शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

राहुल गांधी के मुजफ्फरनगर बयान पर बवाल, बीजेपी से लेकर सपा तक ने किया विरोध



चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरनगर दंगों पर राहुल गांधी के बयानों से सियासत गरम हो गई है. राहुल के बयान पर बीजेपी ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी भी भड़क रही है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के दंगे करवाने वाले बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. जबकि मुस्लिम और आईएसआई को जोड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी राहुल गांधी से अपने बयान को वापस लेने को कहा है. सपा और बीजेपी ने विरोध किया तो जेडीयू ने नसीहत दे दी और कहा कि राहुल हों या मोदी किसी को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है.

एक तरफ विरोधी हमला बोल रहे हैं तो अब तक राहुल को अपनों का खुलकर साथ नहीं मिला. सरकार फिलहाल राहुल के आईएसआई वाले बयान पर कुछ भी कहने से बच रही है. आज भी गृहमंत्री सुशील शिंदे से इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

राहुल गांधी ने मुसलमानों का अपमान कियाः आजम खान
सपा नेता आजम खान ने कहा, 'राहुल गांधी ने मुसलमानों का अपमान किया है. उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मुसलमानों के साथ अन्याय किया है. इस बयान पर उन्हें सफाई देनी चाहिए. इस बयान का खंडन करना चाहिए. राहुल गांधी देश को बताएं कि उन्होंने राजनीतिक वजहों से ऐसी बात कही इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं.'

राहुल ने मुसलमानों को आईएसआई से जोड़ाः शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी मुसलमानों को आईएसआई से जोड़ रहे हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ. कभी किसी भारतीय मुसलमान का आईएसआई से संबंध नहीं रहा. राहुल गांधी को अपना बयान वापस लेना चाहिए.

राहुल ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कियाः जेडीयू
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'राहुल गांधी ने अल्पसंख्यकों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. चाहे वह नरेंद्र मोदी हो या राहुल गांधी, किसी को भी धर्म के आधार पर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं.'

राहुल गांधी ने मुसलमानों पर Made in ISI का ठप्पा लगायाः मुख्तार अब्बास नकवी
मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट किया, 'पिछले 9 सालों से कांग्रेस ने भारतीय मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर 'made in al-Qaeda' का ठप्पा लगाया. इसी परंपरा को आगे जारी रखते हुए राहुल बाबा ने 'made in ISI' का ठप्पा लगा दिया. क्या सेकुलर भावना है.'

यह था राहुल गांधी का विवादित बयान
राहुल गुरुवार को थे तो इंदौर में, लेकिन उन्हें याद आ गई मुजफ्फरनगर की. राहुल ने कहा कि खुफिया विभाग के अफसर ने उन्हें बताया है कि आईएसआई मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ितों को बरगलाने की कोशिश में है. राहुल ने कहा कि पाकिस्‍तानी एजेंसी मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित युवकों के संपर्क में थी. राहुल ने कहा कि आईएसआई के अफसर पीड़ितों से बात कर उन्हें बहकाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद 15-20 पीड़ित युवकों से बात की है.'


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें