शनिवार, 11 जनवरी 2014

प्रेमी युगल की शादी पर मचा बवाल, दो समुदायों के बीच तनाव, तोड़फोड़

प्रेमी युगल की शादी पर मचा बवाल, दो समुदायों के बीच तनाव, तोड़फोड़ 


 गोगुंदा || अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले लड़के और लड़की में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दोनो ने शुक्रवार को भागकर शादी कर ली। मामले का खुलासा होने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गोगुंदा बाजार बंद करा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने लड़के के घर में तोड़फोड़ कर दी और आग ल
गा दी। लड़के के परिजनों ने भागकर जान बचाई। उदयपुर जिले के गोगुंदा में प्रेम प्रसंग के मामले में दो समुदायों के बीच तनाव हो गया। गुस्साए एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। घटना के बाद शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है। लड़की के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने लड़की को उदयपुर से बरामद कर लिया जबकि लड़का फरार हो गया।

कैदी की शराब पार्टी से जेल में हड़कंप

जयपुर। "कैदी की शराब पार्टी" और वो भी जेल में ये सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन जयपुर में ऎसी ही एक पार्टी ने पुलिस और जेल प्रशासन दोनों के पसीने छुड़ा दिए।
घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है। राजधानी की सांगानेर ओपन जेल में रॉल-कॉल के समय एक बंदी नदारद मिला। इसके बाद जेल प्रशासन काफी देर तक तलाशता रहा। आखिर सांगानेर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस और जेल प्रशासन मिलकर पूरे क्षेत्र में उसे तलाशते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात वह जेल के पास ही नशे में धुत मिला।

सांगानेर पुलिस के अनुसार गुरूवार शाम रॉल-कॉल के समय भैंरू नाम के बंदी को आवाज लगाई गई तो वह जेल में नहीं मिला। जेल प्रशासन ने उसे काफी देर तलाशा और बाद में पुलिस बुलाई। देर रात वह जेल की चारदीवारी के पास ही मदहोश हालत में मिला।

जेल सूत्रों के अनुसार जेल की चारदीवारी के भीतर चारदीवारी से सटा हुआ ही उसका कमरा था। शुक्रवार को यही पर भैंरू ने शराब पार्टी की थाी। इसमें अधिक शराब पीने के कारण वह रॉल-कॉल में नहीं पहुंच सका था।

16 साल की उम्र में दिल दहलाने वाला कदम

जयपुर/बांदीकुई। जिसे उम्र में अमुमन लड़कियां अपने कॅरियर के बारे में कदम उठाने पर सोचती विचारती हैं, उस लड़की ने इतना बड़ा कदम उठा लिया कि जिसने देखा दंग रह गया। हम बात कर रहे हैं 16 साल की उस लड़की की जो, एक 20-22 साल के लड़के से प्यार कर बैठी और उसी के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
दिल दहलाने वाली यह घटना बांदीकुई स्थित बसवा थाना क्षेत्र की हैं। यहां शुक्रवार रात को इस प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह उनके कटे शव देख पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को परिजनों की तलाश

मौके पर पहुंच पुलिस ने शवों को एंबुलेंस की सहायता से बांदीकुई मोर्चरी में रखवाया। पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है। बसवा एसएचओ सुन्नी लाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे लिलोच पुलिया के पास घटना की सूचना मिली थी।

जोधपुर होटल में साथ-साथ

मृतक युवक की उम्र करीब 20-22 वष्ाü आंकी गई है, जबकि लड़की की उम्र करीब 16 वष्ाü है। एसएचओ के अनुसार मृतक युवक की जेब से मिले पर्स में कागजात के अनुसार उसका नाम विमल कुमार है। दोनों को शाम को चाय की थड़ी पर देखा गया था। पर्स में जोधपुर होटल की पर्ची मिली है। युगल यहां दो दिन रूका था।

रिफायनरी जमींन प्रकरण। ।तीन लिपिक निलम्बित

रिफायनरी जमींन प्रकरण। ।तीन लिपिक निलम्बित


बाड़मेर पचपदरा और जसोल में रिफायनरी लगने कि स्थति में हुए फर्जी रजिस्ट्रियों के प्रकरण में शुक्रवार को दो तहसील दर और दो नायब कलेक्टर बाड़मेर ने तीन लिपिको को निलम्बित कर उनका मुख्यालस्य अजमेर कर दिया हें। सूत्रानुसार जिला कलेक्टर ने तहसील के लीपिक विशनाराम ,प्रभु राम और राणा राम को निलम्बित कर दिया।

बाड़मेर बेटे ने माँ कि हत्या की

बाड़मेर बेटे ने माँ कि हत्या की 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर सांवलोर गाँव में एक कलयुगी पुत्र द्वारा माँ कि हत्या की खबर आई हें। सूत्रानुसार सांवलोर गांव में आपसी कहासुनी में एक पुत्र ने अपनी माँ कि हत्या कर दी ,घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम मौके पर रवाना हो गए.घटना कि पूरी जानकारी आना शेष हें


--

बाड़मेर रिफायनरी। । दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार निलंबित

बाड़मेर रिफायनरी। । दो तहसीलदार, दो नायब तहसीलदार निलंबित

सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, बाड़मेर के रिफाइनरी एरिया में जमीनों की रजिस्ट्री में अनियमितता का मामला

अजमेर. बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी एरिया की बेशकीमती जमीनों की रजिस्ट्रियों में अनियमितता बरतने के मामले में राजस्व मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन मीणा ने दो तहसीलदार व दो नायब तहसीलदारों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से प्राप्त निर्देशों के बाद की गई है। मंडल की निबंधक स्नेहलता पंवार ने निलंबन आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार बाड़मेर के पचपदरा तहसील के तहसीलदार विवेक व्यास, पचपदरा के तत्कालीन नायब तहसीलदार हीरसिंह चारण, जसोल के तत्कालीन नायब तहसीलदार ताराचंद वैंकेट और जसोल के उप पंजीयक राजेश मेवाड़ा के खिलाफ संयुक्त जांच चल रही है। मंडल अध्यक्ष मीणा ने सेवा नियमों के तहत चारों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय राजस्व मंडल रहेगा। सूत्रों के अनुसार बाड़मेर में प्रस्तावित रिफाइनरी से जुड़ी जमीनों के बेचाननामों का पंजीकरण में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। इसमें संबंधित उप पंजीयकों की लापरवाही भी सामने आई है।






शुक्रवार, 10 जनवरी 2014

ये ऊंघते रहे, वो खोदते रहे

बाड़मेर। ये ऊंघते रहे, वो खोदते रहे...बिल्कुल ऎसा ही हुआ है बाड़मेर शहर में। नगरपरिषद अधिकारियों की नींद जब तक खुलती, उससे पहले एक निजी कम्पनी ने मनमर्जी से शहर की सड़कों को जेसीबी से चीर डाला। कम्पनी ने चार किलोमीटर तक एक गुणा एक मीटर साइज के गbे खोदने की इजाजत ली थी, लेकिन इस इजाजत से परे जाकर 11.75 किलोमीटर तक सड़कों की खुदाई कर दी। गbे खोदने की बजाय सड़कों को जेसीबी से लम्बा चीर दिया गया। इससे परिषद को करीब 17 लाख रूपए का पलीता लग गया। ये ऊंघते रहे, वो खोदते रहे
शहर में अण्डरग्राउण्ड 4 जी केबल बिछाने के लिए एक निजी कम्पनी को नगरपरिषद ने बीते वर्ष जुुलाई माह में इजाजत दी। कम्पनी ने स्टेशन रोड, रॉय कॉलोनी, कलक्ट्रेट, चौहटन रोड, इंदिरा कॉलोनी, ढाणी बाजार क्षेत्र में करीब चार किलोमीटर की लम्बाई (सड़कों की लम्बाई) तक एक गुणा एक मीटर क्षेत्रफल में गड्ढे खोदने के लिए 12 लाख 90 हजार रूपए जमा करवाए। इजाजत इस शर्त के साथ दी गई कि इनकी खुदाई के बाद भरपाई का काम भी कम्पनी ही करेगी। इसके बाद इस कम्पनी ने 4 जी केबल बिछाने का काम शुरू कर दिया। कम्पनी ने इजाजत की शर्ताे का उल्लंघन करते हुए चार किलोमीटर की बजाय 11.75 किलोमीटर सड़कें खोद दी। एक गुणा एक मीटर गड्ढों के स्थान पर कई जगह पर पाइप लाइन बिछाने की तरह सड़कों को चीर दिया। इस तरह कम्पनी ने अपना काम कर लिया। कम्पनी का काम होने के बाद नगरपरिषद अधिकारियों ने इसका मैजरमेण्ट बनवाया तो आंखें खुली रह गई।

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

इस पूरे मामले में ऊंघती रही नगरपरिषद की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। नगरपरिषद ने 17 दिसम्बर को निजी कम्पनी के नाम नोटिस जारी किया, जिसमें इजाजत से अधिक सड़कों की खुदाईकरने पर 17 लाख 33 हजार 36 5 रूपए जमा करवाने को कहा। यह राशि पूर्व में जमा करवाई गई राशि के अतिरिक्त है। अब हालत यह है कि कम्पनी नगरपरिषद के नोटिस पर कान ही नहीं धर रही है।

नोटिस देकर इतिश्री

निजी कम्पनी से जुड़े इस मामले में नगरपरिषद ने कम्पनी को नोटिस देकर अपने कत्तüव्य की इतिश्री कर दी है। इस पूरे मामले में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के पास निगरानी का दायित्व था, उन्हें न तो नोटिस दिया गया है, न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई गई है। शहर में खुले आम इजाजत से अधिक हुई सड़कों की चीरफाड़ के मामले में नगरपरिषद ने कम्पनी के अलावा अपने किसी अधिकारी व कर्मचारी को उत्तरदायी नहीं माना है।

धोरों में मौत के सौदागरों का गठजोड़

जोधपुर।सीमा पार से मादक पदार्थो की तस्करी के लिए पंजाब के तस्कर अब राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों के तस्करों से गठजोड़ कर रहे हैं। मौत के सौदागरों के इस अंतरराज्यीय गठजोड़ की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। विशेषकर श्रीगंगानगर के हिन्दूमल कोट, जैसलमेर के सम व बाड़मेर के गडरा रोड क्षेत्र से मादक पदार्थो, विस्फोटक सामग्री व हथियारों की अंतरराष्ट्रीय तस्करी का खेल खेला जा रहा है। इनके तार पाक की गुप्तचर एजेन्सी आईएसआई से जुड़े होने की आशंका भी जताई जा रही है। सर्दी में कोहरे की आड़ में तस्करी की ज्यादा आशंका के मद्देनजर बीएसएफ अब 14 जनवरी से शुरू होने वाले "ऑपरेशन सर्द हवा" में इस पर पूरी चौकसी रखेगी।


हेरोइन की तस्करी ज्यादा: मादक पदार्थो में सबसे ज्यादा हेरोइन की तस्करी हो रही है। अफगान से पहले जहां पाकिस्तान के लाहौर होकर हेरोइन भारत भेजी जाती थी। अब इसे सिंध प्रांत के बावलपुर व बावलनगर से बाड़मेर व जैसलमेर, श्रीगंगानगर के रास्ते भेजा जा रहा है। यहां से दिल्ली समेत अन्य शहरों में नशीलें पदार्थो का जखीरा पहुंचा रहे हैं। दिल्ली से इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी होने की जानकारी सुरक्षा एजेन्सियों को मिली है।


पुलिस ने भी किया खुलासा : उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह पंजाब में भारत-पाक सीमा पर दो पाक तस्कर मारे गए। इनसे 20 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई। इधर, पंजाब की पटियाला पुलिस ने छह हजार करोड़ के अंतरराष्ट्रीय नशीली ड्रग तस्करी रैकेट का तार श्रीगंगानगर जिले से जुड़े होने का खुलासा कर मंगलवार को ही रायसिंह नगर क्षेत्र से एक सरगना को गिरफ्तार किया है।


सम के धोरों में बिछा रहे जाल



पंजाब से सटी सीमा पर सख्ती के चलते तस्करों ने पहले श्रीगंगानगर के हिन्दूमल कोट में जगह तलाशी और इसके अलावा बाड़मेर के गडरा रोड व जैसलमेर के सम इलाके में तस्करी की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सीमा पर तारबंदी होने से तस्कर स्थानीय लोगों का सहयोग ले रहे हैं और तार के नीचे पाइप डालकर मादक पदार्थो के पैकेट फेंके जा रहे हैं। अब श्रीगंगानगर में सख्ती के बाद तस्करों की नजर रेतीले इलाके जैसलमेर के सम पर टिकी है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल के जवान उनकी इन अवांछनीय गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं।


हम अलर्ट हैं


अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी मिली है। सीमा पर किसी भी तरह की ऎसी गतिविधि से निपटने के लिए बीएसएफ के जवान अलर्ट हैं। अमित लोढ़ाउप महानिरीक्षक, सीसुब, जैसलमेर

PICS: लीक हुआ ऐक्ट्रेस मीरा और नावेद का MMS!



पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा का अपने पार्टनर कैप्टन नावेद परवेज के साथ इंटीमेट संबंधो वाला वीडियो आजकल इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में दिखाई देने वाली अभिनेत्री मीरा की तरह लग रही हैं, लेकिन ऐसा पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता. 


इस लड़की की शक्ल हूबहू अभिनेत्री मीरा ने मिल रही है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस वीडियो में दिखाई देने वाली लड़की अभिनेत्री मीरा ही है. वीडियो में अभिनेत्री और उनके पूर्व मंगेतर को इंटीमेट होते हुए दिखाया गया है.


मीरा को जब इस वीडियो के बारे में पता चला तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो मेरे खिलाफ एक साजिश है.मीरा ने कहा कि जब से उन्होंने हारूनाबाद में अपनी मां के नाम से चैरिटी अस्पताल बनाना शुरू किया है, उनके खिलाफ साजिशें रची जाने लगी हैं.

जैसलमेर पुलिस ने पारदर्शिता का दावा किया



जैसलमेर जिले में आने वाले दिनों में थाने में मुकदमा दर्ज करवाने वाले फरियादी घर बैठे आनलाइन अपने मुकदमे की प्रगति की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
जैसलमेर पुलिस ने पारदर्शिता का दावा किया
यह सुविधा जिले के पुलिस थानों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़े जाने की कवायद के तहत की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के के यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरहदी जैसलमेर जिले के सभी थानों को एक-दूसरे से जोड़ने की योजना है.जैसलमेर में इसके क्रि यान्वयन के लिए उपकरण आ गए हैं ,और संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ जिलों के सभी थाने एक-दूसरे से जुड जाएंगे तथा मुकदमे दर्ज करवाने वाला व्यक्ति अपने मुकदमे की प्रगति की जानकारी घर बैठे ले सकेगा ,उसे थाने पर आने की जरूरत नहीं होगी .

उन्होने बताया कि देश के सभी थानों को ऑनलाइन किए जाने की कड़ी में जैसलमेर जिले के सभी थानों को भी हाइटेक बनाने की योजना के तहत अमली जामा पहनाया जा रहा है.

पुलिस का मानना है विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण दूरभाष व इंटरनेट संबंधी खामियां दूर कर लिए जाने के बाद सरहदी जैसलमेर में यह सुविधा लागू हो सकेगी.केन्द्र सरकार के सीसीटीएनएस,क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट से देश के सभी थाने एक-दूसरे से जोड़े जाने की योजना है.

यादव के अनुसार सीसीटीएनएस,क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत देश के किसी भी थाने की पुलिस अपराधियो की हिस्ट्रीशीट देख सकेगी.इस तकनीक से अपराधियो के अपराध की प्रवृत्ति, अपराध करने के तरीके,अपराधियों के फोटो,उनके पैतृक निवास व रिश्तेदारों की जानकारी,हिस्ट्रीशीट आदि की जानकारी पुलिस थाने तुरंत प्राप्त होने से अपराधी को पकडने में मदद मिलेगी.

आयुक्त की मिली भगत.। चार किलोमीटर कि जगह बीस किमी खोद डाली सड़के रिलायंस ने



आयुक्त की मिली भगत.। चार किलोमीटर कि जगह बीस किमी खोद डाली सड़के रिलायंस ने


बाड़मेर रिलायंस कंपनी द्वारा बाड़मेर शहर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के लिए आयुक्त नगर परिषद् से सेटिंग कर चार किलोमीटर सड़के खोदने कि स्वीकृति लेकर शहर भर कि सडको को तहस नहस कर लिया। सूत्रो ने बताया कि रिलायंस द्वारा आयुक्त को इसके लिए मोटी रकम नज़राने में दी गयी ,सूत्रानुसार शहर में अंदर ग्रौं केबल बिछाने का कम रिलायंस मोबाईल नेटवर्क द्वारा गत तीन माह से काम किया जा रहा हें जिसके कि कंपनी ने नगर परिषद् से चार लइकोमीटर सड़क खोदने के लिए शुल्क जमा कर अनापति प्रमाण पत्र हासिल किया था ,मगर कंपनी द्वारा अब तक बीस किमी से ज्यादा सड़के खोदी जा चुकी हें और हें। सूत्रो कि माने तो कंपनी ने इसके लिए आयुक्त को पन्द्र लाख रुपये कि रकम बतौर नज़रंना अदा कि हें। जिसका प्रमाण हें कि रिलायं शहर कि सड़के उघेड़ रहा हें आयुक्त चुपी साढ़े हें।

महिला शक्ति का रंग बिखेरेगी "गुलाब गैंग", ट्रेलर जारी

मुंबई। धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की मोस्ट अवेटेड फिल्म "गुलाब गैंग" का ट्रेलर उनकी फिल्म डेढ़ इश्किया की रिलीज के साथ ही जारी हो गया। ट्रेलर में माधुरी पिंक कलर की साड़ी में अपनी गैंग के साथ एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं। बुंदेलखण्ड में महिला अधिकारों के प्रति सजग "गुलाबी गैंग" की नेता सम्पत पाल के जीवन पर यह फिल्म बनी है। महिला शक्ति का रंग बिखेरेगी "गुलाब गैंग", ट्रेलर जारी
फिल्म में माधुरी और जूही बोल्ड और पॉवरफुल अवतार में नजर आएंगी। निर्देशक सौमित्र सेन ने बॉलीवुड पर लम्बे समय तक राज करने वाली दो बड़ी अभिनेत्रियों को धांसू अंदाज में दिखाया है। राजनीति के चरित्र को जूही उजागर कर रही हैं तो अपने अधिकारों के प्रति अलख जगाने का काम माधुरी ने "रॉबिनहुड" की तरह किया है।
महिला शक्ति का रंग बिखेरेगी "गुलाब गैंग", ट्रेलर जारी
उल्लेखनीय है कि हाल में सम्पत पाल ने फिल्म को लेकर नाराजगी जताई थी और विरोध प्रदर्शन की धमकी दी थी। उन्होंने निर्माता व निर्देशक को नोटिस भी भेजा था। उन्होंने कहा, फिल्म को लेकर उनसे कोई बात नहीं की गई। उनका कहना था, फिल्म मेरी लाइफ पर बनी है, इस पर हमसे परमिशन ली जाए। नहीं तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे। यदि हिम्मत है तो फिल्म रिलीज करा लें। अनुभव सिन्हा निर्मित गुलाब गैंग महिला दिवस के मौके पर 7 मार्च को रिलीज होगी।

भारत पाक सरहद पर दो संदिग्ध युवक पकडे गए

भारत पाक सरहद पर दो  संदिग्ध युवक पकडे गए 

बाड़मेर जिले कि भारत पाकिस्तान सरहद पर  सुरक्षा एजेंसियो ने दो संदिग्ध युवको को पकड़ा। एक युवक  बिहार का निवासी हें ,
सूत्रानुसार जिले कि भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित गड़रा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकिस्तान जाने कि फिराक में आये दो संदिग्ध युवको को सुरक्षा एजेंसियो ने धर दिया। उनसे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला हें कि एक युवक बिहार और एक पंजाब का रहने वाला हें ,वो सरहद पर किस मकसद से आये इस सिलसिले में उनसे शनिवार को खुफिआ और सुरक्षा एजेंसिया संयुक्त पूछताछ करेगी। उन्हें कल बाड़मेर लाया जाएगा जहा उनसे पूछताछ होगी 

पाकिस्तान में दो बहनों ने फूंक दिए 17 लाख रूपए

इस्लामाबाद । पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले में सरकारी बैंक के सामने दो बहनों नाहीद(40) और रूबीना (35) ने 17 लाख रूपये जला दिये। जिले के पुलिस अफसर अफजल बट के अनुसार दोनों महिलाएं तीन दिन पहले बिलाल टाऊन कस्‍बे में स्थित नेशनल बैंक आफ पाकिस्‍तान की चाक नासा शाखा से सत्रह लाख निकालने के लिए आई लेकिन प्रोसेस में समय लगने से बैंक मैनेजर ने कहा कि ट्रांजिक्‍शन तुरंत नहीं हो सकता और उन्‍हें कल गुरूवार को बुलाया। पाकिस्तान में दो बहनों ने फूंक दिए 17 लाख रूपए
कल दोपहर बैंक से पैसे मिलने के बाद दोनों बहनों ने बैंक से बाहर निकल कर इन्‍हें आग के हवाले कर दिया। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जब आसपास के दूकानदारों और लोगों ने उन्‍हें रोंकने की कोशिश की तो बड़ी बहन ने पिस्‍तौल निकालकर उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि ये हमारे पैसे हैं हम जो चाहें कर सकते हैं।

जिसके बाद नोटों को जलते देखकर आस पास भीड़ इकटी हो गयी। अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार सूचना पाकर पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंची और नोटों की राख को एकत्र कर चली गयी। ऎसा कहा जाता है कि दोनों महिलाओं ने अपनी पैतृक सम्‍पत्ति बेंचकर बैंक में 28 लाख रूपये बैंक में जमा किये थे। इनके पिता राजा मोहम्‍मद इकबाल की दो साल पहले रहस्‍यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। ये दोनों अपने छोटे भाईयों से अलग रहती हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ और अविवाहित हैं।

प्रेमी-प्रेमिका, जो पीते हैं एक दूसरे का खून!

ये तो सुनने में आता रहता है कि प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों में अपने प्रेम को दिखाने के लिए होड़ के चलते कोई अपना हाथ काट लेता है तो कोई सीने पर अपने साथी का नाम लिखवा लेता है। लेकिन ऎसे जोड़े के बारे में क भी नहीं सुना होगा जो प्यार बढ़ाने के लिए एक दूसरे का खून पीते हैं।
प्यार बढ़ाने के लिए प्रेमी-प्रमिका द्वारा एक दूसरे का खून पीने की यह बात दुनिया में खूब उछली तथा हर किसी सुनने वाले ने इस पर आश्चर्य प्रकट किया, लेकिन दुनिया की परवाह किए बगैर ये दोनों प्रेमी-प्रेमिका अपना प्यार बढ़ाने के लिए आज भी ऎसा कर रह रहे हैं।

इन दोनों में लड़की का नाम है लियो बेनिगगॉफ है तथा लड़के का नाम आरो ड्रवेन है। इत्तफाक से एक दिन दोनों की मुलाकात हो गई तथा साथ में प्यार भी हो गया।

आरो तथा बेनिनगॉफ ने कुछ ऎसा करने की ठानी जिससें की उनका प्यार एक दूसरे के लिए कभी कम न हो। इसके लिए आरो के दिमाग में खून पीने का यह अनोखा विचार आया जिसें बेनिनगॉफ ने भी मान लिया।

अपने प्यार को हद से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए आरो ने सबसे पहले अपना हाथ काटकर बेनिनगॉफ को अपना खून पिलाया उसके बाद लड़की ने भी वैसा ही किया। लेकिन रिश्ता मजबूत बनाने की उनकी यह कला अब आदत में शुमार हो चुकी है। ये दोनों अब वेम्पायर की तरह हर हफ्ते एक दूसरे को अपना खून पिलाते हैं।