जोधपुर। जोधपुर में गुरूवार को रोडवेज और टैंकर की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में 30 लोग घायल भी हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि दो दिनों में ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले बुधवार को हुए हादसे में जोधपुर-जैसलमेर रोड पर 12 लोगों की जानें गई थी और 9 अन्य घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार जोधपुर-नागौर रोड पर नेतड़ा गांव के पास गुरूवार सुबह रोडवेज और टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 30 सवारियां घायल हो गई। घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर-नागौर रोड पर नेतड़ा गांव के पास गुरूवार सुबह रोडवेज और टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 30 सवारियां घायल हो गई। घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका इलाज जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें