विधानसभा चुनाव हारे नेताजी ने शुरू कर दिया शर्मनाक धंधा
देहरादून। नेताजी चुनाव हार गए। हार गए तो क्या हुआ, जीत तो एक की ही होती है लेकिन हारने के बाद नेताजी ने जो धंधा शुरू कर दिया, उसके पकड़ में आने के बाद अब नेताजी पर थू-थू हो रही है। पुलिस ने नेताजी को देह व्यापार का धंधा संचालित करने के आरोप में एक महिला के साथ हिरासत में ले लिया। वहां दो छात्र भी कॉल गल्र्स के साथ पकड़े गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के गोविंदगढ़ में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़े लोगों को दबोच लिया। दो एमबीए के छात्र, कॉलगर्ल, दलाल महिला और गेस्ट हाउस संचालक को पकड़ लिया गया है। दोनों छात्रों के अभिभावकों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा। पुलिस ने गेस्ट हाउस के एक कमरे से दो छात्रों को कॉलगर्ल संग पकड़ा। दोनों की पहचान चितवन निवासी दौराला मेरठ और अभिनव निवासी सिंहवाली मेरठ के रूप में हुई। दोनों दून के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में एमबीए के छात्र हैं। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक संजय गोयल और एक महिला दलाल को भी पकड़ा। संजय देहरादून में मेयर पद समेत विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है।