रविवार, 2 मार्च 2014

'अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''मनोज स्वामी को

''अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''

Displaying DSC05108.JPGसूरतगढ़ के मनोज स्वामी को दिया जायेगा


जोधपुर \ 2 मार्च 2014 \ राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका [राना ]कनाडा की तरफ से दिया जाने वाला '' अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''श्री गंगानगर सूरतगढ़ के मनोज स्वामी को दिया जायेगा ।

इस आशय की घोसणा राजस्थान एसोसिएसन ऑफ नॉर्थ अमरीका [ राना ] के मिडिया चेयरमैन एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतर रास्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने आज जोधपुर स्थित श्री राम इंटर नेशनल होटल की बैठक में की । 2012 में डॉ सत्यनारायण सोनी हनुमानगढ़ ,2013 में डॉ राजेन्द्र बारहठ उदयपुर को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है । बैठक में भंडारी ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं ,अपनी भाषा की मान्यता के बिना प्रदेश व प्रवास में बसा राजस्थानी अपमानित महसूस कर रहा है । राजस्थानी भाषा मान्यता हमारा जन्म सिध्ध अधिकार है ,जो हम लेकर रहेंगे ।
बैठक में संघर्ष समिति के संस्थापक एवं अंतर राष्ट्रिय संघटक लक्ष्मणदान कविया ने कहा कि मनोज स्वामी राजस्थानी भाषा के समर्पित लेखक एवं पत्रकार है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें