चूँकि राजस्थान में भाजपा की सरकार है तो इस मामले में अनुसंधान हो दोषियों को सजा मिल सकती है। 

सरकारी नौकरियों में जाट आरक्षण को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दिलचस्पी वाले भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों पर अध्यादेश लाने के रास्ते को खारिज कर दिया है। हालांकि उसने जाट समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक में हुए बदलाव को अपनी मंजूरी दे दी। सरकारी नौकरियों में जाट आरक्षण को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई विशेष बैठक में आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद सीमांध्र को विशेष दर्जा दिए जाने के फैसले में मुहर लगा दी गई।

कैबिनेट की इस बैठक से पहले एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे और अहमद पटेल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस पहले कानून मंत्री कपिल सिब्बल और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। केंद्र सरकार को भरोसा नहीं था कि राष्ट्रपति इन अध्यादेशों को मंजूरी दे देंगे और इसी कारण वह इन अध्यादेशों को लेकर पसोपेश में थी और ऎसे में उनकी यह मुलाात काफी अहम मानी जा रही थी।

गौरतलब है कि ये अध्यादेश शुक्रवार की कैबिनेट की कार्यसूची में थे, लेकिन उन्हें टाल दिया गया था। इन अध्यादेशों में भ्रष्टाचार निर्मूलन (संशोधन) विधेयक और समय पर मालों एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए नागरिकों के अधिकार एवं उनके शिकायत निवारण विधेयक शामिल हैं। दोनों का रिश्ता भ्रष्टाचार से है। ये भ्रषटाचार विरोधक विधेयकों में शामिल हैं, जिन्हें राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे हैं।

इनके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न निर्मूलन) संशोधन विधेयक, अक्षमता वाले व्यक्ति के अधिकार, सुरक्षा कानून (संशोधन) विधेयक और दिल्ली उच्च न्यायालय अधिनियम (संशोधन) विधेयक भी शामिल है। इन विधेयकों को शोर शराबे के चलते संसद के विस्तारित शीतकालीन सत्र में पारित नहीं कराया जा सका।

पत्नी को बनाया जबरन वेश्या!

जयपुर: राजधानी के प्रतापनगर थाने में एक विवाहिता ने पति पर दबाव डालकर जबरन देह शोषण और अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार 7 साल पहले जब वह नाबालिग थी, वीर सिंह ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे अपने साथ देवली के पास एक गांव में ले गया।
वहां आरोपी ने युवती से शादी रचाई और उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। इस दौरान युवती ने 2 पुत्रियों को जन्म भी दिया। फिर 3 साल बाद आरोपी महिला और उनकी पुत्रियों को लेकर जयपुर आ गया और प्रताप नगर इलाके में रहने लगा। जयपुर आने के बाद आरोपी ने पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया और नशे की गोलियां देकर जबरन उसे वेश्यावृत्ति के धंधे मेंं धकेल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में घुसकर किया दुष्कर्म : जिले के दूदू थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित एक गांव में एक शराबी ने अपने गांव की ही महिला के घर में घुसकर मवेशियों के बाड़े में उससे दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर उसे बचाने आए पति व ससुर से आरोपी ने मारपीट की और लाठी से सिर फोड़ दिया। बाद में ग्रामीणों ने उसे काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया।

एसआई परीक्षा: अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कल से

जयपुर। राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण सोमवार से किया जाएगा। एसआई परीक्षा: अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कल से
पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) आनन्द श््रीवास्तव ने बताया कि चयनित 573 अभ्यर्थियों का वर्गवार स्वास्थ्य परीक्षण 3 से 14 मार्च तक किया जाएगा।

उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुबह नौ बजे अपना मूल पहचान मय फोटो प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो उपस्थित होना होगा।

अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जयपुर के राजकीय हरिबक्श कांवटिया अस्पताल, राजकीय जयपुरिया अस्पताल, राजकीय सैटेलाईट अस्पताल, सेठी कॉलोनी एवं राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय, बनीपार्क में किया जाएगा।

एक महाअभियान जिससे जुड़ रहा है हर जनप्रतिनिधि

एक महाअभियान जिससे जुड़ रहा है हर जनप्रतिनिधि

20 हजार विधार्थी भी जुड़ेगे इस महाअभियान से,विधायको के बाद अब प्रधान लेंगे शपथ


बाड़मेर जनवरी माह के 27 तारिक से रेतीले बाड़मेर में शुरू हुए जल चेतना के एक अभियान से अब वे लोगो जुड़ रहे हे जिन्हे जयपुर में बाड़मेर की आवाज कहा जाता है।रेगिस्तानी बाड़मेर में बरसो से जिंदगी को जंग चूका पानी अब सरंक्षण कि डरकर छह रहा है और इसी पानी कि बचत को लेकर शुरू हुआ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई, केयर्न एनर्जी और धारा संस्था "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" नामक महाअभियान अब जिले के जनप्रतिनिधियो के साथ नजर आ रहा है।सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया जनवरी के में शुरू हुए इस महा अभियान से अब तक जिला प्रमुख मदन कोर , पूर्व सांसद और शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , बायतु विधायक कैलास चौधरी , सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल , चोहटन विधायक तरुण राय कागा जल बचत की शपथ ले चुके है। "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" अभियान के अंतर्गत 20 हजार विधार्थी जल बचत की शपथ लेगे।आगामी 6 माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के कई विधालयो में कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा साथ ही बीस हजार बच्चो को इस बात की शपथ दिलाई जायेगी कि वह न तो खुद पानी का अपव्यय करेंगे और न ही अपने आस पास किसी को जल का अपव्यय करने देगे। राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में पानी को लेकर आयोजित हुए सभी जन चेतना कार्यक्रमो से प्रभावी और व्यापक नजर आ रहा है।इस अभियान के अंतर्गत जिले के जनप्रतिनिधियो , कॉलेज और स्कुल के विधार्थियो को पानी पर बचत का प्रण दिलाया जा रहा है जिस क्रम जिले के विधायको के बाद नगर परिषद सभापति और पंचायत समिति प्रधान को और जिले से तक़रीबन बीस हजार शपथ दिलाई जायेगी। इन शपथ प्रो के पुरे होने के बाद इन्हे पत्र राज्य की मुखिया के नाम लिखाये जाएंगे जिनमे हर कोई इस बात की शपथ लेगा कि वह भविष्य में कभी भी पानी का अपव्यय नही करेगे और अगर कोई ऐसा करता हुआ उन्हें दीखता है तो वह उसे भी पानी कि एक एक बूंद की महता को बताएँगे। आगामी 6 महीने तक चलने वाले इस अभियान को कई आयोजनो से जोड़ा जायेगा।

बाड़मेर पुलिस डायरी। । आज के अपराध समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी। । आज के अपराध समाचार 

सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 3 गिरफतार, 850-रूपये बरामद


 बाड़मेर लाधूराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिमान 1. विकी पत्र लालचंद अग्रवाल 2. पप्पू पुत्र घेवरचंद माली 3. कैलाष पुत्र श्रीराम ब्राहम्ण निवासीयान बालोतरा को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850-रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 8914 धारा 13 आर.पी.जी.ओं. में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

24 घण्टो में दर्ज अभियोग

1. प्रार्थी डूगंराराम पुत्र नगाराम जाट नि. डेडवाली ने पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम हनुमानाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी डेडवाली द्वारा मुस्तगीस के घर की बाड़ को आग लगाकर जलाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 2314 धारा 447,435 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


2. प्रार्थी गेनसिंह पुत्र नेनसिह जाति रा.राजपूत निवासी मेवानगर ने पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम नेमीचंद पुत्र धीगड़मल जाति ओसवाल निवासी जसोल वगैरा द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखा करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 8814 धारा 420, 467,468,471 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थी जगदीष पुत्र किषनाराम जाति मेगवाल निवासी सांचौर ने पुलिस थाना धौरीमना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम भंवराराम पुत्र गोकलाराम जाति मेगवाल निवासी मीठड़ा खुर्द वगैरा द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस की बहिन को दहेज के लिए परेषान कर मृत्यु कारित करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 5314 धारा 498ए, 304बी भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

4. प्रार्थी शैतानसिंह पुत्र जिंदसिंह रा.राजपूत निवासी जुनापतरासर ने पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम रूपाराम पुत्र वीरधाराम जाति भील निवासी जुना द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कैलाष कंवर के टक्कर मारकर चोटे पहूंचाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 4614 धारा 279, 337 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

5. प्रार्थी लालसिंह पुत्र सताराम जाति जाट निवासी नागाणा ने पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय जलदाय विभाग की टयूबवेल से केबल तार चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 2514 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


6. प्रार्थी जिनेन्द्र पुत्र देवीचंद जाति जैन निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटरसार्इकल चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 8714 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


7. प्रार्थी नारायणसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत निवासी नारवा ने पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय सरकारी स्कुल से सामान चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 6514 धारा 457, 380 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


8. प्रार्थी ओमाराम पुत्र नरसीगाराम जाति नार्इ निवासी खनोड़ा ने पुलिस थाना सिवाना पर रिपोर्ट पेष की कि मृतक शैतानराम नार्इ द्वारा रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या करना वगैरा पर मर्ग नं 314 धारा 174 दप्रसं. में दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।









'अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''मनोज स्वामी को

''अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''

Displaying DSC05108.JPGसूरतगढ़ के मनोज स्वामी को दिया जायेगा


जोधपुर \ 2 मार्च 2014 \ राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका [राना ]कनाडा की तरफ से दिया जाने वाला '' अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''श्री गंगानगर सूरतगढ़ के मनोज स्वामी को दिया जायेगा ।

इस आशय की घोसणा राजस्थान एसोसिएसन ऑफ नॉर्थ अमरीका [ राना ] के मिडिया चेयरमैन एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतर रास्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने आज जोधपुर स्थित श्री राम इंटर नेशनल होटल की बैठक में की । 2012 में डॉ सत्यनारायण सोनी हनुमानगढ़ ,2013 में डॉ राजेन्द्र बारहठ उदयपुर को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है । बैठक में भंडारी ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं ,अपनी भाषा की मान्यता के बिना प्रदेश व प्रवास में बसा राजस्थानी अपमानित महसूस कर रहा है । राजस्थानी भाषा मान्यता हमारा जन्म सिध्ध अधिकार है ,जो हम लेकर रहेंगे ।
बैठक में संघर्ष समिति के संस्थापक एवं अंतर राष्ट्रिय संघटक लक्ष्मणदान कविया ने कहा कि मनोज स्वामी राजस्थानी भाषा के समर्पित लेखक एवं पत्रकार है ।