शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

इंटरनेट के जरिए यौन शोषण,300 अरेस्ट

सिडनी। इंटरनेट के जरिए बाल यौन शोषण करने वाले एक गिरोह का कनाडा की पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अब तक दुनियाभर से 65 आस्ट्रेलियाई नागरिकों सहित 300 से अधिक लोग गिरफ्तार कर चुकी है।
न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई कनाडा में स्थित बाल शोषण वेबसाइट के उपयोगकर्ताओं को लक्षित एक वैश्विक जांच का हिस्सा है। आस्ट्रेलिया की संघीय, राज्यीय एवं क्षेत्रीय पुलिस ने ऑपरेशन थंडरर के तहत 65 लोग गिरफ्तार किए हैं। इनमें दो शिक्षक, एक पुजारी और एक पूर्व पुजारी शामिल है।

एनएसडब्ल्यू पुलिस यौन अपराध दस्ते के कमांडर, डिटेक्टिव सुप्रिटेंडेंट जॉन केर्लाटेक ने एक बयान में कहा कि इंटरनेट यौन अपराधियों के लिए नए अवसर प्रदान कर रहा है। हम ऎसे लोगों की प्राथमिकता से पहचान करना जारी रखेंगे ताकि उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें