शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

पाक नागरिक से आज होगी संयुक्त पूछताछ



पाक नागरिक से आज होगी संयुक्त पूछताछ



श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी पर बिंजौर के पास विजेता पोस्ट पर रविवार सुबह पकड़े गए पाक नागरिक को मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र लाया गया लेकिन कागजी कार्रवाई पूरा करने में ही समय अधिक लग जाने से पूछताछ बुधवार को हो सकेगी।
बीएसएफ जवानों ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पिल्लर संख्या 363 के नजदीक जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिक हाफि ज सोहेब को पकड़ा था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जिला मुल्तान के मुमताजाबाद कस्बे का रहने वाला है। बीएसएफ ने उसे अनूपगढ़ पुलिस के हवाले किया था, जहां से उसे मंगलवार को श्रीगंगानगर लाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें