शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

मिलिए। । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र। भाजपा प्रत्यासी संभावित डॉ प्रियंका चौधरी

मिलिए। । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र। भाजपा प्रत्यासी संभावित डॉ प्रियंका चौधरी




बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में हुए अब तक चुनावो में तीन बार जीत कर विधायक और मंत्री बने वयोवृद जाट नेता गंगाराम चौधरी के परिवार से उनकी पोती डॉ प्रिओयनक चौधरी ने बाड़मेर से दमदार दावेदारी पेश कर भाजपा आलाकमान का दिल जीता हें। बाड़मेर से डॉ प्रियंका चौधरी का नाम लगभग तय माना जा रहा हें ,महज टिकट की औपचारिक घोषणा शेष हें। डॉ प्रियंका चौधरी मृदुभाषी ,मिलनसार और सहज सरल स्वाभाव की हें। गत तीन सालो से राजनीती में सक्रीय हें ,उन्होंने पहला चुनाव जिला परिषद् का लड़ा था जिसमे गुटबाजी के चलते चुनाव हर गई ,मगर उनकी तेज़ तर्रार राजनीती नज़रो ने अपना खासा प्रभाव छोड़ा हें। राजनीती ने अपने आपको नया मानाने के बव्जुन उनके पास उनके दादाजी गंगाराम चौधरी का अनुभव का खजाना हें ,सभी जाती धर्म वर्ग को साथ लेकर चलने की मंशा रखने वाली डॉ प्रियंका चौधरी बाड़मेर के विकास में अपनी सक्रीय भागीदारी की इच्छा रखती हें। किसानो ,मजदूरो और युवा वर्ग के लिए कुछ कास करने की मन में टीस हें। अपने मतदाताओ से सीधा संपर्क रखने में विशवास रखने वाली डॉ प्रियंका चौधरी समर्थको से सीधा संवाद स्थापित करती हें यही खाशियत उन्हें लोक प्रिय बनती हें ,उनका विधान सभा का प्रथम चुनाव हें जहा उनकी दावेदारी हें। उनकी जीत जातिगत समीकरणों के अलावा अन्य समाजो ने उनके परिवार के प्रति अगाध स्नेह मुख्य भिमिका निभाएगा। बाड़मेर के युवा उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहते हें।

*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने की भाजपा चुनाव समिति की घोषणा

*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने की भाजपा चुनाव समिति की घोषणा

जयपुर, 25 अक्टूबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा चुनाव समिति की घोषणा की है। वसुन्धरा की अध्यक्षता में गठित भाजपा की इस चुनाव समिति में राजे के अलावा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, तीनों महामंत्री कालीचरण सराफ, सतीश पूनिया, रामचरण बोहरा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं विधायक नंदलाल मीणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, विधायक रावराजेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और युनूस खान को शामिल किया गया है।

जालम सिंह की वसुंधरा से मुलाक़ात साफ़ कहा आप पार्टी का काम करे


जालम सिंह की वसुंधरा से मुलाक़ात

वसुंधरा ने साफ़ कहा पार्टी सर्वे में जिसका नाम टिकट उसी को आप पार्टी का काम करे 



बाड़मेर शिव के पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ने अपने समर्थको के साथ दिल्ली में जसवंत सिंह से मुलाक़ात के बाद शाम को जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात की। वसुंधरा राजे ने जालम सिंह को स्पष्ट शब्दों में कहा की पार्टी सर्वे में जिसका नाम हें टिकट उसी को मिलेगी ,पार्टी हित सर्वोपरि हें। आप टिकट के लिए जयपुर आगे से नहीं आयेंगे ,पार्टी हित में टिकट दी जाएगी। आप पार्टी का काम करे ,पार्टी को जिताए। वसुंधरा राजे ने साफ़ कहा की पार्टी में कई अवसर हें बेहतर परिणाम देने वालो का पूरा ध्यान पार्टी रखती हें। वसुंधरा राजे ने कहा पार्टी सर्वे के अनुसार काम कर रही हें। प्रथम उद्देश्य पार्टी को जिताना हें। माहौल ख़राब करने की बजे पार्टी का काम करे। छोटी सी मुलाक़ात में वसुंधरा राजे खफा नज़र आई

विधानसभा क्षेत्र ओसियां: गढ़ बचाने की चुनौती

ओसियां। परिसीमन के बाद से क्षेत्र की तस्वीर और जातिगत समीकरण बदले हुए हैं। कांग्रेस का गढ़ रहे इस क्षेत्र में 1990 में जनता दल के रामनारायण विश्नोई और 2003 में भाजपा के बन्नेसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की। इसके अलावा हमेशा कांग्रेस ने यहां अपना दबदबा जमाए रखा है। गत चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज परसराम मदेरणा के पुत्र महिपाल मदेरणा ने यहां से जीते थे। ओसियां: गढ़ बचाने की चुनौती
विधानसभा क्षेत्र ओसियां
विधायक महिपाल मदेरणा
कुल मतदाता 1,99,162

दोनों पार्टियों में बराबर उम्मीदवार
भंवरी प्रकरण में मंत्री पद गंवाने के बाद अब उनके जेल में होने से यहां चुनावी समीकरण बदले हैं। महिपाल की पत्नी लीला व पुत्री दिव्या का नाम कांग्रेस के दावेदारों में आगे है। पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ भी अपनी पुत्री को यहां से चुनाव लड़वाने की जुगत में हैं। भाजपा के प्रमुख दावेदारों में नारायणराम बेड़ा, रामनारायण डूडी, शंभूसिंह खेतासर व भैराराम सियोल हैं।

जातिगत समीकरणों से जीत की उम्मीद कम!
मथानिया में चाय की थड़ी पर बैठे लोगों से चुनावी चर्चा छेड़ी, तो वे हार-जीत का समीकरण बताने लगे। उन्होंने कहा कि वर्षो से यहां कांग्रेस के काबिज होने के बावजूद पेयजल संकट कायम है। योजनाएं खूब हैं, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो रहा। विजयसिंह राज पुरोहित, सुखलाल जैन व बाबूदीन को नरेगा में लूट की शिकायत है। ऎसे में इस बार जातिगत समीकरणों से ही कोई जीत जाएगा, ऎसा लगता नहीं। तिवंरी में उपसरपंच रजनेश पारख ने कांग्रेस सरकार की उपलब्घियां बताने में कसर नहीं छोड़ी, लेकिन ओमप्रकाश राठी व युवा आनंद कासक ने भी उसी तरीके से उसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वर्षो से महाविद्यालय नहीं है, अस्पताल में सुविधाएं नहीं है, तो फिर विकास कहां गया।

ओसियां के जगदीश के अनुसार पिछले कई वर्षो से दिग्गज नेता आए और गए, लेकिन उस अनुपात में विकास नहीं हुआ। समस्याएं अभी तक मुंह बाए खड़ी हैं। इस बार मतदाता चुनाव में पूरा हिसाब चुकता करने के लिए तैयार हैं।

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

/झालावाड़। झालावाड़-बारां मेगा हाइवे पर सूमर कस्बे के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रक व कार की टक्कर में कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। जबकि एक बालिका समेत तीन जने घायल हो गए। उन्हें झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से कोटा रैफर कर दिया गया।
मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। हादसे के बाद खफा ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर जाम लगा दिया।

खानपुर थाना प्रभारी जुगराज सिंह ने बताया कि कोटा के गुलाबबाड़ी निवासी चांदमल पाटनी परिवार के साथ कोटा से खानपुर के निकट चांदखेड़ी स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

इसी दौरान सूमर कस्बे के निकट सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने गलत दिशा में आकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए व ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक सड़क से नीचे उतर गया।

टक्कर से कार में सवार कोटा के रामपुरा बाजार निवासी चांदमल पाटनी, उनकी पत्नी शकुन्तला, पुत्रवधू रेखा पत्नी सम्मति जैन, पौत्री खुशबू पुत्री अशोक पाटनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंचल जैन, दीपांशी पुत्री अशोक पाटनी व तीन वर्षीय बेबी घायल हो गए।

इन्हें झालावाड़ के एसआरजी चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मौके पर मारे गए चारों जनों के शवों का खानपुर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया।

'मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाइए, देश की तिजोरी पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा': नरेंद्र मोदी



बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की झांसी में 'विजय शंखनाद रैली' शुरू हो चुकी है. मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, उमा भारती और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी मौजूद हैं.
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह का बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया गया. यह काम सौंपा गया झांसी सदर के बीजेपी विधायक रवि शर्मा को. बहुत संभव है कि यही विधायक झांसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हों. वैसे एक नाम मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी चल रहा है इस संसदीय सीट के लिए.

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बाद उमा भारती ने भाषण दिया.


उमा भारती: शेर की तरह शिकार करो बुंदेलखंड के नौजवानों
बोलिए भारत माता की जय
हम सबके बड़े भाई और आदर्श नरेंद्र मोदी जी,
उत्तर प्रदेश में अपराध मुक्त राज व्यवस्था लागू करने वाले मेरे बड़े भाई कल्याण सिंह जी
यहां उपस्थित बहनों भाइयों
बुंदेलखंड की धरती पर मोदी जी और राजनाथ जी का स्वागत. मैं मोदी जी को बताना चाहती हूं. ये जनता यहां मौजूद है, उसे सौ गुना मानना. सौ दंडी और एक बुंदेलखंडी बराबर बैठते हैं. ये लोग 100 करोड़ लोगों की ताकत रखते हैं. हमने झांसी में इतनी बड़ी सभा नहीं देखी. ये सब लोग मोदी जी के कारण उपस्थित हुए हैं. कारण, जो मोदी जी ने गुजरात में दिया है, आज देश की जनता चाहती है कि वैसे ही पूरे देश में शासन मिले.

गुजरात में महिलाएं सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं. मैं चाहती हूं कि ऐसा सुरक्षित और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देश को मिले. ये भूख है देश की जनता के अंदर आज.

आज महिलाएं बीजेपी को और नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दें. समर्थन दें. नौजवान, जैसे हनुमान की सेना राम के साथ लग गई थी, वैसे ही आप भी भ्रष्टाचार की लंका को जलाने के लिए, सारे नौजवान बजरंग बली की सेना बन जाओ. उठाओ मेरे साथ हाथ. और ये संकल्प लो कि ये बुंदेलखंड की जनता भूख भय भ्रष्टाचार से मुक्त सरकार के लिए मोदी जी को चुनोगी.

कांग्रेस के युवराज ने गरीबों की खटिया पर बैठकर बहुत पकौड़े खाए. मायावती ने भी खूब घोषणाएं कीं. मगर नतीजा क्या रहा.

आज मुझे आपको ये संकल्प दिलाना है. बुंदेलखंड के किसानों, नौजवानों, बुजुर्गों, आज आप तय करो. मुझे अच्छी नहीं लगती ये मेरे बुंदेलखंड की बात. हमारे यहां के लोग बाहर मजदूरी करने जाते हैं. डूब मरने का मन करता है. आज मैं कहती हूं. ऐसा समय लाओ कि बुंदेलखंड के लोग मजदूरी करने नहीं, दिल्ली पर राज करने जाएं.


आपको कोई कमी नहीं है. नदियां हैं. मेहनत है, बुद्धि है बल है, इसलिए याद रखो, एक लड़ाई गीदड़ की होती है, एक शेर की. शेर अपना शिकार खुद करता है. गीदड़ इंतजार करता है, शेर की जूठन खाने के लिए. बुंदेलखंड के नौजवानों तय करो, शेर की तरह झपट्टा मारकर अपना शिकार करोगे.

आपको जरूरत है एक कानून वाली सरकार की. अब मैं भगवान राजा राम से प्रार्थना करती हूं, स्वर्ग में बैठी रानी लक्ष्मी बाई से प्रार्थना करती हूं कि वे नरेंद्र मोदी भाई को आशीर्वाद दें.कि वे भारत के भाग्य विधाता बनें.

भारत माता की जय.

राजनाथ सिंह: जालिम लोशन बेचने की तर्ज पर गरीबी को मार्केट कर रहे राहुल
लंबे समय के बाद इस झांसी को किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के लिए खड़ा हुआ हूं. जो कुछ भी देख रहा हूं, कह सकता हूं कि यह जनसभा नहीं जनसैलाब देख रहा हूं. आप लोगों ने नरेंद्र भाई का सभी नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. लेकिन बहनों भाइयों परंपरा है, स्वागत इकतरफा नहीं होना चाहिए. इसलिए मैं भी इस वीरभूमि झांसी और इसके सपूतों का स्वागत करता हूं. नरेंद्र भाई यह बुंदेलखंड की धरती वीरों की धरती है. यहां के बारे में कहा जाता है. कि यहां के बुंदेलों के ऊपर 52 तीर चुभे होते थे, फिर भी दुश्मनों के हौसले पस्त कर देते थे.

बुंदेलखंड के भाइयों ने गरीबी भले ही देखी हो, मगर आन बान शान से समझौता नहीं किया. लेकिन सबसे बड़ा अभिशाप जो झेलना पड़ रहा है, वह गरीबी का है, बेरोजगारी का है. मैं कह सकता हूं कि यूपी के दूसरे इलाकों की तुलना में गरीबी और बेरोजगारी का प्रतिशत ज्यादा है. आए दिन यहां के किसानों को सूखे और अकाल के संकट से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहां आए थे. सब्जबाग दिखा गए थे. कह रहे थे कि यहां के विकास के लिए इतना बड़ा पैकेज दे दूंगा कि तकदीर बदल जाएगी. साढ़े चार साल गुजर गए, कहां गया पैकेज का पैसा, कितना लाभ हुआ बुंदेलखंड का. ये मुझसे बेहतर आप जानते हैं. आज भी सूखे की स्थिति है. किसानों को बीजेपी के शासनकाल में सस्ते दर पर खाद मिल जाती थी. आज उससे तीन चार गुना दामों में मिल रही है. इतना ही नहीं लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. बिजली आ नहीं रही. पानी का संकट पहले से गहरा है. अजीबोगरीब हालात हैं.

लेकिन आज नरेंद्र भाई ने जो गुजरात में किया है. मैंने प्रत्यक्ष देखा है. उसकी प्रशंसा केवल अपने देश में नहीं विदेशों में भी हो रही है. अमेरिका भी इसकी प्रशंसा कर रहा है.इसलिए मुझे पक्का भरोसा है कि जिस दिन पीएम की बागडोर आपके हाथ में होगी. उसी दिन देश की तकदीर और तस्वीर बदल जाएगी.

बीजेपी यह मानती है कि सचमुच भारत माता को हम वैभव के शिखर पर पहुंचाना चाहते हैं. तो ये तभी होगा, जब समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठा व्यक्ति, जिस दिन उसके चेहरे पर मुस्कान हो जाएगी, उसी दिन तरक्की होगी.

आपने 6 साल भारत माता के सपूत अटल जी की सरकार को देखा. कौन इस सच्चाई को देखेगा. स्वतंत्र भारत के इतिहास में लगातार 6 सालों तक महंगाई पर काबू पाने की सफलता अगर किसी ने हासिल की है, तो उनका नाम है पंडित अटल बिहारी वाजपेयी.

यहां लोगों को याद दिलाना चाहता हूं. आजाद भारत में गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का सिलसिला बीजेपी ने शुरू किया था. जब बीजेपी की सरकार नहीं थी. उसके पहले जब खेतीबाड़ी के लिए बैंक से कर्ज लेते थे, तो 14 फीसदी से ज्यादा की ब्याज दर पर कर्ज मिलता था. 2003 में बीजेपी की सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड देकर 8.5 फीसदी की दर पर कर्ज देना शुरू किया.

आगे क्या हुआ. बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मैंने देखा. जहां बीजेपी की सरकार है, वहां सीएम से अपील की. किसी भी किसान से 4 फीसदी से ज्यादा दर पर कर्ज का ब्याज न लिया जाए.

नरेंद्र मोदी मुसलमानों के लिये अछूत नहीं, बोले मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक



मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का कहना है कि नरेंद्र मोदी मुसलमानों के लिये अछूत नही हैं. गुजरात दंगों के लिये मोदी को माफ किया जा सकता है. अगर मोदी अपनी गलती मान लेते हैं और देश की भलाई व तरक्की के लिये उनके पास कोई विजन है तो उन्हें आकर हमसे बात करनी चाहिये. ऐसा नहीं है कि मोदी के लिये दरवाजे बिल्कुल ही बंद हैं.
मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक
साथ ही मौलाना ये भी कहा कि मोदी को उनसे जल्दी ही बात करनी होगी क्योंकि दो नवंबर से वो विदेश यात्रा पर जा रहे हैं जिसके बाद वो मध्य जनवरी तक वापस लौटेंगे.

मुस्लिम धर्मगुररु मौलाना कल्बे सादिक के बातचीत का अंश...
सवाल- आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी का गुजरात दंगों के इतने साल बाद विजन चेंज हुआ है?
जवाब– हम ये नहीं कह रहे हैं कि चेंज हुआ है कि नहीं लेकिन अगर वो आएं. हमसे बात करें तो हम बात करने के लिये तैयार हैं लेकिन अब टाइम हमारे पास नहीं है. हम विदेश जा रहे हैं, और लोग मौजूद हैं उनसे बात करें. उनको अपना प्लान बताएं. जो कुछ उनका प्लान है और ये बताएं कि गुजरात में हुआ अच्छा नहीं हुआ. हिंदू मारे गये वो भी हमारे भाई हैं. मुसलमान मारे गये वो भी हमारे भाई हैं. तो निर्दोषों की हत्या नहीं होनी चाहिए इससे कोई फायदा नहीं है.

सवाल– मतलब नरेंद्र मोदी अछूत नहीं हैं अगर वो अपने गुनाह की माफी मांग लें
जवाब- अगर वो अपने को बदल लेते हैं तो अछूत क्यों. हम उनका हाथ पकड़ कर साथ चलने को तैयार हैं. बस हमने बता दिया कि जो देश का हित सामने रखेगा हम उसके साथ हैं. जो किसी संप्रदाय का हित रखेगा हम उसके साथ नहीं हैं.


 

महिला से दुष्कर्म केआरोपी पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर गिरफ्तार

जयपुर। महिला से दुष्कर्म के मामले में पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को सीबीआई ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने लगभग सात घंटे तक चली पूछताछ के बाद नागर को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार नागर को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ सुबह सवा ग्यारह बजे राजधानी जयपुर के सर्किट हाउस मे शुरू हुई थी।Babu_Lal_Nagar_accused_of_raping_his_resignation_of_Rajasthan_Chief_Minister_Ashok_Gehlot

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौराप दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। पूछताछ के दौरान नागर के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिग भी की गई है। वहीं नागर का कहना है कि उनपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और उन्हें साजिशन फंसाया जा रहा है। इससे पहले सीबीआई जयपुर के सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 326 में नागर से पूछताछ की। नागर से पूछताछ के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। नागर से पूछताछ शुरू होते ही नागर के बेटे और समर्थक सर्किट हाउस के आसपास जमा हो गए थे। नागर के सर्किट हाउस पहुंचने पर उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रहीं थी। मालूम हो कि राजस्थान सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। इससे पहले सीबीआई इस मामले में पीडिता से भी पूछताछ कर चुकी हैं। इस मामले में गत नौ अक्टूबर को नागर के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद राज्य की सीआईडी (सीबी) ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था।उन्होंने इस मामले में अपने आपकों पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी होकर सच सामने आ जाएगा। गत सत्रह सितम्बर को एक महिला ने जयपुर के सोडाला थाने में नागर के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था।
बेटों को कहां मिल ले पिता से, कर लिया है गिरफ्तार
सीबीआई के अधिकारियों ने लगभग पांच बजे नागर के दोनों बेटों को कमरा नंबर 326 के गेट पर बुलाकर कहा कि उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वे चाहें तो उनसे मिल सकते है, इस पर नागर के दोनों बेटे और नागर के मित्र रघुराज सिंह राजावत भी कमरे में पहुंचे और सर्किट हाउस के गेट तक छोड़ने आए।
पहले विश्वास बाद में अविश्वास
गिरफ्तारी से पहले सीबीआई के सामने पेश होने जाते समय नागर ने मीडिया से कहा कि उनका सीबीआई में पूरा विश्वास हैं और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सरकार से उन्हें चलकर आग्रह किया था। लेकिन जब सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाने लगी तो नागर ने कहा कि सीबीआई ने कोई जांच नहीं की। उनका पक्ष भी नहीं सुना और गिरफ्तार कर लिया।

जालोर जिला। । सांचोर विधानसभा क्षेत्र विश्नोइऔर कलबियो का दबदबा

जालोर जिला। । सांचोर विधानसभा क्षेत्र विश्नोइऔर कलबियो का दबदबा
ढह रहा हें कांग्रेस का गढ़

भाटी चन्दन सिंह

बाड़मेर जालोर की सरहद पर स्थित सांचोर विधानसभा क्षेत्र के मुकाबले बड़े दिलचस्प रहे हें। सांचोर विश्नोई जाति बाहुल्य क्षेत्र हें स्वाभाविक रूप से इस जाति का राजनीती में दबदबा हें ,वैसे सांचोर को कांग्रेस का गढ़ मना जाता था मगर एक दशक से इस क्षेत्र कके मतदाताओ का रुख बदला सा नज़र आता हें। 


जातिगत आंकड़े सांचोर विधानसभा क्षेत्र में कुल दौ लाख छतीस हज़ार से अधिक मतदाता हें जिसमे विश्नोई 48000 ,कलबी 46000 ,मुस्लमान 14000 रबारी 14000 ,जाट 13000 जैन 6000 अनुसूचित जन जाति 4000 अनुसूचित जाति 43000 पुरोहित 10000 राजपूत 8000 प्रमुख मतदाता हें। विश्नोई कांग्रेस के परंपरागत मतदाता हें वाही जाट भी कांग्रेस का वोट बेंक रहा हें ,


अब तक चुनावो में। । सांचोर विधानसभा चुनाव पहली बार स्वतंत्र रूप से 1952 में लदे गए। प्रथम चुनाव में किशोर सिंह इन्र्दालीय और कांग्रेस के कनक राम के बीच मुकाबला हुआ ,जिसमे किशोर सिंह को आठ हज़ार इकरानवे ,कनक राम को चार हज़ार एक सौ चौवन और एक निर्दलीय को छ सौ अठावन मत मिले। किशोर सिंह ने पहला चुनाव तीन हज़ार नौ सौ सेंतीस मतों से जीत विधानसभा में प्रवेश किया। दूसरा चुनाव 1957 में हुआ। इन चुनावो में राम राज्य परिषद् के लक्ष्मी चंद को चार हज़ार आठ सौ अडतीस ,राम गोपाल को चार हज़ार चार सौ छ देवनारायण को तीन हज़ार दौ सौ बयालीस मत मिले। लक्ष्मीचंद ने चार हज़ार सैट सौ नौ मतों से जीत हासिल की विधायक बने। तीसरा चुनाव में 1962 कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई को मैदान में उतरा। सामने लक्ष्मी चंद जैन थे। रघुनाथ को पन्द्र हज़ार पांच सौ अठानु ,लक्ष्मी चंद को दस हज़ार आठ सौ उन नबे और रतन लाल को नौ सौ चौबीस मत मिले। सांचोर विधानसभा पर पहली बार कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई के माध्यम से सीट पर कब्ज़ा किया। चौथ चुनाव 1967 के विधानसभा चुनावो में कांग्रेस ने रघुनाथ विश्नोई पर फिर दांव खेला उन्हें सुलह हज़ार सात सौ इकतार लक्ष्मी चंद को पन्द्र हज़ार एक सौ निनाणु और कालू को अठारह सौ छपन मत मिले। रघुनाथ विश्नोई लगातार दूसरी बार पन्द्र सौ बहतर मतो से विजय हासिल की। पांचवा चुनाव 1972 में लड़ा गया जिसमे कांग्रेस के रघुनाथ विश्नोई का मुकाबला बिजलाराम से हुआ। विश्नोई को छबीस हज़ार आठ सौ इकावन ,बिजलाराम को बीस हज़ार पिचहतर मत मिले सीधे मुकाबले में विश्नोई ने हैट तरीक लगा कर छह हज़ार सात सौ छिहातर मतो से विजय हासिल की। छठा चुनाव 1977 में संपन हुआ इस बार कांग्रेस ने फिर रघुनाथ विश्नोई को मैदान में उतरा उनका मुकाबला जनता पार्टी के बिजलाराम से हुआ। जिसमे विश्नोई को तीस हज़ार पेंतालिस बिजलाराम को छबीस हज़ार तिरेपन विरधी चंद को ग्यारह सौसौलाह मत मिले ,विश्नोई को सांचोर से लगातार चौथी बार विधायक बनाने का कीर्तिमान रच विधानसभा पहुंचे। सातवाँ चुनाव 1980 में संपन हुए जिसमे निर्दलीय कनक राम को इकतीस हज़ार छ सौ तीन कांग्रेस के रघुनाथ विश्नोई सताईस हज़ार आठ ,कांग्रेस अर्स के ज्वर राम को पांच हज़ार तीन मत मिले। इस बार रघुनाथ विश्नोई की सल्तनत को कनक राम से ध्वस्त कर उन्हें पांचवी बार विधायक बनाने से रोक दिया ,राम चार हज़ार पञ्च सौ ओइचन्वे मतों से विजयी हुए। आठवा चुनाव 1985 चुनावो में कांग्रेस ने फिर रघुनाथ विश्नोई को उतरा जहा उनका मुकाबला भाजपा के लक्ष्मी चंद से था। इन चुनावो में रघुनाथ को उनचालीस हज़ार आठ सौ सत्तर लक्ष्मी चंद को अड़तीस हज़ार आठ सौ सड़सठ राम सिंह को दौ हज़ार असि और कालू राम को दौ सौ सेंतालिस मत मिले ,रघुनाथ विश्नोई ने फिर एक हज़ार तीन मतों से सीट जीत कर कांग्रेस का कब्ज़ा किया। नवा चुनाव 1990 में भाजपा के लक्ष्मीचंद मेहता का मुकाबला कांग्रेस के हीरालाल विश्नोई से हुआ जिसमे हीरालाल को बतीस हज़ार तीन सौ अड़तालीस ,लक्ष्मी चंद को तेंतीस हज़ार तीन सौ इकावन निर्दलीय जीवाराम को अठाईस हज़ार दौ सौ चौवन ज्वाराराम को इकीस सौ इक्यासी ,,मीरा को तेरह हज़ार आठ सौ पांच करणी दान को दौ हज़ार इकतालीस और एनी पांच उम्मीदवारों को आठ सौ और उससे कम मत मिले। भाजपा के मेहता ने सात सौ सित्यासी मतों से जीत हासिल की दशव चुनाव 1993 में हुए दशावी विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के हीरालाल भाजपा के मोतीराम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे हीरालाल को छपन हज़ार दौ सौ चौरासी ,मोतीराम को चवालीस हज़ार नौ सौ पंद्रह ,जगाराम को दस हज़ार छ सौ इक्यासी ,अमरचंद जाट को बारह सौ संताणु ,अन्य सात कोएक हज़ार या कम मत मिले। कांग्रेस के हीरालाल ग्यारह हज़ार नौ सौ आठ मतों से विजयी हुए। ग्यारहव चुनाव में कांग्रेस ने 1998 हीरालाल को मैदान में उतार तो भाजपा जीवाराम को। जीवाराम को इक्यावन हज़ार पांच सौ पंद्रह हीरालाल को बासठ हज़ार सात सौ दस ,केवलाराम को छासथ सौ नौ ,आसू राम को दौ हज़ार छपन ,रघुनाथ विश्नोई को सत्रह सौ उन्सितर मोहनलाल को आठ सौ छासथ ,मत मिले। हीरालाल विधायक बने उन्हें पांच हज़ार एक सौ पिन्चंवे मतों से विजय मिली। बाहरवी विधानसभा 2003 के चुनावो में भाजपा के जीवाराम को एक लाख सात हज़ार नौ सौ पिचहतर मत मिले तो कांग्रेस के हीरालाल को तिरेसठ हज़ार तीन सौ अस्सी मत मिले ,एक अन्य उम्मीदवार को तीन हज़ार आठ सौ उन नबे मत मिले भाजपा के जीवाराम रिकार्ड मतों चवालीस हज़ार पांच सौ पिचानवे मतों से विजयी हुए। तरह्वी विधान सभा चुनावो में भाजपा ने टिकट वितरण में गड़बड़ कर टिकट मिलाप चंद को दी ,स्थानित भाजपा के विरोध के बावजूद मिलाप चंद चुनाव लदे ,इन चुनावो में पिछली बार रिकार्ड मतों से जीते विधायक जीवाराम बागी होकर चुनाव लदे ,कांग्रेस ने इस बार सुखराम विश्नोई को मैदान में उतारा। जीवाराम को पचपन हज़ार दौ सौ सतावन ,सुखराम को इक्यावन हज़ार छ सौ तियालीस ,भाजपा के मिलाप चंद को सताईस हज़ार आठ सौ बयालीस ,शरवन कुमार को दस हज़ार आठ सौ तीन ,बाबूलाल को तीन हज़ार आठ सौ सितार। लक्शामानाराम को तीन हज़ार आठ सौ उनचालीस ,बनाराम को बाईस सौ पेंसठ मत मिले। जीवाराम को तीन हज़ार छ सौ चौदह मतों से विजय मिली।

मतदाताआें को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें: गुगरवाल



मतदाताआें को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें: गुगरवाल

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान सेक्टर अधिकारियाें को केन्द्र वार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताआें को अधिकाधिक मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रवार प्रचार-प्रसार कार्य योजना को कि्रयानिवत करना होगा। शहरी इलाकाें में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाए। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कोर कमेटी एवं सेक्टर अधिकारियाें की बैठक को संबोधित करते कही।

इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि केन्द्रवार मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण जानने के साथ इसकी बढ़ोतरी के लिए समनिवत प्रयास करने की जरूरत है। उन्हाेंने कहा कि सेक्टर अधिकारी स्वीप टीम के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अधिकाधिक मतदान करवाने का प्रयास करें। मतदाताआें को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चाें की मदद से जागरूकता रैलियाें का आयोजन किया जाए। प्रार्थना सभा में भी जानकारी देने के साथ विचार गोषिठयां आयोजित की जाए। गुगरवाल ने स्वीप गतिविधियाें की नियमित रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में बाड़मेर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाताआें को प्रोत्साहित करने के लिए बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि बाड़मेर शहर में पुलिस लार्इन, बलदेव नगर, शास्त्रीनगर एवं अन्य कम मतदान प्रतिशत वाले इलाकाें में सेक्टर अधिकारियाें तथा सरकारी विभागाें के सहयोग से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने मतदान का प्रतिशत बढाने के प्रयास किए जाएंगे। स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप के तहत नवंबर माह में प्रस्तावित गतिविधियाें के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला साक्षरता समिति के पुखराज गौड़ ने बताया कि 25 से 30 अक्टूबर तक ब्लाक स्तर पर प्रेरकाें का प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। इसमें प्रेरकाें को निर्देशित किया जाएगा कि वंचित लोगाें के नाम मतदान सूची में जुड़वाने के साथ उनको अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। सर्व शिक्षा अभियान के प्रतिनिधि ने बताया कि 2 हजार शिक्षकाें की मदद से मतदाताआें को जागरूक किया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि मदरसा पैराटीचर्स को मतदाता जारूकता के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत को बाड़मेर शहर, उत्तरलार्इ रोड़,रेलवे स्टेशन, जैसलमेर रोड़ समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानाें पर फ्लैक्सी शीट लगाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त को कच्ची बसितयाें में जागरूकता रैलियाें एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। इस दौरान जिला रसद अधिकारी सुरेशचन्द्र पुरोहित ने बताया कि पेट्रोल पंप,राशन की दुकानाें पर मतदाता जागरूकता संदेश वाले पोस्टर लगाए जा रहे है। मिष्ठान भंडार वाले दुकानदाराें को मिठार्इ के पैकेट पर मतदान जागरूकता संबंधित स्टीकर लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

आउटडोर पर्ची पर मतदान का संदेश:स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.फूसाराम विश्नोर्इ को सभी चिकित्सालयाें में आउटडोर पर्ची पर मतदान अवश्य करें, का संदेश अंकित करने के निर्देश दिए।




बिना भय,लोभ,लालच के मतदान करे-

25 अक्टू। नेंहरू युवा केंन्द्र बाड़मेर के सौजन्य से नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी द्वारा विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गडरा रोड सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप् में बोलते हुए तहसीलदार डामाराम पंवार ने युवा मंडलो के पदाधिकारियो,किसान क्लब के सदस्यो,को आहवान किया किवे बिना किसी भय,लोभ, और लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करे उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग आपकी सु रक्षा की पुरी तैयारी कर रखी है आप निर्भीकता के साथ मतदान अवश्य करे। उन्होने युवाओ को आहवान किया कि वे जनज न तक लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का संदेश पहुचावे ताकि शिव विधान सभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढावा मिल सके।

गडरा रोड के पुलिस थाना अधिकारी घेवर राम चौधरी ने युवाओ से अपील की वे अपने अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अ्रिपय बात की आंशका लगे तो आप पुलिस अधिकारियो अथवा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियो को जानकारी दे। आप निर्वाचन विभाग के आख और कान बन कर कार्य करे ताकि सुव्यवसिथत मतदाता प्रशिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम में आपकी भूमिका अदा हो सके। कार्यक्रम में टीकमराम,बचलराम,बिलाल खा,मेहरदीन ,करीम दाद,मुनीर, जलाल फांगली ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय से प्राप्त प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया तथा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगार्इ गर्इ।

सामाजिक कार्यकत्र्ता शोभाराम भील ने युवाओ को नशे की की लत से दूर रहने का आहवान किया । उक्त जानकारी देते हुए नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी के सचिव इमदाद खा ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में तामलोर,पनेला,जैसिन्धर,जैसिन्धर स्टेश्न,नौपाट,अकली,मुनावाब,सुन्दरा,संगोरालिया,रिखियाणी,गडरा रोड,रोहिड़ी सहित 20 युवा मंडलो के कार्यकत्र्ताओ ने भाग लिया।

वन्य जीव अपराध नियंत्रण की बैठक आयोजित

वन्य जीव अपराध नियंत्रण की बैठक आयोजित

बाड़मेर। वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नर्इ दिल्ली द्वारा मुनाबाव में वन्य जीव अपराध नियंत्रण पर जागरूकता बैठक आयोजित की गर्इ।

मुनाबाव में आयोजित जागरूकता बैठक में वन विभाग, पुलिस, बीएसएफ, सीआर्इडी, कस्टम एवं एसओजी के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता निशांत वर्मा क्षेत्रीय उप निदेषक वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार ने की। जागरूकता बैठक को सम्बोधित करते हुए वन्य जीव अपराध नियंत्रण की इंस्पेक्टर आरतीसिंह ने देश में वन्य जीव अपराध, अपराधियों एवं वन्यजीव तस्करी के लिए अपनार्इ जा रही विभिन्न विभागों द्वारा वन्य जीव अपराध के नियंत्रण की दिशा में किये जा रहे कार्यों पर प्रस्तुति करण दिया। इंस्पेक्टर सिंह ने बैठक में उपसिथत अधिकारियों तथा बीएसएफ के जवानों को वन्य जीव अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में निशांत वर्मा क्षेत्रीय उप निदेशक वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार ने कहा कि वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कार्य एवं संगठित रूप से समन्वय स्थापित करते हुए वन्य जीव अपराधों पर नियंत्रण करें। राजस्थान में वन्यजीव के शिकार एवं तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं इनके संरक्षण के लिए स्थानीय ग्रामीणों एवं इन क्षेत्रों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। वर्मा ने वन्य जीव अपराध केशों के अनुश्रवण के लिये मासिक रूप से अधिकारियों द्वारा समीक्षा करने पर सहमति बनी। बैठक में पुलिस बैठक में बीएसएफ के डिप्टी डायरेक्टर रवि ने भी भाग लिया तथा आयोजित बैठक में वन्य जीव अपराध पर नियंत्रण की बात कही।

बाड़मेर सरकारी समाचार कचहरी परिसर से।


अन्र्तराष्ट्रीय काल्स का करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप सिथत क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टे्रेट भानु प्रकाश एटूरू ने पबिलक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पशिचम में सिथत सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काल करने वाले प्रत्येक व्यकित के काल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यकित द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टे्रट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेनिसयों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यकित को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्टे्रट ने राष्ट्रीय सुरक्षाके लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 25 अक्टूबर। जिला मजिस्ट्रेट भानु प्रकाष एटूरू ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबार्इल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोर्इ भी व्यकित पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यकित को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यकित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2013

प्रथम प्रशिक्षण 10 नवम्बर से,अनुपसिथति पर होगा सीधा निलम्बन

बाडमेर, 25 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 के लिए प्रथम प्रशिक्षण 10 नवम्बर से प्रारम्भ होगा, प्रशिक्षण में अनुपसिथत कार्मिकों को सीधा निलमिबत किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम मतदान अधिकारियों को भाग लेना अनिवार्य है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 केे लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 14 नवम्बर तक आंचल सिनेमा में दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी हेतु डयूटी आदेश जारी किये जाकर तामील हेतु संबंधित विभागों को भेजे जा चुके है। उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 10 से 14 नवम्बर तक दो पारीयों में आंचल सिनेमा उतरलार्इ रोड में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण दो पारीयों में प्रात: 10 बजे से 1.00 बजे तक व दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित होगा जिसमें पहले मतदान अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण तथा इसके पश्चात र्इ.वी.एम. का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने सख्त हिदायत दी है कि विधानसभा चुनाव के मददे नजर कोर्इ भी कार्मिक बिना किसी सक्षम अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेगें। मतदान डयूटी आदेशों कीे तामिल तथा प्रशिक्षण में कोर्इ कार्मिक अनुपसिथत पाए जाने पर संबंधिेात के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी जिसमें सीधा संबंधित कर्मचारी को निलमिबत किया जाएगा।

-0-

चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश

बाडमेर, 25 अक्टूबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने शुक्रवार को राजकीय महावि़धालय का भ्रमण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय महाविधालय में विधानसभा वार बनने वाले र्इ.वी.एम. संग्रहण तथा मतगणना व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने महाविधालय में सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन-तीन कमरे निर्धारित किये जिसमें दो -दो स्टांग रूम तथा एक-एक तैयारी व मतगणना स्थल के लिए निर्धारित किया। उन्होने स्टाग रूप में खिडकियों आदि खुले स्थलों को बन्द कर पूरा पैक करने की हिदायत दी तथा सभी कमरों में मालुक बिजली व प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे महाविधालय परिसर का ब्लू प्रिन्ट बनाने की हिदायत दी। साथ ही महाहिवधालय मैदान तथा संजय स्टेडियम में वाहनों की पार्किग निर्धारित कर विधानसभा वार वाहन खडे रखने की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही मैदान में अनितम प्रशिक्षण तथा मतदान दलों की रवानगी के लिए टेन्ट शामियाने तथा विधानसभा वार काउन्टर लगाने, लेखा कार्य के लिए काउन्टर लगाने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने महाविधालय परिसर में मीडिया सेन्टर, पर्यवेक्षक कक्ष, जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष का भी निरीक्षण कर उनमें सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए तथा समग्र व्यवस्थाओं का ब्लू प्रिन्ट बनाने की हिदायत दी।

भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी राकेश शर्मा, भूमि अवापित अधिकारी नखतदान बारहठ, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चौधरी, तहसीलदार रामचन्द्र पंचार, सहायक लेखाधिकारी चूनराम पूनड, सहायक अभियन्ता छगनलाल खत्री समेत सभी संबंधित अधिकारी उपसिथत थे। जिन्होने अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी।




जैसलमेर क्राइम न्यूज़ डायरी। ।जैसल्मेर अपराध खबरें


जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा तार चोरो के खिलाफ भारी कार्यवाही
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में 1200 किलो चोरी की तार से भरी टाटा 407 बरामद

जिला जैसलमेर में स्थापित पवन ऊर्जा कम्पनियों में होने वाली तार चोरियों पर अंकुष लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए, जिले के समस्त वृताधिकारियाेंं एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में तार चोरो के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफतार करने हेतु रात-दिन नाकाबंदी एवं गष्त तेज करने के निर्देष दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना गिरधरसिंह सउनि पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा थाना हल्का में कार्यवाही करते हुए 1200 किलो चोरी की तार से भरी टाटा 407 बरामद की।

  गिरधरसिंह सउनि को सुचना मिली की फलसुण्ड चौराहा से आगे शिव रोड पर एक टाटा 407 गाडी बबुल की झाडियों मेंं लावारिस हालात में खड़ी है। वगैरा र्इतला पर गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता मौका पर पहूचे व वाहन संख्या आरजे 04 जी 0993 आसपास चैक किया गया तो कोर्इ व्यकित नहीं मिला। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुप्त रूप से उक्त वाहन पर निगरानी रखी गर्इ। दौराने निगरानी कुल समय बाद हरे रंग की बिना नम्बरी गाड़ी ट्रक के पास आकर खडी हुर्इ तथा उसमें से एक व्यकित टाटा गाडी के ड्रार्इवर वाली सीट पर बैठा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए, उक्त व्यकित को पकड लिया। इसी दौरान ड्रार्इवर के अन्य साथी गाडी लेकर आये तथा पुलिस टीम के साथ धकामुक्की की तथा टाटा गाडी के ड्रार्इवर को छुडवाकर अपने साथ लेकर गये। पुलिस टीम द्वारा टाटा गाडी के ड्रार्इवर पर बैठे व्यकित की रहीमखा निवासी छोड के रूप में पहचान की गर्इ। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा गाडी को चैक किया गया तो गाडी में टेंट के सामान के निचे 1200 किलो चोरी की गर्इ, तार छुपार्इ हुर्इ मिली। उक्त चोरी के तार को पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जा में लेकर थाना लाया जाकर विधूत अधिनियम एवं राजकार्य में बाधा पहूचाने के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी किया गया तथा मुलिजमों की तलाश जारी है।


मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचा कर प्राणघातक हमला करने के जूर्म में 01 ओर आरोपी गिरफतार

दिनांक 19.10.13 को वक्त 11.30 पीएम पर प्रार्थी श्री आनंद ओझा पुत्र श्री मोहनलाल जाति ओझा ब्राहम्ण उम्र 42 साल पैशा टैक्सी चालक नि0 न्यू कोलोनी भाटिया बगेची के पीछे जैसलमेर पु0था0 कोतवाली जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट वदी मजमून की पेश की कि मुकेश कुमार पुत्र कमल किशोर कलाल एवं एक अन्य व्यकित हमारे घर के आगे से गाड़ी केम्पर चक्कर लगा रहे थे। मेरे भार्इ साहब भीखमचन्द ओझा ने उन्हे मना किया तो उन्होने उनसे बदसलूकी की ओर घर में घुस कर मारपीट चालू कर दी। भार्इ साहब के चिल्लाने पर मैं मेरे घर से उनके घर गया। बीच बचाव कर उन्हे वहां से निकाला तो वे जान से मारने की धमकी देकर चले गये। थोड़ी देर बाद भार्इ साहब के घर से होटल अनिल पैलेस के पास मैन रोड़ पर जा रहे थे तो उक्त मुकेश कुमार पुत्र कमल किशोर कलाल अपने साथ सात-आठ को लेकर बोलेरो एस एलएक्स जिसमें आगे नम्बर याद नहीं अंत में 377 नम्बर थे आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उनसे छीना झपटी की और बोतल से सिर पर वार किया व बड़े पत्थर से वार किया जिससे उनके सिर पर चोट आर्इ एवं पसलियाें में चोट आर्इ। उक्त लोगों ने छीना झपटी कर गले में पहनी सोने की चैन, पर्स जिसमें करीब 1600- रूपये थे निकाल लिये। भार्इ साहब के चिल्लाने पर वहां खड़े मुकेश वासू पुत्र श्री चन्द्रप्रकाश वासू नि0 न्यू कोलोनी एवं महेन्द्र कुमार जो सामने ही शराब के ठेका में काम करता हैं उन्होने भागर कर वारदात रोकने की कोशिश की परन्तु तब तक उक्त मुकेश कुमार एवं अन्य हमला कर चुके थे भागे और बोलेरो लेकर भाग गये। हमें सूचना दी। इस पर भार्इ साहब को चिकित्सालय में ले गये वहां इलाज करवा कर रिपोर्ट पेश हैं वगैरा पर पुलिस थाना कोतवाली में मारपीट कर जान से प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान नरेश कुमार मुआ 44 के हवाले किया गया। दोराने अनुसंधान मुलजिम मुकेश नागौरा पुत्र श्री घेवर लाल नागौरा जाति कबाडी नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर को गिरफतार कर आज दिनांक 25.10.13 को न्यायालय मे पेश कर 02 योम पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ जारी है। शेष मुलिजमान की सरगर्मी से तलाश जारी है।

एक गैरसायल शांति भंग के आरोप में गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में कल दिनांक 24.10.13 को प्रेमशंकर मुआ 67 मय जाब्ता द्वारा दौराने कस्बा गश्त गडीसर चौराहा पहुंचे जहां पर लडार्इ झगडा कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गैर सायल अनिल कुमार पुत्र महेश कुमार आचार्य नि0 कि्रयागुर पाडा जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किये।


60 पुलिस एक्ट के तहत 04 शराबी गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में कल दिनांक 24.10.13 को गोपाल लाल सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने कस्बा गश्त के दौरान शराब पीकर उत्पात मचा रहे गैर सायलान गेमरा राम पुत्र हरखा राम मेगवाल नि0 बांधा थाना रामगढ, अणदा राम पुत्र प्रहलाद राम मेगवाल नि0 पीलवा थाना लोहावट थाना लोहावट जोधपुर, भवरू राम पुत्र मदा राम मैरासी नि0 चवा थाना बायतु जिला बाडमेर, व सतवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह राजपूत नि0 आलमपुर थाना बानसुर जिला अलवर को धारा 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किये गये।

जालम सिंह की जसवंत से मुलाक़ात शिव से मेरे अलावा कोई नहीं जीत सकता


जालम सिंह की जसवंत से मुलाक़ात शिव से मेरे अलावा कोई नहीं जीत सकता 

बाड़मेर शिव विधानसभा में मानवेन्द्र सिंह के सक्रीय होने से घबराए पूर्व विधायक जालम सिंह राव्लोत्त ने शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह से मुलाक़ात की। ऽप्ने समर्थको के साथ दिल्ली गए जालम सिंह ने जसवंत सिंह से मुलाकात कर उन्हें शिव का गणित बताया। जालम सिंह का दावा की उनके अलावा शिव में कोई भी जीत नहीं सकता। यह बात जसवंत सिंह को भी कही ,जसवंत सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया की वो जलं सिंह की बात पार्टी लाइन तक पहुंचेंगे। अंतिम निर्णय प्रदेश अध्यक्ष ही करेगी। जसवंत सिंह ने समर्थको से अच्छे से बात की तथा उन्हें चाय नसते के बाद विदा किया

20 साल की उम्र में किए 45 कत्ल

क्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के शहर मोटेरी के 20 साल एक युवक ने 45 लोगों की हत्या की बात कबूल की है। साथ ही 34 और हत्या के मामलों में उसके खिलाफ जांच चल रही है।20 साल की उम्र में किए 45 कत्ल
अधिकारियों के अनुसार जुआन पाब्लो वाज'ेज को मोंटेरी में इसी महीने के शुरू में उस समय पकड़ा गया जब वह नशीली दवाएं बेच रहा था।

वाज'ेज ने कहा कि वह एक स्थानीय संगठित अपराधी समूह का सदस्य है। वह 45 हत्याओं की बात स्वीकार कर चुका है और उसके खिलाफ कुल 79 मामले चल रहे हैं।

राज्य की सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज डोमेन ने बताया कि ये सभी हत्याएं 2012 में हुई थीं।