शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

वन्य जीव अपराध नियंत्रण की बैठक आयोजित

वन्य जीव अपराध नियंत्रण की बैठक आयोजित

बाड़मेर। वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नर्इ दिल्ली द्वारा मुनाबाव में वन्य जीव अपराध नियंत्रण पर जागरूकता बैठक आयोजित की गर्इ।

मुनाबाव में आयोजित जागरूकता बैठक में वन विभाग, पुलिस, बीएसएफ, सीआर्इडी, कस्टम एवं एसओजी के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता निशांत वर्मा क्षेत्रीय उप निदेषक वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार ने की। जागरूकता बैठक को सम्बोधित करते हुए वन्य जीव अपराध नियंत्रण की इंस्पेक्टर आरतीसिंह ने देश में वन्य जीव अपराध, अपराधियों एवं वन्यजीव तस्करी के लिए अपनार्इ जा रही विभिन्न विभागों द्वारा वन्य जीव अपराध के नियंत्रण की दिशा में किये जा रहे कार्यों पर प्रस्तुति करण दिया। इंस्पेक्टर सिंह ने बैठक में उपसिथत अधिकारियों तथा बीएसएफ के जवानों को वन्य जीव अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में निशांत वर्मा क्षेत्रीय उप निदेशक वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो भारत सरकार ने कहा कि वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के कार्य एवं संगठित रूप से समन्वय स्थापित करते हुए वन्य जीव अपराधों पर नियंत्रण करें। राजस्थान में वन्यजीव के शिकार एवं तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं इनके संरक्षण के लिए स्थानीय ग्रामीणों एवं इन क्षेत्रों में तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। वर्मा ने वन्य जीव अपराध केशों के अनुश्रवण के लिये मासिक रूप से अधिकारियों द्वारा समीक्षा करने पर सहमति बनी। बैठक में पुलिस बैठक में बीएसएफ के डिप्टी डायरेक्टर रवि ने भी भाग लिया तथा आयोजित बैठक में वन्य जीव अपराध पर नियंत्रण की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें