शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

मतदाताआें को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें: गुगरवाल



मतदाताआें को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें: गुगरवाल

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान सेक्टर अधिकारियाें को केन्द्र वार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर, 25 अक्टूबर। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताआें को अधिकाधिक मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रवार प्रचार-प्रसार कार्य योजना को कि्रयानिवत करना होगा। शहरी इलाकाें में भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जाए। यह बात स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कोर कमेटी एवं सेक्टर अधिकारियाें की बैठक को संबोधित करते कही।

इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि केन्द्रवार मतदान का प्रतिशत कम होने का कारण जानने के साथ इसकी बढ़ोतरी के लिए समनिवत प्रयास करने की जरूरत है। उन्हाेंने कहा कि सेक्टर अधिकारी स्वीप टीम के साथ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अधिकाधिक मतदान करवाने का प्रयास करें। मतदाताआें को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली बच्चाें की मदद से जागरूकता रैलियाें का आयोजन किया जाए। प्रार्थना सभा में भी जानकारी देने के साथ विचार गोषिठयां आयोजित की जाए। गुगरवाल ने स्वीप गतिविधियाें की नियमित रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में बाड़मेर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाताआें को प्रोत्साहित करने के लिए बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियाें का आयोजन किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि बाड़मेर शहर में पुलिस लार्इन, बलदेव नगर, शास्त्रीनगर एवं अन्य कम मतदान प्रतिशत वाले इलाकाें में सेक्टर अधिकारियाें तथा सरकारी विभागाें के सहयोग से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने मतदान का प्रतिशत बढाने के प्रयास किए जाएंगे। स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने स्वीप के तहत नवंबर माह में प्रस्तावित गतिविधियाें के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला साक्षरता समिति के पुखराज गौड़ ने बताया कि 25 से 30 अक्टूबर तक ब्लाक स्तर पर प्रेरकाें का प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। इसमें प्रेरकाें को निर्देशित किया जाएगा कि वंचित लोगाें के नाम मतदान सूची में जुड़वाने के साथ उनको अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। सर्व शिक्षा अभियान के प्रतिनिधि ने बताया कि 2 हजार शिक्षकाें की मदद से मतदाताआें को जागरूक किया जा रहा है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि मदरसा पैराटीचर्स को मतदाता जारूकता के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत को बाड़मेर शहर, उत्तरलार्इ रोड़,रेलवे स्टेशन, जैसलमेर रोड़ समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानाें पर फ्लैक्सी शीट लगाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त को कच्ची बसितयाें में जागरूकता रैलियाें एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। इस दौरान जिला रसद अधिकारी सुरेशचन्द्र पुरोहित ने बताया कि पेट्रोल पंप,राशन की दुकानाें पर मतदाता जागरूकता संदेश वाले पोस्टर लगाए जा रहे है। मिष्ठान भंडार वाले दुकानदाराें को मिठार्इ के पैकेट पर मतदान जागरूकता संबंधित स्टीकर लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए गए। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

आउटडोर पर्ची पर मतदान का संदेश:स्वीप कोर कमेटी की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.फूसाराम विश्नोर्इ को सभी चिकित्सालयाें में आउटडोर पर्ची पर मतदान अवश्य करें, का संदेश अंकित करने के निर्देश दिए।




बिना भय,लोभ,लालच के मतदान करे-

25 अक्टू। नेंहरू युवा केंन्द्र बाड़मेर के सौजन्य से नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी द्वारा विषय आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गडरा रोड सभाकक्ष में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप् में बोलते हुए तहसीलदार डामाराम पंवार ने युवा मंडलो के पदाधिकारियो,किसान क्लब के सदस्यो,को आहवान किया किवे बिना किसी भय,लोभ, और लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करे उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग आपकी सु रक्षा की पुरी तैयारी कर रखी है आप निर्भीकता के साथ मतदान अवश्य करे। उन्होने युवाओ को आहवान किया कि वे जनज न तक लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का संदेश पहुचावे ताकि शिव विधान सभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढावा मिल सके।

गडरा रोड के पुलिस थाना अधिकारी घेवर राम चौधरी ने युवाओ से अपील की वे अपने अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अ्रिपय बात की आंशका लगे तो आप पुलिस अधिकारियो अथवा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियो को जानकारी दे। आप निर्वाचन विभाग के आख और कान बन कर कार्य करे ताकि सुव्यवसिथत मतदाता प्रशिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम में आपकी भूमिका अदा हो सके। कार्यक्रम में टीकमराम,बचलराम,बिलाल खा,मेहरदीन ,करीम दाद,मुनीर, जलाल फांगली ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय से प्राप्त प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया तथा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगार्इ गर्इ।

सामाजिक कार्यकत्र्ता शोभाराम भील ने युवाओ को नशे की की लत से दूर रहने का आहवान किया । उक्त जानकारी देते हुए नेहरू नवयुवक मंडल रोहिड़ी के सचिव इमदाद खा ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में तामलोर,पनेला,जैसिन्धर,जैसिन्धर स्टेश्न,नौपाट,अकली,मुनावाब,सुन्दरा,संगोरालिया,रिखियाणी,गडरा रोड,रोहिड़ी सहित 20 युवा मंडलो के कार्यकत्र्ताओ ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें