शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

नरेंद्र मोदी मुसलमानों के लिये अछूत नहीं, बोले मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक



मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का कहना है कि नरेंद्र मोदी मुसलमानों के लिये अछूत नही हैं. गुजरात दंगों के लिये मोदी को माफ किया जा सकता है. अगर मोदी अपनी गलती मान लेते हैं और देश की भलाई व तरक्की के लिये उनके पास कोई विजन है तो उन्हें आकर हमसे बात करनी चाहिये. ऐसा नहीं है कि मोदी के लिये दरवाजे बिल्कुल ही बंद हैं.
मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक
साथ ही मौलाना ये भी कहा कि मोदी को उनसे जल्दी ही बात करनी होगी क्योंकि दो नवंबर से वो विदेश यात्रा पर जा रहे हैं जिसके बाद वो मध्य जनवरी तक वापस लौटेंगे.

मुस्लिम धर्मगुररु मौलाना कल्बे सादिक के बातचीत का अंश...
सवाल- आपको लगता है कि नरेंद्र मोदी का गुजरात दंगों के इतने साल बाद विजन चेंज हुआ है?
जवाब– हम ये नहीं कह रहे हैं कि चेंज हुआ है कि नहीं लेकिन अगर वो आएं. हमसे बात करें तो हम बात करने के लिये तैयार हैं लेकिन अब टाइम हमारे पास नहीं है. हम विदेश जा रहे हैं, और लोग मौजूद हैं उनसे बात करें. उनको अपना प्लान बताएं. जो कुछ उनका प्लान है और ये बताएं कि गुजरात में हुआ अच्छा नहीं हुआ. हिंदू मारे गये वो भी हमारे भाई हैं. मुसलमान मारे गये वो भी हमारे भाई हैं. तो निर्दोषों की हत्या नहीं होनी चाहिए इससे कोई फायदा नहीं है.

सवाल– मतलब नरेंद्र मोदी अछूत नहीं हैं अगर वो अपने गुनाह की माफी मांग लें
जवाब- अगर वो अपने को बदल लेते हैं तो अछूत क्यों. हम उनका हाथ पकड़ कर साथ चलने को तैयार हैं. बस हमने बता दिया कि जो देश का हित सामने रखेगा हम उसके साथ हैं. जो किसी संप्रदाय का हित रखेगा हम उसके साथ नहीं हैं.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें