गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

यह हे नए सितारे वसुंधरा राजे कि नै टीम में मानवेन्द्र और कैलाश चौधरी शामिल

यह हे नए सितारे वसुंधरा राजे कि नै टीम में मानवेन्द्र और कैलाश चौधरी शामिल 

जयपुर। इस बार विधानसभा में पहुंचे कुछ नए चेहरे ऎसे भी हैं जिन्होंने प्रदेश के धुरंधरों को हराकर जीत दर्ज की है। 13 दिसम्बर को भले ही कोई मंत्री शपथ नहीं ले रहा हो, लेकिन मंत्रिमण्डल को लेकर चर्चाएं थमी नहीं हैं और इन चर्चाओं में ही एक सवाल पहली बार चुनकर आए विधायकों को मंत्री बनाए जाने को लेकर घूम रहा है। कुछ नाम ऎसे भी हैं, जिन्हें टिकट पहली बार मिला, लेकिन राजनीतिक अनुभव पुराना है।


दीया कुमारी

जयपुर के पूर्व राजघराने से सम्बन्ध रखने वाली दीया कुमारी का इस बार राजनीति में प्रवेश हुआ है। उन्हें जयपुर से सवाईमाधोपुर चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया। इन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को हराकर चुनाव जीता और वो भी साढ़े सात हजार से ज्यादा वोटों से।

अरूण चतुर्वेदी

राजनीति का लम्बा अनुभव रहा है, लेकिन सिविल लाइंस विस सीट से चुनाव लड़े और पहली बार विधायक बने हैं। उनकी जीत का अन्तर भी 11 हजार से ज्यादा का रहा है। इन्होंने प्रताप सिंह खाचरियावास को तो हराया ही है, साथ ही संघ खेमा भी चाहता है कि यह मंत्री बनें।
मानवेन्द्र सिंह

शिव सीट से चुनाव लड़ा। एक बार सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन विधायक पहली बार बने हैं। इन्होंने पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति का स्तम्भ माने जाने वाले अमीन खान को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया है। मानवेन्द्र सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र हैं।
ओम प्रकाश
महुआ सीट से चुनाव लड़ा। दबंग छवि के माने जाते हैं। सुराज संकल्प यात्रा में इनको भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने करीब आधे घण्टे तक बोलने का मौका दिया था। इन्होंने सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी को पन्द्रह हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

कैलाश चौधरी
भारतीय जनता युवा मोर्चा में सक्रिय रहे कैलाश चौधरी ने विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की है और कांग्रेस राजनीति में बड़ा नाम और विधायक कर्नल सोनाराम को बायतू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में करारी शिकस्त दी। सोनाराम को यहां 13 हजार से ज्यादा वोटो से मात मिली।

संतोष अहलावत

शेखावाटी की राजनीति में जाना पहचाना नाम, लेकिन पहली बार ही जीती हैं। इन्होंने भी शेखावाटी के बड़े नाम कांग्रेसी नेता श्रवण कुमार को सूरजगढ़ (झुंझुनूं) सीट से हराकर 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें