शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित


जैसलमेर हार्डकोर अपराधियो को बचने वाले दो सिपाही निलम्बित 


जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिला जैसलमेर में पदस्थापित कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह एवं गंगांिसंह को अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखने एवं उनका सहयोग करने के जूर्म में निलमिबत किया गया।

ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार कानिस्टेबल बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह को जिला जैसलमेर में पवन ऊर्जा सयंत्रों एवं अन्य चोरी की वारदातों में सक्रिय कुख्यात एवं वांछित अपराधी गोरधनसिंह व उनके गैंग के सदस्यों की दस्तयाबी हेतु विशेष टीम में शरीक कर पुलिस चौकी म्याजलार व आस-पास के क्षैत्र में तलाश व सुरागरसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर भेजा गया था। इस दौरान दिनांक 09.12.2013 को अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सदस्य शम्भूसिंह पुत्र अनोपसिंह राणा राजपूत निवासी म्याजलार स्कार्पियो गाड़ी बिना नम्बरी को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ पुलिस चौकी म्याजलार के परिसर में आया तथा चौकी परिसर में कानि. कामलखां की खड़ी मोटरसार्इकिल के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर चला गया। उस समय पुलिस चौकी म्याजलार में पदस्थापित कानि. धमेन्द्र ने गाड़ी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, मगर उसे कोर्इ पता नहीं चला। जिस पर इस घटना के बारे में कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा मालुमात कर उक्त घटना शम्भूसिंह द्वारा कारित करने का पता लगाकर गांव के मौजिज व्यकितयों से सम्पर्क कर क्षतिग्रस्त मोटरसार्इकिल की मरम्मत करवाकर अपराधी गोरधनसिंह की गैंग के सक्रिय सदस्य शम्भूसिंह का सहयोग किया तथा उक्त घटना की सूचना थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली व अन्य उच्चाधिकारियों को नहीं देने हेतु कानि. कामलखां पर भी दबाव देकर कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा थानाधिकारी झिझनियाली व उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं दी जाकर अपराधियों के प्रति सहानुभूति रखते हुए आपने कत्र्तव्य विमुखता का परिचय दिया एवं अपराधियों से संलिप्त होकर अपराधी को फरार होने का मौका दिया। उक्त आरोपों के को देखते हुए कानि. बालेन्द्रसिंह व गंगासिंह द्वारा को को निलमिबत किया गया। दोनों के विरूद्ध विभागीय जाच जारी है।

राजस्थानी भाषा समिति मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

राजस्थानी भाषा समिति मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित




बाडमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संर्घष समिति और मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति शोध संसथान के संयुक्त तत्वाधान में जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए संथन कि और से प्रतिभाओ से आवेदन आमंत्रित किये गए हें। समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड और प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थांनी लोक गीत संगीत क्षेत्र में देश विदेशो में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभावान कलाकारो से आवेदन मांगे गए हें उन्होंने बताया समिति के सचिव मांगणियार फकीरा खान के पास उक्त आवेदन दस जनवरी तक जमा होंगे। उन्होंने बताया यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाएगा जिसमे लोक गीत संगीत के गायको ,संगीतकारों और राजस्थानी सहितीकरो को सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि पुरस्कारो का चयन स्तरीय कमेटी करेगी ,उन्होंने बताया कि बाडमेर जैसलमेर जोधपुर के मांगणियार ,लंगा लोक कलाकारो को प्राथमिकता दी। जायवेगी। समिति द्वारा आवेदन सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड गढ मंदिर बाडमेर ,और फकीरा खान मांगणियार लोक गायक कलाकार इंदिरा कालोनी ,मांगणियार कालोनी बाडमेर के नाम भेजे जा सकते हें वाही व्यक्तिश प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के पास अपना आवेदन जमा करा सकते हें

बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 10 को

बाडमेर, 3 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 10 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, मनरेगा योजना वर्ष 2014-15 के वार्षिक प्लान का अनुमोदन, पेयजल, विधुत, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना की प्रगति समीक्षा एवं जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

लिपिक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा

व्यवस्थाओं के संबंध मंें समीक्षा बैठक 8 को


बाड़मेर, 3 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा लिपिक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा शनिवार 11 जनवरी को प्रात: 9.00 से 12.00 बजे एवं दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परीक्षा समन्वयक एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि उक्त परीक्षा के संबंध में कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की गर्इ व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 8 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त

बाडमेर, 3 जनवरी। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर 7 जनवरी को गुरू गोविन्दसिंह जयन्ती, 14 को बारावफात एवं 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के धार्मिक त्यौहारराष्ट्रीय पर्व के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टे्रट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण) व पचपदरा (ग्रामीण) के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।

-0-

छेड़खानी से आहत युवती ने लगाई आग

रीवा/इंदौर/पन्ना। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में छेड़खानी से आहत एक युवती ने आग लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीणा गांव निवासी युवती ने गुरूवार को अपने घर में मिट्टी का तेल उडेल कर आग लगा ली। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीडित युवती के परिजनों ने खुलासा किया कि गत 31 दिसंबर को युवती धार्मिक स्थल बसामन मामा दर्शन के लिए गई। इसी दौरान शहर के ढेकहा निवासी एक युवक अखिलेश ने उससे छेड़छाड़ की।

इस घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी लेकिन परिजनों ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया और घटना से आहत युवती ने आग लगा ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी।

छेड़छाड़ के मामले में डिप्टी रेंजर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की सलेहा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ के मामले में शुक्रवार को वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सगरा बैरियर में प्रभारी के पद पर पदस्थ डिप्टी रेंजर बाराती गोंड को पुलिस ने सुबह डयुटी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने गत 31 दिसंबर की रात बैरियर के समीप स्थित एक चाय की दुकान चलाने वाली महिला से छेड़छाड़ की थी। घटना की रात ही महिला ने सलेहा थाना पहुंच कर आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में मासूम बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले बदमाश को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेडिमेट काम्प्लेक्स क्षेत्र में चार वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी धनराज कुर्मी को लोगों ने गुरूवार रात पकड़ कर जमकर पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ने बालिका को घर की छत पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया इसी दौरान एक लड़की ने उसे यह करते देख लिया था। पुलिस प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

बलात्कार से प्रेगनेंट नाबालिग की मौत

ठाणे। ठाणे जिले के विक्रमगढ़ इलाके में एक रिश्तेदार द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने के बाद गर्भवती हुई 15 वर्षीय आदिवासी लड़की की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
विक्रमगढ़ के सहायक पुलिस निरीक्षक आर बी म्हामुंकर ने शुक्रवार को बताया कि विक्रमगढ़ शहर के नवल पाड़ा इलाके में रहने वाली इस लड़की ने बुधवार की रात पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद परिवार ने उसे स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

लड़की ने पेट में दर्द महसूस होने के बाद अपनी दादी को अपनी हालत के बारे में बताया था, जिसके बाद ही परिवार को पता चला कि एक रिश्तेदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। लड़की की हालत बिगड़ती देख गुरूवार देर रात उसे वाड़ा ग्रामीण अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में पाली गांव के निकट उसकी मौत हो गई।

पीडिता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, उसके काम पर जाने के बाद उसकी बेटी घर में अकेली ही रहती थी और इस दौरान उसके एक रिश्तेदार संतोष एस दाप्ची (26) ने कई बार उसकी बेटी से दुष्कर्म किया।

विक्रमगढ़ पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराध अधिनियम, 2012 के बच्चों की सुरक्षा की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रही जनता के लिए एक और झटका लगा है। अभी पिछले ही दिनों की रसोई गैस कीमतों में 220 रूपए की बढ़ोतरी की थी।
सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे प्रतिलीटर की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले सरकार गैर सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर चुकी है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार मध्यरात्रि से लागू होंगी।

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ाने का फैसला सरकार ने पहले लिया था लेकिन सरकार न्यू ईयर पार्टी का जश्न नहीं बिगाड़ना चाहती थी और कंपनियां जल्द कीमतें बढ़ाने की इच्छुक थी।

डीजल की बिकवाली पर कंपनियों को रेवेन्यू लॉस हो रहा था। डीजल का पंप प्राइस इसके मार्केट रेट से 9.74 रूपए प्रति लीटर कम हो गया था।

कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.43 रूपए और डीजल की कीमतें 54.28 रूपए हो गई है।

बाड़मेर भूमि अवाप्ति का विरोध शरू किसानो ने दी सरकार को चेतावनी नहीं देगे जमीन

शिवकर लिग्नाईट परियोजना 

 भूमि अवाप्ति का विरोध शरू किसानो ने दी सरकार को चेतावनी नहीं देगे जमीन

बाड़मेर शहर के पास शिवकर लिग्नाईट परियोजना के लिए एक बार किसानो की जमीन को सरकार की और से अवाप्ति की प्रक्रिया को शरू किया है इसी के तहत किसानो को धारा 9 के तहत भूमि अवाप्ति अधिाकरी ने करीब 245 किसानो को नोटिस भेज है जिसके बाद किसानो का विरोध तेज हो गया है किसानो ने इस सिलसिले में आज बाड़मेर जिला के अतरिक्त जिला कलक्टरे को ज्ञापन देकर फिर से यह माग कि है वो अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं देना चाहते है सरकार नए भूमि अवाप्ति अधिनियम के कानून के तहत पूरी करवाई को फिर से शरू करे
 

बाड़मेर पिछले सात सालो से भूमि अवाप्ति के दंश भोग रहे बाड़मेर जिले के किसानो ने हुंकार भरी की इस बार किसी भी कीमत पर जमीन अवाप्त होने नहीं देंगे दरसल सरकार इस परियोजना के लिए 4744 बीघा जमीन अवाप्त करना चाहती है जिसमे 6 गावो के करीब 245 खातेदार प्रभवित हो रहे है इस अवाप्ति की प्रकिया पिछले दो सालो से चल रही है लेकिन इस बीच ही किसानो ने एक साल पहले आंदोलन किया तो सरकार ने इस अवाप्ति को ठन्डे बस्ते में डाल दिया था लेकिन सरकार बदली तो एक फिर से अवाप्ति की प्रक्रिया शरू हो गई और विभाग ने इन्हे नोटिस थमा दिए अब किसानो ने फिर से आंदोलन की चेतवानी दे डाली है

किसानो के अगवाई करता लीगल मित्र संस्था के सचिव रितेश शर्मा का कहना है कि सरकार इस जमीन को अवाप्त नहीं कर सकती है क्योकि सरकार को तय करना पड़ेगा कि परियोजना को किसानो के विकास के लिए बनाया जा रहा हैं या उनकी बर्बादी के लिए ! अब नए कानून के तहत पूरी करवाई को सरकार वापस शरू करे

अब एक फिर से बाड़मेर में जमीन अवाप्ति के मामला टूल पकड़ता नजर आ रहा है किसानो का साफ़ तोर पर कहना है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी जमीन को नहीं देना चाहते है ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार किसानो की मागो पर क्या विचार करती है यह देखने वाली बात होगी

--

राज्य केबिनेट ने बीकानेर टेक्नीकल विवि पर लगाई रोक

जयपुर। राजस्थान केबिनेट की दूसरी और इस साल हुई पहली बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इस दौरान पिछली सरकार के अंतिम छह महीनों में लिए गए निर्णयों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मीसा बंदियों की पेंशन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसे पिछली सरकार ने बंद कर दिया था। राज्य केबिनेट ने बीकानेर टेक्नीकल विवि पर लगाई रोक
वहीं कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी को फिलहाल रोक दिया गया है। इसके अलावा जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय का नामकरण श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय करने का निर्णय लिया गया। राजस्थान सुनवाई का अधिकार-2013 में संशोधन कर इसे अगले विधानसभा सत्र में कानूनी रूप दिया जाएगा।

जनवरी से चलेगा सफाई अभियान
केबिनेट ने एक अन्य फैसले में राज्य के सरकारी दफतरों में इसी महीने से सफाई अभियान शुरू करने का निर्णय लिया। इसके तहत सभी साफ-सफाई कार्यक्रम चलाया जाएगा। यह विशेष सफाई अभियान 10 से 21 जनवरी तक प्रदेशभर में चलाया जाएगा। वहीं वृक्षारोपण अध्यादेश पर भी रोक लगा दी गई है।

कृषि विवि के कुलपति का कार्यकाल एक साल होगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि जोधपुर, कोटा और जोबनेर कृषि विवि के कुलपतियों का कार्यकाल एक साल ही होगा। वहीं तीन निजी विश्वविद्यालयों पैसिफिक चिकित्सा विवि उदयपुर, माधव विवि पिंडवाड़ा और आईआईएचएमआर विवि जयपुर की जांच की जाएगी। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। वहीं राजस्थान झील विकास प्राधिकरण अध्यादेश पर अधिनियम बनाने के बारे में फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया है।

प्रद्युम्न सिंह प्रोटेम स्पीकर नियुक्त

जयपुर। राजाखेड़ा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। सिंह14वीं राजस्थान विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा सत्र 21 जनवरी से शुरू होगा। वहीं सुन्दरलाल, नारायण सिंह एवं घनश्याम तिवाड़ी को सिंह के सहयोग के लिए नियुक्त किया गया है। प्रद्युम्न सिंह प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
सुन्दरलाल झुंझनूं के पिलानी से जबकि घनश्याम तिवाड़ी जयपुर की सांगानेर सीट से भाजपा विधायक हैं जबकि नारायण सिंह सीकर के दातांरामगढ़ से कांग्रेस के विधायक हैं। सिंह नए अध्यक्ष का निर्वाचन होने तक इस पद पर रहेंगे।

विधानसभा की कार्यवाही होगी वेबकास्ट
14 विधानसभा की कार्यवाही का इंटरनेट पर प्रसारण होगा। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण, विधायकों के शपथग्रहण और अध्यक्ष के चुनाव का प्रसारण किया जाएगा। विधानसभा के विशिष्ट सचिव पीके शास्त्री ने बताया कि प्रसारण विधानसभा की वेबसाइट पर किया जाएगा। राजअसेंबली डॉट निक डॉट इन पर 21 से 23 जनवरी तक विधानसभा की कार्रवाई प्रसारित की जाएगी।

शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जनवरी से

जयपुर। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जनवरी को होने जा रही है।
समेकित बाल विकास सेवाएं (निदेशालय) राजस्थान की ओर से पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक के 1148 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा जयपुर जिला मुख्यालय स्थित निर्घारित परीक्षा केंद्रों पर आगामी 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट सेडाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष निदेशालय. समेकित बाल विकास सेवाएं .जयपुर में 16 जनवरी से स्थापित किया जाएगा।

टॉयलेट बनने पर पति के पास लौटेगी सविता!

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में शौचालय न होना दाम्पत्य जीवन में विवाद का कारण बन गया है। विवाद इतना बढ़ा कि पति-पत्नी एक-दूसरे से दूर हो गए हैं। मामला न्यायालय तक जा पहुंचा और उसके दखल के बाद पक्का शौचालय बनने का रास्ता साफ हुआ। नवविवाहिता ने ऎलान किया है कि शौचालय बनने के बाद ही वह ससुराल लौटेगी।
मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपल्या इलाके का है। रोजडी गांव की सविता की शादी मुडला गांव के देव करण से हुई थी। ससुराल में शौचालय न होने पर सविता को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता था। इस बात को लेकर उसका देव करण से विवाद हो गया और वह मायके चली गई ।

सविता पिछले दो वर्ष से मायके में है और ससुराल लौटने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि जब तक घर में शौचालय नहीं बनेगा, तब तक वह नहीं लौटेगी। यह प्रकरण बागली के व्यवहार न्यायाधीश श्रेणी-एक के न्यायालय में पहुंचा।

अधिवक्ता प्रवीण चौधरी के अनुसार, न्यायाधीश ने देव करण को 10 जनवरी तक पक्का शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं। देव करण का कहना है कि उसने उधार रकम लेकर शौचालय का निर्माण शुरू कराया है, जल्दी ही काम पूरा हो जाएगा। उसने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए उसे सरकार की ओर से आर्थिक सहायता नहीं मिली है।

सविता का कहना है कि वह शौचालय बनने पर ही ससुराल लौटेगी। उसके पिता भी इसी बात का दोहराते हैं। उनका कहना है कि शौचालय बनने पर वह अपनी बेटी को ससुराल भेज देंगे।

राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि शौचालय निर्माण के लिए पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक में सहायता राशि उपलब्ध है। आवेदन किए जाने पर राशि मंजूर किए जाने का प्रावधान है।

नारी अस्मिता की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से लेकर मध्य प्रदेश सरकार तक अनेक कार्यक्रम व अभियान चलाए हुई है। सरकारी अभियान की हकीकत को सविता ने अब सामने ला दिया है। प्रशासन व समाज का साथ न मिलने के बावजूद उसने अपने हक की लड़ाई जारी रखा। उसे न्यायालय का साथ मिला। सविता अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है जो अपने हक की लड़ाई लड़ने से कतराती हैं।

10 बेडरूम वाले घर में रहेंगे आम आदमी के सीएम

नई दिल्ली। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब शहर के भगवान दास रोड़ पर दस बेडरूम के दो डुप्लैक्स में अपना आशियाना बनाएंगे। दोनों डुप्लैक्स एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। 10 बेडरूम वाले घर में रहेंगे आम आदमी के सीएम

6 हजार स्कवायर फीट में बने और 9 हजार स्कावयर फीट में फैले इन डुप्लैक्स के साथ एक लॉन भी है। शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये डुप्लैक्स उन बंगलों से भी बड़े हैं जो कि लुटियंस जॉन में सुप्रीम कोर्ट के जज और केंद्रीय मंत्रियों के लिए आवंटित किए जाते हैं।


विपक्षी पार्टियां केजरीवाल के नए आशियाने को लेकर उन पर निशाना बना सकती हैं। केजरीवाल ने वादा किया था कि वे एक आम आदमी की तरह फ्लैट में रहेंगे। केजरीवाल अभी गाजियाबाद के कौशांबी में अपने फ्लैट में रह रहे हैं जो कि इंडियन रैवन्यू अधिकारियों के लिए आवंटित किए जाते हैं। यह फ्लैट उनकी पत्नी को दिया गया है।

आप से जुड़े सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल एक डुप्लैक्स में रहेंगे जबकि दूसरे को कैम्प ऑफिस में बदला जाएगा। डुप्लैक्स नंबर 7/7 सीएम का ऑफिस रहेगा जबकि 7/6 सीएम का निवास स्थान रहेगा। जहां वे अपनी पत्नी, दो बच्चों और माता-पिता के साथ रहेंगे। हालांकि नए घर में शिफ्ट होने की तारिख तय नहीं हुई है।


हो रही है सफाई

शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक डीडीए अधिकारी कॉलोनी के इन दो डुप्लैक्स को दिल्ली सरकार के अधिन कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने मंत्रालय से इन दो डुप्लैक्स के लिए प्रार्थना की थी। दोनों डुप्लैक्स को दिल्ली प्रशासन को सौंप दिया गया है, ताकि इसमें सफाई की जा सके। सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल के परिवार के सदस्य इन डुप्लैक्स को देखकर भी जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों डुप्लैक्स को दिल्ली प्रशासन को सौंपने से जाहिर होता है कि सीएम ही इनका इस्तेमाल करेंगे।

आप में शामिल होंगे गुजरात की मंत्री के पति

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की खास और गुजरात की राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल के पति मफतलाल पटेल आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने जा रहे हैं। आनंदीबेन पटेल नरेंद्र मोदी की खास है। कई शिक्षाविदों और बुदि्धजीवियों के साथ पटेल ने आप के बड़े नेताओं से मुलाकात करके पार्टी से जुड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने मोदी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कही। आप में शामिल होंगे गुजरात की मंत्री के पति

मोदी के खिलाफ जंग
एक अंग्रेजी समाचार पत्र से बातचीत करते हुए पटेल ने बताया कि मोदी के खिलाफ लड़ने के लिए आप एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। पूर्व कॉलेज प्रिंसिपल पटेल ने संकेत दिए हैं कि वे अगले सप्ताह आप पार्टी से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे केवल चुनाव लड़ने के लिए आप ज्वाइन नहीं करेंगे बल्की राजनीति में गंदगी को साफ करना चाहते हैं। साथ ही कहा कि उन्होंने अपने मित्रों के समूह से बातचीत की है जो कि आप के अच्छे प्रदर्शन से खासे प्रभावित हुए हैं।


कौन हैं मफतलाल पटेल
50 वर्षीय गांधीवादी पटेल मफतभाई के नाम से जाने जाते हैं। इन्होंने करीब 50 साल पहले आनंदीबेन से शादी की थी। लेकिन अभी करीब 20 साल से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। इनके बीच अनबन 1985 में तब शुरू हुई जब उनकी कॉलेज प्रिंसिपल पत्नी आनंदीबेन को मोदी भाजपा में ले आए थे। मफतलाल अनेकों बार अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी को कई बार पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उनकी पत्नी पर मोदी का प्रभाव बढ़ रहा है। इतना ही नहीं मफतभाई ने पिछले विधानसभा चुनाव में आनंदीबेन के खिलाफ अभियान भी चलाया था।

दो साल पहले उन्होंने एक व्यांगात्मक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री मोदी को शर्मिंदा करने की कोशिश भी की थी। उन्होंने पत्र में मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि वे आनंदीबेन से उसे एक हजार डॉलर यूएसए जाने के लिए उधार दे दें। हालांकि मोदी ने मफतलाल को किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया।

बालोतरा पानी को तरसते क्षैत्रवासी

बालोतरा पानी को तरसते क्षैत्रवासी 

जगदीश सैन पनावड़ा 

बालोतरा जब से विधानसभा चुनाव हुए हैँ।बालोतरा के वार्ड 32 कि शास्त्री कॉलोनी के निवासियोँ को पानी के लिए समस्याओँ का सामना करना पड़ रहा हैँ।लोगो का कहना हैँ कि जबसे भाजपा कि सरकार आई हैँ पानी भी नशीब नहीँ हो रहा हैँ।अगर नगर परिषद को पुछते हैँ तो एक जवाब मिलता हैँ।पाईप ठिक किए जा रहे हैँ ठिक करते हि सप्लाई खोल देँगे।एक तरफ जहाँ अधिकारी गण काम का बहाना करके इतिश्री कर देते हैँ वहीँ दुसरी तरफ क्षैत्रवासियोँ को मजबुर होकर पैसे देकर टेँकर मंगवाने पड़ते हैँ।ऐसे मेँ लोग कह रहेँ हैँ कि आगामी लोकसभा चुनाव मेँ परिणाम भुगतने पड़ सकते हैँ।

एटीएम से रूपए निकालने पर चुकाना होगा शुल्क

मुंबई। अभी तक एटीएम से रूपए निकालने वालों को किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है।

लेकिन अब एटीएम से रूपए निकालने पर आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों को इस बात की अनुमति देने जा रहा है कि वे एटीएम से पैसे निकालने वालों से एक निश्चित राशि वसूल सकते हैं।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती ने कहा कि भारतीय रिर्जव बैंक को इस बात से कोई ऎतराज नहीं होगा कि बैंक ऎसी सेवाओं के लिए उचित फीस मांग लें।

उन्होंने कहा यदि बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन पर उचित फीस मांग लें तो आरबीआई को कोई ऎतराज नहीं होगा।

अभी उपभोक्ता अपने बैंक के एटीएम से महीने में कितनी ही बार रूपए निकाल सकते हैं, वहीं किसी दूसरे बैंक के कैश अउटलेट से महीने में पांच बार। बैंक को हर फ्री ट्रांसेक्शन के लिए भी दूसरे बैंक को 15 रूपए और टेक्स चुकाना पड़ता है।

अब यह बोझ उपभोक्ताओं पर आ सकता है। फिलहाल बैंक इस बारे में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।