क्सिको सिटी। उत्तरी मेक्सिको के शहर मोटेरी के 20 साल एक युवक ने 45 लोगों की हत्या की बात कबूल की है। साथ ही 34 और हत्या के मामलों में उसके खिलाफ जांच चल रही है।
अधिकारियों के अनुसार जुआन पाब्लो वाज'ेज को मोंटेरी में इसी महीने के शुरू में उस समय पकड़ा गया जब वह नशीली दवाएं बेच रहा था।
वाज'ेज ने कहा कि वह एक स्थानीय संगठित अपराधी समूह का सदस्य है। वह 45 हत्याओं की बात स्वीकार कर चुका है और उसके खिलाफ कुल 79 मामले चल रहे हैं।
राज्य की सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज डोमेन ने बताया कि ये सभी हत्याएं 2012 में हुई थीं।
अधिकारियों के अनुसार जुआन पाब्लो वाज'ेज को मोंटेरी में इसी महीने के शुरू में उस समय पकड़ा गया जब वह नशीली दवाएं बेच रहा था।
वाज'ेज ने कहा कि वह एक स्थानीय संगठित अपराधी समूह का सदस्य है। वह 45 हत्याओं की बात स्वीकार कर चुका है और उसके खिलाफ कुल 79 मामले चल रहे हैं।
राज्य की सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता जॉर्ज डोमेन ने बताया कि ये सभी हत्याएं 2012 में हुई थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें