शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

आयुक्त की मिली भगत.। चार किलोमीटर कि जगह बीस किमी खोद डाली सड़के रिलायंस ने



आयुक्त की मिली भगत.। चार किलोमीटर कि जगह बीस किमी खोद डाली सड़के रिलायंस ने


बाड़मेर रिलायंस कंपनी द्वारा बाड़मेर शहर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए आयुक्त नगर परिषद् से सेटिंग कर चार किलोमीटर सड़के खोदने कि स्वीकृति लेकर शहर भर कि सडको को तहस नहस कर लिया। सूत्रो ने बताया कि रिलायंस द्वारा आयुक्त को इसके लिए मोटी रकम नज़राने में दी गयी ,सूत्रानुसार शहर में अंदर ग्रौं केबल बिछाने का कम रिलायंस मोबाईल नेटवर्क द्वारा गत तीन माह से काम किया जा रहा हें जिसके कि कंपनी ने नगर परिषद् से चार लइकोमीटर सड़क खोदने के लिए शुल्क जमा कर अनापति प्रमाण पत्र हासिल किया था ,मगर कंपनी द्वारा अब तक बीस किमी से ज्यादा सड़के खोदी जा चुकी हें और हें। सूत्रो कि माने तो कंपनी ने इसके लिए आयुक्त को पन्द्र लाख रुपये कि रकम बतौर नज़रंना अदा कि हें। जिसका प्रमाण हें कि रिलायं शहर कि सड़के उघेड़ रहा हें आयुक्त चुपी साढ़े हें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें