गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013

सेक्सी जिमनास्ट ने लगाई संसद में "आग"

सेक्सी जिमनास्ट ने लगाई संसद में "आग"

नई दिल्ली। यह राजनेता तो शायद संसद में आग ही लगा देंगी क्योंकि ये है ही इतनी सैक्सी!

अलीना काबेवा नाम की इस राजनेता को रूस की अब तक की सबसे सेक्सी पॉलिटिशीयन करार दिया गया है।

ऎसा इसलिए कि ये इस से पहले एक ऎसे प्रोफेशन से जुड़ीं हैं जिसमें चुस्त-दुरूस्त ओर सेक्सी लड़कियां ही सफल हो सकती हैं।

इनका फिगर किसी को भी दीवाना करने के लिए काफी है और अदाऎं तो कहना ही क्या । यही नहीं इन्होने अपने खेल जीवन में भी काफी झंडे गाड़े हैं।

अलीना पॉलिटिशीयन बनने से पहले एक रिदमिक जिमनास्ट थीं। उन्होने अपने जिमनास्टिक कैरियर के दौरान 2 ओलंपिक मेडल्स और 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैडल्स के साथ 25 यूरोपियन चैंपियनशिप मैडल्स भी जीते हैं।

अलीना का रूस की संसद डूमा में 2007 में ही चयन हो गया था। फरवरी 2008 से वे एक मीडीया ग्रुप की चेयरमैन भी हैं।

ऎसा भी कहा जाता है कि ये रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की खासमखास हैं। इतना ही नहीं इनकी एक बच्चे के साथ तस्वीर भी वाइरल हो चुकी है।

ऎसा माना जाता है कि यह बच्चा अलीना और पुतिन का ही है। हालांकि दोनों ने ही इसे केवल अफवाह बता कर इसका खंडन किया है।

अलीना बतौर जिमनास्ट एक जापान की फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। अलीना के पिता तातर थे जबकि उनकी माता एक रशियन थीं।

उन्होने रिदमिक जिमनास्टिक्स की प्रैक्टिस सिर्फ 3 साल की उम्र से ही शुरू कर दी थी। वे एवजिनिया कानेवा के बाद रूस की दूसरी सबसे सफल रिदमिक जिमनास्ट बनीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें