खजाना नहीं, घोड़े की टांग और चूल्हा मिला
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोने का खजाना ढूढ़ने में जुटी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने डौंडिया खेड़ा किले में सातवें दिन गुरूवार को 27 सेंटीमीटर खुदाई की।
एएसआई को अब तक सोने का खजाना तो नहीं मिला, अलबत्ता घोड़े की टांग और एक रसोई का चूल्हा जरूर मिला है।
डौंडियाखेड़ा किले की खुदाई में लगाए गए उपजिला अधिकारी विजय शंकर दुबे ने खुदाई बंद होने के बाद बताया कि बुधवार को अवकाश की वजह से खुदाई का कार्य बंद रहा, सातवें दिन गुरूवार को महज 27 सेंटीमीटर खुदाई हो सकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल हुई 2.17 मीटर की खुदाई में घोड़े की टांग, कछुआ का खपरैल, टूटी चूडियां और एक रसोई का चूल्हा मिला है।
दुबे ने यह भी बताया कि धनबाद से वैज्ञानिकों की एक टीम अध्ययन करने पहंुची थी, लेकिन एएसआई के अधिकारियों ने खुदाई स्थल जाने से उसे मना कर दिया।
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोने का खजाना ढूढ़ने में जुटी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने डौंडिया खेड़ा किले में सातवें दिन गुरूवार को 27 सेंटीमीटर खुदाई की।
एएसआई को अब तक सोने का खजाना तो नहीं मिला, अलबत्ता घोड़े की टांग और एक रसोई का चूल्हा जरूर मिला है।
डौंडियाखेड़ा किले की खुदाई में लगाए गए उपजिला अधिकारी विजय शंकर दुबे ने खुदाई बंद होने के बाद बताया कि बुधवार को अवकाश की वजह से खुदाई का कार्य बंद रहा, सातवें दिन गुरूवार को महज 27 सेंटीमीटर खुदाई हो सकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल हुई 2.17 मीटर की खुदाई में घोड़े की टांग, कछुआ का खपरैल, टूटी चूडियां और एक रसोई का चूल्हा मिला है।
दुबे ने यह भी बताया कि धनबाद से वैज्ञानिकों की एक टीम अध्ययन करने पहंुची थी, लेकिन एएसआई के अधिकारियों ने खुदाई स्थल जाने से उसे मना कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें