जयपुर। वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पर शुक्रवार रात बारात रवाना करने आए दुल्हन के चाचा के हाथ से बाइक सवार लुटेरे दो लाख रूपए से भरा बैग छीन ले गए। बारातियों ने दो लुटेरों को दबोच लिया, लेकिन दूसरी बाइक से आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले। अब वैशाली नगर थाना पुलिस पकड़े गए लुटेरों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात योगेश मिश्रा के साथ हुई। ये रूपए अजमेर रोड स्थित निर्माण नगर में रहने वाले उनके बड़े भाई डी.आर. शर्मा के थे। डी.आर. शर्मा की बेटी की शुक्रवार को शादी थी। बारात क्वींस रोड स्थित विजय द्वार के सामने एक होटल में ठहरी थी। डी.आर. शर्मा और योगेश रात को बारात के साथ गांधी पथ स्थित मैरिज गार्डन जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने योगेश के हाथ से बैग लूट लिया। उनके चिल्लाने पर बारातियों ने लुटेरों को घेर लिया, लेकिन पीछे से दूसरी बाइक पर आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात योगेश मिश्रा के साथ हुई। ये रूपए अजमेर रोड स्थित निर्माण नगर में रहने वाले उनके बड़े भाई डी.आर. शर्मा के थे। डी.आर. शर्मा की बेटी की शुक्रवार को शादी थी। बारात क्वींस रोड स्थित विजय द्वार के सामने एक होटल में ठहरी थी। डी.आर. शर्मा और योगेश रात को बारात के साथ गांधी पथ स्थित मैरिज गार्डन जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने योगेश के हाथ से बैग लूट लिया। उनके चिल्लाने पर बारातियों ने लुटेरों को घेर लिया, लेकिन पीछे से दूसरी बाइक पर आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले।