शनिवार, 7 दिसंबर 2013

छात्रों से मालिश करवाने वाली मैडम का ट्रांसफर

गुड़गांव: कार्टरपुरी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में 'मालिश वाली टीचर के जॉइन करने से नाराज पैरंट्स ने ताला जड़ दिया। इससे बच्चों को भी स्कूल के बाहर ही बैठना पड़ा। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचीं और और बताया कि टीचर का ट्रांसफर दूसरे स्कूल में कर दिया गया है। इसके बाद पैरंट्स शांत हुए।

सुबह 8:30 बजे स्कूल कर दिया था बंद
स्कूल में करीब साढे़ आठ बजे पैरंट्स ने ताला लगा दिया था। स्कूल के गेट पर सुबह 9:00 बजे तक बच्चे व शिक्षक पहुंचने लगे, तो वे भी अंदर नहीं जा पाए। पैरंट्स ने ताला लगाने का कारण सभी को बताया। स्कूल प्रिंसिपल ने पैरंट्स को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। स्कूल करीब 3 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान बच्चों व स्टाफ को बाहर ही बैठना पड़ा। मिथिलेश ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता मौके पर पहुंची। उन्होंने पैरंट्स को समझाया और कहा कि शिक्षिका को गढ़ी हरसरू स्कूल में तबादला कर दिया गया है। इस आश्वासन के बाद ही नाराज लोगों ने ताला खोला।

इस स्कूल में छठीं से बारहवीं क्लास तक करीब 1200 स्टूडेंट्स हैं। कई पैरंट्स ने इस शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बच्ची के पिता बलखान ने बताया कि स्कूल की सोशल साइंस टीचर बच्चों से मालिश करवाती है। बच्चों को बिना वजह डांटती है और स्कूल में पढ़ाने की बजाय लेट आती हैं। इसका बच्चों पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस स्कूल की प्रिंसिपल मिथलेश यादव का कहना है कि शिक्षिका ने फिलहाल जॉइन नहीं किया है, लेकिन पैरंट्स को किसी तरह भनक लग गई। उन्होंने बताया कि स्कूल में लेट आना, समय से पहले घर चले जाना जैसे कई आरोप शिक्षिका पर लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें