शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

महिला से दुष्कर्म केआरोपी पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर गिरफ्तार

जयपुर। महिला से दुष्कर्म के मामले में पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को सीबीआई ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने लगभग सात घंटे तक चली पूछताछ के बाद नागर को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार नागर को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ सुबह सवा ग्यारह बजे राजधानी जयपुर के सर्किट हाउस मे शुरू हुई थी।Babu_Lal_Nagar_accused_of_raping_his_resignation_of_Rajasthan_Chief_Minister_Ashok_Gehlot

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौराप दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। पूछताछ के दौरान नागर के बयानों की वीडियो रिकॉर्डिग भी की गई है। वहीं नागर का कहना है कि उनपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है और उन्हें साजिशन फंसाया जा रहा है। इससे पहले सीबीआई जयपुर के सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 326 में नागर से पूछताछ की। नागर से पूछताछ के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। नागर से पूछताछ शुरू होते ही नागर के बेटे और समर्थक सर्किट हाउस के आसपास जमा हो गए थे। नागर के सर्किट हाउस पहुंचने पर उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रहीं थी। मालूम हो कि राजस्थान सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने इस दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। इससे पहले सीबीआई इस मामले में पीडिता से भी पूछताछ कर चुकी हैं। इस मामले में गत नौ अक्टूबर को नागर के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद राज्य की सीआईडी (सीबी) ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था।उन्होंने इस मामले में अपने आपकों पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी होकर सच सामने आ जाएगा। गत सत्रह सितम्बर को एक महिला ने जयपुर के सोडाला थाने में नागर के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था।
बेटों को कहां मिल ले पिता से, कर लिया है गिरफ्तार
सीबीआई के अधिकारियों ने लगभग पांच बजे नागर के दोनों बेटों को कमरा नंबर 326 के गेट पर बुलाकर कहा कि उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वे चाहें तो उनसे मिल सकते है, इस पर नागर के दोनों बेटे और नागर के मित्र रघुराज सिंह राजावत भी कमरे में पहुंचे और सर्किट हाउस के गेट तक छोड़ने आए।
पहले विश्वास बाद में अविश्वास
गिरफ्तारी से पहले सीबीआई के सामने पेश होने जाते समय नागर ने मीडिया से कहा कि उनका सीबीआई में पूरा विश्वास हैं और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सरकार से उन्हें चलकर आग्रह किया था। लेकिन जब सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाने लगी तो नागर ने कहा कि सीबीआई ने कोई जांच नहीं की। उनका पक्ष भी नहीं सुना और गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें