शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

जैसलमेर क्राइम न्यूज़ डायरी। ।जैसल्मेर अपराध खबरें


जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा तार चोरो के खिलाफ भारी कार्यवाही
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में 1200 किलो चोरी की तार से भरी टाटा 407 बरामद

जिला जैसलमेर में स्थापित पवन ऊर्जा कम्पनियों में होने वाली तार चोरियों पर अंकुष लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर हेमन्त शर्मा द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए, जिले के समस्त वृताधिकारियाेंं एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में तार चोरो के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफतार करने हेतु रात-दिन नाकाबंदी एवं गष्त तेज करने के निर्देष दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना गिरधरसिंह सउनि पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा थाना हल्का में कार्यवाही करते हुए 1200 किलो चोरी की तार से भरी टाटा 407 बरामद की।

  गिरधरसिंह सउनि को सुचना मिली की फलसुण्ड चौराहा से आगे शिव रोड पर एक टाटा 407 गाडी बबुल की झाडियों मेंं लावारिस हालात में खड़ी है। वगैरा र्इतला पर गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता मौका पर पहूचे व वाहन संख्या आरजे 04 जी 0993 आसपास चैक किया गया तो कोर्इ व्यकित नहीं मिला। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुप्त रूप से उक्त वाहन पर निगरानी रखी गर्इ। दौराने निगरानी कुल समय बाद हरे रंग की बिना नम्बरी गाड़ी ट्रक के पास आकर खडी हुर्इ तथा उसमें से एक व्यकित टाटा गाडी के ड्रार्इवर वाली सीट पर बैठा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए, उक्त व्यकित को पकड लिया। इसी दौरान ड्रार्इवर के अन्य साथी गाडी लेकर आये तथा पुलिस टीम के साथ धकामुक्की की तथा टाटा गाडी के ड्रार्इवर को छुडवाकर अपने साथ लेकर गये। पुलिस टीम द्वारा टाटा गाडी के ड्रार्इवर पर बैठे व्यकित की रहीमखा निवासी छोड के रूप में पहचान की गर्इ। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा गाडी को चैक किया गया तो गाडी में टेंट के सामान के निचे 1200 किलो चोरी की गर्इ, तार छुपार्इ हुर्इ मिली। उक्त चोरी के तार को पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जा में लेकर थाना लाया जाकर विधूत अधिनियम एवं राजकार्य में बाधा पहूचाने के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी किया गया तथा मुलिजमों की तलाश जारी है।


मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचा कर प्राणघातक हमला करने के जूर्म में 01 ओर आरोपी गिरफतार

दिनांक 19.10.13 को वक्त 11.30 पीएम पर प्रार्थी श्री आनंद ओझा पुत्र श्री मोहनलाल जाति ओझा ब्राहम्ण उम्र 42 साल पैशा टैक्सी चालक नि0 न्यू कोलोनी भाटिया बगेची के पीछे जैसलमेर पु0था0 कोतवाली जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट वदी मजमून की पेश की कि मुकेश कुमार पुत्र कमल किशोर कलाल एवं एक अन्य व्यकित हमारे घर के आगे से गाड़ी केम्पर चक्कर लगा रहे थे। मेरे भार्इ साहब भीखमचन्द ओझा ने उन्हे मना किया तो उन्होने उनसे बदसलूकी की ओर घर में घुस कर मारपीट चालू कर दी। भार्इ साहब के चिल्लाने पर मैं मेरे घर से उनके घर गया। बीच बचाव कर उन्हे वहां से निकाला तो वे जान से मारने की धमकी देकर चले गये। थोड़ी देर बाद भार्इ साहब के घर से होटल अनिल पैलेस के पास मैन रोड़ पर जा रहे थे तो उक्त मुकेश कुमार पुत्र कमल किशोर कलाल अपने साथ सात-आठ को लेकर बोलेरो एस एलएक्स जिसमें आगे नम्बर याद नहीं अंत में 377 नम्बर थे आए और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उनसे छीना झपटी की और बोतल से सिर पर वार किया व बड़े पत्थर से वार किया जिससे उनके सिर पर चोट आर्इ एवं पसलियाें में चोट आर्इ। उक्त लोगों ने छीना झपटी कर गले में पहनी सोने की चैन, पर्स जिसमें करीब 1600- रूपये थे निकाल लिये। भार्इ साहब के चिल्लाने पर वहां खड़े मुकेश वासू पुत्र श्री चन्द्रप्रकाश वासू नि0 न्यू कोलोनी एवं महेन्द्र कुमार जो सामने ही शराब के ठेका में काम करता हैं उन्होने भागर कर वारदात रोकने की कोशिश की परन्तु तब तक उक्त मुकेश कुमार एवं अन्य हमला कर चुके थे भागे और बोलेरो लेकर भाग गये। हमें सूचना दी। इस पर भार्इ साहब को चिकित्सालय में ले गये वहां इलाज करवा कर रिपोर्ट पेश हैं वगैरा पर पुलिस थाना कोतवाली में मारपीट कर जान से प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान नरेश कुमार मुआ 44 के हवाले किया गया। दोराने अनुसंधान मुलजिम मुकेश नागौरा पुत्र श्री घेवर लाल नागौरा जाति कबाडी नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर को गिरफतार कर आज दिनांक 25.10.13 को न्यायालय मे पेश कर 02 योम पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ जारी है। शेष मुलिजमान की सरगर्मी से तलाश जारी है।

एक गैरसायल शांति भंग के आरोप में गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में कल दिनांक 24.10.13 को प्रेमशंकर मुआ 67 मय जाब्ता द्वारा दौराने कस्बा गश्त गडीसर चौराहा पहुंचे जहां पर लडार्इ झगडा कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गैर सायल अनिल कुमार पुत्र महेश कुमार आचार्य नि0 कि्रयागुर पाडा जैसलमेर को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किये।


60 पुलिस एक्ट के तहत 04 शराबी गिरफतार

पुलिस थाना कोतवाली के हल्का में कल दिनांक 24.10.13 को गोपाल लाल सउनि मय जाब्ता द्वारा दौराने कस्बा गश्त के दौरान शराब पीकर उत्पात मचा रहे गैर सायलान गेमरा राम पुत्र हरखा राम मेगवाल नि0 बांधा थाना रामगढ, अणदा राम पुत्र प्रहलाद राम मेगवाल नि0 पीलवा थाना लोहावट थाना लोहावट जोधपुर, भवरू राम पुत्र मदा राम मैरासी नि0 चवा थाना बायतु जिला बाडमेर, व सतवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह राजपूत नि0 आलमपुर थाना बानसुर जिला अलवर को धारा 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें