गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

सरकार पलटी, अब इनकी होगी "बदली"!

जयपुर। प्रदेश में सरकार परिवर्तन के साथ ही उच्च स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के बदलाव की कवायद भी शुरू हो गई है। इस कड़ी में पहले आदेश के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय में भारी फेरबदल होने की संभावना है।
चर्चा है कि कार्यालय में तैनात प्रमुख सचिव श्रीमत पांड़े और सचिव रजत मिश्रा का स्थानांतरण हो सकता है। वित्त विभाग में तैनात गोविंद शर्मा, कार्मिक में सुदर्शन सेठी, गृह विभाग में अशोक सम्पत राम और नगरीय विकास विभाग में जीएस संधु को बदला जा सकता है। जोधपुर व जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त को बदला जाएगा।

नई नियुक्ति में संभावित नामों में फिलहाल सुनील अरोड़ा को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, तन्मय कुमार को सचिव मुख्यमंत्री, अशोक जैन को नगरीय विकास, मुकेश शर्मा को कार्मिक विभाग में नियुक्त किया जा सकता है। अखिल अरोड़ा, विपिन चंद्र शर्मा सहित एक दर्जन अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है।

तबादलों सूची में जयपुर व जोधपुर में तैनात पुलिस कमिश्नर समेत दो दर्जन से अधिक आईपीएस का तबादला किया जा सकता है। सीएमओ में तैनात पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण गौड़ और इंटेलीजेंस के अधिकारियों को भी बदलने की चर्चा है।

सीएस-डीजी पर फैसला नहीं

प्रदेश में प्र्रशासनिक अधिकारियों के मुखिया सीके मैथ्यु और पुलिस अधिकारियों के मुखिया एचसी मीना पर फिलहाल कोई निर्णय होने की संभावना नहीं है। दोनों अधिकारी फिलहाल छुट्टी पर हैं और अगले सप्ताह अपना पद भार ग्रहण करेंगे।

नए महाधिवक्ता पर कवायद तेज

नई सरकार में पहली नियुक्ती महाधिवक्ता की जाएगी। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वसुंधरा राजे शाम तक महाधिवक्ता के लिए नाम तय कर मुख्य न्यायाधीश को सौंपेंगी। जहां से फाइल संस्वीकृति के लिए राज्यपाल को भेजी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए एडवोकेट अरूणेश्वर गुप्ता, जगमोहन सक्सेना, एसके गुप्ता, आरडी रस्तोगी, एनएम लोढ़ा, आरएन माथुर और भरत व्यास का नाम चर्चा में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें