शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

वैन में 5 युवतियों संग मिले 3 युवक, उसके बाद सामने आया चौंकाने वाला सच



बिलासपुर. तोरवा के एक दंपती ने सोने-चांदी की दुकानों में चोरी करने के लिए पहले एक गिरोह बनाया फिर दो सालों के भीतर अलग-अलग शहरों में 25 वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को 8 सदस्यीय गिरोह को शहर में गिरफ्तार किया है। उन्होंने चोरी के कुछ जेवरात 4 लोगों के पास बेचा था।






आरोपियों व खरीदारों से 30 लाख रुपए का माल बरामद किया गया। गिरोह के सदस्य एक वैन में चोरी करने के लिए जाते थे। पुलिस ने बुधवारी बाजार से एक वैन में सवार ५ महिलाओं व ३ पुरुषों को पकड़ा। ये चोरी के जेवर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। सख्ती से पूछने पर उन्होंने जो बताया, वह चौंकाने वाला था। पुलिस ने उनकी वैन की तलाशी ली तो इसमें से ७ लाख रुपए के जेवरात मिले। इस गिरोह का संचालन तोरवा लालखदान का पासी दंपती करता था। गिरोह ने पूरे प्रदेशभर के अलग-अलग स्थानों में जाकर २५ वारदातें की थीं। चोरी करने के बाद वे अपने-अपने हिस्से का जेवर बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शहर के ही चार खरीदारों को पकड़ा, जो इनसे चोरी का माल खरीदते थे। इनके पास २३ लाख रुपए जेवर मिले। गिरोह प्रदेशभर में पिछले दो सालों से सक्रिय था।



यहां की थी चोरियां: शिवरीनारायण, बीरगांव (रायपुर), रतनपुर, भाटापारा बस स्टैंड, जैजैपुर बस स्टैंड, रायगढ़ रेलवे ओवरब्रिज के पास, सिमगा देवांगन मोहल्ला, बिलासपुर में बुधवारी बाजार व जूना बिलासपुर, दंतेवाड़ा फरसगांव, रायपुर में सदर बाजार, भाठागांव, नवागढ़, उरला व संतोषी नगर, जांजगीर कचहरी चौक।

बेटे ने मां के मुंह में सरिया घुसाकर की हत्या, तस्वीरें कर सकती हैं विचलित

अलवर. शहर की मालवीय नगर कॉलोनी में पैसों को लेकर एक युवक ने अपनी मां की मारपीट के बाद मुंह में सरिया घुसाकर हत्या कर दी।
बेटे ने मां के मुंह में सरिया घुसाकर की हत्या, तस्वीरें कर सकती हैं विचलित
युवक पिता द्वारा दिए गए चार लाख रुपए का चेक बाउंस होने को लेकर नाराज था। मकान में पति-पत्नी रहते है। घटना के समय पति बड़े बेटे के पास राजगढ़ गया हुआ था। मृतका के पति ने छोटे बेटे-बहू व पोते के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अरावली विहार थाना प्रभारी गणपत राम ने बताया कि बनवारीलाल व पत्नी गुलकंदी देवी (85) मालवीय नगर में रहते हैं। मकान के ऊपर बने कमरे में किरायेदार धर्मेंद्र शर्मा रहते हैं। छोटा बेटा नरेंद्र कुमार शर्मा ने भी पड़ोस में मकान लिया हुआ है। बनवारीलाल ने रिपोर्ट में कहा है कि नरेंद्र शराब पीने का आदी है।

मेरी इच्‍छा है मोदी बनें देश के प्रधानमंत्री : लता

पुणे. दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के एक हिस्से का उद्घाटन करने के लिए पुणे पहुंचे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए। मोदी ने इस मौके पर कहा, 'देश के कई राज्यों और केंद्र में कभी गठबंधन सरकार बनी, कभी कांग्रेस की, कभी कम्युनिस्टों की सरकार तो कभी बीजेपी की सरकार बनी। आपने कई पार्टियों के शासन को देखा है। देश के राजनीतिक पंडितों, अर्थशास्त्रियों का आह्वान करता हूं। इसी कार्यक्रम में लता मंगेशकर ने मोदी की तारीफ की और कहा कि उनकी दिली इच्‍छा है कि मोदी प्रधानमंत्री बनें।
मेरी इच्‍छा है मोदी बनें देश के प्रधानमंत्री : लता
देश में कुछ पैरामीटर तय किए जाएं। किस दल ने क्या किया। अगर इसका तुलनात्मक नतीजा आए तो देश के सामने यह सवाल नहीं आएगा कि बीजेपी की सरकार आनी चाहिए या नहीं। जब-जब जहां-जहां बीजेपी की सरकार बनी है वहां जन आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रयास हुआ है। यह देश गवाह है अटल बिहारी वाजपेयी और मोरारजी देसाई की सरकार में महंगाई कम थी। गरीब आदमी को दो वक्त खाना मिलता था। लेकिन जब कांग्रेस की या उसके समर्थन वाली सरकार बनी तो गरीब आदमी को भरपेट खाना नसीब नहीं हुआ। कांग्रेस का एक भी नेता, यूपीए का एक भी नेता साढ़े नौ साल में क्या किया, इसका जवाब नहीं दे रहे हैं। हमारे देश के मीडिया वाले भी उन तक नहीं पहुंच पाते हैं। कांग्रेस को अहंकार हो गया है। वे मीडिया वालों के भी जवाब नहीं देते। चुनाव लोकसभा के हैं, आप जनता को जवाब दें।

मोदी ने कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा, 'आए दिन मोदी से सवाल पूछे जा रहे हैं। 2014 में जब जनता बीजेपी को आशीर्वाद देगी, तब हर वर्ष जनता के सामने अपने काम का हिसाब पेश करेगी। लोकतंत्र में दिल्ली में शासक नहीं, सेवक बैठना चाहिए। दिल्ली में कोई नाथ नहीं हो सकता वहां सिर्फ दास होने चाहिए। कांग्रेसी मित्र आए दिन गुब्बारे छोड़ते रहते हैं। मोदी जवाब दे। मोदी जवाब दे। कांग्रेसी मित्रो, हमने तो 10 महीने पहले ही एग्जाम दिया है। लोकतंत्र में जनता ही इम्तिहान लेती है।'

दुसरों की सेवा करना ही धनतेरस है - साध्वी प्रियरजना श्री



दुसरों की सेवा करना ही धनतेरस है - साध्वी प्रियरजना श्री

सरस्वती महापूजन सम्पन्न


बाड़मेर स्थानीय जिन कानितसागर सूरी आराधना भवन में चातुमासिक विराजित पूज्य साध्वीवर्या मधुरभाषी व्याख्यात्री श्री प्रिय रजंना श्री म.सा. ने आज धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धन तेरस का अर्थ धन की वर्षा से नहंी है लोग आज के दिन चांदी स्टील आदि के बर्तन खरीदकर धन तेरस मनाते है किन्तु असली धन तेरस है दुखियों के दु:ख दर्द दूर करने का सकल्प लेना। संस्कृत में इसका अर्थ होता है - धऩतेरस -तुम्हारा रसयानी प्राण , मनोभाव धन्य हो जाये, दूसरों की सेवा करके तुम्हारा जीवन रस कृतार्थ हो जाये तो समझों आज धन तेरस हो गर्इ। यदि आज के दिन आपने एक भी दु:खी प्राणी का दु:ख दर्द मिटा दिया । किसी अस्पताल में जाकर रोगियों कि सार संभाल ले ली उन्हें सान्तवना दी और उनकों सुख शांति पहुंचार्इ तो समझ लो आपकी धनतेरस वास्तव में धनतेरस हो गर्इ अन्यथा धन की पूजा करके चाहे तेरस मनाओं या चौहदस मनाओं उससे कोर्इ फर्क नहीं पड़ता दिलावली के पंचपर्वो के आरंभ में पहला पर्व धन तेरस का पर्व अपने आप को जीवन में परहित एवं परोपकार की प्ररेणा देता है नि:स्वार्थ और निरपेक्ष भाव से जितना बन सके दुसरों की सेवा सहायता का सकल्प करना और उसके अपनी धन सम्पति का सदुपयोग करना यह लक्ष्मी के आमंत्रण की पूर्व भूमिका है जो परोपकार करेगा लक्ष्मी स्वयं उसके द्वार पर आकर दस्तक देगीं।

महाभारत आदि पुराणों के अनुसार कार्तिक वदी तेरस के दिन धनवन्तरी प्रकट हुए इसलिए यह धन तेरस धनवन्तरी जन्म दिन के रूप में मनार्इ जाती है धन तेरस के दिन नये वस्त्र नये बर्तन, चांदी सिक्के आदि खरीदने की तरह जीवन के लिये कुछ नये सकल्प भी ग्रहण कर लिजियें । इस वर्ष क्या विषेष काम करना है किस शुभ काम में अपनी लक्ष्मी का कितना नियाेंजन करना है इसकी एक कल्पना भी मन में लायेंगें तो धन तेरस आतिमक धन व पुण्य लक्ष्मी कमाने में आपकी सहायता करेगी। धन के स्वामी बनो, दास नहीं।

साध्वी श्री प्रिय दिव्याजना श्री ने उतराध्ययन खुद के अध्ययन का मार्मिक निवेदन करते हुए कहा कि जो विवेकी होता है वह बहुभुत होता है। पांच कारणों से जीव ज्ञान षिक्षा प्राण नहीं कर सकता है 1 अभिमान 2 क्रेाध, 3. प्रमाद 4. रोग 5. आलस्य।

हमारा तप ही ज्योति अर्थात अगिन स्वरूप है जो हमारे कर्म रूपी इर्ंधन को जलाने वाला है आत्मा ही ज्योति कुण्ड है मन,वचन और काया के शुभ योग से होने वाला शुभ व्यापार घी, है दया और विनय रूप है।

साध्वी श्री प्रिय शुभांजना श्री ने कहा जिसमें स्नान कर आत्मा कर्म रूपी मैल को दूर कर सकती है ब्रह्राचर्य शांतितीर्थ है जिसके सेवन से आत्मा राग द्वेष रूप पाप से मुक्त हो सकती है समझदार व्यकित वृहत हंसी मंजाक नहीं करता है। अपनी इनिद्रयों को वष में रखता है किसी की ग्रहा बात को प्रकट करने वाला नहीं होता है। सदाचारों का पालन करने वाला होता है खाने-पिने में अत्यंत आसक्त न हो। बार-बार का्रेध नहीं करता है। कभी झूठ नहीं बोलता है इन गुणों को जीवन में आत्मसात करने वाला ही सम्यक ज्ञान हासिल कर सकता है।

खरतरगछ संघ के अध्यक्ष मांगीलाल मालू एवं उपाध्यक्ष भूरचंद सखलेषा ने बताया कि आज दोहपर में विधा की देवी सरस्वती माता का महापूजन सम्पन्न हुआ जिसमें सैकडों की संख्या में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं व पुरूषों ने सफेद वस्त्रों में भाग लिया बाद में पूज्य साध्वी वर्या के द्वारा विभिन्न मंत्रोचार एवं वासक्षेप से महापूजन सम्पन्न हुआ इसी कड़ी में कौन बनेगा सुपर सरस्वती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम कंचन सखलेषा, द्वितीय पूंजा डूंगरवाल, तृतीय जिज्ञासा तातेड़़ रहे। बाद में प्रभावना का वितरण किया गया। आज से छठ तप की आराधना प्रारम्भ होगी। प्रभावना वितरीत की गर्इ एवं रात्रि में भकित संध्या का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मांगीलाल मालू, भूरचंद सखलेषा, सोहनलाल सखलेशा, जगदीष बोथरा,पारसमल मेहता, बाबूलाल तातेड़, मोहनलाल मालू, मेाहनलाल संखलेषा, बषीधर बोथरा, बाबूलाल छाजेड़, मांगीलाल धारीवाल, मांगीलाल छाजेड़,, सम्पतराज संखलेषा, खेतमल तातेड़,, रमेष मालू, नरेष लूणीया, सुनिल छाजेड़, राजेन्द्र वडेरा, सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपसिथत थे।

सरकारी समाचार बाड़मेर कचहरी परिसर से


निषेधाज्ञा लागू  दीपावली पर पुख्ता  कानून व्यवस्था के प्रबन्ध
बाडमेर, 1 नवम्बर। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाश एटूरू ने एक आदेश जारी कर जिले में दीपावली का पर्व शांति पूर्वक रूप से मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्टे्रट के अनुसार दीपावली पर्व के मददे नजर असामाजिक तत्वों से जिले में एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पम्प, भूमिगत केरोसीन डिपों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आगजनी की आशंका को समाप्त करने के लिए जन सामान्य द्वारा अगिनवाहक पटाके, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध रहेगा।

आदेश के तहत दीपावली पर जिले में प्रात: 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात प्रात: 6 बजे तक पटाखे नहीं छोडे जाएगे एवं आतिशबाजी भी नहीं की जा सकेगी। जिले में कोर्इ भी व्यकित अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रों का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा, लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने हेतु विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यण्कितयों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाल रखने की छूट होगी। यह प्रतिबन्ध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होम गार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कि कानून व शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये है, उन पर लागू नहीं होगा।

आदेश के तहत कोर्इ भी व्यकित इस दौरान किसी भी प्रकार के घातक रसायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मे लेकर विचरण नहीं करेगा। जिले में कोर्इ भी व्यकित इस दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग बिना संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट की पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। इसी प्रकार अगिनवाहक पटाके यथा राकेट, चिडिया, हवार्इ जहाज, हवार्इ पटाके, सिटी पटाके एवं सूतली बम्ब का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों तथा घास डिपो, बस स्टेण्ड, सिनेमा, रेल्वे स्टेशन, विधालयों, पेट्रोल पम्पों, गैस गोदामों, अस्पतालों, पोस्ट आफिस एवं औधोगिक क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में नहीं किया जाएगा। यह आदेश 5 नवम्बर,2013 को सायं 6.00 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो, प्रभावशील रहेगा।

-0-

बी.एल.ओ. की बैठक 5 को

बाडमेर, 1 नवम्बर। बाडमेर विधानसभा क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक 5 नवम्बर को प्रात: 10.00 बजे भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित की जाएगी।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार बाडमेर रामचन्द्र पंचार ने बताया कि मतदाता सूचियों में निरन्तर अधतन करने के लिए 5 नवम्बर को प्रात: 10.00 बजे उक्त बैठक आयोजित कीे जाएगी। उन्होने उक्त बैठक में समस्त बीएलओ को अपने पासपोर्ट सार्इज के दो फोटो साथ में लाने के निर्देश दिए है ताकि बीएलओ परिचय पत्र जारी किया जा सकें। उक्त बैठक में मतदाता पर्ची तथा अन्य चुनाव संबंधी सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि अनुपसिथत रहने वाले बीएलओ के विरूद्ध निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लार्इ जाएगी।

गृह रक्षा स्वयं सेवकों को चुनाव डयूटी में लगाया जाएगा

बाडमेर, 1 नवम्बर। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर एवं बालोतरा के समस्त गृह रक्षा स्वयं सेवकों की विधानसभा चुनाव 2013 के लिए डयूटी लगायी जाएगी।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा स्वयं सेवकों की 21 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक विधानसभा चुनाव के लिए डयूटी लगायी जाएगी। उन्होने समस्त गृह रक्षा स्वयं सेवकों को 21 नवम्बर को प्रात: बाडमेर केन्द्र से संबंधित स्वयं सेवकों को बाडमेर कार्यालय तथा बालोतरा से संबंधिेात स्वयं सेवकों को पुलिस थाना बालोतरा में अपनी उपसिथति देने के निर्देश दिए है।

-0-

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त

बाडमेर, 1 नवम्बर। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने एक आदेश जारी कर एक नवम्बर को धनतेरस, 3 को दीपावली, 4 को गोवर्धन पूजा, 5 को भैया दूज, 15 को मोहर्रम (ताजिया) 17 नवम्बर को गुरू नानक जयन्ती, 25 दिसम्बर को कि्रसमस डे तथा 27 दिसम्बर को पाश्र्वनाथ जयन्ती के त्यौहार पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टे्रट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टे्रट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टे्रट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टे्रट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टे्रट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), तहसील क्षेत्र गुडामालानी, तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण) तहसील क्षेत्र सिणधरी एवं तहसील क्षेत्र सेडवा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टे्रटों को मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टे्रटस को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिशिचत करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिशिचत करेंगे।

-0-

सरहदी इलाकाें में पहुंचा मतदान जागरूकता का संदेश

सरहदी इलाकाें में पहुंचा मतदान जागरूकता का संदेश

-तामलियार के मदरसाें में पढ़ने वाले विधार्थियाें ने लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प।


बाड़मेर, 01 नवंबर। मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत शुक्रवार को तामलियार के ग्रामीणाें ने मतदान करने का संकल्प लिया। उन्हाेंने भरोसा दिलाया कि वे शत-प्रतिशत मतदान के लिए दूसरे ग्रामीणाें को भी प्रेरित करेंगे। तामलियार के अनवारूल उलूम हबीबिया शिक्षण संस्था उच्च प्राथमिक विधालय में निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, अल्पसंख्यक कार्यालय एवं नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बलदेवसिंह ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है। लोकतंत्र के निर्माण में सबको अपनी भागीदारी निभाते हुए अधिकाधिक मतदान करना है। उन्हाेंने कहा कि जिन युवाआें के नाम मतदान सूची में शामिल नहीं हो पाए है वे अपना नाम बीएलओ से संपर्क करके जुड़वा सकते है। सिंह ने इस दौरान स्वीव गतिविधियाें की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार चुनाव आयोग की ओर से मतदाता पर्ची भी मतदाता के घर तक पहुंचार्इ जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी ने कहा कि मतदाताआें को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने में ग्रामीणाें के साथ विधार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। विधार्थी अपने अभिभावकाें, पड़ौसियाें तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाएं। उनको कहा कि प्रत्येक वोट कीमती है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। कैसी भी मजबूरी हो लेकिन मतदान अनिवार्य रूप से करना है। जागरूकता कार्यक्रम में मौलवी उमर, आलीखान ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदान करना है। चुनाव आयोग ने पहली बार र्इवीएम में नोटा कोर्इ विकल्प नहीं का नया प्रावधान लागू किया है। उन्हाेंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदान के जरिए सबको अपनी भागीदारी निभानी है। मतदान करने से कोर्इ भी मतदाता वंचित नहीं रहे, यह प्रत्येक जागरूक व्यकित का उत्तरदायित्व भी है। इस अवसर पर प्रधानाध्यक यूसूफ खान, मौलवी इस्माइल,मौलवी मोहम्मद अली, दीन मोहम्मद, नूर मोहम्मद, दीपक जैलिया, कन्हैयालाल समेत कर्इ गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित: इसके विजेताआें को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तामलियार में आयोजित मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गर्इ।

रैली से दिया जागरूकता का संदेश: तामलियार में आमजन तक मतदान जागरूकता का संदेश पहुंचाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी बलदेवसिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल ग्रामीणाें एवं विधार्थियाें ने मतदान जागरूकता के नारे लगाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।

मतदान का संकल्प: देरासर गांव में ग्रामीणाें को मतदान करने एवं अन्य लोगाें को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।

 

एक दिवलो राजस्थानी भाषा रे नाम कार्यक्रम शनिवार को गांधी चौक में

एक दिवलो राजस्थानी भाषा रे नाम कार्यक्रम शनिवार को गांधी चौक में 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा म्हारी जबान रो खोलो तालो के तहत एक दिवलो राजस्थानी भाषा रे नाम कार्यक्रम शनिवार शाम पांच बजे आयिजित किया जायेगा .समिति के सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की एक दिवलो राजस्थानी भाषा के नाम शनिवार शाम पांच बजे गांधी चौक में आयिजित किया जायेगा ,उन्होंने आम जन ,साहित्यकारों ,पत्रकारों ,अधिवक्ताओ ,शिक्षको ,महिलाओ ,पार्षदों से आग्रह किया हें की सभी एक एक दिया राजस्थान भाषा की मान्यता के किये समर्पित करे .समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने बताया राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए किये जा रहे प्रयासो के तहत दीवाली से पूर्व दीप माला का गांधी चौक में किया जाएगा। उन्होंने आम जन से राजस्थानी भाषा के अभियान में शरीक होरे कि अपील कि हें। मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ने समिति के समस्त कार्यकर्ताओ को शाम पांच बजे गांधी चौक पहुँचाने को कहा हें। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से एक एक दीपक साथ में लाने को कहा।

पूर्ण सूर्यग्रहण 3 नवंबर को, भारत में नहीं दिखेगा नजारा



इस साल के इकलौते पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान तीन नवंबर को सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की त्रिमूर्ति की अद्भुत लुकाछिपी भारत में नहीं निहारी जा सकेगी। उज्जैन की प्रतिष्ठित जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्रप्रकाश गुप्त ने बताया कि पूर्ण सूर्यग्रहण का बेहतरीन नजारा दक्षिणी यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका में देखा जा सकेगा।

Image Loading


गुप्ता ने बताया कि भारतीय मानक समय (आईएसटी) के मुताबिक पूर्ण सूर्यग्रहण की शुरुआत तीन नवंबर को दोपहर 04:35 बजे होगी और यह रात 07:57 बजे समाप्त हो जाएगा। इस तरह सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की दिलचस्प भूमिका वाला खगोलीय घटनाक्रम करीब साढ़े तीन घंटे चलेगा।



कोई दो सदी पुरानी वेधशाला के अधीक्षक ने अपनी गणना के हवाले से बताया कि पूर्ण सूर्यग्रहण शाम 06:16 बजे अपने चरम स्तर पर पहुंचेगा। इस वक्त चंद्रमा, सूर्य को पूरी तरह ढक लेगा। इससे पृथ्वी पर पूर्ण सूर्यग्रहण से प्रभावित हिस्सों में अंधकार छा जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को लगने वाला पूर्ण सूर्यग्रहण वर्ष का आखिरी ग्रहण होगा। पूर्ण सूर्यग्रहण तब होता है, जब सूर्य और पथ्वी के बीच चंद्रमा इस तरह आ जाता है कि पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूरी तरह चंद्रमा की ओट में छिपा प्रतीत होता है

पटेल की मूर्ति पर शरद बाण, "बुतों का कबाड़खाना बन रहा देश"

नई दिल्ली। नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए जेडीयू अध्यक्ष ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। शरद यादव ने कहा कि मोदी बिहार में हेडक्वार्टर भी बना लें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं, सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर चल रही सियासत पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि देश बुतों का कबाड़खाना बन रहा है। पटेल की मूर्ति पर शरद बाण, "बुतों का कबाड़खाना बन रहा देश"
नरेन्द्र मोदी के पटना दौरे पर शरद यादव ने कहा कि "खूब पटना जाएं, वहीं रह जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता..सबका देश है। बेहतर होगा कि पटना को ही हेडक्वार्टर बना लें और देश भर में घूमें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला"।

शरद यादव ने कहा, "ये चुनाव कोई इतिहास की पाठशाला नहीं। गांधी जी और बाबा साहेब आंबेडकर की कई प्रतिमाएं लगी हैं। जितनी मूर्तियां लगेगी विचारधारा उतनी ही मरेगी। वे इंसान थे और उनकी विचारधारा मतलब रखती है। मूर्तियों से क्या होने वाला है। मूर्तियां लगवाना इंसान के विचार को मारने का एक जरिया है। मैंने तो कभी ना कोई मूर्ति बनवाई और ना ही कभी किसी प्रतिमा के उद्घाटन में गया। सिर्फ गांधी जी की प्रार्थना सभा में जाता हूं।"

हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी को मिले समर्थन के बारे में उन्होंने कहा, "जब इंदिरा गांधी की तूती बोलती थी तब हमने उन्हें लड़कर हराया। राजीव गांधी से लड़ा हूं वो भी चुनाव के मैदान में। मुझे किसी रैली से डर नहीं लगता। अगर कोई मुद्दे की बात करे तो मजा आता है। अगर कोई बहस के लिए चुनौती दे तो इसके लिए भी तैयार हूं"

मोदी को लेकर जेडीयू में बगावत की चिंगारी के सवाल पर उन्होंने कहा, इस सवाल के कोई मायने नहीं है। पार्टी के नेताओं के बयान पर मुझे सफाई नहीं देनी है। देश की आबादी बढ़ गई है, चारों तरफ बेरोजगारी है, करप्शन है, महंगाई है। मुद्दा ये है कि मोदी की तारीफ से इसका कोई वास्ता नहीं। हमारी पार्टी कांग्रेस या बीजेपी नहीं है। जहां किसी को बोलने की आजादी ना हो। सबको अपने विचार रखने का हक है।"

कांग्रेस से बगावत के मूड में हैं दिग्गी!

इंदौर। कहा जाता है कि जो समर्थ होता है उसे कोई दोष नहीं दे सकता। तभी तो कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही जयवर्घन सिंह राघौगढ़ से आज पर्चा दाखिल कर रहे हैं, वो भी बिना फॉर्म बी के। फार्म दाखिल कराने के लिए भी खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह पहुंच रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय कांग्रेस भी पूरी तैयारी से जुटी हुई है।
फरमान का इंतजार क्यो

जयवर्घन सिंह, राघौगढ़ सीट से कांग्रेस के पैनल में हैं। दिग्विजय सिंह के बेटे हैं, टिकट मिलना तय है। लेकिन दिग्गी के बेटे हैं सो पार्टी के फरमान का इंतजार क्यों करना। पार्टी प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही जयवर्घन सिंह शुक्रवार को राघौगढ़ से पर्चा भरेंगे। उनका यह कदम काफी चौंकाने वाला है। असल में कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

सियासी हलकों में छिड़ गई चर्चा

जयवर्घन सिंह के इस तरह पर्चा भरने को लेकर सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं। लोग इसे दिग्विजय सिंह के हालिया तल्ख तेवरों से जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में हुई राहुल गांधी की सभाओं में दिग्विजय सिंह ने दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठे नजर आए। उन्होंने भाषण से भी दूरी बनाए रखी।

अब जबकि उन्होंने खुद के बेटे का पर्चा दाखिल कराने का फैसला कर लिया है तो यह बात साफ हो चुकी है वह पार्टी के फैसले से असंतुष्ट हैं। दिग्गी के इस कदम से पार्टी में भी गलत संदेश जाने की आशंका है। गौरतलब है कि इस बार टिकट तय करने में राहुल गांधी फॉर्मूला अपनाया जा रहा है

नासमझी! सारे कपड़े उतार दिए दो महिलाओ ने एयरपोर्ट पर

मैन्चेस्टर। एक महिला ने मैन्चेस्टर एयरपोर्ट पर ऎसा बवाल मचाया कि सिक्योरिटी और वहां मौजूद अन्य लोगों की आंखे फटी रह गई। नासमझी! सारे कपड़े उतार दिए दो महिलाओ ने  एयरपोर्ट पर
डेलीमेल के अनुसार के अनुसार मैन्चेस्टर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक पर सुरक्षाकर्मियों ने हेदफिल्ड-हेडे नाम की इस महिला को कपड़ों को हटाने को कहा। बस फिर क्या था इस पचास वर्षीय महिला ने एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इसी महिला के साथी एन चेदविक ने भी ऎसा ही किया।

सिक्योरिटी की आंखे तब फटी की फटी रह गई जब हेदफिल्ड-हेडे ने अपनी ब्रा भी उतार फेंकी और चेदविक भी ऎसा ही करने वाली थी। यह देखकर वहां मौजूद सभी एयरपोर्ट सिक्योरिटी स्टॉफ आया और उन्हें समझाया कि सभी कपड़े उतारने की जरूरत नहीं थी।

सीसीटीवी में कैद इस माजरे को कोर्ट में ले जाया गया। हेदफिल्ड-हेडे को एयरपोर्ट पर व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया। हालांकि इस महिला ने कोर्ट को बताया कि उसने सिर्फ सिक्योरिटी के आदेशों का पालन किया। इसने यह भी बताया कि सिक्योरिटी का अंग्रेजी ज्ञान बहुत कम था जिसके चलते यह गलतफहमी पैदा हुई।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने हेदफिल्ड-हेडे को दोषी पाया और जुर्माने सहित 925 पौंड अदा करने का आदेश दिया। जबकि उसकी साथी चेदविक को 515 पौंड अदा करने का आदेश दिया।

अहमदाबाद से गुम होती हैं सर्वाधिक किशोरियां



अहमदाबाद। राज्य में सबसे ज्यादा किशोरियां व बालिकाएं आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले अहमदाबाद शहर से गुम होती हैं। शहर से इस वर्ष अब तक 384 बालिकाएं व किशोरियां लापता हो चुकी हैं, जिसमें से 152 का अभी तक पता नहीं चल पाया है। गुमशुदगी के मामले में अहमदाबाद के बाद सूरत शहर की स्थिति ज्यादा खराब है।
अहमदाबाद से गुम होती हैं सर्वाधिक किशोरियां
राज्य में गुमशुदा लोगों की तलाशी की नोडल एजेंसी सीआईडी क्राइम एण्ड रेलवे के मिसिंग सेल की ओर से जारी की गई लापता लोगों की रिपोर्ट व अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है। आंकड़े दर्शाते हैं कि अहमदाबाद में स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। इसमें आई वृद्धि भी चौंकाने वाली है।

बालिकाओं-किशोरियों की गुमशुदगी 490 प्रतिशत बढ़ी

अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष 2012 की तुलना में इस वर्ष 2013 में सितंबर की स्थिति तक गुमशुदा हुई। बालिकाओं और किशोरियों का आंकड़ा 490 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि बालक और किशोरों के मामले में ये इजाफा 275 प्रतिशत का है। 

जनवरी से लेकर सितम्बर तक शहर में 18 वर्ष तक की आयु की 384 बालिकाएं व किशोरियां गुम हुई थीं। इसमें से 232 का पता लगा लिया गया जबकि 152 अभी भी लापता हैं। जबकि गत वर्ष 2012 में 457 बालिकाएं व किशोरियां गुम हुई थीं, जिसमें से 426 का पता लगा लिया गया था, लेकिन 31 लापता थीं। ये दर्शाता है कि इस वर्ष लापता बालिकाओं व किशोरियों का आंकड़ा काफी हद तक बढ़ गया है। 

यदि 0-18 आयु वर्ग के गुम बालक व किशोरों की बात करें तो 2012 में 280 लापता हुए थे जिसमें से 264 मिल गए लेकिन 16 का ही पता नहीं चल सका था, जबकि इस वर्ष 30 सितंबर-2013 तक 164 बालक व किशोर लापता हुए हैं, जिसमें से 120 को तो खोज लिया गया है, लेकिन 44 अभी भी गुम हैं। ये आंकडे दर्शाते हैं कि गत वर्ष की तुलना में गुमशुदगी की स्थिति अहमदाबाद शहर में चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है।

अहमदाबाद अव्वल, सूरत दूसरे स्थान पर

सीआईडी क्राइम की 6 जुलाई 2013 की स्थिति रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस दौरान राज्य में कुल 264 किशोरियां (15-18 वर्ष) गुम हुई थीं, जिसमें से 88 किशोरियां अकेले अहमदाबाद शहर से लापता हुई हैं। जबकि 42 गुमशुदा किशोरियों के साथ सूरत शहर दूसरे स्थान पर है। तीसरा पायदान 18 किशोरियों के साथ राजकोट ग्राम्य का है, जबकि राज्य की राजधानी गांधीनगर 16 लापता किशोरियों के साथ चौथे स्थान पर है। 

इस रिपोर्ट में लापता बालिकाओं के मामले में भी अहमदाबाद पहले पायदान पर है। राज्य में छह जुलाई 2013 तक इस वर्ष कुल 68 बालिकाएं गुम हुई हैं, जिसमें 22 के साथ अहमदाबाद पहले स्थान पर है जबकि सूरत से 17 और राजकोट ग्राम्य से पांच बालिकाएं लापता हैं। इसी दौरान 70 बालक लापता हुए, जिसमें 18 सूरत शहर से और 15 अहमदाबाद शहर से गुम हुए हैं।

ये कहते हैं अधिकारी

सीआईडी क्राइम (महिला सेल व क्राइम) के पुलिस महानिरीक्षक अनिल प्रथम बताते हैं कि 18 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं, किशोर-किशोरियों की गुमशुदगी के मामले में पुलिस काफी गंभीर है। सतर्क भी हुई है। अब तो तत्काल प्राथमिकी भी दर्ज करके तलाशी शुरू की जाती है, उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी मॉनीटरिंग करते हंै। अहमदाबाद व सूरत दोनों ही बड़े शहर हैं। इनकी जनसंख्या अधिक है। जहां तक बेतहाशा वृद्धि का सवाल है तो इसके कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन गिरोहों की सक्रियता की बात अब तक ध्यान में नहीं आई है। हम देखेंगे कि क्या कारण हैं। 

गुमशुदगी के कारण

सीआईडी क्राइम के विश्लेषण में गुमशुदगी के कारणों में ज्यादातर प्रेम प्रकरण, नाराज होकर, रास्ता भूलने, फटकार से क्षुब्ध होकर घर से चले जाने, बिना बताए चले जाने के कारण सामने आए हैं।

कुल गुमशुदा हुए लोग
वर्ष 2010-901, 2011-1078 , 2012-16 20, 2013-2136 (6 जुलाई-13 तक)

गर्लफ्रेंड की मदद से करा लड़की का रेप

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर के कोलगवां थना क्षेत्र के बसाई में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने आरोपी और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 21 अक्टूबर को आरोपी महिला प्रेमिया कोल एक आदिवासी कन्या को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गई और धोखे से एक सूने मकान में बंद कर दिया।

पीडिता किशोरी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उक्त महिला ने उसे जिस मकान में बंद किया वहां पहले से ही एक व्यक्ति जफर खान मौजूद था जिसने उसके साथ बलात्कार किया। खान कथित रूप से आरोपी महिला का मित्र है।

पुलिस ने महिला व उसके मित्र तो गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया तथा मामले की जांच जारी है।

पति की आत्मा के फेर में गंवाए 20 लाख




नई दिल्ली। वह अपने पति की आत्मा से छुटकारा पाना चाहती थी, आत्मा से छुटकारा तो मिला नहीं लेकिन 20 लाख रूपए जरूर गंवा बैठी। ये दास्तां है उस महिला की जो अंधविश्वास के नाम पर ठगी गई। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आत्मा से छुटकारा दिलाने के नाम पर इस महिला से 20 लाख रूपए की ठगी करने वाले तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने इस मामले की जो कहानी बताई उसके अनुसार एक महिला मुमताज बेगम ने 19 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब 24 वर्षीय एक लड़की कुछ दिन पूर्व उससे मिली थी और उसने कहा था कि तुम्हारे पति की आत्मा घर में ही चक्कर काट रही है और यह आत्मा तुम्हारी की लड़कियों और इकलौते भाई की जान भी ले सकती है।

लड़की ने कहा था कि इस आत्मा से छुटकारा उसके अब्बा असलम परवेज उर्फ सूफी उर्फ बिलाल दिला सकते हैं। पुलिस ने बताया कि इसके बाद परवेज ने मुमताज के घर जाकर उसे इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पांच लाख रूपए की मांग की और मामले को किसी को नहीं बताने की हिदायत भी दी। महिला ने किसी तरह इंतजाम कर परवेज को पांच लाख रूपए दे दिए। इसके बाद परवेज ने फिर पांच लाख रूपए महिला से मांगे जिसे महिला ने दोबारा परवेज को दे दिए।

कुछ दिनों बाद परवेज ने मुमताज से कहा कि आत्मा को पकड़ लिया गया है लेकिन अभी आत्मा को और भेंट देनी पडेगी जिसके लिए करीब 10 लाख रूपए की जरूरत है। पुलिस ने बताया कि महिला इस बात से इतना भयभीत हो गई कि उसने मकान के कागजात तथा बहनों के आभूषण भी परवेज को सौंप दिए लेकिन कुछ दिनों बाद उसने पूरी घटना अपने भाई-बहनों को बता दी जिसके बाद मामला सामने आया।

पुलिस ने इस मामले में परवेज उसकी बेटी और एक प्रापर्टी डीलर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आभूषण नकदी और मकान के कागज बरामद कर लिए है। उन्होंने बताया कि ये लोग दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे।

नक्षत्रों की गति के कारण खुशियां लाएगा धनतेरस

पहली नवम्बर को पर्व नक्षत्रों की गतियों के कारण धनतेरस पर्व लोगों के लिए फलदायी होगा। धनतेरस पर हस्त नक्षत्र के कारण कन्या, वृष, मकर राशि के लोगों को खासतौर से लाभ मिलेगा। शुक्रवार को लाभ की चौघड़िया सबके लिए सम्पन्नता लाएगी।

कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनवंतरी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन धनतेरस मनाया जाता है। समुद्र मंथन में धनवंतरी जब प्रकट हुए थे, तो उनके हाथों में अमृत से भरा कलश था। अमृत कलश संग प्रकट होने के कारण ही इस दिन बर्तन खरीदने की परम्परा है। इस दिन बर्तन और आभूषण आदि खरीदने से सम्पन्नता तो आती ही है, साथ ही व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है। देवताओं के वैद्य धनवंतरी प्रभु की जयंती पर लक्ष्मी के समक्ष दीये में चांदी का सिक्का रखा जाता है। साथ ही नया बर्तन रखकर पूजन किया जाता है।

पं. राधेश्याम शास्त्री के अनुसार दीपावली पर्व की शुरुआत धनतेरस से होगी। एक नवम्बर को शाम 6:04 से 8 बजे तक पूजा का श्रेष्ठ मुहूर्त है। स्थिर लग्न वृष है। वृष लग्न का स्वामी शुक्र धनु राशि में स्थित होकर धनदाता गुरु को देख रहा है। गुरु भी शुक्र को देख रहा है। ऐसी स्थिति धनधान्य और सम्पन्नता आएगी। इस दिन प्रदोष व्रत संग धन्वन्तरि जयंती भी मनायी जाएगी।