जयपुर। "कैदी की शराब पार्टी" और वो भी जेल में ये सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन जयपुर में ऎसी ही एक पार्टी ने पुलिस और जेल प्रशासन दोनों के पसीने छुड़ा दिए।
घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है। राजधानी की सांगानेर ओपन जेल में रॉल-कॉल के समय एक बंदी नदारद मिला। इसके बाद जेल प्रशासन काफी देर तक तलाशता रहा। आखिर सांगानेर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस और जेल प्रशासन मिलकर पूरे क्षेत्र में उसे तलाशते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात वह जेल के पास ही नशे में धुत मिला।
सांगानेर पुलिस के अनुसार गुरूवार शाम रॉल-कॉल के समय भैंरू नाम के बंदी को आवाज लगाई गई तो वह जेल में नहीं मिला। जेल प्रशासन ने उसे काफी देर तलाशा और बाद में पुलिस बुलाई। देर रात वह जेल की चारदीवारी के पास ही मदहोश हालत में मिला।
जेल सूत्रों के अनुसार जेल की चारदीवारी के भीतर चारदीवारी से सटा हुआ ही उसका कमरा था। शुक्रवार को यही पर भैंरू ने शराब पार्टी की थाी। इसमें अधिक शराब पीने के कारण वह रॉल-कॉल में नहीं पहुंच सका था।
घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है। राजधानी की सांगानेर ओपन जेल में रॉल-कॉल के समय एक बंदी नदारद मिला। इसके बाद जेल प्रशासन काफी देर तक तलाशता रहा। आखिर सांगानेर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस और जेल प्रशासन मिलकर पूरे क्षेत्र में उसे तलाशते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात वह जेल के पास ही नशे में धुत मिला।
सांगानेर पुलिस के अनुसार गुरूवार शाम रॉल-कॉल के समय भैंरू नाम के बंदी को आवाज लगाई गई तो वह जेल में नहीं मिला। जेल प्रशासन ने उसे काफी देर तलाशा और बाद में पुलिस बुलाई। देर रात वह जेल की चारदीवारी के पास ही मदहोश हालत में मिला।
जेल सूत्रों के अनुसार जेल की चारदीवारी के भीतर चारदीवारी से सटा हुआ ही उसका कमरा था। शुक्रवार को यही पर भैंरू ने शराब पार्टी की थाी। इसमें अधिक शराब पीने के कारण वह रॉल-कॉल में नहीं पहुंच सका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें