जयपुर। समलैंगिकता पर देश भर में बुद्धिजीवी बहस में उलझे हैं। लेकिन आम आदमी के लिए आज भी यह बिरादरी बड़ी जिज्ञासा है। ये लोग कौन हैं? कैसे लगते होंगे? ये सवाल आम हैं और सबसे बड़ी उत्सुकता यह है कि आखिर इस एक मत को मानने वाले लोग आपस में मिल कैसे पाते हैं। तो साहब, यह जान लें कि खुलेआम अपने इस रूख का इजहार नहीं कर पाने वाले ये लोग इंटरनेट पर बड़े व्यवस्थित हैं। जयपुर हो या सूरत या फिर हैदराबाद, तमाम बड़े शहरों में इन लोगों के लिए आपस में अपना जोड़ीदार ढूंढना कोई बेहद मुश्किल खेल नहीं।
इंटरनेट बना है बड़ा सहारा
इंटरनेट इन लोगों की आपसी कनेक्शन के लिए बड़ा वरदान साबित हुआ है। कई वेबसाइट्स और सोशल नेटवर्किग समलैंगिकों के बारे में जानकारी से अटे पड़े हैं। यहां यह तक जान सकते हैं कि किस शहर में कौन अपने साथी का इंतजार कर रहा है। हालांकि बताया गया नाम और पता कितना सच्चा, झूठा है, इसका दावा हम यहां नहीं कर रहे। इन वेबवाइट्स पर गे मीटिंग और इसमें रखी जाने वाली सावधानियों, उपयुक्त समय तक के बारे में सलाह दी गई हैं।
जयपुर तक में है सक्रिय
इन वेबसाइट्स की सामग्री विश्वसनीय है तो जयपुर शहर में भी यह बिरादरी इन्टरनेट पर सक्रिय है। समलैंगिक डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट को खंगालें तो जयपुर से ऎसे कई पोस्ट मिल जाएंगे, जहां समलैंगिक लोगों ने अपने नाम और मोबाइल नंबर यहां दे रखें हैं। शहरवार बनाए गए पेजों में दिल्ली, मुम्बई, सूरत बंगलौर, सूरत जैसे कई बड़े शहरों से पोस्ट किए गए हैं।
इंटरनेट बना है बड़ा सहारा
इंटरनेट इन लोगों की आपसी कनेक्शन के लिए बड़ा वरदान साबित हुआ है। कई वेबसाइट्स और सोशल नेटवर्किग समलैंगिकों के बारे में जानकारी से अटे पड़े हैं। यहां यह तक जान सकते हैं कि किस शहर में कौन अपने साथी का इंतजार कर रहा है। हालांकि बताया गया नाम और पता कितना सच्चा, झूठा है, इसका दावा हम यहां नहीं कर रहे। इन वेबवाइट्स पर गे मीटिंग और इसमें रखी जाने वाली सावधानियों, उपयुक्त समय तक के बारे में सलाह दी गई हैं।
जयपुर तक में है सक्रिय
इन वेबसाइट्स की सामग्री विश्वसनीय है तो जयपुर शहर में भी यह बिरादरी इन्टरनेट पर सक्रिय है। समलैंगिक डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट को खंगालें तो जयपुर से ऎसे कई पोस्ट मिल जाएंगे, जहां समलैंगिक लोगों ने अपने नाम और मोबाइल नंबर यहां दे रखें हैं। शहरवार बनाए गए पेजों में दिल्ली, मुम्बई, सूरत बंगलौर, सूरत जैसे कई बड़े शहरों से पोस्ट किए गए हैं।