जैसलमेर जिले में आने वाले दिनों में थाने में मुकदमा दर्ज करवाने वाले फरियादी घर बैठे आनलाइन अपने मुकदमे की प्रगति की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
यह सुविधा जिले के पुलिस थानों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़े जाने की कवायद के तहत की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के के यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरहदी जैसलमेर जिले के सभी थानों को एक-दूसरे से जोड़ने की योजना है.जैसलमेर में इसके क्रि यान्वयन के लिए उपकरण आ गए हैं ,और संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ जिलों के सभी थाने एक-दूसरे से जुड जाएंगे तथा मुकदमे दर्ज करवाने वाला व्यक्ति अपने मुकदमे की प्रगति की जानकारी घर बैठे ले सकेगा ,उसे थाने पर आने की जरूरत नहीं होगी .
उन्होने बताया कि देश के सभी थानों को ऑनलाइन किए जाने की कड़ी में जैसलमेर जिले के सभी थानों को भी हाइटेक बनाने की योजना के तहत अमली जामा पहनाया जा रहा है.
पुलिस का मानना है विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण दूरभाष व इंटरनेट संबंधी खामियां दूर कर लिए जाने के बाद सरहदी जैसलमेर में यह सुविधा लागू हो सकेगी.केन्द्र सरकार के सीसीटीएनएस,क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट से देश के सभी थाने एक-दूसरे से जोड़े जाने की योजना है.
यादव के अनुसार सीसीटीएनएस,क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत देश के किसी भी थाने की पुलिस अपराधियो की हिस्ट्रीशीट देख सकेगी.इस तकनीक से अपराधियो के अपराध की प्रवृत्ति, अपराध करने के तरीके,अपराधियों के फोटो,उनके पैतृक निवास व रिश्तेदारों की जानकारी,हिस्ट्रीशीट आदि की जानकारी पुलिस थाने तुरंत प्राप्त होने से अपराधी को पकडने में मदद मिलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें