अफगानिस्तान में प्यार करने की सजा, सिर काटकर कब्रिस्तान में फेंक दी प्रेमी जोड़े की लाश
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में एक युवा जोड़े की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वे एक-दूसरे से बेइंतहां प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे.
पुलिस जांच के मुताबिक लड़की के घरवाले हत्याकांड के लिए जिम्मेदार हैं. लड़के के बड़े भाई ने बताया कि लड़की हाल ही में उसके भाई के साथ भाग गई थी और उनके परिवार के साथ रह रही थी.
पुलिस अधिकारी इस्माइल होतक ने बताया कि सोमवार को 10 लोग लड़के के घर में घुस आए और उन्होंने प्रेमी जोड़े को अगवा कर लिया. एक स्थानीय नागरिक ने मंगलवार को सूचना दी कि कब्रिस्तान में दो लाशें पड़ी हुई हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि लाशों के धड़ गायब थे.
उन्होंने कहा, 'हमें जांच से पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. हमारा मानना है कि हत्याकांड के पीछे लड़की के परिवार और रिश्तेदारों का हाथ है.'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के के भाई का कहना है कि मृतक महिला से बेहद प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में शादी के बगैर महिला-पुरुष के बीच संबंध वर्जित है. ज्यादातर शादियां घरवालों की पसंद से होती हैं और यहां तक कि कुछ मामलों में तो लड़का-लड़की से राय भी नहीं ली जाती है.
अगर कोई पुरुष किसी महिला से संबंध बनाने की कोशिश करता है तो इसे लड़की के घरवालों की बेइज्जती समझा जाता है और अकसर इससे हिंसा भड़क जाती है. ऐसे मामलों में लड़की का भी कत्ल कर दिया जाता है.
झांसी। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के झांसी में रैली को संबोधित कर रहे हैं....बुंदेलखंड के वीर- सपूत,भाईयो और बहनो मुझे आपका आशीर्वाद लेने का मौक मिला है। मैं यहां आंसू बहाने नहीं आया हूं, गरीबों के आंसू पोंछने का संकल्प लेने आया हूं। बुंदेलखंड में दम है, लेकिन लखनऊ और दिल्ली में दम नहीं है।
नरेन्द्र मोदी का लाइव संबोधन-
- कांग्रेस को 60 साल का शासन करने का आपने मौका दिया, हमें सिर्फ 60 महीने दे दो, हम आपकी तकदीर बदल देंगे।
- बुंदेलखंड के नाम पर पैकेज आया, लेकिन वो यहां के नेताओं का मुंह बंद करने के लिए आया था।
- बुंदेलखंड के नाम पर पैकेज, यूपी के नेताओं की पॉकेट में है, पैकेज आपके नाम पर आता है, जाता नेताओं के जेब में हैं।
- सपा सरकार जो कर रही है, उससे लोहिया की आत्मा को पीड़ा होती है।
- का
- उत्तरप्रदेश में इतनी ताकत है कि पूरे देश की गरीबी दूर कर सकता है।
- मध्यप्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के पैकेज का पूरा उपयोग किया, सिंचाई के लिए पूरा उपयोग किया।
- दियों की भरमार है, लेकिन बुंदेलखंड प्यासा क्यों है?
- कांग्रेस शासित राज्यों में किसान आत्महत्या क्यों करते हैं?
क्या कहा राजनाथ सिंह ने-
भाजपा के राष्ट्रीय राजनाथ सिंह रैली को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने झांसी को रैली को जनसैलाब नाम देकर ऎतिहासिक बताया और मंच पर उपस्थित कल्याण सिंह को अभूतपूर्व मुख्यमंत्री बताया। लेकिन उमा को मध्यप्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया।
राजनाथ ने मोदी की बढ़ाई करते हुए कहा कि कि पूरे देश में मोदी की जय-जय हो रही है। राजनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस पार्टी ने देश के गरीबों का मजाक किया है, आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम भी कांग्रेस ने किया है। बुंदेलखंड के लोगों से अपील करते हुए राजनाथ ने कहा कि नरेन्द्र भाई को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोटों से हमारी झोली भर देना। राजनाथ ने कहा कि सपा-बसापा दिल्ली में एक - दूसरे की पीठ सहलाते हैं।
दक्षिण पश्चिम कोलंबिया के छोट से शहर बारबाकाओस में अच्छी सड़कों की मांग को लेकर महिलाएं दो साल में दूसरी बार सेक्स स्ट्राइक पर चली गईं हैं.
इसे 'क्रॉस लेग्स मूवमेंट' नाम दिया गया है. कोलंबिया के पत्रकार जॉन ओटिस की खबर के मुताबिक महिलाओं ने यह कहते हुए अपने साथियों के साथ सेक्स करने से मना कर दिया है कि जब तक उनके पिछड़े और छोटे शहर की सड़कों को देश के दूसरे हिस्सों से नहीं जोड़ा जाएगा वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगी.
वैसे महिलाओं का अभियान रंग भी लाया है. खबर है कि एक सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. आपको बता दें कि इस सड़क की हालत इतनी खराब है कि पास के अस्पताल तक पहुंचने में ही 14 घंटे का समय लग जाता है और कई बार तो जरूरतमंद रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं.
महिलाओं ने सड़कों की खराब हालत के खिलाफ सबसे साल 2011 में सेक्स स्ट्राइक की थी. तब एक महिला और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई थी क्योंकि एंबुलेंस सड़क में फंस गई और वे समय रहते अस्पताल नहीं पहुंच पाए. उस समय जज मैरीबेल सिल्वा भी हड़ताल में शामिल हुईं थीं.
तब हड़ताल की नेता रूबी ने कहा था, 'हम ऐसी दुनिया में बच्चों को लेकर ही क्यों आएं जहां वे सिर्फ इसलिए मर जाते हैं क्योंकि उन्हें इलाज नहीं मिल पाता और हम उन्हें मूलभूत अधिकार तक नहीं दे सकते? हमने फैसला किया है कि जब तक सड़कों की हालत ठीक नहीं होती तब तक ना ही हम सेक्स करेंगे और ना ही बच्चे पैदा करेंगे.'
हड़ताल के 19 दिन बाद शहर के दो राजनेताओं ने वादा किया सड़कों की हालत ठीक की जाएगी और सरकार कम से कम 35 मील सड़क का निर्माण भी करगी. लेकिन दो साल बीतने के बावजूद कुछ नहीं हुआ. और अब महिलाएं फिर से हड़ताल पर चली गईं हैं.
लेकिन अब ऐसा लगता है कि महिलाओं के आंदोलन को देखते हुए सेना के इंजीनियर बुलडोजर और भारी मशीन लेकर मैदान में उतर आए हैं ताकि वे ये दिखा सकें कि सड़कों की मरम्मत की जा रही है.
नई दिल्ली। एक ओर जहां कांग्रेस के भीतर पार्टी उपाध्यक्ष और युवराज राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग हो रही है। तो वहीं दूसरी ओर यूपीए के सबसे बड़े घटक दल और कृषि मंत्री शरद पवार ने राहुल के साथ काम करने से साफ इन्कार कर दिया है।
"राहुल अपनी क्षमता साबित करें"
पवार ने कहा है कि राहुल को 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद बड़े रोल में आने से पहले उन्हें अपनी क्षमता साबित करने की जरूरत है। शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि राहुल को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन उनके साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वे कांग्रेस के साथ बने रहेंगे।
गौरतलब है कि पवार एक कार्यक्रम में बयान दे चुके हैं कि राजनीति और सामाजिक कार्य में कोई अछूत नहीं होता है। पवार के इस तरह के रूख को देखते हुए ऎसा लगता है कि वह अपना विकल्प खुला रखना चाहते हैं।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में शरद पवार ने राहुल गांधी की अनुभवहीनता का जिक्र करते हुए कहा कि सबको प्रशासनिक कार्य में अपनी क्षमता साबित करनी होती है।
उन्होंने कहा कि राहुल को मनमोहन सिंह कैबिनेट में शामिल होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऎसा नहीं किया। पवार ने कहा कि राहुल ऎसा करते तो उन्हें फायदा होता।
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश की दोनों बड़ी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा बहुमत हासिल नहीं कर पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है कि भाजपा की सीटों में कुछ इजाफा हो जाए और कांग्रेस की सीटें घट जाए। पवार ने यह साफ कर दिया कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरनगर दंगों पर राहुल गांधी के बयानों से सियासत गरम हो गई है. राहुल के बयान पर बीजेपी ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी भी भड़क रही है.
बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के दंगे करवाने वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. जबकि मुस्लिम और आईएसआई को जोड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी राहुल गांधी से अपने बयान को वापस लेने को कहा है. सपा और बीजेपी ने विरोध किया तो जेडीयू ने नसीहत दे दी और कहा कि राहुल हों या मोदी किसी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है.
एक तरफ विरोधी हमला बोल रहे हैं तो अब तक राहुल को अपनों का खुलकर साथ नहीं मिला. सरकार फिलहाल राहुल के आईएसआई वाले बयान पर कुछ भी कहने से बच रही है. आज भी गृहमंत्री सुशील शिंदे से इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
राहुल गांधी ने मुसलमानों का अपमान कियाः आजम खान
सपा नेता आजम खान ने कहा, 'राहुल गांधी ने मुसलमानों का अपमान किया है. उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुसलमानों के साथ अन्याय किया है. इस बयान पर उन्हें सफाई देनी चाहिए. इस बयान का खंडन करना चाहिए. राहुल गांधी देश को बताएं कि उन्होंने राजनीतिक वजहों से ऐसी बात कही इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं.'
राहुल ने मुसलमानों को आईएसआई से जोड़ाः शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी मुसलमानों को आईएसआई से जोड़ रहे हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ. कभी किसी भारतीय मुसलमान का आईएसआई से संबंध नहीं रहा. राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए.
राहुल ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कियाः जेडीयू
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'राहुल गांधी ने अल्पसंख्यकों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. चाहे वह नरेंद्र मोदी हो या राहुल गांधी, किसी को भी धर्म के आधार पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं.'
राहुल गांधी ने मुसलमानों पर Made in ISI का ठप्पा लगायाः मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, 'पिछले 9 सालों से कांग्रेस ने भारतीय मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर 'made in al-Qaeda' का ठप्पा लगाया. इसी परंपरा को आगे जारी रखते हुए राहुल बाबा ने 'made in ISI' का ठप्पा लगा दिया. क्या सेकुलर भावना है.'
यह था राहुल गांधी का विवादित बयान
राहुल गुरुवार को थे तो इंदौर में, लेकिन उन्हें याद आ गई मुजफ्फरनगर की. राहुल ने कहा कि खुफिया विभाग के अफसर ने उन्हें बताया है कि आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ितों को बरगलाने की कोशिश में है. राहुल ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसी मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित युवकों के संपर्क में थी. राहुल ने कहा कि आईएसआई के अफसर पीड़ितों से बात कर उन्हें बहकाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद 15-20 पीड़ित युवकों से बात की है.'
जबलपुर। एक व्यक्ति महिला का एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। उसने धमकी दी है कि वह फोन पर उससे बात करें, नहीं तो वह उसका वीडियोक्लिप इंटरनेट पर डालकर बदनाम कर देगा। महिला ने गुरूवार को मामले में एसपी से शिकायत की है। महिला की शिकायत है कि आरोपी उसके पति को धमका कर पैसा भी मांग रहा है।
एसपी को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह सालीवाड़ा गौर नदी के पास रहती है। उसके पड़ोस में राकेश सुहाने नाम का व्यक्ति रहता है। पहचान होने की वजह से उसका अक्सर उसके यहां आना जाना होता था। रक्षाबंधन पर उसके पति बहन के घर दिल्ली गए हुए थे। उस समय राकेश नौकर के साथ उसके घर आया था। उसने पहले उसके बेटे और नौकर को होटल से खाना लाने के लिए भेजने की कोशिश की, पर जब उसने मना किया तो वह उसके साथ जबरन अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने गालीगलौज की, जिस पर उसने उसे घर से निकाल दिया था। तभी से वह उसे फोन कर लगातार धमका रहा है।
नौकरानी को दिया था लालच
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि राकेश ने उसकी नौकरानी को भी पांच हजार रूपए की लालच देकर उससे बात कराने को बोला था। नौकरानी द्वारा मना करने पर उसने उसके साथ भी गालीगलौज की थी। तब से वह फोन पर धमकी देते हुए उस पर बात करने का लगातार दबाव डाल रहा है। उसने धमकी दी है कि वह बात नहीं करेगी तो उसकी अश्लील वीडियोक्लिप इंटरनेट पर डाल देगा।
पति ने लिया है कर्ज
वहीं, राकेश सुहाने का कहना है कि महिला बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उसका पति मुझसे सात हजार रूपए कर्ज लिया था। मैने खुद महिला की कई मौके पर मदद की है। उसे किराए पर मकान भी मैंने दिलवाया था।
इस संबंध में एसपी हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि एक महिला ने राकेश सुहाने नामक व्यक्ति के खिलाफ अश्लील वीडियोक्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में रैली के दौरान अपनी दादी(पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी) की हत्या की कहानी सुनाई थी। राहुल गांधी ने बताया था कि 1984 में किस तरह इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड ने उनकी हत्या कर दी थी। अकाली दल का कहना है कि राहुल गांधी ने अधूरी कहानी बताई है।
अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि इंदिरा गांधी उस वक्त क्या कर रही थी जब वह दूसरों के पतियों और बेटों को मार रही थी? वह क्या सोच रही थी? जिस पूजास्थल की सभी सिख पूजा करते हैं,इंदिरा गांधी वहां गई और पूजा स्थल को ढहाने का आदेश दिया। वहां लोगों को मारा गया। वह क्या सोचती थी? क्या वह बचकर निकल जाएगी?
आतंकियों को मार गिराने के लिए इंदिरा गांधी ने सेना को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में घुसने का आदेश दिया था। हरसिमरत कौर अकाली दल से सांसद है। उनके पति सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप मुख्मयंत्री हैं जबकि ससुर प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री हैं। कौर ने कहा कि मैं चाहती हूं कि राहुल गांधी थोड़ा गहराई में जाकर उन कारणों का पता लगाएं कि उनके परिवार के सदस्यों के साथ ऎसा क्यों हुआ? आपको अपने कर्मो की ही सजा मिली है।
खजाना नहीं, घोड़े की टांग और चूल्हा मिला
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोने का खजाना ढूढ़ने में जुटी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने डौंडिया खेड़ा किले में सातवें दिन गुरूवार को 27 सेंटीमीटर खुदाई की।
एएसआई को अब तक सोने का खजाना तो नहीं मिला, अलबत्ता घोड़े की टांग और एक रसोई का चूल्हा जरूर मिला है।
डौंडियाखेड़ा किले की खुदाई में लगाए गए उपजिला अधिकारी विजय शंकर दुबे ने खुदाई बंद होने के बाद बताया कि बुधवार को अवकाश की वजह से खुदाई का कार्य बंद रहा, सातवें दिन गुरूवार को महज 27 सेंटीमीटर खुदाई हो सकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल हुई 2.17 मीटर की खुदाई में घोड़े की टांग, कछुआ का खपरैल, टूटी चूडियां और एक रसोई का चूल्हा मिला है।
दुबे ने यह भी बताया कि धनबाद से वैज्ञानिकों की एक टीम अध्ययन करने पहंुची थी, लेकिन एएसआई के अधिकारियों ने खुदाई स्थल जाने से उसे मना कर दिया।
फर्जी आईपीएस अधिकारी पकड़ा बीकानेर। कभी आईपीएस, सीआईडी-सीबी तो कभी एसीबी का अधिकारी बताकर धौंस जमाने और ऊंचे रसूखात दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले एक युवक को जिला पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 15 डेबिट कार्ड व सीबीआई, एसीबी व सीआईएसएफ के फर्जी आई कार्ड मिले हैं। जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर सीओ सदर प्रेमदान पिछले पांच दिनों से फर्जी आईपीएस पर नजर रखे हुए थे। गुरूवार को आरोपी पुलिस के जाल में फंस गया और डूंगर कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। मोटरसाइकिल यहां के एक प्रतिष्ठित आईसक्रीम व्यापारी की है।सीओ सदर प्रेमदान ने बताया कि झुंझुनूं निवासी विक्रमसिंह पुत्र जयसिंह राठौड़ (23) पिछले काफी समय से बीकानेर में रह रहा है। वर्तमान में यह सार्दुलगंज में किराए के मकान में रहा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के 15 क्रेडिट कार्ड, वीजा कार्ड, तीन मोबाइल, एक चेक बुक, एसीबीआई के इंस्पेक्टर व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सब-इंस्पेक्टर का पहचान पत्र मिला है। बीकानेर शहर में पिछले कई दिनों से करीब दो दर्जन से अधिक लेागों को फर्जी आईपीएस होने की जानकारी इसने दी और सीआईडी-सीबी में किसी भी तरह का काम करवाने का लोगों को झूठा झांसा दे रहा था।यू फांसता थाविक्रम जब किसी से मिलता तो उन्हें वर्ष-2010 के बैंच का सीबीआई, सीआईएसएफ तो कभी एसीबी का अधिकारी बताता। आरोपी की रेलवे में टिकट बनाने वालों से सांठगांठ थी, जिनमें मिलकर वह कोलकता जाने वाले रसूखात व धनाढ्य व्यक्ति के साथ अपनी टिकट बनवा लेता और सफर करता था। सफर के दौरान आरोपी अपने को आईपीएस अधिकारी व रसूखात वाला बताकर जान-पहचान बढ़ाता और उन्हें किसी भी मुश्किल में साथ देने का भरोसा दिलाता। गत एक महीने पहले आरोपी कोलकाता जाने वाली ट्रेन में रवाना हुआ। सफर के दौरान इसने नथमल नामक व्यापारी से जान-पहचान बढ़ाई। कोलकाता पहुंचने पर उसने नथमल से पर्स खोने का बहाना बनाकर 50 हजार रूपए ले लिए। नथमल ने बीकानेर अपने परिचितों को फोन कर इसके बारे में तस्दीक कराई। तस्दीक में जो जानकारी मिली उससे उसके होश उड़ गए। इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस पांच दिन से अपने गुप्तचर के माध्यम से इसके पीछे लगी थी। विक्रम ने बीकानेर के सहीराम से को भी आरोपी ने एसीबी का अधिकारी बताते हुए दो लाख रूपए की मांग की। गुरूवार को सहीराम ने दो लाख रूपए आरोपी को दे दिए। आरोपी से रूपए लेकर अपने मकान में रख आया। बाद में यह शहर के प्रतिष्ठिन आईसक्रीम पार्लर के संचालक की मोटरसाइकिल लेकर डूंगर कॉलेज के पास आया जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में भी दो बार पकड़ा गया आरोपीफर्जी आईपीएस विक्रम सिंह पूर्व में भी ठगी करते दो बार पकड़ा जा चुका हैं। सात माह पूर्व में यह कोलकाता के दुर्गापुर में चार मोबाइल, एक 9 एमएम की रिवाल्वर, चार मोबाइल सिम, सब-इंसपेक्टर की थ्री और टू स्टार की वर्दी के साथ पकड़ा गया था। इस पर उसके खिलाफ 9 एमएम की रिवाल्वर रखने व जानलेवा धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। यह सीआईएसएफ में कांस्टेबल था। फर्जी मामले में पकडे जाने पर बर्खास्त कर दिया गया। इससे पूर्व वह हल्दिया में तैनात था, वहां पर भी विक्रम ने फर्जी अधिकारी बन कर कई लोगों को ठगा था।
मायानगरी से शनिवार को आएगी सपनों की रेल जैसलमेर।स्वर्णनगरी से मायानगरी का सफर अब सपना नहीं रहा। जैसलमेर के बांशिदों को इस दीपावली से एक सप्ताह पूर्व बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर रेल सेवा शुरू होने का अनूठा तोहफा मिला है। लंबे समय से जिस ट्रेन का बेसब्री से इंतजार था, वह इंतजार अब शनिवार को पूरा हो जाएगा। बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस शनिवार सुबह सवा 11 बजे जैसलमेर पहुंचेगी और उसी दिन शाम 6 :30 बजे पहली बार जैसलमेर से मुम्बई के लिए रवाना होगी।इससे पहले यह ट्रेन शुक्रवार को मुम्बई के बान्द्रा रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:35 बजे जैसलमेर के लिए रवाना होकर शनिवार को जैसलमेर पहुंचेगी और इसी दिन शाम को बान्द्रा के लिए रवाना होगी। रेल विभाग ने पहले माह में इसे प्रायोगिक तौर पर शुरू किया है। अगर विभाग के लिए फायदे का सौदा रहा तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस अपना सफर 57 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तय करेगी। पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंखपर्यटन सीजन में बान्द्रा से जैसलमेर के बीच रेल सेवा शुरू करने का सबसे अधिक लाभ पर्यटन व्यवसायियों को होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से बंगाल व गुजरात के सैलानियों के साथ महाराष्ट्र के लोगों के लिए भी स्वर्णनगरी का सफर आसान हो जाएगा। गुजरात व महाराष्ट्र के लोगों को स्वर्णनगरी तक के सफर में बहुत से साधन बदलने पड़ते थे, लेकिन अब वे सीधा जैसलमेर पहुंच सकेंगे। सपना हुआ पूरास्वर्णनगरी से मायानगरी के बीच रेल सेवा शुरू होने का सपना अब दो दिन में साकार होने वाला है। लंबे समय से मुंबई से जैसलमेर के बीच रेल सेवा शुरू करने की उठ रही मांग पर शनिवार को पूर्णविराम लग जाएगा। इन स्टेशनों पर ठहरावबान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस संख्या 09045 बान्द्रा से रवाना होकर बोरीवली, वलसाड़, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद, मेहसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, लूनी, जोधपुर, ओसियां, फलोदी, रामदेवरा व भादरिया लाठी के रास्ते जैसलमेर पहुंचेगी। ये ही ट्रेन 09046 बन कर शनिवार शाम 6 :30 बजे जैसलमेर से मुम्बई बान्द्रा के लिए रवाना होगी। अभी से वेटिंगबान्द्रा टर्मिनस में सफर करने का के्रज इतना है कि ट्रेन के शुरू होने से पहले ही नो बर्थ की स्थिति है। ट्रेन के किसी भी रिजर्वेशन में दो दिन पहले तक भी सीट खाली नहीं है। ट्रेन में स्लीपर क्लास की आरएसी में 27 की वेटिंग, थर्ड ऎसी में 9 की वेटिंग और द्वितीय श्रेणी एसी में दो वेटिंग चल रही है।
पाक नागरिक से आज होगी संयुक्त पूछताछ
श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी पर बिंजौर के पास विजेता पोस्ट पर रविवार सुबह पकड़े गए पाक नागरिक को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र लाया गया लेकिन कागजी कार्रवाई पूरा करने में ही समय अधिक लग जाने से पूछताछ बुधवार को हो सकेगी।
बीएसएफ जवानों ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पिल्लर संख्या 363 के नजदीक जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक हाफि ज सोहेब को पकड़ा था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिला मुल्तान के मुमताजाबाद कस्बे का रहने वाला है। बीएसएफ ने उसे अनूपगढ़ पुलिस के हवाले किया था, जहां से उसे मंगलवार को श्रीगंगानगर लाया गया।
जालमसिंह समर्थकों सहित दिल्ली रवाना बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर उम्मीदवारों की उतावल दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शिव मे पूर्वसांसद मानवेन्द्रसिंह की सक्रियता के चर्चे ने पिछली बार चुनाव लड़ने वाले डॉ. जालमसिंह की बेचैनी बढ़ा दी है।जालमसिंह अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह से मिलने रवाना हो गए है। जालमसिंह के साथ शिव विधानसभा क्षेत्र के उनके समर्थक व भाजपा के करीब सौ से ज्यादा कार्यकर्ता रवाना हुए है। जसवंतसिंह के सामने बात रखेंगे। गौरतलब है कि मानवेन्द्रसिंह कई दिनों से शिव विधानसभा में सक्रिय है। यह चर्चा गर्महै कि मानवेन्द्र शिव से ही चुनाव लड़ेंगे।नहीं होगा आमना सामनाजानकारी के अनुसार मानवेन्द्रसिंह भी इन दिनों दिल्ली में है। जालमसिंह अपने समर्थकों सहित पहुंचेंगे ,लेकिन मानवेन्द्रसिंह उससे पहले ही बाड़मेर के लिए रवाना हो जाएंगे। लिहाजा उनका आमना-सामना नहीं होगा। रणनीति पर विचारशिव सहित जिले की सातों सीटें कैसे जीती जा सकती है इसके लिए वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह से मुलाकात करने शिव विधानसभा के 101 वरिष्ठ लोग जा रहे है जिसमें सभी वर्ग के प्रतिनिधि है। अन्य कोई बात नहीं है।- डॉ. जालमसिंह रावलोत
सेक्सी जिमनास्ट ने लगाई संसद में "आग" नई दिल्ली। यह राजनेता तो शायद संसद में आग ही लगा देंगी क्योंकि ये है ही इतनी सैक्सी!अलीना काबेवा नाम की इस राजनेता को रूस की अब तक की सबसे सेक्सी पॉलिटिशीयन करार दिया गया है।ऎसा इसलिए कि ये इस से पहले एक ऎसे प्रोफेशन से जुड़ीं हैं जिसमें चुस्त-दुरूस्त ओर सेक्सी लड़कियां ही सफल हो सकती हैं।इनका फिगर किसी को भी दीवाना करने के लिए काफी है और अदाऎं तो कहना ही क्या । यही नहीं इन्होने अपने खेल जीवन में भी काफी झंडे गाड़े हैं। अलीना पॉलिटिशीयन बनने से पहले एक रिदमिक जिमनास्ट थीं। उन्होने अपने जिमनास्टिक कैरियर के दौरान 2 ओलंपिक मेडल्स और 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैडल्स के साथ 25 यूरोपियन चैंपियनशिप मैडल्स भी जीते हैं।अलीना का रूस की संसद डूमा में 2007 में ही चयन हो गया था। फरवरी 2008 से वे एक मीडीया ग्रुप की चेयरमैन भी हैं।ऎसा भी कहा जाता है कि ये रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की खासमखास हैं। इतना ही नहीं इनकी एक बच्चे के साथ तस्वीर भी वाइरल हो चुकी है।ऎसा माना जाता है कि यह बच्चा अलीना और पुतिन का ही है। हालांकि दोनों ने ही इसे केवल अफवाह बता कर इसका खंडन किया है।अलीना बतौर जिमनास्ट एक जापान की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। अलीना के पिता तातर थे जबकि उनकी माता एक रशियन थीं।उन्होने रिदमिक जिमनास्टिक्स की प्रैक्टिस सिर्फ 3 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। वे एवजिनिया कानेवा के बाद रूस की दूसरी सबसे सफल रिदमिक जिमनास्ट बनीं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वह कानून से ऊपर नहीं हैं और हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक के आवंटन की जांच के मामले में वह सीबीआई या किसी का भी सामना करने को तैयार हैं क्योंकि उनके पास छिपाने को कुछ भी नहीं है।
सिंह ने 10 दिन पहले विवाद शुरू होने के बाद पहली दफा अपनी चुप्पी तोड़ी। सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से प्रधानमंत्री विपक्ष के निशाने पर थे।
उन्होंने दो देशों की यात्रा के बाद चीन से स्वदेश वापस लौटने के दौरान विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा कि मैं देश के कानून से ऊपर नहीं हूं। अगर कुछ है जिसके बारे में सीबीआई या उस मामले में कोई भी मुझसे पूछना चाहता है तो मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
उनसे पीएमओ द्वारा पिछले सप्ताह दिए गए स्पष्टीकरण के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा गया था कि ओड़िशा में बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को कोयला ब्लॉक के आवंटन का फैसला सही था और उसमें कुछ भी गलत नहीं था। विपक्ष ने सिंह पर यह कहते हुए हमला किया था कि प्रधानमंत्री उस वक्त कोयला मंत्रालय के प्रभारी थे और उन्हें खुद को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश करना चाहिए।
प्रसिद्ध उद्योगपतियों और व्यापार संगठनों ने सीबीआई की कार्रवाई पर एतराज जताते हुए कहा था कि प्रतिष्ठित लोगों, उद्योगपतियों और ईमानदार नौकरशाहों से निपटते वक्त सावधानी बरती जानी चाहिए। शुरुआत में सिंह इस सवाल का जवाब देने से बचते दिखे कि क्या सीबीआई को इतनी स्वायत्तता दी जानी चाहिए कि एजेंसी के किसी इंस्पेक्टर को प्रधानमंत्री से पूछताछ की अनुमति दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह मामला अदालतों के समक्ष है और मैं इसपर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
उनसे विभिन्न घोटालों की जांच की उच्चतम न्यायालय द्वारा निगरानी किए जाने से निर्णय की प्रक्रिया प्रभावित होने और नीतिगत रूप से निष्क्रिय होने की सरकार की छवि के बारे में टिप्पणी करने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में क्या हो रहा है मैं उसमें नहीं जाना चाहूंगा। यह देश की सर्वोच्च अदालत है और मैं अदालत के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या सीबीआई के मामलों और घोटालों से प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी विरासत को प्रभावित कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इसका फैसला इतिहास को करना है। मैं अपना काम कर रहा हूं और अपना काम करता रहूंगा। मेरे 10 साल तक प्रधानमंत्री रहने का क्या असर हुआ इसका फैसला इतिहासकार करेंगे।
पाक रेंजरों ने भारतीय सीमा के पास एक पागल गिरफ्तार किया
बाड़मेर भारत पाकिस्तान की अन्तराष्ट्रीय सरहद पाकिस्तान के उमरकोट जिले की सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरो ने भारतीय सीमा से पाकिस्तान में घुसे एक पागल व्यक्ति को गुरूवार को गिरफ्तार किया। सीमा पार सर मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के गडरा सिटी सरहद पर पहुंचे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को हैदर चौकी के पास ग्रामीणों ने दबोच कर पाक रेंजरो को सुपुर्द किया। पाक रेंजरो का दवा हें की व्यक्ति भारत की गडरा रोड सरहद जो बाड़मेर जिले में हें से तारबंदी पार कर पाकिस्तान पहुंचा हें। पाक रेंजरो के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हें