शनिवार, 7 दिसंबर 2013

बारात में दुल्हन के चाचा से दो लाख रूपए से भरा बैग लूटा

जयपुर। वैशाली नगर स्थित गांधी पथ पर शुक्रवार रात बारात रवाना करने आए दुल्हन के चाचा के हाथ से बाइक सवार लुटेरे दो लाख रूपए से भरा बैग छीन ले गए। बारातियों ने दो लुटेरों को दबोच लिया, लेकिन दूसरी बाइक से आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले। अब वैशाली नगर थाना पुलिस पकड़े गए लुटेरों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात योगेश मिश्रा के साथ हुई। ये रूपए अजमेर रोड स्थित निर्माण नगर में रहने वाले उनके बड़े भाई डी.आर. शर्मा के थे। डी.आर. शर्मा की बेटी की शुक्रवार को शादी थी। बारात क्वींस रोड स्थित विजय द्वार के सामने एक होटल में ठहरी थी। डी.आर. शर्मा और योगेश रात को बारात के साथ गांधी पथ स्थित मैरिज गार्डन जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने योगेश के हाथ से बैग लूट लिया। उनके चिल्लाने पर बारातियों ने लुटेरों को घेर लिया, लेकिन पीछे से दूसरी बाइक पर आए लुटेरों के साथी बैग लेकर भाग निकले।

आईजी ने किया बीएसएफ मुख्यालय का निरीक्षण

बीकानेर। सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के महानिरीक्षक पी सी मीणा ने बीकानेर सैक्टर मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होनें स्थापना दिवस पर बल द्वारा किए गए कार्यक्रमों तथा इनमें उमड़े जनसैलाब की प्रशंसा की। मीणा ने जवानों के कर्तव्य निर्वाहन के परिपे्रक्ष्य में उनका मनोबल बढ़ाये रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीणा ने शुक्रवार को सैक्टर मुख्यालय बीकानेर में सैनिक सम्मेलन में बीकानेर सैक्टर को लगातार चार बार इन्टर फ्रन्टियर मोटर ट्रंासपोर्ट कम्पीटिशन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी। सम्मेलन में जवानों की समस्याओं को सुन निराकरण के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।

आंखों में मिर्च डाल 70 हजार लूटे

जोधपुर।शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों में एक सरदारपुरा बी रोड स्थित कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित कार्यालय में कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर चार-पांच युवक साठ से सत्तर हजार रूपए लूटकर कार में भाग निकले। पुलिस ने संभागभर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक कोई पकड़ में नहीं आया।


थानाधिकारी रामदेव प्रजापत के अनुसार बी रोड स्थित अमरदीप कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर गुजरात के रामानन्द मोहनभाई की कम्पनी का कार्यालय है। शाम करीब चार बजे कर्मचारी करण काउंटर पर बैठा था, तभी चार-पांच युवक पहुंचे। करण कुछ पूछ पाता इससे पहले ही एक युवक ने मिर्च पाउडर उसकी आंखों में फेंक दिया।


साथ आए अन्य युवक ने काउंटर के दराज में रखे साठ-सत्तर हजार रूपए निकाल लिए। उधर, करण ने चिल्लाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया, जिस पर साथी युवकों ने उसे पीटा और सहयोगी को छुड़ाकर नीचे आए व कार में बैठकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। किसी भारी वस्तु से वार के कारण करण के सिर में चोट आई है।


सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले


एडीसीपी (पश्चिम) सतीशचन्द्र जांगिड, एसीपी (पश्चिम) चंचल मिश्रा, थानाधिकारी रामदेव प्रजापत व चौहाबो थानाधिकारी अमित सिहाग मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। कार्यालय व आसपास के शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं।


लुटेरे ही चिल्लाते हुए भाग निकले

वारदात के बाद लुटेरे कार्यालय से भाग निकले। करण चिल्लाने लगा। बचने के लिए लुटेरे स्वयं पकड़ो-पकड़ो चिल्लाते हुए सीढियां उतरे। वहां मौजूद लोगों ने पूछा तो लुटेरों ने कहा कि जल्दी कार्यालय में जाओ। इतना कहकर वे नीचे आए और बाहर खड़ी कार से फरार हो गए। कार पर व्यवसायिक वाहन वाली पट्टी थी।

हवाला के जरिए लेन-देन


पुलिस का कहना है कि इस कार्यालय में हवाला के जरिए लेन-देन का काम होता है। शुक्रवार को दिनभर में तीन लेन-देन हुए। जिनके माध्यम से आए साठ-सत्तर हजार रूपए दराज में रखे थे। हवाला का काम अवैध होने के कारण लूट के करीब दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब तक लुटेरे निकल चुके थे

एक क्लिक पर मिलेगा अपराधी का ब्यौरा!

जैसलमेर। अब किसी भी अपराधी की समीक्षा व चालान अवधि के बारे में पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी आसानी से पता लगा सकेंगे। यही नहीं पुलिस के पास फींगर प्रिंट स्टोर होने से यदि अपराधी अपना हुलिया भी बदल ले तो भी वह पकड़ में आ जाएगा। इसके साथ-साथ आमजन घर बैठे ऑनलाइन अपने केस अनुसंधान अधिकारी व केस प्रगति की जानकारी ले सकेगा। यदि पुलिस प्रशासन की ओर से जैसलमेर मे यह प्रयास रंग लाए तो पुलिस महकमे की कार्य करने की क्षमता निखरेगी, वहीं कार्यशैली मे भी पारदर्शिता देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि शीघ्र ही देश के सभी थानों को ऑनलाइन किए जाने की कड़ी मे जैसलमेर जिले के सभी थानो को भी हाइटेक बनाने की योजना को मूर्त रूप दिए जाने की कवायद चल रही है। इसके तहत उपकरण आ गए हैं और संबंधित कार्मिको को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। प्रयास यही किया जा रहा है कि जल्द ही इसको मूर्त रूप दिया जा सके।

पुलिस का मानना है विषम भौगोलिक परिस्थितियो के कारण दूरभाष व इंटरनेट संबंधी खामियां दूर कर लिए जाने के बाद सरहदी जैसलमेर मे यह सुविधा लागू हो सकेगी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के सीसीटीएनएस, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट से देश के सभी थाने एक-दूसरे से जोड़े जाने की योजना है।

हर थाने मे रहेगी अपराधियो की कुंडली

देश के किसी भी थाने की पुलिस अपराधियो क ी हिस्ट्रीशीट देख सकेगी। सीसीटीएनएस का सॉफ्टवेयर देश की जानी मानी आईटी कम्पनी ने करीब बीस करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया है। इसकी मदद से अपराधियो के अपराधी की प्रवृत्ति, अपराध करने के तरीके का फीड किया जाएगा। अपराधियो के फोटो, उनके पैतृक निवास व रिश्तेदारों की बायोग्राफी, हिस्ट्रीशीट आदि की फीडिंग भी की जाएगी।

ऑनलाइन हो जाएगा समूचा रिकार्ड

इस प्रोजेक्ट के लागू होने से देश के सभी थाने एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे और किसी भी अपराधी का पूरा ब्यौरा देश में किसी भी थाने में एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाएगा। हाइटेक होने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्राथमिकी ऑनलाइन होते ही पुलिस को हर हालत में उसे स्वीकार कर संबंधित पीडित पक्ष को जवाब देना होगा। इसके अलावा वर्ष 2001 से डेटा फीड होने से पुलिस को पुराना रिकार्ड भी सहजता से उपलब्ध हो सकेगा।

इन्होने कहा

सरहदी जैसलमेर जिले के सभी थानो को एक-दूसरे से जोड़ने की यह बेहतर योजना है। जैसलमेर मे इसके क्रियान्वयन के लिए उपकरण आ गए हैं और संबंधित कार्मिको को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इंटरनेट व दूरभाष संबंधी बाधाओ के दूर होते ही सभी थानो का एक-दूसरे से जुड़ाव हो सकेगा। हेमन्त शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर

युवती के साथ मारपीट व दुष्कर्म का प्रयास

गुड़ामालानी। क्षेत्र के गोलिया जेतमाल गांव में स्थित एक ढाणी में रात्रि में अनधिकृत प्रवेश कर एक युवती के साथ जबरन मारपीट कर दुष्कर्म के प्रयास का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि 4 दिसम्बर को रात्रि में वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी।

देर रात उसका बहनोई टीकूराम पुत्र गुलाराम निवासी मंगले की बेरी, बांकाराम सहित अन्य दो जनों ने उसके घर में प्रवेश कर उसके साथ जबरन मारपीट करते हुए मुंह में कपड़ा डाल उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके चिल्लाने आवाज सुन पास में सो रहे उसके पिता व बहन ने बीच बचाव किया तो आरोपितों ने सिर पर चाकू से वार किया।

बंसीवट में हुआ था श्रीराधा-कृष्ण का गंधर्व विवाह



मथुरा। पर्यटन निगम की अनदेखी और प्रशासन की लापरवाही से पौराणिक महत्व के भांडीरवन और बंसीवट अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं। चुनिंदा श्रद्धालुओं की बदौलत ही इन मंदिरों में किसी तरह पूजा-अर्चना हो रही है।
Bnsivt
मांट मूला ग्राम पंचायत के भांडीरवन का गर्ग संहिता में उल्लेख मिलता है। लिखा है कि श्रीकृष्ण और राधा का गंधर्व विवाह इसी वन में हुआ था, जिसमें स्वयं बह्म ने ही यह विवाह कराया था। यूं तो यहां से चौरासी कोस की सभी यात्राएं निकलती हैं और कई यात्रा संचालक यहां राधारानी व श्रीकृष्ण के स्वरूपाें का विवाह रचाते हैं, परंतु इन मंदिरों का संचालन मुश्किल हो रहा है। भांडीरवन में राधारानी की मांग में सिंदूर भरते श्रीकृष्ण के विग्रह के मनोहारी दर्शन हैं।

मंदिर के सेवायत ओम भारद्वाज बताते हैं कि पर्यटन निगम ने न तो भांडीरवन को किसी योजना में शामिल किया है और न ही अपने मानचित्र में दर्शाया है। यहां प्रत्येक सोमवती अमावस्या पर्वी के नाम से मेला लगता है, जहां स्नान करने से नि:संतान महिलाओं को संतान सुख मिलने की मान्यता है।

भांडीर कूप की किदवंती है कि प्रत्येक सोमवती अमावस्या को इसमें दूध की धार निकलती है। राजस्व अभिलेखों में बंसीवट के नाम काफी जंगल और कृषि भूमि दर्ज है, बंसीवट में भगवान श्रीकृष्ण गाय चराने आते थे। यहां श्रीकृष्ण द्वारा राधारानी का श्रृंगार करने की कथाएं प्रचलित हैं। मंदिर के वट वृक्ष के बारे में मान्यता है कि इसकी टहनियों से शांत मन से कान लगाने पर उनमें से बांसुरी की आवाज सुनाई देती है। पर्यटन निगम ने यहां भी कोई विकास नहीं कराया, न ही इस धार्मिक स्थल को अपने नक्शे में स्थान दिया। करीब दो साल पूर्व तत्कालीन सीओ वीपी सिंह ने बंसीवट की महत्ता से प्रभावित होकर वहां संत निवास का निर्माण कराया था, यह मंदिर भी अब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।

वंशीवट में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जन सुविधा बढ़ाने से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसकी सत्यता देखने के लिए

छात्रों से मालिश करवाने वाली मैडम का ट्रांसफर

गुड़गांव: कार्टरपुरी स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में 'मालिश वाली टीचर के जॉइन करने से नाराज पैरंट्स ने ताला जड़ दिया। इससे बच्चों को भी स्कूल के बाहर ही बैठना पड़ा। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचीं और और बताया कि टीचर का ट्रांसफर दूसरे स्कूल में कर दिया गया है। इसके बाद पैरंट्स शांत हुए।

सुबह 8:30 बजे स्कूल कर दिया था बंद
स्कूल में करीब साढे़ आठ बजे पैरंट्स ने ताला लगा दिया था। स्कूल के गेट पर सुबह 9:00 बजे तक बच्चे व शिक्षक पहुंचने लगे, तो वे भी अंदर नहीं जा पाए। पैरंट्स ने ताला लगाने का कारण सभी को बताया। स्कूल प्रिंसिपल ने पैरंट्स को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। स्कूल करीब 3 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान बच्चों व स्टाफ को बाहर ही बैठना पड़ा। मिथिलेश ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी वंदना गुप्ता मौके पर पहुंची। उन्होंने पैरंट्स को समझाया और कहा कि शिक्षिका को गढ़ी हरसरू स्कूल में तबादला कर दिया गया है। इस आश्वासन के बाद ही नाराज लोगों ने ताला खोला।

इस स्कूल में छठीं से बारहवीं क्लास तक करीब 1200 स्टूडेंट्स हैं। कई पैरंट्स ने इस शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बच्ची के पिता बलखान ने बताया कि स्कूल की सोशल साइंस टीचर बच्चों से मालिश करवाती है। बच्चों को बिना वजह डांटती है और स्कूल में पढ़ाने की बजाय लेट आती हैं। इसका बच्चों पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस स्कूल की प्रिंसिपल मिथलेश यादव का कहना है कि शिक्षिका ने फिलहाल जॉइन नहीं किया है, लेकिन पैरंट्स को किसी तरह भनक लग गई। उन्होंने बताया कि स्कूल में लेट आना, समय से पहले घर चले जाना जैसे कई आरोप शिक्षिका पर लगे हैं।

नरेंद्र मोदी के समर्थन में आए हाशिम अंसारी


अयोध्या: अयोध्या मालिकाना हक के मुकदमे में सबसे पुराने वादियों में से एक मोहम्मद हाशिम अंसारी ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस मुस्लिमों के दिल में नरेंद्र मोदी का खौफ पैदा कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता को प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिम समुदाय के समर्थन की जरूरत है।

बाबरी मस्जिद विध्वंस के 21 साल पूरे होने के मौके पर 92 साल के हाशिम ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए मुस्लिमों के पूरे समर्थन की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'गुजरात के मुसलमान खुशहाल और संपन्न हैं।'

साल 1959 से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हाशिम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिमों में मोदी का खौफ पैदा कर रही है।

हाशिम ने कहा, 'कांग्रेस यह कह कर मोदी का खौफ पैदा कर रही है कि यदि वह प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो समुदाय के लिए इसके गंभीर परिणाम होंगे।'

उन्होंने कहा कि मुस्लिम 50 साल से ज्यादा समय से कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं पर बदले में पार्टी ने उन्हें तोहफे के तौर पर सिलसिलेवार सांप्रदायिक दंगे दिए हैं। हाशिम ने समाजवादी पार्टी (एसपी) की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम मंत्रियों पर भी हमला बोला और उन्हें 'शक्तिहीन' करार दिया।

उन्होंने कहा, 'एसपी सरकार में मुस्लिम मंत्री बेजुबान हैं और पार्टी में उनकी कोई हैसियत नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एसपी की सरकार आने के बाद 100 से ज्यादा दंगे हुए हैं। पार्टी कांग्रेस की राह पर चल रही है जिसने दंगे कराकर मुस्लिमों को दबाने का काम किया है।'

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

बाड़मेर टेक्सी ट्रक कि भिडंत दो युवको कि मौत

बाड़मेर टेक्सी ट्रक कि भिडंत दो युवको कि मौत 



राजस्थान के बाड़मेर ज़िला मुख्यालय से 15 किमी दूर कुशल वाटिका के पास शुक्रवार की रोज टैक्सी और ट्रक की भिड़त से दो की मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक करीब दो बजे टैक्सी और ट्रक की भिड़त हुई जिससे टैक्सी में सवार दो की मौत हो गयी प्रत्यदर्शीयो ने बताया की हमारे द्वारा 108 को बुलाने के लिए बार-बार फ़ोन किये गए और 108 के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रसासन को भी फ़ोन किये गए, लेकिन 108 समय पर नहीं पहुची और जिससे दूसरे की मौत हो गयी और प्रत्यदर्शीयो ने बताया की अगर समय पर 108 पहुच जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मोके पर पहुच गयी और मृतको को बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया और मृतक की शिनाखत महाबार निवासियो के रूप में हुई हो पाई है,दोनों युवक राजपूत थे। 

अब आ गया मुस्लिमों के लिये खास 'हलाल कट' कंडोम



टर्की। टर्की में एक ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट लांच की गई है जो मुस्लिमों के लिये कंडोम, मसाज ऑयल और परफ्यूम बेच रही है। इस ऑनलाइन इस्‍लामिक सेक्‍स शॉप का नाम 'हलाल सेक्‍स शॉप' है जो किसी भी मुस्‍लिम देश में खोले जाने वाला पहला दुकान है। 
अब आ गया मुस्लिमों के लिये खास 'हलाल कट' कंडोम


इस शॉप ने दावा किया है कि उनके उत्‍पाद पूरी तरह से सुरक्षित सेक्‍स को ध्‍यान में रखकर और इस्‍लाम के नीयम कानून के अनुपालन के तहत है। इस वेबसाइट को वीजिट करने वाले इंटरनेट यूजर्स जैसे ही साइट को लॉगइन करेंगे उन्‍हें महिला और पुरूष के रूप में दो सेक्‍शन मिलेगा। यूजर्स आसानी से अपना सेक्‍शन चुनकर इस शॉप से शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट में एक और सेक्‍शन है जिसके माध्‍यम से वो यौन संबंधों से जुड़े भ्रांतियों पर बहस कर सकते हैं। इस सेक्‍शन में कुछ हेडिंग जैसे इस्‍लाम के अनुसार ओरल सेक्‍स, इस्‍लाम धर्म में यौन संबंधों का तरीका और इस्‍लाम धर्म में सेक्‍स होंगे। इस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का विरोध शुरु हो गया है। हालांकि इसके फाउंडर का कहना है कि इस वेबसाइट के माध्‍यम से हर उन चीजों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है जो यौन संबंधों के दौरान सेक्‍स के दौरान इस्‍लाम धर्म को हानि पहुंचाते हैं। वेबसाइट के फाउंडर का कहना है कि इस शॉप को इस्‍लाम धर्म के नियम कानून को ध्‍यान में रखकर लॉच किया गया है। मालूम हो कि टर्की की गलियों में इस तरह के कई शॉप आसानी से देखे जा सकते हैं। वहीं इस्‍लाम अनुवाईयों का कहना है कि इस दुकान का नाम बदलकर 'लव शॉप' कर देना चाहिए।

 

कंगाल होने वाला है पाकिस्तान !

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी रूपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले लगातार लुढ़क रहा है और बढ़ती महंगाई से पूरा देश त्रस्त है और आर्थिक विशेषज्ञ इसे देश की माली हालत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति बता रहे हैं।

पाकिस्तानी रूपए की गिरती सेहत ने पाकिस्तान के आर्थिक संकट को बढ़ा दिया है और देश कंगाली की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान ने इसी साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से 6.68 अरब डॉलर सहायता के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन इससे भी देश को कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है।


इन सबके बीच पाकिस्तान में महंगाई भी आसमान छूने लगी है। 16 महीनों के अंतराल के बाद महंगाई की दर दोहरे अंक में प्रवेश कर गई है। नवंबर में महंगाई दर 10.9 प्रतिशत आंकी गई है। दरअसल पाकिस्तान की मौजूदा सरकार 11 मई को हुए चुनाव के बाद जब से सत्ता में आई है, उसे आर्थिक मोर्चे पर संकट का सामना करना पड़ रहा है। दिसंबर, 2012 में पाकिस्तान के पास उतना ही विदेशी मुद्रा भंडार था, जिससे वे दो से ज्यादा महीनों तक आयात कर सकते थे। लेकिन फरवरी, 2013 के आते-आते यह महज 13 अरब डॉलर तक रह गया।


मुश्किल में नवाज शरीफ

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता को नई सरकार बड़ी उम्मीदों के साथ देख रही है। आईएमएफ सरकार को आर्थिक संकट से उबरने के लिए 6.7 अरब डॉलर की मदद देने जा रही है। लेकिन यह पूरा पैसा तीन साल में मिलेगा, जिसमें पहली किस्त 540 मिलियन डॉलर के तौर पर जल्द मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस राहत से भी हालात में कोई खास सुधार नहीं आएगा।

मित्र देशों से मांगी मदद

आयात की जरूरतों के अलावा पाकिस्तान को आईएमएफ के कर्ज के रूप में इस महीने 300 मिलियन डॉलर चुकाने हैं। इसके बाद जून, 2014 तक करीब 1.2 अरब डॉलर चुकाने होंगे। विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के अलावा लगातार बढ़ रही महंगाई दर भी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलों को बढ़ा रहा है। नवंबर में देश में महंगाई दर 10.9 प्रतिशत तक पहुंच गई। जून, 2013 में जब शरीफ प्रधानमंत्री बने तब महंगाई दर 5.9 फीसदी थी, जो पांच महीनों के भीतर लगभग दोगुनी हो गई है।

पैसों के लिए पत्नी को दोस्तों को सौंपा

मुंबई। शहर में एक एक शख्स ने पैसों के लिए अपनी पत्नी को सौदा कर दोस्तों को सौंफ दिया। चार लोगों ने यह ऑफर मिलने के बाद उसकी 23 साल की पत्नी के साथ 30 नवंबर की रात से अगली सुबह तक दुष्कर्म किया। पीडित महिला के पति ने 1.5 लाख रूपए में सौदा किया था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जब इन चारों ने पैसा देने से इनकार किया तो पीडिता के पति (26) ने अपनी डिमांड घटाकर 50 हजार रूपए और फिर मात्र 1,500 रूपए कर दी। वे इतना देने को भी राजी नहीं हुए तो उसने आरोप लगाया कि उन्होंने मनखुर्द रेलवे स्टेशन के बाहर से उसकी पत्नी का अपहरण कर गैंगरेप किया। पीडिता डाक्टरों की निगरानी में है। वह खतरे से बाहर हैं

पुलिस के अनुसार पीडिता का पति जल्दी पैसे कमाना चाहता था। इसलिए उसने अपनी पत्नी को "शेयर" करा दिया। 28 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल से रवाना होते समय उसने फोन पर यह सौदा किया। उसने अपने दोस्तों को रेलवे स्टेशन आने को कहा। लेकिन मोबिन कुरैशी (40), साजिश कुरैशी(24), निजाम खान (25)और सुजीत कुमार चौरसिया (43) ने खेल बिगाड़ दिया। सभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने रात 9.30 बजे उससे अपने दोस्तों के साथ ऑटो में बैठने को कहा। ये चारों उसे भैगनवाड़ी स्थित जाकिर हुसैन नगर ले गए। बीच रास्ते में ही ऑटो उसके पति की नजरों से ओझल हो गया।

इसके बाद उन्होंने एक सामुदायिक केंद्र में ले जाकर महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला के चिल्लाने से लोग आ गए और चारों को पकड़ लिया गया। इस बीच जब 1.30 बजे तक पत्नी का पता नहीं चला तो पति ने पुलिस से संपर्क किया।

बेटी की अस्मत से खेल रहा था पिता

बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के छतरगढ थाना क्षेत्र में पिछले तीन साल से एक कलयुगी पिता ही अपनी पुत्री से दुष्कर्म कर रहा था। मामला तब उजागर हुआ जब पिता की करतूत से तंग आई बेटी पुलिस थाने पहुंची और आप बीती बताई। पुलिस ने पिता को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
लूणकरनसर के पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि दोपहर में एक किशोरी ने अपने पिता के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां का दस साल पहले देहांत हो चुका है और वह अपने भाई के साथ पिता के पास रहती है।

उसने बताया कि उसका पिता पिछले तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसने अपने चाचा और ताऊ को इसी शिकायत की लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उसके पिता को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री के बाद अब मुख्यमंत्रियों को "खत"

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक पर विरोध जताने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के बाद विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर इसका विरोध करने का अनुरोध किया है।
मोदी ने इस विधेयक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि प्रस्तावित विधेयक बिना सोचे समझे तैयार किया गया है और यह देश के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

उन्होंने टि्वटर वेबसाइट पर अपने टि्वट में लिखा है कि उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे राजनीतिक प्रतिबद्धता से उपर उठकर एकजुट होकर इस विधेयक का विरोध करें। उन्होंने कहा कि यह विधेयक राज्यों के अधिकारों पर कुठाराघात करता है।

"वैवाहिक जीवन में यौन संबंध इंपोर्टेंट"

मुम्बई। बंबई हाईकोर्ट ने कहा है कि वैवाहिक जीवन में यौन संबंध महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और किसी अन्य कारणों से इसका पृथक्करण नहीं किया जा सकता। न्यायाधीश वीके ताहिलरमानी और वीएल अचिल्या की खंडपीठ ने बुधवार को एक व्यकित को पत्नी से तलाक लेने की अनुमति देने के पारिवारिक अदालत के आदेश को बरकरार रखते हुए इस फैसले के खिलाफ पत्नी की याचिका खारिज कर दी।
पति ने पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऎसा करके पत्नी उसके साथ मानसिक क्रूरता कर रही है। इस दम्पती का वर्ष 2005 में मुम्बई में हिन्दू वैदिक रीति से विवाह हुआ था। पति ने आरोप लगाया कि हनीमून के दौरान ही उसकी पत्नी ने छोटे-छोटे मामलों को लेकर उससे झगड़ा किया और शारीरिक संबंध बनाने में उसके साथ सहयोग नहीं किया।

किसी न किसी बहाने से पत्नी यौन संबंध बनाने से इनकार करती रही। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति के विवाहेतर संबंध हैं लेकिन न्यायालय में वह इसका प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाई।