शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

गांव-ढ़ाणी पहुंचेगी मतदान जागरूकता साईकिल रैली



गांव-ढ़ाणी पहुंचेगी मतदान जागरूकता साईकिल रैली


बाड़मेर। निर्वाचन विभाग (स्वीप), नेहरू युवा केन्द्र एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से मतदान जागरूकता प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के चवा, रावतसर, कुड़ला सहित कई गांव-ढ़ाणी प्रचार अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें छात्रों ने अपने क्षेत्र की गांव-ढ़ाणी पहुंचकर मतदाताओं एवं अपने अभिभावको को मतदान के प्रति जागरूक किया।


इस दौरान राउमावि रावतसर स्कूल में प्रचार गोष्ठी का आयोजन रावतसर के प्रधानाध्यापक डालूराम चैधरी, तिलोकाराम, दलपतसिंह, बीएलओ हिमथाराम एवं बीएलओ विशनाराम के सानिध्य में किया गया। इसी कड़ी मे चवा में प्रधानाचार्य गोपालदास सोनी, व्याख्याता दिलीप भूत, जितेन्द्र जोशी एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रायमलराम में संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने संगोष्ठी में स्कूली छात्रों को अपने अभिभावको को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक लाने की शपथ दिलाई गई।


साईकिल रैली आयोजितः
मतदान प्रचार अभियान के दौरान राउमावि रावतसर मंे साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसको प्रधानाचार्य डालूराम चैधरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। करीब डेढ दर्जन छात्रों की यह साईकिल रैली दर्जनों गांव-ढ़ाणियों मंे पहुंचकर ग्रामीणोें को मतदान के लिए जागरूक करेगी। इसके साथ ही यह बच्चे गांवों के मतदान के लिए महिलाओं एवं पुरूषो को पीले चावल बांटकर मतदान के लिए आने का न्यौता देगे।


साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाते हुए प्रधानाचार्य डालूराम चैधरी ने साईकिल रैली में शामिल बच्चो को समझाया कि एक-एक मत कीमती हैं। एक मत जहां व्यक्ति की जीत-हार तय करता हैं वहीं एक-एक मत ही सरकार को बनाता हैं। इसलिए सभी को अपने मत की कीमत समझनी होगी तभी लोकतंत्र का सही मायने में लोगो को मतलब समझ में आएगा।

टायर फटने से वाहन पलटा, दो की मौत

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। हादसा पिकअप गाड़ी का टायर पलटने के कारण हुआ। घायलों को जैसलमेर के राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। टायर फटने से वाहन पलटा, दो की मौत
जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिले के थईयात गांव मे शुक्रवार सुबह नौ बजे के लगभग जैसलमेर मार्ग पर पिकअप गाड़ी का टायर फट गया। इसके चलते गाड़ी पलट गई। असड़क हादसे मे दो जनो की मौत हो गई, वहीं तीन जने घायल हो गए। वाहन पटलने व घायलो के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आसपास के लोग घायलो को जैसलमेर के राजकीय जवाहर अस्पताल में ले गए। वहां चिकित्सको ने दो जनो को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे मे घायल तीन जनो का जवाहर अस्पताल मे उपचार चल रहा है।

सेक्स के लिए फिटनेस जरूरी

सेक्स और व्यायाम एक दूसरे के पूरक हैं जहां अच्छी क्रिया पूरे शरीर के लिए अच्छे व्यायाम के रूप में समझा जा सकता है वहीं इसका विपरीत भी सही है। यह सच है कि शरीरिक रूप से फिट रहने से आपके सेक्स जीवन का मजे ले सकते है।
कई लोग मानते हैं कि व्यायाम केवल युवा लोगों के लिए ही होते है और अधेड़ आयु में पहुंचने पर फिटनेस के नियमों पर ध्यान देना छोड़ देते हैं। यह पूरी तरह गलत है व्यायाम हर उम्र के लोगों के लिए होता है लेकिन उम्र के मुताबिक इसकी गति को बदलना होता है। सेक्स का आनंद लेने के लिए खुद को फिट बनाए रखना होगा।

व्यायाम करने से आपका स्टेमिना और स्फूर्ति बढ़ता है जिसकी सेक्स के दौरान समान रूप से जरूरत होती है। व्यायाम करने से आपके सेक्सुअल अनुभव को लम्बा बनाता है क्योंकि आप में ज्यादा देर तक टिके रहने की शक्ति बढ़ जाती है।

आपको भरपूर सेक्स जीवन जीने के लिए शरीर के चमकदार गठीलेपन,तराशी हुई मांसपेशियों आदि की जरूरत नहीं है। स्वस्थ और फिट शरीर से सेक्स का ज्यादा से ज्यादा आनंद लेने के काबिल बना सकता है। अपने शरीर को लेकर गुड फील का अहसास आपको सेक्स जीवन में झलकता है।

वृद्धा की हत्या कर घर में ही फूंका शव



कोटा। गुमानपुरा थाना क्षेत्र के गोरधनपुरा में गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक वृद्धा रमेशी बाई सेन की हत्या कर दी। अभियुक्तों ने सबूत मिटाने के लिए शव को घर में ही आग के हवाले कर दिया। तड़के करीब 3 बजे मकान से धुआं देख जब मोहल्लेवासी जगे तो घटना का खुलासा हुआ।




सूचना पर पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या हत्या व हत्या के सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। घटना के बारे में मोहल्ले वालों का कहना है कि तड़के करीब 3 बजे रमेशी बाई सेन के मकान से धुआं निकलता दिखा और पट्टी टूटने की आवाज आई। सबसे पहले आग को पड़ोसी रामचंद्र ने देखा। फिर मोहल्ले के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि उस वक्त तक ही अंदर लकड़ी के पलंग पर सो रही महिला पूरी तरह जल चुकी थी और छत से टूटकर पटि्टयां उस पर गिरी हुई थी।




पड़ोसी रामचंद्र ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे उसने धुआं देखा। फिर पट्टी टूटने की आवाज आई तो वह अपने घर से उठकर बाहर आने लगे, लेकिन उनके घर की कुंदी बाहर से लगी हुई थी। मकान की कुंदी अंदर से भी खुल जाती है, ऎसे में वे बाहर निकल पाए। रमेशी बाई के मकान की भी कुंदी बाहर से लगी हुई थी। ऎसे में पूरे मामले में यही बात सबसे अहम है कि आखिर कुंदियां किसने लगाई?




पुलिस मोहल्ले वालों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है कि वृद्धा की हत्या किसने और क्यों की।

रेलवे जेईएन रिश्वत लेते गिरफ्ततार


राजियासर(श्रीगंगानगर)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जोधपुर टीम ने शुक्रवार शाम राजियासर में रेलवे के जेईएन (जूनियर इंजीनियर) लोकेश कुमार को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जेईएन के सरकारी आवास की तलाशी लेकर कागजात जब्त किए गए हैं और राजियासर रेलवे स्टेशन स्थित उसके कार्यालय के रिकॉर्ड की भी जांच की है।

राजियासर क्षेत्र के गांव बिरधवाल निवासी किसान पे्रमपाल पुत्र बृजलाल छीम्पा की मोकलसर की रोही में बीकानेर रेलखण्ड से सटी कृçष्ा भूमि है। वह अतिरिक्त मिट्टी हटाकर भूमि समतल कर रहा था। इस दौरान उसने रेलवे पटरी के साथ स्थित कुछ गड्ढे पाटने के लिए रेलवे जेईएन लोकेश से सम्पर्क किया। जेईएन ने पहले तो मिट्टी डालने से इनकार कर दिया। फिर इस कार्य की एवज में पांच हजार रूपए मांगे। जेईएन ने उससे एक हजार रूपए तत्काल ले लिए और शेष चार हजार रूपए शुक्रवार को देना तय हुआ।

इस बीच पे्रमपाल ने जोधपुर स्थित सीबीआई टीम से सम्पर्क कर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत कर दी। सीबीआई ने शिकायत का सत्यापन करवाया और निरीक्षक एनसी नवल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम को शुक्रवार सुबह यहां भेजा। प्रेमपाल को विशेष्ा रसायन लगे चार हजार रूपए जेईएन के पास भेजा। दोपहर में प्रेमपाल ने रेलवे के बी-केबिन के पास जेईएन को चार हजार रूपए दे दिए। इसी दौरान सीबीआई टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हाथ धुलवाने पर लोकेश के हाथों में लाल रंग उभर आया।

तलाशी में उसके मोटरसाइकिल पर रखे बैग से रिश्वत राशि बरामद हो गई। इसके बाद सीबीआई टीम ने राजियासर स्थित लोकेश के सरकारी आवास की तलाशी ली। वहां से एक भूखण्ड के कागजात एवं बैंक में नकदी जमा होने की जानकारी मिली। टीम ने आवास से कुछ कागजात भी जब्त किए। रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय के रिकार्ड की भी जांच की गई है।



हुसैन की सहादद में ताजिये को चुमकर सजदा

हुसैन की सहादद में ताजिये को चुमकर सजदा 


बाड़मेर मोहरर्म के मातमी पर्व पर ढोल-ताशो की गुंज व थाली की झकांर के बीच शहर में निकाला ताजिया । या अल्ली या हुसैन के नारे लगाकर हजारो मौमीन भाईयो,बहनो,बालको नें हजरत ईमाम अली साहब के नवाजे हसन और हुसैन की सहादद में ताजिये को चुमकर सजदा किया । सैकड़ो की संख्या मे ताजिया के निचे से होकर हिन्दु व मुस्लिम निकले ताकी उनकी पिड़ा दुर हो जाये । शहर के गांधी चौक से रवाना होकर पुरानी सब्जी मंडी के पास ताजिये को ठहराव देकर आपसी भाईचारे की रस्म अदा की। जिसमे उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा सहीत कई लोग मौजुद रहे। हिन्दु मुस्लिम भाईचारे के तहत आपसी गले लगकर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। वही अखाड़े के माध्यम से कई करतब दिखाये जिसमे लाठीयो चलाना तलवार बाजी सहित कई हैंरत अगेंज कारनामे दिखाएं । शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा ।

तीन लोगों संग हर हफ्ते सेक्स कर बनी सबसे "कामुक" छात्रा

लंदन। कम्प्यूटर सांइस की इस 20 वर्षीय छात्रा ने सेक्स करने के मामले में मेनका तथा रम्भा जैसी कामुक सुंदरियों को भी मात दे दी। इसने 3 लोगों के साथ लगातार हर हफ्ते सेक्स कर अनोखा कॉम्पीटीशिन जीता है।
डेलीमेल के अनुसार पिछले कई सालों से सेक्स की आदी एलिना डिसाइन नाम की इस कामुक छात्रा को "ब्रिटेंस हॉर्नेस्ट स्टूडेंट" के नाम का खिताब मिला है।

एक्सेटर यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर सांइस की इस कामुक छात्रा ने शगातुनी डॉट कॉम वेबसाइट द्वारा आयोजित किए गए इस अनोखे ऑनलाइन सेक्स कॉम्पीटीशन में हिस्सा लिया था जिसमें यह ब्रिटेन की सबसे कामुक छात्रा चुनी गई।

इस अनोखे कम्पीटीशन को जीतने वाली एलिना को पुरस्कार स्वरूप 500 पाउंड की नकद राशि, बहुत सारे कण्डोम जो कि पूरे एक साल के लिए काफी हैं, एक मोबाइल फोन तथा एक केरेट शराब मिली जिसें पाकर वह बहुत खुश हैं।

लातविया में जन्मी एलिना शुरू से ही एक कामुक लड़की रही हैं तथा एक्सेटर यूनिवर्सिटी में आइटी मेनेजमेंट की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा है। इसका कहना है कि वह अब तक इतने सारे लोगों के साथ सेक्स कर चुकी जिनकी संख्या तथा नाम तक उसें पता नहीं।


एलिना बहुत ज्यादा सेक्स की आदी हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है वह कॉलेज के कम्प्यूटर रूम, लाइब्रेरी या अन्य किसी भी जगह पर सेक्स करने लग जाती हैं। अगर अपने साथ सेक्स करने वाला कोई पुरूष इसें पसंद आया तो उसें उसके नाम को कोडवर्ड के तहत कॉपी में लिखकर रखती हैं।

"मीणा नहीं..., मीना हैं एसटी"

जयपुर। केन्द्र सरकार के जनजाति मामलात मंत्रालय ने हाईकोर्ट में एक याचिका में पेश जवाब में कहा है कि (मीणा) जाति अनुसूचित जनजाति में नहीं है, केवल (मीना) जाति ही है। कैप्टन गुरविन्दर सिंह व अन्य बनाम राज्य सरकार व अन्य मामले में हाईकोर्ट में केन्द्र सरकार का यह जवाब इसी साल 4 अक्टूबर को आया।
याचिका फरवरी 2013 में दायर की गई, जिसमें मीणा जाति को अनुसूचित जनजाति से बाहर करने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजने के निर्देश देने की मांग की। साथ ही कहा, आरक्षण सम्बन्धी 2008 के कानून को रद्द किया जाए। केन्द्र ने जवाब में यह भी कहा है कि राजस्थान की अनुसूचित जनजाति की सूची में क्रम संख्या 9 पर "मीना" का उल्लेख है। जब मीणा शामिल ही नहीं है तो उसे बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग का औचित्य ही नहीं है।

बताई प्रक्रिया
जवाब में केन्द्र ने महाराष्ट्र सरकार बनाम मिलिंद व अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के नवम्बर 2000 के फैसले का हवाला देकर कहा, अनुसूचित जाति में वही जातियां हैं, जो अधिसूचना में हैं। अधिसूचना में उल्लेख नहीं है तो किसी समान जाति, उपजाति व जाति समूह को एसटी में शामिल नहीं माना जा सकता। अधिसूचना में केवल संसद ही संशोधन कर सकती है। संविधान के तहत किसी अन्य को बदलाव का अधिकार ही नहीं है। ऎसे में चाहे एक शब्द का ही बदलाव करना हो तो भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी।

सब अफसर अनजान

मुझे जानकारी नहीं है, तह तक जाऊंगा, फिर ही बता पाऊंगा।

सी.एस. राजन, कार्यवाहक मुख्य सचिव

आयुक्त से बात करें, मुझे जानकारी नहीं है।

डॉ. मनजीत सिंह, प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग

अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, आएगी तब स्क्रीनिंग कमेटी विचार करेगी।

अजिताभ शर्मा, आयुक्त, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग (वे जाति प्रमाण पत्रों की छंटनी के लिए बनी कमेटी में भी शामिल हैं )

बाड़मेर सभी सात सीटो पर घमाशान जोर आज़माईश दोनों दलों की

बाड़मेर कि सभी विधानसभा सीटो पर घमाशान शुरू 

सभी सात सीटो पर घमाशान जोर आज़माईश दोनों दलों की 



बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिले कि सभी सातो विधानसभा सीटो पर कांग्रेस भाजपा में आमने सामने घमाशान शुरू हो गया। चुनाव आयोग कि सख्ती के चलते शहरो और गाँवो में होर्डिंग्स बेनर्स पोस्टर्स गायब हें ,चौपालो और हथाइयो में सिर्फ चुनाव कि चर्चा हें। उम्मीदवारो और पार्टी के गुणो के साथ लोगो का नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का रुझान साफ़ दिखाई देता हें। लोग पहली बात मोदी से शुरू करते हें फिर उम्मीदवार के गुण अवगुण पर। बाड़मेर जिले कि सभी सीटो में से पचपदरा में त्रिकोणीय स्थति बनी हें बाकि छह सीटो पर सीढ़ी टक्कर हें। कोई प्रभावशाली बागी या निर्दलीय मैदान में नहीं जो पार्टी उम्मीदवारो को चुनौती दे सके 


बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मेवाराम और भाजपा कि डॉ प्रियंका चौधरी आमने सामने हें। पांच साल के कार्यकाल में कि गयी गलतियों का खामियाजा कांग्रेस उम्मीदवार को उठाना पद रहा हें। विभिन समाजो और प्रभावशाली लोगो कि खिलाफत के चलते कांग्रेस उम्मीदवार संकट में हें। बाड़मेर के लोकप्रिय उद्योगपति तन सिंह चौहान के भाजपा के पक्ष में खुले आने से कांग्रेस कि बेचैनी बढ़ी हें वाही जाट राजपूत गठजोड़ भी कांग्रेस को टेंसन दे रहा हें। 


बायतु। बायतु से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी और भाजपा के कैलाश चौधरी के बीच सीढ़ी टक्कर हें ,यंहा कर्नल का विशाल राजनितिक व्यक्तित्व भाजपा पर भरी दिख रहा हें मगर नामांकन के समय कर्नल के समर्थन में आये लोगो से कैलाश चौधरी ने दुगुनी भीड़ जुटा कर चुनौती दे डाली हें ,रिफायनरी बायतु में नहीं लगा पाने का सर भी कर्नल के वोट बेंक पर पडेगा साथ ही स्थानीय जाट नेता कर्नल से खुनस खाये हे उन्हें कर्नल को निपटने का मौका मिला हें। चर्चा हे बाड़मेर के जाट नेता कर्नल के खिलाफ लामबंद हो गए हें 




शिव। . शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के अमिन खान का मुकाबला भाजपा के मानवेन्द्र सिंह के साथ हें। मानवेन्द्र सिंह ने नामांकन में अच्छी खासी भीड़ जिसमे अल्पसंख्यको का जबर्दस्त समर्थन कर अमिन खान पर दबाव बढ़ा दिया। मवेन्द्र सिंह और उनके पिता जसवंत सिंह का मुस्लिम समुदाय पर बेहतर पकड़ हें। प्रारंभिक दौर में मानवेन्द्र ने कांग्रेस के वोट बेंक जाट और मुस्लिमो के साथ अनुसूचित जाती वर्ग का समर्थन हासिल कर सेंध लगाने में सफल हो गए हें। शिव के पूर्व विधायक जलम सिंह रावलोत ने भी परचा भरा था मगर उन्होंने पार्टी हित में नामांकन वापस लेकर भाजपा को बड़ी बढ़त कि तरफ मोड़ दिया। क्षेत्र में माहौल भाजपा के पक्ष में हें। अमिन खान अपने ही लोगो को समझने में जूट हें अमिन खान अपने ब्रह्मास्त्र मुस्लिम धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर का असफल प्रयोग कर चुके हें गाज़ी फ़क़ीर के दौरे से अमिन खान को फायदा होता नहीं दिख रहा 




चौहटन सरहदी चौहटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल और भाजपा के तरुण कागा की सीढ़ी टक्कर हें ,गाहे बगाहे निर्दलीय और छोटी पार्टियो के निस्प्रभावी उम्मीदवार भी मैदान में हें। तरुण कागा को इस बार जाट समुदाय और मुस्लिम के समर्थन से मजबूत हो गए वाही अन्य समाजो का भी उन्हें समर्थन हासिल हो रहा हें। कांग्रेस प्रत्यासी पदमाराम पांच साल कि विधायकी का जवाब देने में जूट हें। पदमाराम पर अब्दुल हादी परिवार के रबर स्टम्प का ठप्पा लगा हें जो असर दिखा रहा हें। हादी परिवार पदमाराम के लिए जीतनी अधिक म्हणत करेंगे उन्हें उतना ही अधिक फायदा होगा। 


सिवाना दो धड़ो में बनती कांग्रेस कि वजह से भाजपा प्रत्यासी हमीर सिंह भायल ने कांग्रेस के बाहरी प्रत्यासी महंत निर्मल दस पर हें नामांकन के समय हमीर सिंह के साथ उमड़े जन सैलाब ने सिवाना कि चुनावी फिजा का रुख बदल दिया ,महंत निर्मलदास अपने घर को मानाने में जूट हें कांग्रेस से कलबी छिटक गए राजपूत लामबंद हो गए उनके खिलाफ ,स्थानीय उम्मीदवार को टिकट नहीं देना कांग्रेस को भरी पड़े तो कोई आस्चर्य नहीं प्रारंभिक स्थति में महँ जहा कांग्रेस्सियो को मानाने में ऊर्जा लगा रहे वाही भाजपा क्षेत्र में अपने प्रचार में जुटी हें 




पचपदरा सिवाना जैसी हालत पचपदरा कि हें कांग्रेस ने स्थानीय कांग्रेस कमिटी के विरोध के बावजूद वर्त्तमान विधायक मदन प्रजापत को टिकट दिया विरोध में स्थानीय कांग्रेस ने अब्दुल को मैदान में उतर कांग्रेस उम्मीदवार को संकट में , भाजपा ने चौधरी को मैदान में उतरा हे जो समानजनक स्थति में हें। कांग्रेस आपस में उलझी हें। भाजपा कि नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ ने रामबाण का कम किया हें 




गुड़ा मलानी जिले कि जाट सीट गुड़ा में इस बार बदले हालत को राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने पहले भांप लिया। चुनाव लड़ने से मना कर सियासी हलके में खलबली मचा दी। राहुल गांधी के आग्रह पर चुनाव लड़ने को राजी हुए हेमाराम का मुकाबला चिर परिचित प्रतिद्वंदी भाजपा के लादूराम विश्नोई से। हे। कांग्रेस ने सिवाना में कलबी जाती के दावेदार को टिकट न देकर करीब बीस हज़ार कल्बियो को नाराज़ कर लिया। साथ बार राणा का मानस बदला बदला नज़र रहा हें। सीधे मुकाबले में कागज़ो पर कांग्रेस भले ही भारी नज़र आती हो मगर धरातल पर डरी हुई नज़र आ रही हें। दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा 

भाजपा के बागी सांग सिंह को मनाया। । साथ भरी हुंकार

भाजपा के बागी सांग सिंह को मनाया। । साथ भरी हुंकार


बाड़मेर जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी सांग सिंह भाटी को शुक्रवार को मना लिया। पूर्व सांसद शिव प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह कि समझाइस पर सांग सिंह ने अपना निर्दलीय नामांकन वापस लेने को राजी हो गए। आज शहर में आयोजित बैठक में सांग सिंह भाटी ,छोटू सिंह भाटी ,मानवेन्द्र सिंह और स्वामी प्रताप पूरी एक मंच पर नज़र आये। इस अवसर पर सांग सिंह ने कहा कि हमारा मकसद भाजपा को जिताना , उन्होंने कहा कि भाजपा जैसलमेर सीट बड़े अंतर से जीतेगी। पार्टी हित में कोई भी क़ुरबानी के लिए वो तैयार हें। किसी भी सूरत में पार्टी का नुक्सान नहीं होने देंगे। इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरा देश भाजपा कि और आशा भरी निगाह से देख रहा हें केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में वसुंधरा राजे कि ताज़पोशी करनी हें इसके लिए पार्टी में एकता बेहद जरुरी हें। सांग सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता हे उनके मार्ग दर्शन में पार्टी चुनाव लड़े छोटू सिंह बड़े अंतर से जीत कर विधानसभा पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा के सेकड़ो समर्थक मौजूद थे। सांग सिंह का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। आज राजकीय अवकाश के कारन सांग सिंह अपना पर्चा वापस नहीं ले सके अब कल वे अपना परचा वापस लेंगे

श्रीमान डटे तो श्रीमती भी पीछे नहीं

बाड़मेर। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ी हुई है। सुबह घर से निकलना और रातभर तक राजनीति। जाहिर है ऎसे में उनकी श्रीमती को भी बड़ी चिंता होगी, लेकिन ताज्जुब ही है कई राजनेताओं के घर इससे एकदम अछूते है तो कुछ की जोड़ायत भी अपने पति का साथ देने प्रचार प्रसार में उतर रही है। महिलाओं से संपर्कका जिम्मा उठाने का जिम्मा उन्होंने लिया है।
भाजपा प्रत्याशी लाधुराम विश्नोई की जोड़ायत मधुदेवी उनका चुनाव प्रचार-प्रसार में पूरा साथ दे रही है। सुबह 8 से रात 8 बजे तक वे क्षेत्र में रहकर महिलाओं की बैठकें लेती है। उनके साथ पुत्री डिंपल विश्नोई भी है। मधुदेवी के लिए पति की जीत इस बार भी जज्बां बनी हुईहै। पिछले दो चुनावों में भी उन्होंने अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वे मानती है कि उनके पति चुनाव जीतते हैतो क्षेत्र का विकास करवाएंगे। जो समस्याएं हर वर्ग से जुड़ी हैउनका निराकरण होगा, भरोसा है कि इस बार फतेह होगी। मधुदेवी ने पढ़ाई नहीं की है।

सिवाना. सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हमीरसिंह भायल की पत्नी श्रीमत छैल कंवर भी चुनाव प्रचार में डटी हुई है। उन्होंने बताया कि वह भी अपने पति के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रही है। घरेलू कामकाज निपटाने के बाद समय निकालकर महिला मतदाताओं से सम्पर्क कर मतदान की अपील कर रही है।

शिव. कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खां की पत्नी श्रीमती समानी को चुनाव से कोई लेना देना नहीं है कि उनके पति चुनाव लड़ रहे हंै। अपनी गृहस्थी में खुश रहने वाली समानी प्रचार प्रसार को भी नहीं जाती है। बकौल शिव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बच्चूखां समानी अमीनखां पहली बार मंत्री बने लेकिन समानी जयपुर भी उनके साथ नहीं गई है। उनकी दुनिया देताणी गांव में अपने परिवार तक सीमित है।

बायतु. बायतु से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला चौधरी स्नातकोत्तर उत्तीर्ण है। जोधपुर में निवास कर रही श्रीमती चौधरी इससे खुश है कि उनके पति जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वे प्रचार प्रसार नहीं कर रही है।

इंटरनेट के जरिए यौन शोषण,300 अरेस्ट

सिडनी। इंटरनेट के जरिए बाल यौन शोषण करने वाले एक गिरोह का कनाडा की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अब तक दुनियाभर से 65 आस्ट्रेलियाई नागरिकों सहित 300 से अधिक लोग गिरफ्तार कर चुकी है।
न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई कनाडा में स्थित बाल शोषण वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं को लक्षित एक वैश्विक जांच का हिस्सा है। आस्ट्रेलिया की संघीय, राज्यीय एवं क्षेत्रीय पुलिस ने ऑपरेशन थंडरर के तहत 65 लोग गिरफ्तार किए हैं। इनमें दो शिक्षक, एक पुजारी और एक पूर्व पुजारी शामिल है।

एनएसडब्ल्यू पुलिस यौन अपराध दस्ते के कमांडर, डिटेक्टिव सुप्रिटेंडेंट जॉन केर्लाटेक ने एक बयान में कहा कि इंटरनेट यौन अपराधियों के लिए नए अवसर प्रदान कर रहा है। हम ऎसे लोगों की प्राथमिकता से पहचान करना जारी रखेंगे ताकि उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जा सके।

नहीं रहे कृपालु महाराज,शोक में डूबे भक्त

नई दिल्ली। जगदगुरू कृपालु जी महाराज का गुडगांव के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 91 साल के थे। कृपालु महाराज ने सुबह सात बजकर पांच मिनट अंतिम सांस ली।
कृपालु महाराज जगदगुरू कृपालु परिषद के संस्थापक संरक्षक थे। उन्होंने हिन्दू धर्म की शिक्षा और योग के लिए भारत में चार और अमरीका में एक केन्द्र की स्थापना की थी। वाराणसी की काशी विद्धत परिषद ने कृपालु महाराज को 34 साल की आयु में मकर संक्रांति 14 जनवरी 1957 को जगदगुरू की उपाधि प्रदान की थी।

उनके निधन का समाचार मिलते ही उनके लाखों भक्तों में शोक की लहर छा गई। मालूम हो कि बीते दिनों वे उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ आश्रम की छत से गिरकर जख्मी हुए थे और अभी अस्पताल में भर्ती रहे। जख्मी होने के बाद कोमा की हालत में चले गए कृपालु महाराज का गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा था।

फोर्टिस अस्पताल की प्रवक्ता तनुश्री ने भी कृपालु महाराज के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि कृपालु महाराज को सोमवार रात को अस्पताल लाया गया था। छत से गिरने के कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था।

कृपालु महाराज ने वृंदावन में भक्तों के लिए भगवान कृष्ण व राधा का प्रेम मंदिर बनवाया है। खास बात रही कि प्रेम मंदिर निर्माण में 11 साल का समय लगा। मंदिर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 1,000 शिल्पकारों ने कड़ी मेहनत से बनाया। इसमें सफेद इतालवी संगमरमर इस्तेमाल हुआ है।

गुरुवार, 14 नवंबर 2013

जैसलमेर भाजपा बागी सांग सिंह भाटी शुक्र वार को विड्रो करेंगे


जैसलमेर भाजपा बागी सांग सिंह भाटी शुक्र वार को विड्रो करेंगे


बाड़मेर भाजपा के बागी होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी शुक्र वार को अपना नामांकन वापस लेंगे। सांग सिंह भाटी के विड्रो से कांग्रेस कि गणित फेल हो जायेगी ,कांग्रेस सुनीता भाटी को टिकट दे रही थी मगर सांग सिंह के निर्दलीय फार्म भरने के बाद उत्पन स्थति को मद्देनज़र रख कांग्रेस ने रूपाराम धनदे पर डाव खेला ,ताकि दो राजपूतो के बीच मुस्लिम मेघवाल गठजोड़ निकल जाये ,संग सिंह के विड्रो के साथ ही कांग्रेस के समीकरण तहस नहस होने जा रहे हें।

किन्नर ने ब्याही 10 बेटियां

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर शहर के रणजीत नगर स्थित शहनाई मैरिज होम में बुधवार का दिन खास रहा। अनूठे सामूहिक विवाह समारोह की स्नेहमयी चहल-पहल में हर कोई व्यस्त नजर आया। घराती-बराती मिला कर करीब दो हजार लोगों का नाश्ता, खाना बनाया गया। कहीं फूलों की लडियां झूमती दिखीं तो कहीं सेहरों में छिपे चेहरे मुस्कुराए और कहीं दुल्हनें शरमाई।
न हिन्दू, न मुसलमान
समारोह में न कोई हिंदू था, न मुसलमान। नीतू किन्नर की दस बेटियां सबकी थीं। चार के निकाह और छह के फेरे एक ही स्थान पर सम्पन्न हुए, जिसने साम्प्रदायिक एकता की मिसाल कायम की। नीतू मां की सख्त हिदायत थी कि देने वाले खुशी से उपहार दें, पर वे दस से कम हों तो उन्हें न लिया जाए। गरीब हैं तो क्या हुआ, सभी बेटियां एक समान हैं।

अब तक करवाए सोलह विवाह
नीतू हज कर चुकी हैं तो चारों धाम की यात्रा भी। करीब 18 लाख रूपए राशि सामूहिक विवाह समारोह पर खर्च हुई। हर बेटी को पांच ग्राम सोना, ग्यारह तोला चांदी, फ्रिज, अलमारी, बैड-बिस्तर, 31 बर्तनों के संग घर-गृहस्थी का हर आवश्यक सामान दिया गया।

कमाया रिश्तों का धन
नीतू का खून का रिश्ता किसी से नहीं, पर धर्म के रिश्ते इससे बढ़ कर हैं। रिश्तों के धन पर उन्हें गर्व भी है। अकबरी मां की ममता है, बबुआ हलवाई जैसा भाई जो हर उत्सव में खाना बनाने का बीड़ा संभालते हैं और बेटियां तो आस-पास बनी ही रहती हैं।ं बबुआ उर्फ विनोद खंडेलवाल बताते हैं कि नीतू बहन से नाता बरसों पुराना है। पहले पिता सूरजभान ने इस रिश्ते को निभाया अब वे निभा रहे हैं। देश में कहीं भी बहन का कार्यक्रम हो, वे अवश्य पहुंचते हैं। तन-मन से जो बन पड़ता है, करते हैं। भात की रस्म उन्होंने और उनकी पत्नी ज्योति ने निभाई।