जोधपुर।शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में एक सरदारपुरा बी रोड स्थित कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित कार्यालय में कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चार-पांच युवक साठ से सत्तर हजार रूपए लूटकर कार में भाग निकले। पुलिस ने संभागभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक कोई पकड़ में नहीं आया।
थानाधिकारी रामदेव प्रजापत के अनुसार बी रोड स्थित अमरदीप कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर गुजरात के रामानन्द मोहनभाई की कम्पनी का कार्यालय है। शाम करीब चार बजे कर्मचारी करण काउंटर पर बैठा था, तभी चार-पांच युवक पहुंचे। करण कुछ पूछ पाता इससे पहले ही एक युवक ने मिर्च पाउडर उसकी आंखों में फेंक दिया।
साथ आए अन्य युवक ने काउंटर के दराज में रखे साठ-सत्तर हजार रूपए निकाल लिए। उधर, करण ने चिल्लाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया, जिस पर साथी युवकों ने उसे पीटा और सहयोगी को छुड़ाकर नीचे आए व कार में बैठकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। किसी भारी वस्तु से वार के कारण करण के सिर में चोट आई है।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले
एडीसीपी (पश्चिम) सतीशचन्द्र जांगिड, एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा, थानाधिकारी रामदेव प्रजापत व चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। कार्यालय व आसपास के शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।
लुटेरे ही चिल्लाते हुए भाग निकले
वारदात के बाद लुटेरे कार्यालय से भाग निकले। करण चिल्लाने लगा। बचने के लिए लुटेरे स्वयं पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए सीढियां उतरे। वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो लुटेरों ने कहा कि जल्दी कार्यालय में जाओ। इतना कहकर वे नीचे आए और बाहर खड़ी कार से फरार हो गए। कार पर व्यवसायिक वाहन वाली पट्टी थी।
हवाला के जरिए लेन-देन
पुलिस का कहना है कि इस कार्यालय में हवाला के जरिए लेन-देन का काम होता है। शुक्रवार को दिनभर में तीन लेन-देन हुए। जिनके माध्यम से आए साठ-सत्तर हजार रूपए दराज में रखे थे। हवाला का काम अवैध होने के कारण लूट के करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब तक लुटेरे निकल चुके थे।
थानाधिकारी रामदेव प्रजापत के अनुसार बी रोड स्थित अमरदीप कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर गुजरात के रामानन्द मोहनभाई की कम्पनी का कार्यालय है। शाम करीब चार बजे कर्मचारी करण काउंटर पर बैठा था, तभी चार-पांच युवक पहुंचे। करण कुछ पूछ पाता इससे पहले ही एक युवक ने मिर्च पाउडर उसकी आंखों में फेंक दिया।
साथ आए अन्य युवक ने काउंटर के दराज में रखे साठ-सत्तर हजार रूपए निकाल लिए। उधर, करण ने चिल्लाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया, जिस पर साथी युवकों ने उसे पीटा और सहयोगी को छुड़ाकर नीचे आए व कार में बैठकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। किसी भारी वस्तु से वार के कारण करण के सिर में चोट आई है।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले
एडीसीपी (पश्चिम) सतीशचन्द्र जांगिड, एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा, थानाधिकारी रामदेव प्रजापत व चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। कार्यालय व आसपास के शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।
लुटेरे ही चिल्लाते हुए भाग निकले
वारदात के बाद लुटेरे कार्यालय से भाग निकले। करण चिल्लाने लगा। बचने के लिए लुटेरे स्वयं पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए सीढियां उतरे। वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो लुटेरों ने कहा कि जल्दी कार्यालय में जाओ। इतना कहकर वे नीचे आए और बाहर खड़ी कार से फरार हो गए। कार पर व्यवसायिक वाहन वाली पट्टी थी।
हवाला के जरिए लेन-देन
पुलिस का कहना है कि इस कार्यालय में हवाला के जरिए लेन-देन का काम होता है। शुक्रवार को दिनभर में तीन लेन-देन हुए। जिनके माध्यम से आए साठ-सत्तर हजार रूपए दराज में रखे थे। हवाला का काम अवैध होने के कारण लूट के करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब तक लुटेरे निकल चुके थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें