रविवार, 2 मार्च 2014

एक महाअभियान जिससे जुड़ रहा है हर जनप्रतिनिधि

एक महाअभियान जिससे जुड़ रहा है हर जनप्रतिनिधि

20 हजार विधार्थी भी जुड़ेगे इस महाअभियान से,विधायको के बाद अब प्रधान लेंगे शपथ


बाड़मेर जनवरी माह के 27 तारिक से रेतीले बाड़मेर में शुरू हुए जल चेतना के एक अभियान से अब वे लोगो जुड़ रहे हे जिन्हे जयपुर में बाड़मेर की आवाज कहा जाता है।रेगिस्तानी बाड़मेर में बरसो से जिंदगी को जंग चूका पानी अब सरंक्षण कि डरकर छह रहा है और इसी पानी कि बचत को लेकर शुरू हुआ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई, केयर्न एनर्जी और धारा संस्था "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" नामक महाअभियान अब जिले के जनप्रतिनिधियो के साथ नजर आ रहा है।सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया जनवरी के में शुरू हुए इस महा अभियान से अब तक जिला प्रमुख मदन कोर , पूर्व सांसद और शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , बायतु विधायक कैलास चौधरी , सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल , चोहटन विधायक तरुण राय कागा जल बचत की शपथ ले चुके है। "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" अभियान के अंतर्गत 20 हजार विधार्थी जल बचत की शपथ लेगे।आगामी 6 माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के कई विधालयो में कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा साथ ही बीस हजार बच्चो को इस बात की शपथ दिलाई जायेगी कि वह न तो खुद पानी का अपव्यय करेंगे और न ही अपने आस पास किसी को जल का अपव्यय करने देगे। राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में पानी को लेकर आयोजित हुए सभी जन चेतना कार्यक्रमो से प्रभावी और व्यापक नजर आ रहा है।इस अभियान के अंतर्गत जिले के जनप्रतिनिधियो , कॉलेज और स्कुल के विधार्थियो को पानी पर बचत का प्रण दिलाया जा रहा है जिस क्रम जिले के विधायको के बाद नगर परिषद सभापति और पंचायत समिति प्रधान को और जिले से तक़रीबन बीस हजार शपथ दिलाई जायेगी। इन शपथ प्रो के पुरे होने के बाद इन्हे पत्र राज्य की मुखिया के नाम लिखाये जाएंगे जिनमे हर कोई इस बात की शपथ लेगा कि वह भविष्य में कभी भी पानी का अपव्यय नही करेगे और अगर कोई ऐसा करता हुआ उन्हें दीखता है तो वह उसे भी पानी कि एक एक बूंद की महता को बताएँगे। आगामी 6 महीने तक चलने वाले इस अभियान को कई आयोजनो से जोड़ा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें