गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

आप को समर्थन, कर रहे हैं विचार: राहुल

नई दिल्ली। दिल्ली की बागडोर कौन संभालेगा , इस बात पर राजनितिक पार्टियों में आपसी एक खास तरह की खींच-तान अभी भी मची हुई है।
जहां हमेशा चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक पार्टियां खुद की सरकार बनाने के लिए उतावली नजर आती हैं वहीं इस बार खास बात यह नजर आ रही है कि इस जंग में सभी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालने का प्रयास कर रही हैं।

इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देने पर विचार कर रही है।

जब इस संबंध में आप के कुमार विश्वास से बात की गई तो उन्होंने राहुुल गांधी के इस ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ घटबंधन सरकार नहीं बनाएंगे। अगर कांग्रेस को सरकार बनानी है तो वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लें ।

मालूम हो कि आप पहले ही किसी के साथ भी मिलकर सरकार बनाने की बात से इंकार कर चुका है।

वैसे बाबा रामदेव और अरविंद केजरीवाल की पूर्व सहयोगी किरण बेदी भी उनसे कह चुकी हैं कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए।

इसी बीच यह खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने गुरूवार को दिल्ली के राज्यपाल से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग सरकार बनाने को लेेकर भाजपा का पक्ष जानना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें